आम आदमी पार्टी में स्थानीय लोगों ने ली सदस्यता

आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा में कई स्थानीय लोगों ने दिल्ली में आप पार्टी द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों एवं दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश असवाल संगठन मंत्री एवं पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित बिश्नोई की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने दिनों दिन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के विषय पर सरकार को घेरा। कहा कि वो अब नए विकल्प के रूप में आप पार्टी जैसी ईमानदार सरकार चुनना चाहता है जिसके कारण अब आमजन के झुकाव लगातार आप पार्टी की और बढ़ता जा रहा है।

इन्होंने ली सदस्यता
अंजू धीमान, मंजू देवी, सत्येंद्र सिंह, रामचंद्र रमोला, विनोद कुमार, राहुल यादव, अनूप चमोली, प्रवीण रागढ़, योगेश जख्मोला, रणवीर सिंह जेठुड़ी, जय वीर सिंह, महेश चंद्र संजय पाल, मदन मोहन ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर धनपाल सिंह रावत, प्रवीण असवाल, जगदीश कोहली, अमित बिश्नोई, दिनेश कुलियाल, अमन नौटियाल, सुनील दत्त सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट, सुभाष बगियाल, शुभम रावत, शिवा डिसूजा उपस्थित थे।

क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर ‘‘आप’’ चलाएगी आंदोलनः संगठन मंत्री दिनेश

आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से अगला विधायक आप पार्टी का ही होगा। इसके लिए संगठन ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वह बखूबी निभाएंगे। कहा कि एक माह के भीतर ऋषिकेश विस में बृहत स्तर पर टीम का गठन किया जाएगा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने कोयल घाटी स्थित पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्षेत्रीय मुद्दों पर भी पार्टी बढ़ चढ़कर आंदोलन चलाएगी। कहा कि बूथों की मजबूती पर पार्टी का पूरा फोकस है। जिन बूथों पर बूथ प्रतिनिधियों की नियुक्ति हो चुकी है। उनके माध्यम से पार्टी की रीतियों और नीतियों से जनता को अवगत कराया जायेगा।

आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी बारी से प्रदेशवासियों को छला है। प्रदेश की जनता सशक्त विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बेहतर परिणाम जनता के सम्मुख होगा। स्वागत करने वालों में पूर्व विधानसभा प्रभारी नवीन मोहन, अमित विश्नोई, संजय सिलस्वाल, चंद्र मोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल, अमन नौटियाल, हरभजन सिंह, अंकित नैथानी, धनपाल रावत, मंजू शर्मा, विजय आजाद, सुनील कुमार, प्रवीण असवाल, शुभम रावत, मलकीत आदि उपस्थित रहे।

दलबल के साथ बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने थामा ‘आप’ का दामन

आम आदमी पार्टी का कद आज तब हो भी बड़ा हो गया, जब बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने अपने साथी अधिवक्ताओं व परिचितों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौका पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के विकास का माॅडल भी बताया गया। करीब दो दर्जन लोगों ने वरिष्ठ अधिवक्ता सूरत सिंह रौतेला के साथ पार्टी की सदस्यता ली। दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा सीट के आप विधायक प्रवीन कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

शीशम झाड़ी स्थित एक होटल में एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला व उनके साथियों को आम आदमी पार्टी से दिल्ली की विधानसभा सीट जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। विधायक प्रवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सूरत सिंह रौतेला का व्यक्तित्व ईमानदार व स्वच्छ रहा है। आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में ऐसे ही कर्मठ एवं लग्नशील लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रौतेला के ‘आप’ में आने से पार्टी को बल मिलेगा। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा।
मौके पर विधायक ने प्रदेश सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए, तो कांग्रेस को इस विस चुनाव की फाइट से ही बाहर बताया। कहा कि आगामी चुनाव भाजपा और आप के बीच होने जा रहा हैं।

वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने कहा कि दिल्ली में आप के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने साथियों के साथ आज पार्टी की सदस्यता ली है। कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी विकास के बूते अपनी सरकार बनाएगी, इसके लिए उनके स्तर से भरपूर प्रयास किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में स्वच्छ राजनीति का उदाहरण आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर टिहरी जोन प्रभारी हर्षित नौटियाल, दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, लालमणि रतूड़ी, अमित विश्नोई, जगदीश कोहली, सावन चन्द्र रमोला, अमन नोटियाल, चन्द्र मोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल, विजय पंवार, नवीन सेमवाल आदि उपस्थित थे।

इन अधिवक्ताओं ने ली आप की सदस्यता
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरज सिंह रौतेला, अनिल कुकरेती, यतेंद्र थपलियाल, लाल सिंह मटेला, रोशन लाल व्यास, हरि प्रकाश गैरोला, रितु भट्ट रतूड़ी, प्रियांशी, राजीव खेड़ा, जेएस पंवार, दीपक गैरोला, दीपा चैहान, संजू बिष्ट, दीक्षा गर्ग, महेश पाल, सुनीता, उषा रौतेला, राजेंद्र सिंह रौतेला, ऋषभ देव तिवारी, संजय कंसवाल आदि।

इन्होंने भी ली पार्टी की सदस्यता
शालिनी शर्मा, रानी राजभर, सुमन राजभर, व्यास गुप्ता, सपना हलदर, कृष्ण कुमार, प्रेम गोदियाल, पूजा बालियान, रिंकी राणाकोटी, सरिता बडोनी, युद्धवीर सजवान, सुमित कपरूवान, प्रेम जायसवाल, गौरव नेगी, सोहन सिंह रौतेला, अनीता रौतेला, नीलू रौतेला, रेखा पोखरियाल, विनीता पंवार, सृष्टि, शर्मिष्ठा, सुदीपा सरकार, तेजू, लक्ष्मी, शुभम नेगी, सोमेश प्रधान, सागर, अरुण आदि ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ट्रांसफार्मर की स्थिति भयावह, चपेट में आकर हो रही दुर्घटनाः डा. राजे नेगी


ऋषिकेश विधानसभा के ट्रांसफार्मरों की स्थिति पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए है। आप पार्टी ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर अंसतोष जताया। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। सड़क के किनारे लगे इन ट्रांसफार्मरों से कई बार हादसे हो भी हो चुके हैं। मौसम के गड़बड़ाने पर हादसों का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इसके बावजूद विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर लोहे की जाली लगाने के प्रशासन के आदेश को विभाग लगातार नजर अंदाज करता रहा है जिसकी वजह से अनेकों दुघर्टनाएं देखने को मिल रही हैं। लापरवाही का आलम यह है कि कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं। ट्रांसफार्मरों के आसपास खुले व टूटे बिजली के तार सड़क पर पड़े रहते हैं। जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि राहगीरों को मजबूरी में वहां से गुजरना पड़ता है। कहा कि जल्द ही इस गंभीर समस्या पर पार्टी के कार्यकर्ता विभाग के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सोपेंगे।

मनीष सिसोदिया को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, दिल्ली मैक्स अस्पताल में हैं भर्ती

दिल्ली के सरकारी अस्पताल लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसा उनकी तबियत में सुधार न होने के कारण किया गया। था। मनीष सिसोदिया को अब डेंगू भी हो गया है। अब उन्हें चिकित्सकों ने प्लाज्मा थेरेपी दी है।

मनीष सिसोदिया को बुधवार को शरीर में ऑक्सीजन का स्तर घटने और बुखार की शिकायत होने पर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर गुरुवार की जांच में पता चला कि सिसोदिया को डेंगू भी हो गया है। सिसोदिया के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि उनका प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहा है। सिसोदिया को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब उन्हें प्लाज्मा थेरेपी के जरिए गिरते स्वास्थ्य को सुधारने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले केजरीवाल सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री है। उनसे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जून में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.