व्यापार महासंघ चुनाव के लिए सूरज गुल्हाटी व राजीव मोहन ने व्यापारियों को किया संबोधित

नगर उद्योग व्यापार महासंघ चुनाव को लेकर आज हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में व्यापारियों की वृहत स्तर पर बैठक। चुनाव में अध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमा रहेे सूरज गुल्हाटी व महामंत्री पद की दावेदारी कर रहे राजीव मोहन अग्रवाल के नामों व्यापारियों ने सहमति दी।

वरिष्ठ व्यापारी हेमकुंड अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज गुल्हाटी ने कहा कि उनका चुनाव पर उतरने का मन नहीं था। मगर, व्यापार संगठन के नेताओं के स्वार्थी पूर्ण रवैये को चलते और व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर मैंने चुनावी रण में उतरने का मन बनाया। व्यापारियों को उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि चुनाव जीतकर आने पर वह व्यापारियों के हितों की रक्षा के साथ ही ऋषिकेश को ऐतिहासिक व्यापार महासंघ बनाया जाएगा।

महामंत्री पद के दावेदार राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि जब हमने ऋषिकेश नगर के व्यापार संगठनों को एक कर मजबूत व्यापार का गठन करने का प्रयास किया। जिस प्रयास के फलीभूत आज व्यापार महासंघ के चुनाव में हर दुकानदार को वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ और आज तक जो व्यापारी नेता अधिकारियों की चाटुकारिता कर अपनी नेता गिरी को चलाने का काम कर रहे थे। उनको आज पता चला कि जब व्यापारी एक होता है तो वह कुछ भी कर सकता है।

जयेन्द्र रमोला व दीपक जाटव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, हितेन्द्र पंवार, नवनीत अरोड़ा, हरदेव पनेसर, कपिल आनन्द, नवल कपूर, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के एसपी अग्रवाल, बाबू राम अग्रवाल, ब्रह्म कुमार शर्मा, अजय गोयल, आई डी जोशी, पीडी अग्रवाल, राजरुमार तलवार, प्रेम चंदानी, लोकेश मखीजा, प्रकाश शर्मा, मनोज कालडा, अमरीक सिंह, राजकुमार तलवार, अजय गर्ग, मनोज कालडा, मधुसूदन शर्मा, जय राजेन्द्र गौड, संजय अग्रवाल, ज्योति शर्मा, विजय अग्रवाल, दीपक कोहली, राजू बक्का, पवन अरोड़ा, सचिन अग्रवाल, राजेश भट्ट, मदन नागपाल, राजीव पाहवा, अंशुल अरोड़ा, मोहन लाल अरोड़ा , यशपाल पंवार, संजय पंवार, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद विजय बडो़नी, प्रवीन अग्रवाल, मनस्वी तलवार, विवेक वर्मा, प्रेम चंदानी, सरदार बूटा सिंह, रमनप्रीत सिंह, राजेश अरोड़ा, अखिलेश मित्तल, सुनील तिवाड़ी, सुनील उनियाल, गौरव अग्रवाल आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

रवि जैन ने प्रदीप गुप्ता के लिए छोड़ी व्यापार महासंघ के महामंत्री की दावेदारी

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के संदर्भ में त्रिवेणी घाट स्थित एक होटल में नगर उद्योग व्यापार महासंघ के व्यापारियों की एक सभा आयोजित की गई। ​बैठक में एक स्वर से सभी व्यापारियों ने 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए व्यापार मंडल के निवर्तमान महामंत्री ललित मोहन मिश्र एवं महामंत्री पद के लिए ऋषिकेश कपड़ा यूनियन के महामंत्री प्रदीप गुप्ता को प्रत्याशी के रूप में अपना समर्थन दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम वरिष्ठ व्यापारी नेता रवि कुमार जैन का धन्यवाद करते हुए बताया कि वह एवं रवि जैन दोनों महामंत्री पद के लिए प्रत्याशी थे। मगर, संभ्रांत व्यापारियों की मौजूदगी में आपसी सौहार्द को बनाए रखने हेतु यह निर्णय लिया गया कि दोनों में से कोई एक ही महामंत्री पद के लिए चुनाव में अपना भाग्य आजमायेगा और इसमें रवि कुमार जैन ने महामंत्री पद हेतु अपना दावा प्रदीप गुप्ता जी के समर्थन में वापिस लिया है।

सभी व्यापारियों ने इस निर्णय का तालियां बजाकर स्वागत किया एवं स्वस्थ परंपरा का निर्वाह करने के लिए सभी व्यापारियों ने एक स्वर में रवि कुमार जैन को साधुवाद दिया। अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी के रूप में घोषित हुए निवर्तमान महामंत्री ललित मोहन मिश्र ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव व्यापारी हितों के लिए समर्पित रहा है और पिछले कई वर्षों से लगातार सामाजिक जीवन में सक्रिय रहते हुए महामंत्री के रूप में उन्होंने व्यापारियों के लिए हमेशा संघर्ष किया है।

मिश्रा ने कहा कि, हर स्थिति में व्यापारियों के लिए और व्यापारिक हितों के लिए मैं सदैव उपलब्ध हूं और किसी भी स्थिति में व्यापारियों का उत्पीड़न कभी भी ना हो पाए ऐसी मेरी कोशिश हमेशा रहेगी। ललित मोहन मिश्र ने व्यापारियों से मतदान अवश्य करने की अपील की।

​चुनाव को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज एक समिति का गठन किया गया, जिसमें सचेतक मंडल मैं वरिष्ठ व्यापारी नेता हरीश ढींगरा एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता मदन मोहन शर्मा एवं वरिष्ठ व्यापारी गोपाल नारंग को शामिल किया गया।

रवि कुमार जैन को चुनाव संचालन समिति का संयोजक एवं संचालन समिति के सह संयोजक के रूप में नगर के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद राहुल शर्मा, वरिष्ठ व्यापारी राजेश अग्रवाल, प्रोपर्टी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सतीश कालरा, संदीप खुराना को बनाया गया। संचालन समिति में पवन शर्मा, महेश किंगर, क्षेत्र बाजार एसोसिएशन के महामंत्री पंकज शर्मा, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा, राजीव अग्रवाल, मधु जोशी, राजीव कालड़ा, विजेंद्र गौड़, मुखर्जी मार्ग व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज जैन, सरदार परमजीत सिंह, सुरेंद्र मोहन पावा, पंकज चावला, सरदार अमनदीप सिंह, देवेश जैन, उमेश गोयल, योगेश कालड़ा चुन्नू, हरदेव पनेसर, अमर गुप्ता, दीपक दरगन आदि मौजूद रहे।

अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव चार अप्रैल को घोषित

नगर उद्योग व्यापार महासंघ की कोर (संचालन) कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

कमेटी के राजीव मोहन अग्रवाल व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल देहरादून के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा आरंभ कराई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चार अप्रैल को महासंघ के चुनाव सम्पन्न किए जाएंगे। जल्द ही में वोटर लिस्ट तैयार कर सार्वजनिक कर दी जायेगी। साथ ही पाँच लोगों की चुनाव संचालन समिति बनेगी। इसमें चार बूथों के लिये 12 लोगों को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

बैठक में नवल कपूर, सूरज गुल्हाटी, सुभाष कोहली, श्रवण जैन, सुरेश सूरी, विशाल तायल, हरगोपाल अग्रवाल, विनोद शर्मा, राजेश भट्ट, राजेन्द्र सेठी व जयेन्द्र रमोला मौजूद थे।

ऋषिकेश व्यापार महासंघ ने नहीं मिलाया नगर उद्योग व्यापार मंडल से हाथः राजीव मोहन अग्रवाल

ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि ऋषिकेश व्यापार महासंघ को विलय करने का तो ये गलत अफवाह है, जिन लोगों की वजह से एकीकरण नहीं हो पा रहा था। वही लोग अभी भी अनर्गल संदेश देकर एका के प्रयास को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने महासंघ से जुड़े व्यापारियों से कहा कि पिछले कई माह से हम लोग कई बार ऋषिकेश के व्यापार मण्डलों के एका का प्रयास कर रहे थे, परन्तु कुछ लोगों की हठधर्मिता के कारण एका नहीं हो पाया। जिस कारण ऋषिकेश के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ मिलकर हम आप सब लोगों के सहयोग से महानगर स्तर पर ऋषिकेश व्यापार महासंघ का गठन करना पड़ा। मगर, फिर भी व्यापार महासंघ की कोर कमेटी ने हमेशा कहा कि हम एका के लिये तैयार हैं, पर इस पर शर्त ये होगी कि सभी सदस्य को चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाये और व्यापार मण्डल का नाम परिवर्तन हो और व्यापार संगठन के ऊपर एक कोर कमेटी गठित की जाये।

कई बार प्रयास करने पर जब दूसरे व्यापार मण्डल के कुछ लोग नहीं माने तो हम सबको महासंघ का गठन करना पड़ा और अब तक महासंघ में लगभग 1373 सदस्य बनाये जा चुके हैं और जिनकी बटोर लिस्ट का काम भी पूर्ण हो चुका है जल्द ही गीता नगर, बापू ग्राम, मालवीय नगर, अमित ग्राम, मंशा देवी, शिवाजी नगर, बैराज, इन्दिरा नगर सहित कई स्थानों पर सदस्यता कार्यक्रम शुरू करा जाना था परन्तु दो दिन पूर्व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों द्वारा महासंघ की कोर कमेटी से सम्पर्क किया और उनके द्वारा उपरोक्त शर्तो पर वार्ता को तैयार हुए। जिसकी बैठक परसों शनिवार को व्यापार सभा भवन ऋषिकेश में हुई।

जिसमें आज ऋषिकेश व्यापार महासंघ की कोर कमेटी की बैठक भी हुई। जिसमें कुछ बिन्दू तय किये गये जो कि जिसमें जल्द ही दोनों व्यापार संगठनों में अगर वार्ता में सहमति बनी। तो दोनों व्यापार संगठनों के एका के लिये प्रयास होगें, जिसमें दोनों को मिलाकर नये नाम के साथ व्यापार महासंघ का गठन किया जायेगा।

बैठक में महासंघ के सह संयोजक नवल कपूर, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार, प्रचून ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष विनोद शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल, सचिव अंशुल अरोडा, क्षेत्र बाजार व्यापार के अध्यक्ष राजेश भट्ट, गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला, दीपक जाटव, विवेक वर्मा, ललित सक्सेना, गिरीराज गुप्ता मौजूद थे।

लघु व्यापारियों ने लगाया नगर निगम पर उत्पीड़न का आरोप

लघु व्यापार एसोसिएशन की आज रघुनाथ मंदिर में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय फेरी नीति के तहत लघु व फुटकर व्यापारियों को सरकार उनके हितों को मुहैया करा रही है इस एक्ट के तहत सही तरीके से क्रियान्वयन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश भी जारी किए हुए हैं जिसका लाभ इन लोगों को प्राप्त भी हो रहा है।

रामकृपाल गौतम ने कहा कि कोविड-19 के दौर में जहां सारे आर्थिक क्रियाकलाप विरुद्ध थे वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित थी। वहीं केंद्र व राज्य की सरकार ने भारत के नागरिकों की खाद्य सामग्री के साथ ही धन से भी मदद की। मगर, नगर निगम ऋषिकेश कोविड-19 के नाम पर ठेली, पटरी वालों का उत्पीड़न कर रहा है जोकि अत्यंत ही शर्मनाक है कहा कि अतिक्रमण भी जबरन मंडी हटाने की कोशिश कर रहा है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतवीर पाल ने कहा कि पीएम स्व निधि योजना के माध्यम से दस हजार का लोन केंद्र की सरकार द्वारा लघु व्यापारियों को दिया जा रहा है इस योजना का लाभ सभी व्यापारी उठाएं। बैठक में जिला महामंत्री राहुल पाल, नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, संरक्षक आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष व्यापार सभा घाट रोड पवन शर्मा, राजू गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोनू गुप्ता, राम बिहारी प्रजापति, अनुपम पोरवाल, उर्मिला देवी, उमा देवी, सीमा पाल, नवीन अरोड़ा, संजय, राजेंद्र पाल, दीपू, छोटेलाल चैरसिया, अभिषेक अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

आठ जनवरी से वृहद रूप से शुरू होगा ऋषिकेश व्यापार महासंघ का सदस्यता अभियान

ऋषिकेश व्यापार महासंघ द्वारा व्यापारियों के आग्रह पर सदस्यता अभियान चला कर ऋषिकेश क्षेत्रबाजार व गोल मार्केट में छूटे दुकानदारों को सदस्यता दिलवाई।

महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमने सदस्यता अभियान रोक रखा था और वृहत रूप से सदस्यता अभियान आठ जनवरी से शुरू करवाया जायेगा परन्तु क्षेत्र रोड व गोल मार्केट हमारे कुछ दुकानदार भाई सदस्य बनने में छूट गये थे उनको आज पुनरू सदस्यता अभियान चलाकर महासंघ का सदस्य बनाया गया।

सह संयोजक नवल कपूर मे कहा कि अब तक महासंघ में 878 सदस्यों ने अपनी सदस्यता ली है और जल्द ही नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता प्रारम्भ कर सदस्य बनाने का कार्य किया जायेगा, सदस्यता हमारी जारी रहेगी साथ ही फरवरी माह के अंत तक सदस्यता सूची भी जारी कर मार्च के माह चुनाव की प्रक्रिया विधिवत रूप से चला कर चुनाव सम्पन्न करवाये जायेंगे।

सदस्यता अभियान में गढ़वाल ट्रक यूनियन सचिव जयेन्द्र रमोला, प्रॉपर्टी डेवलपर्स ऐसोशिएसन अध्यक्ष अजय गर्ग, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी, स्वर्ण कार संघ अध्यक्ष यशपाल पंवार,पार्षद अजीत सिंह गोल्डी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स प्रवक्ता दीपक जाटव, क्षेत्र रोड व्यापार संगठन अध्यक्ष राजेश भट्ट,स्वर्णकार संघ उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार,बर्तन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,मेन बाजार व्यापार संघ महामंत्री ललित सक्सेना,नागेन्द्र सिंह,रमनप्रीत सिंह, अतुल सरीन, सरदार चन्द्रमोहन नारंग, संजय पंवार, रमन अरोड़ा, राजपाल ठाकुर ,अशोक डंग आदि मौजूद थे ।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दी वरिष्ठ व दिवंगत व्यापारी यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश द्वारा प्रांतीय ऊध्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व. यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्र ने बताया कि यशपाल अग्रवाल का जन्म 31 दिसेंबर 1930 को फग्वाडा पंजाब में हुआ था, विध्याल्य के शिक्षा फग्वाडा से गृहण कर वह 1952 में होशियारपुर से स्नातक किया। वर्ष 1956 में उनका आगमन ऋषिकेश हुआ और बीवीवाला के पास फार्महॉउस बनाया। 1960 में व्यापार सभा के महामंत्री बने। ’आज जिस स्थान पर व्यापार सभा भवन बना है उक्त स्थान 1960 में व्यापार सभा भवन के लिए भूमि दान दी। 1973 में व्यापार सभा के अध्यक्ष बने और 1982 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहें। बताया कि उनका गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजकीय महिला इंटर कॉलेज ऋषिकेश का उच्चकरण भी इन्हीं के प्रयास से हुआ। इसके अलावा वह ’उत्तराखंड आंदोलन में केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रथम कोषाध्यक्ष रहें ’’
औरउत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ व्यापारी संघ के संस्थापक रहें।

यहां के बाद वह उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष भी बनें। उन्होने बताया कि अपने जीवनकाल तक श्री अग्रवाल प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन रहें।
श्रद्धांजलि सभा में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, सुभाष कोहली, हरगोपाल अग्रवाल, संजय व्यास, ललित मोहन मिश्र, सचिन गर्ग, मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, प्रतीक कालिया, दीपक तायल, रवि जैन, आशू अरोड़ा, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, आशू डंग, जगमीत सिंह, पदम शर्मा, कपिल आनंद, विजय अग्रवाल, महेश किंगर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

स्पीकर से मिला होटल व्यवसाईयों का दल, मानकों के अनुरूप ही विद्युत बिल वसूलने की मांग

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके कैंप कार्यालय में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक दल मिला। दल के सदस्यों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते उनका व्यवसाय बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। ऐसे में परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल ने मांग करते हुए कहा कि विद्युत विभाग बिल में जितना यूनिट खर्च हुआ है उसी के आधार पर बिल भी ले, जबकि फिक्स चार्ज और सर्विस चार्ज को पूर्णता समाप्त किया जाए। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन एवं होटल का व्यवसाय निश्चित रूप से प्रभावित हुआ है। ऐसे में सरकार भी निश्चित रूप से राहत देने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह को मौके पर बुलाकर सख्त हिदायत दी। कहा कि मानकों के अनुरूप ही विद्युत का भुगतान लिया जाए। सरकार द्वारा जो घोषणा की गई है, उसी के अनुरूप व्यवसायी विद्युत बिलों का भुगतान करेंगे। साथ ही होटल व्यवसायियों को बेवजह परेशान न किया जाए। उन्होंने होटल व्यवसायियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। मौके पर होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, महामंत्री भगवती प्रसाद रतूड़ी, अंशुल अरोड़ा, अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, कुशाग्र तनेजा, राकेश गुप्ता, अमित उप्पल, भवानी शंकर व्यास, चरणजीत अरोड़ा, आनंद रावत आदि उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.