मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने गांधी पार्क से पं० दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुल 102 निकायों में स्वच्छता का महा अभियान चल रहा है। आमजन में स्वच्छता को लेकर जागरूकता निरंतर बढ़ रही है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक उत्तराखंड आते हैं। राज्य का प्रत्येक जिला एवं पर्यटन स्थल स्वच्छ एवं सुंदर रखने की जिम्मेदारी यहां के प्रत्येक व्यक्ति की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून को “स्वच्छ दून, सुंदर दून“ बनाने के लिए जनभागीदारी से विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदत में लाने का आग्रह किया। जन जागरूकता से स्वच्छता के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान ने एक बड़े जनांदोलन का रूप लिया, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है।
इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, विधायक सविता कपूर, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

स्वच्छता अभियान चलाकर मंत्री ने लोगों से की अपील

नववर्ष 2023 की पूर्व संध्या में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने का आवाहन किया।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आज पूरा देश स्वच्छता के प्रति जागरूक हुआ है। लोगों के भीतर पिछले आठ वर्षों में स्वच्छता के प्रति एक अलख जगी है। उन्होंने कहा हमारे राज्य में भी स्वच्छता को लेकर अनेक अभियान निकाय स्तर पर चलाये जा रहे हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में छह पुरस्कार प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि इस नववर्ष की पूर्व संध्या में हमें संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे। कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं फेंकेंगे। साथ ही कूड़ा दिखने पर उसे कूड़ादान पर डालेंगे।
मंत्री ने कहा कि यदि कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर कोई डालता हुआ दिखाई दें तो जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए रोके। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने हनुमान मंदिर के सामने आईडीपीएल गेट से अंदर तक स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही नगर निगम की टीम को मुख्य मार्गों में सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।
इस मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र भाजपा अरविंद चौधरी, नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, पुनीता भंडारी, निर्मला उनियाल, आरती दूबे, सुनील यादव, तिलक चौहान, निर्भय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रायवाला से हरिद्वार हाईवे तक चला स्वच्छता अभियान, मंत्री डा. अग्रवाल भी हुए शामिल

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए रायवाला, श्यामपुर फाटक, हनुमान मंदिर के समीप हाईवे पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला से प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही इस दुनियां में नहीं रहे, मगर उत्तराखंड
वासियों के दिलो-दिमाग में वो अमर हैं। इस मौके पर रायवाला में रेलवे स्टेशन के बाहर हाईवे पर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

डॉ अग्रवाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सफाई के प्रति जागरूकता बोर्ड लगाने को कहा। इस मौके पर नगर आयुक्त राहुल गोयल, सतपाल सैनी, दिव्या बेलवाल, प्रधान अनिल कुमार, सागर गिरी, लक्ष्मी गुरुंग, रश्मि कश्यप, पुष्पा देवी, वैशाली कश्यप, किरण, अंजू, चंद्रकांता बेलवाल, अनिल चौहान, अजय सिंह सहित नगर निगम के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

वहीं, श्यामपुर फाटक पर भी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रदीप धस्माना, गणेश रावत, राजवीर रावत, दीपक जुगरान, अनिता कुलियाल, कमला नेगी, उषा सेमवाल, मधु भट्ट, धीरज भट्ट, पदमा नैथानी, पवन पांडेय, प्रभाकर पैन्यूली, गंभीर राणा, क्रांति रावत, वरुण चौधरी, गजेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

उधर, हनुमान मंदिर के समीप हाइवे पर भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने नगर आयुक्त राहुल गोयल और सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत को सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए हाईवे पर फैले कूड़े के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके मंत्री डॉ अग्रवाल ने श्रमदान कर कूड़ा उठाया।

इस मौके पर अरविंद चौधरी, मानवेन्द्र कंडारी, वीरेंद्र रमोला, दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, जगमोहन रावत, नत्थीलाल सेमवाल, राजू गुनसोला, लाल सिंह बोहरा सहित निगम के पर्यावरण मित्र आदि उपस्थित रहे।

मठ-मंदिरों के गंगा घाटों में स्वछता अभियान चलाया

राम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में आज संत महात्माओं एवं साधकों के द्वारा स्वच्छता संकल्प अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम तपस्थली के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने बताया कि आज समस्त सैकड़ों साधकों एवं संत महात्माओं के द्वारा समस्त आश्रम मठ मंदिर के गंगा घाटों को प्रदूषण मुक्त एवं पॉलिथीन मुक्त करने हेतु स्वच्छता अभियान घाटों में चलाया गया। स्वच्छता अभियान भैरन्ट बाबा से शुरू होकर राजीव लोचन आश्रम राम तपस्थली स्वामी रामतीर्थ आश्रम ओशो धाम फलारी बाबा आश्रम आदि जगहों पर स्वच्छता अभियान वृहद रूप में चलाया गया।
सभी यात्रियों ने घाटों पर फैली गंदगी को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा के आज राम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में सभी संत महात्माओं एवं साधकों ने एक साथ सैकड़ों साधकों द्वारा मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए पॉलिथीन मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेते हुए समस्त माताओं बहनों एवं संत समाज ने लिया संकल्प
के साथ ही सभी ने गंगा घाटों के किनारे पर सैकड़ों साधकों द्वारा गुलाब, रात की रानी, चमेली, मोगरा, कनेर, गुड्ल, पीपल, बरगद, पीलखन, अशोका एवं छायादार फूलदार पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर महंत सीताराम दास, महंत प्रमोद दास चित्रमणि, श्री गिरिराज सेवा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार, जय भगवान ईश्वर, पंडित दिनेश कुमार, राजेश अशोक, मीरा गर्ग, नीलम शर्मा, कांता ऐरन, मधु शर्मा, माधवी गगर्, विमला गुप्ता, लक्ष्मी तायल, रेखा, शकुंतला वशिष्ठ, आशा एरन, रोशनी शर्मा, कमलेश, शकुंतला, पुष्पा, संतोष शर्मा, इंदु जिंदल, विनीता जिंदल, सोनल ऐरन, भावना बंसल, राधा बंसल, बेबी गौतम, कृष्णा गर्ग, फूलवती जिंदल, ममता आदि लोग उपस्थित रहे।

चंद्रभागा नदी में मुनिकीरेती पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री के निर्देशों और पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी व अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड 09 के समीप चंद्रभागा नदी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के समस्त निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 से 30 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से प्रतिदिन भिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, मंगलवार को वार्ड 09 ढालवाला के समीप चंद्रभागा नदी में यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नाला गैंग की सहायता से रात के समय निकाय क्षेत्र में प्रतिदिन नालों की सफाई की जा रही है।

मौके पर सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, सफाई नायक हेड महिपाल, वर्क एजेंट जितेंद्र सिंह सजवाण एवं बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र आदि मौजूद थे।

स्थानीय लोगों ने कूड़े के ढे़र को हटाने की मांग की

जहां एक तरफ भारत में स्वच्छता अभियान जोरो से चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कूड़े का ढेर राहगीरों का मुसीबत बना हुआ है। यह कहना है स्थानीय लोागों का।
उन्होंने बताया कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी के निकटतम क्षेत्र कृष्णा नगर कॉलोनी की ओर जाते हुए मार्ग पर कई वर्षों से कूड़ा का जमा हो रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए बीमारी जैसे समस्या उत्पन्न हो रही है। बड़े ही चिन्तनीय विषय है कि जिस मार्ग पर कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं यह मार्ग ’अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान’ को जोड़ते हुए कोयल घाटी ऋषिकेश के लिए निकलता है। लगभग प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इस मार्ग पर आवागमन करते रहते है, जो ग्रामीणों के लिए एक मुसीबत बना हुआ है, जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है।
समाजसेवी नवीन नेगी ने बताया कूड़े का ढेर विगत वर्षों से जमा हो रहा हैं, जिसकी ओर प्रशासन का ध्यान बिल्कुल नहीं जा रहा है, जो राहगीरों के लिए बड़ी समस्या का कारण बना हुआ है। कूड़े का ढेर कृष्ण नगर कॉलोनी के 350 मीटर के दायरे में पड़े हुए हैं।
समाजसेवी अनिल रावत ने बताया ग्रामीणों को इस मार्ग पर चलना मतलब बीमारी को निमंत्रण जैसा प्रतीत हो गया है, जो राहगीरों के लिए बडी समस्या हो रही है, सड़क पर लबालब कूड़े के ढेर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो रहा है।

सक्रांति पर्व पर मेयर अनिता के नेतृत्व में चला विशेष सफाई अभियान

मकर सक्रांति पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नगर निगम ने शहरवासियों के साथ यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

वार्ड संख्या 18 एवं 19 के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम महापौर के नेतृत्व में बेहद जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों के अलावा क्षेत्रीय जनता का भी निगम प्रशासन को भरपूर सहयोग मिला।

वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए नगर निगम प्रशासन किस हद तक संजीदा और संवेदनशील है इसका अंदाजा आज उस वक्त देखने को मिला जब मकर सक्रांति पर्व के बावजूद नगर निगम महापौर सफाई कर्मियों की टीम को लेकर सड़क पर उतर आई। पुराने रेलवे स्टेशन से महापौर ने अभियान की अगुवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह कूड़ा कर्कट एकत्र कर गंदगी फैलाने वालों को आईना दिखा दिया। इस दौरान महापौर के निर्देश पर अनकों स्थानों पर नालियों में कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव कराया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि वीरवार को वार्ड संख्या 18 और 19 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि महा कुंभ के आगाज के साथ नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के तमाम वार्डो में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं ।उन्होंने बताया स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आना निगम प्रशासन का सपना है इसके लिए स्वच्छता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों की है लेकिन प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है कि वे नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दे।अभियान के दौरान पार्षद अनिता रैना, राजेश दिवाकर,अशोक बेलवाल ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता सर्वेक्षण नगर निगम, सफाई निरीक्षक प्रशांत कुकरेती, बी एन तिवारी, योगेंद्र कुमार, बलिपाल, मनमीत, कुशाल सिंह, रामदेवल आदि मोजूद रहे।

नुक्कड़ नाटकों के जरिए नगर निगम ने शुरू किया स्वच्छता संदेश अभियान

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता संदेश अभियान का किया शुभारंभ। नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर महापौर अनिता ममगाई ने वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान झाड़ू थाम कर नगर की प्रथम नागरिक महापौर ने लोगों से जहां अभियान में सहयोग की अपील की वहीं उन्होंने मौजूद उपस्थिति को मोक्षदायिनी मां गंगा की शपथ दिलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने की शपथ भी दिलाई।

स्वच्छता अभियान की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर मेयर अनिता ममगाईं की अगुवाई में गंगा तट पर नुक्कड़ नाट्य टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नाट्य टीम के कलाकारों ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हंसाया। अभियान का शुभारंभ करते हुए मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि जन सहयोग के बूते ही तमाम अभियान सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन पिछले डेढ़ वर्षों से देव भूमि की ख्याति के अनुरूप शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को शपथ दिला कर शहर को सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की जाती रही है। लोगों को इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। उन्हें यह सोचना होगा कि जिस मोक्षदायिनी की शपथ ले रहे हैं उन शब्दों को आत्मसात भी करें।

इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, स्थानीय पार्षद रीना शर्मा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद शौकत अली, अनिल ध्यानी, पवन शर्मा, सुजीत यादव, आशीष द्रविड़, राजीव राणा सहित नगर निगम के सफाई निरीक्षक व सभी हवलदार मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.