नगर को स्वच्छ बनाना प्रत्येक नागरिक का है दायित्वः अनिता ममगाईं

ऋषिकेश में स्वच्छता को लेकर नगर निगम के अभिनव प्रयोग लगातार जारी है। वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए हर मुमकिन कोशिश निगम प्रशासन द्वारा की जा रही। है। इसी कड़ी में आज वार्ड संख्या 12 के प्रगति विहार क्षेत्र में मेयर अनिता ममगाईं ने कंपोस्ट पिट का वितरण किया।

शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्वच्छता अभियान के तहत विशेष प्रयास निगम प्रशासन ने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत जहां शहर में एकत्र किए कूड़े को सेग्रिगेट किया जा रहा है, वहीं गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार करने के लिए पिट्स तैयार की गई हैं। क्षेत्रीय पार्षद राकेश सिंह मियां की मौजूदगी में प्रगति विहार क्षेत्र में कंपोस्ट पिट अभियान का शुभारंभ मेयर अनिता द्वारा किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि शहर के तमाम 40 वार्डो में इस तरह का अभियान शुरू किया जाएगा।उन्होंने बताया शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाया जा रहा है।

लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा शहर आपका है ,शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेवारी भी प्रत्येक नागरिक की है। सामूहिक सहयोग से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम अव्वल आ पायेगा। इस दौरान देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, आरपी नवानी, धन सिंह, हिम्मत सिंह, जगदीश, शेर सिंह रावत, राजेश, टीकाराम, दीपक रावत, एसएस रावत, नरेंद्र बिष्ट, जबर सिंह, विक्की, अभिषेक, दीपा, रश्मि राठौर, अर्चना कैनतुरा, निशा अग्रवाल, स्वेता बडोनी, सोनी धीमान, सीमा वदानी, रामा कबचूड़ी, बंदना गोस्वामी, प्राची भंडारी, सुधा उनियाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती आदि मौजूद रहे।

अब घर में जैविक खाद बनाकर किचन गार्डन में करें उपयोगः अनिता

ऋषिकेश की प्रथम मेयर अनिता ममगाईं ने वेस्ट टू कंपोस्ट का तहसील स्थित सरकारी आवास में शुभारंभ किया। वेस्ट टू कंपोस्ट से कूड़ा निस्तारण में मदद मिलेगी। मेयर अनिता ने कहा कि यह एक नई शुरूआत है, इससे जैविक खाद बनेगी, जिसका इस्तेमाल लोग अपनी किचन गार्डन में कर सकेंगे।

नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने अपने सरकारी निवास में एक पिट बनाई है। मेयर ने बताया कि यह काम नागरिक अपने घर में भी कर सकते हैं। मेयर अनिता ने बताया कि जल्द ही खाद बनाने वाली मशीन कंपोस्टर भी निगम लगाएगा। बताया कि निगम का लक्ष्य प्रत्येक वार्ड में कंपोस्ट पिट लगाना है। इसके लिए जमीनी धरातल पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इससे निगम लोगों को खाद के जरिए रोजगार उत्पन्न करने का अवसर प्रदान करेगा।

मेयर अनिता ने बताया कि योजना में रूचि रखने वाले प्रत्येक नागरिक को निगम निगम की ओर से मदद की जाएगी। निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि कम्पोस्ट पिट 76 फीट लंबी व छह फीट चैड़ी है। इसमें पांच हजार किलो गीला कूड़ा डाल सकते हैं। दो महीने में ढाई हजार किलो तक ऑर्गेनिक खाद बनेगी।
कंपोस्ट इंजीनियर रोहित के मुताबिक अगर कोई घर में कंपोस्ट पिट बनवाना चाहता है तो उसका खर्चा 4 से 5 हजार के बीच में आता है। यह ऑर्गेनिक खाद नर्सरी में 8 से 10 रुपया और ऑनलाइन 50 से 100 किलो तक बिक रही है, जिससे रोजगार भी उत्पन्न होगा।