कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

कांग्रेसियों ने रविवार को भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेस नेताओं पर साजिश के तहत हमले करवा रही है। चेताया कि हमलावरों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुए और पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। पार्टी महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि भाजपा को अब हार सामने दिखने लगी है। इसी वजह से निंदनीय कार्यों में लग गई है। भाजपाई कांग्रेस नेताओं के ऊपर हमले करवा रहे हैं और सरकार हमलावरों को संरक्षण देने में लगी है। कहा कि बीते रोज बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य पर हमला घोर निंदनीय है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार असामाजिक तत्वों से हमला करवाकर दहशत का माहौल बना रही है।
प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री पर हमले के पीछे सरकार का संरक्षण प्राप्त गुंडों एवं माफिया का हाथ है। कहा कि शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
प्रदर्शन में प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, पूर्व संयोजक नंदकिशोर जाटव, अरविंद जैन, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, देवी प्रसाद व्यास, सेवादल नगराध्यक्ष रामकुमार, दीपक जाटव, प्यारेलाल जुगलान, हरिराम वर्मा, संजय गुप्ता, भगवती प्रसाद सेमवाल, विमला रावत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, अभिषेक शर्मा आदि शामिल रहे।

ललित मोहन मिश्रा के जन्मदिन पर नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा का जन्मदिन व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम नगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इसके बाद घाट रोड व्यापार मंडल सहित नगर के अलग-अलग बाजारों में व्यापारियों ने उनका जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया। वहीं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और राजनीतिक व्यक्तित्व और तमाम नागरिकों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेजी। इस अवसर पर ललित मोहन मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि व्यापारिक हितों के लिए वह सदैव संघर्षशील रहेंगे।

भाजपा के खिलाफ हुंकार, केंद्र और प्रदेश सरकार को बताया जनविरोधी

तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पद यात्रा निकाली। कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को जनविरोधी करार दिया। मंगलवार को पदयात्रा रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में शुरू हुई। पदयात्रा कांग्रेस भवन रेलवे रोड से हरिद्वार रोड, चंद्रभागा पुल से होते हुए चंद्रेश्वरनगर में दुर्गा मंदिर चौक पर जाकर संपन्न हुई।
कांग्रेसियों ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। दुर्गा मंदिर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि देश और प्रदेश में पेट्रोल, डीजल से लेकर अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन केंद्र और प्रदेश की सरकार महंगाई को काबू नहीं कर रही है। जनविरोधी सरकार को जनता से सरोकार नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है। पदों को भरने की घोषणा कर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को छल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में न डिग्री कालेज है, न युवाओं के लिए रोजगार का कोई साधन। गंगा के कटाव से किसानो की जमीने नदी में समा रही है। सडको में भ्रष्टाचार का जाल बिछा हुआ है जो हर दो महीने में टूटने लग जाती है। क्षेत्र की जनता त्रस्त है और क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष राजनीति में व्यस्त है। खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर ऋषिकेश विधानसभा को अपना हक चहिये जो उसे बहुत पहले मिल जाना चाहिए तो क्षेत्र की जनता को यह प्रण लेना होगा की आगामी विधानसभा चुनाव में अहंकारी भाजपा विधायक की जमानत जब्त कर कांग्रेस के प्रत्याशी को विधानसभा भेजेंगे ।
मौके पर प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर देवेंद्र रावत, देव पोखरियाल, सोहनलाल रतूड़ी, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मियां, भगवान सिंह पंवार, सत्येंद्र पंवार, रूकम पोखरियाल, सरोज देवराडी, राव शहीद अहमद आदि मौजूद रहे।

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मनाएगी शहर कांग्रेस-सारस्वत

कांग्रेस भवन ऋषिकेश में आज महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष द्वारा इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई और कार्यक्रम के लिए कमेटी का गठन किया गया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया गया कि इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी शहादत दिवस के रूप में मनाएगी। इसके साथ ही विधानसभा ऋषिकेश के अंतर्गत आने वाले शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी राजपाल खारोला होंगे। इस मौके पर संगठन प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के एस राणा, जयेंद्र रमोला, महानगर प्रवक्ता अभिनव सिंह मलिक, बर्फ सिंह पोखरियाल, विजय पाल रावत, शांति प्रसाद भट्ट, जितेंद्र पाल पाठी, राहुल पाण्डेय, गौरव भारती आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने दबाव में आकर कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर दर्ज किया मुकदमाः कांग्रेस

नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रेलवे रोड कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर दर्ज किये गए झूठे मुकदमें के विरोध में सभी ने एक सुर में इस घटना की निन्दा की तथा बैठक के पश्चात जुलूस के माध्यम से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश कोतवाली पहुंच कर पुलिस प्रशासन से दवाब में आकर मुकदमें दर्ज करने पर रोष जताया।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा की इस हिटलर सरकार में विपक्ष के साथ साथ आम आदमी को बोलने तक कि आजादी नहीं है। अगर कोई सरकार की गलत नीतियों के विरूद्ध सोशल मीडिया पर कुछ लिख दे, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का काम भाजपा की सरकार करती है। जब इनके शासनकाल में जनप्रतिनिधियों के बोलने की आजादी को छीनने का काम किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होगा।
कहा कि हमने भी कई बार भाजपा के नेताओं और विधायक के खिलाफ तहरीर दी हैं, मगर हमारी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों के चलते पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बौखलाहट में जो कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर होकर सरकार के फेलियर को उजागर कर रहे हैं। उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज दर्ज करा कर उनकी आवाज दबाना चाहती है।

प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि सरकार की खुली तानाशाही और हिटलर शाही है प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है लेकिन हर मोर्चे पर पिछली सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसी घटिया कदम उठा रही है ।

कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन प्रदेश सरकार इंसान के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है और मैंने जो भी सरकार की नाकामियों व उनके नेताओं द्वारा किये गये कुकृत्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वो तथ्य के साथ किया और मैंने कोई जुर्म नहीं किया मैं इनके मुकदमों से डरने वाला नहीं और इस मुद्दे पर मैं किसी भी स्तर के भाजपा के नेता के साथ डिबेट करने को तैयार हूँ और साबित कर सकता हूँ कि मैंने जो कहा और लिखा वो एकदम सत्य है ।

इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, कमलेश शर्मा, संजय शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरारी, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मिया, भगवान सिंह पंवार, राधा रमोला, लल्लन राजभर, अशोक शर्मा, नंदकिशोर जाटव, एकांत गोयल, पंकज गुप्ता, ललित सक्सेना, प्रिंस सक्सेना, यश अरोड़ा, गौरव यादव, नीरज चैहान, राहुल पांडेय, राजेंद्र, इमरान सैफी, विक्रम भंडारी, रोशनी देवी, सीमा पाल, रकम पोखरियाल, राम कुमार, राजू गुप्ता, पुनंजय राजभर, शाहरूख, राजेंद्र, हर्ष शर्मा, सोनू पांडेय, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, जितेंद्र पाल पाठी, हरिओम यादव, मट्ठू यादव, प्रदीप भट्ट, पूजा, सोनिया शर्मा आदि उपस्थित थे।

केंद्र व प्रदेश सरकार महामारी से निपटने में पूरी तरह फ्लॉपः प्रीतम सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आज कांग्रेस भवन ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड नियंत्रण में नहीं है और इसकी जिम्मेदारी सरकार की है, इसी के चलते यहां ज्यादा मौते हो रही है।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 59 लोगों द्वारा रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया गया। जिसमें से 32 लोग रक्तदान हेतु योग्य पाया गए, जबकि अन्य रक्त देने में अयोग्य पाए गए।

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार महामारी से निपटने में पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। जिसके परिणाम स्वरूप इतनी अधिक मौतें हुई हैं। कहा कि पूरे भारत में कांग्रेस कमेटी अपने स्तर से कोविड-19 के मरीजों हेतु सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड भी पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा जगह-जगह पर एंबुलेंस की फ्री सेवा दे रही है। जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन भी दिया जा रहा है। संकट की घड़ी में कांग्रेस हर प्रकार से लोगों का सहयोग कर रही है।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया रक्तदान शिविर में भारी बारिश के बावजूद तथा कोरोना महामारी के बीच युवाओं में जो आगे आकर रक्तदान किया है। उसके लिए वह उन सभी का धन्यवाद देते हैं सभी कांग्रेसियों से अपील की कि अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदो की सेवा करते रहें। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि पुण्यतिथि पर नगरभर में जरूरतमंदों को राशन, मास्क वितरित किए जाएंगे। जरूरतमंदों को इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस भी दी जाएगी।

पुण्यतिथि पर नगरभर में सैनिटाइजेशन और निशुल्क एंबुलेंस सेवा होगी शुरू
कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि 21 मई को पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सुबह नगर भर में सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए जाएंगे। तत्पश्चात कोरोना के मरीजों की सुविधा हेतु एक निशुल्क एंबुलेंस आरंभ की जाएगी तथा शाम को गरीबो कों भोजन त्रिवेणी घाट पर करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा और जनता को संभव सहयोग देने का प्रयास रहेगा।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, पार्षद बिजय लक्ष्मी शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरानी, गौतम नौटियाल, मधु जोशी, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, सेवादल के नगर अध्यक्ष राम कुमार, सुधीर राय, चंदन सिंह पवार, शैलेन्द्र बिष्ट, विक्रम भंडारी, रुक्कम पोखरियाल, अभिषेक शर्मा, संजय भारद्वाज, नंदकिशोर जाटव, राहुल पाण्डेय, राजेन्द्र जाटव, शुभम सारस्वत, अशोक शर्मा, पुरन्जय राजभर, मोहित शर्मा, राघव भटनागर, हर्ष शर्मा, राजेश गोयल, हरिराम वर्मा, जीतू मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनसहायता कार्यालय श्यामपुर में कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजाराम भजन की धुन गाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व गांधी स्तंभ में भी कार्यकर्ताओं ने पुण्यआत्मा को श्रद्धांजलि दी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि गांधीजी के बलिदान को पूरा देश नहीं भुला सकता। उन्होंने बिना हथियार के अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, परन्तु आज देश में जो हालात भाजपा सरकार ने की है। उसको देखकर आज गांधीजी को भी रोना आता होगा। आज गांधीजी के बताये मार्ग पर चलने का हम सभी को अनुकरण करना चाहिए यही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजली होगी।

कार्यक्रम में पूर्व मंण्डी सभापति जय सिंह रावत, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, सनमोहन सिंह रावत, धर्मराज पुण्डीर, धर्मेंद्र गुलियाल, आशा सिंह चैहान, ललित मोहन मिश्र, प्रताप सिंह पोखरियाल, खेम सिंह बिष्ट, रमा चैहान, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, गोकुल रमोला, शिवदयाल रतूड़ी, निर्मल रांगढ, उपप्रधान रोहित नेगी, दीपक नेगी, रवि राणा, बलखण्डी सिंह कलूडा, विशाल सजवाण, प्रकाश पाण्डेय, संदीप खंतवाल, नीरज चैहान, प्रिंस सक्सेना, तनवीर सिंह, मनोज गुसाँई, जितेन्द्र त्यागी, पिंटू प्रजापति, दिलप्रीत सिंह, राजकुमार आदि मौजूद थे।