10 मार्च को जो भी परिणाम आएं, मैं आपके बीच हमेशा सेवक के रूप में रहूंगाः रमोला

ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने आज ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होनंे कहा कि ग्रामीणों ने जो उन्हें वोटरूपी आशीर्वाद दिया है, उनका अहसान वह कभी नहीं भूलेंगे। 10 मार्च को जो भी परिणाम आएं, हमेशा जनता के बीच सेवक के रूप में रहेंगे। कहा कि 10 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन होने जा रहा है, जिसमें जनता की जीत होगी।

कहा कि हम सब की जीत के साथ ऋषिकेश विधानसभा विकास की ओर अग्रसित होगा। प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी।

इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद चौहान ने कहा कि कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला इस बार 15 सालों से कांग्रेस का सूखा समाप्त केरेंगे और विधानसभा ऋषिकेश में भारी मतों से विजयी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिला है। क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया है ऋषिकेश के विकास के लिए मतदान किया है कांग्रेस की जीत निश्चित है और हम 10 मार्च को विजय जुलूस निकालने को तैयार हैं।

अन्य प्रत्याशी पर लगा कांग्रेस प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का आरोप


कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा के अन्य प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा पर भ्रमित प्रचार कर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने ऋषिकेश कोतवाली सहित चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने जगजीत सिंह जग्गा पर भाजपा प्रत्याशी का डमी प्रत्याशी होने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने किया जनसपंर्क, 28 को करेंगे नामांकन

ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने आज विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार कर वोट मांगे। वहीं, रमोला की टीम ने भी कई टोलियों का समूह बनाकर विभिनन क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में वह अपना नामांकन 28 जनवरी को ऋषिकेश तहसील में करायेंगे।
जयेन्द्र रमोला ने रायवाला क्षेत्र में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि लगातार जन सेवक के रुप में आपके बीच कार्य करने का मुझे मौका मिला है। इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा की सेवा करने का अवसर प्रत्याशी के रुप में बनाकर दिया है। उन्होंने कहा कि मै विश्वास दिलाता हुं कि 15 वर्षो से क्षेत्र की समस्यायें जो आज भी वैसी ही बनी हुई है उनका समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगी।
जयेन्द्र रमोला ने स्थानीय विधायक पर निशाना साधा। कहा कि चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बाते करने वाले नेता जरुरत पड़ने पर आम जनता से दूरी बनाते है। उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें भी मौका देकर देखें, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरुंगा।