बाढ़ नियंत्रण के कार्यों की गुणवत्ता की जांच होः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ताजा बयान जारी कर गौहरी माफी में बाढ़ नियंत्रण कार्य की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बीते रोज भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न गांवों में बाढ़ जैसे हालात हुए। जिसमें ग्रामसभा गौहरी माफ़ी में पिछले कई वर्षों की तरह हालात जस के तस हैं जबकि गौहरी माफ़ी में चार वर्ष पूर्व लगभग पाँच करोड़ रूपये से बाढ़ रोकने के लिये पुस्तों का कार्य किया गया जोकि कल की बारिश में पूरी तरह ढह गये हैं

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ख़राब गुणवत्ता के कारण करोड़ों रूपयों को बाढ़ नियंत्रण के कार्यों के नाम पर ठिकाने लगाया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जाँच की माँग की।

75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता ने तिरंगा फहराकर किया मिष्ठान वितरित

महानगर कांग्रेस मुख्यालय, लोडर यूनियन एसोसिएशन, कांग्रेस सेवा दल व गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कांग्रेस जनों के साथ विभिन्न स्थानों पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ पर विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने देश की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा फहराया साथ ही मिष्ठान वितरण किया।

कार्येक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, ललित मोहन मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, सेवा दल महानगर अध्यक्ष राम कुमार भतालिया, ट्रक यूनियन एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, संतोष, इमरान सैफी, कृष्णा राजभर, हरी राम वर्मा, सरोज देवराड़ी, रेनु नेगी, कमलेश शर्मा आदि मौजूद थे।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने पुराना रेलवे मार्ग को खोलने की उठाई मांग

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने पार्षदगणों के साथ ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप रोड में बड़े गड्डों में लोगों के चोटिल होने के कारण क्षतिग्रस्त रोड़ की मरम्मत ने होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस बाबत पुराने रेलवे मार्ग को खोलने की डीएम देहरादून से मांग करते हुए ज्ञापन भेजा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि नटराज चौक से रेलवे स्टेशन जानी वाली सड़क पर कई जगह गड्ढ़े होने पर स्थानीय निवासियों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
बताया कि इस मार्ग पर बहुत अधिक ट्रेफ़िक भी है यहाँ से एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों का भी आवागमन अधिक मात्रा में होता हैं। कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका जताई। उन्होंने कांवड यात्रा को देखते हुऐ वैकल्पिक मार्ग को खोलने की मांग की।

पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण क्षेत्रीय लोग प्रगति विहार, इंदिरा नगर, आशुतोष नगर, समस्त शहरवासी आए दिन चोटिल हो रहे हैं लेकिन ना रेलवे विभाग टूटी सड़क संज्ञान ले रहा है नहीं पीडब्ल्यूडी इसे बना रहा है, अगर शीघ्र इस क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रीय जनता आंदोलन करेगी, और जब तक पुरानी मार्ग की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पुरानी रोड खोली जाए।
ज्ञापन देने में पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी के हस्ताक्षर हैं।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मी ही रोज़गार के लिये धरने पर बैठक शर्मनाकः जयेन्द्र रमोला

डीआरडीओ से हटाये गये नर्सिंग स्टाफ़ के द्वारा चलाये जा रहे धरने को आज त्रिवेणी घाट में चलने वाले धरने को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने अपना समर्थन दिया। उनके द्वारा धरने के साथ चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहॉं एक ओर पूरा देश विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहा है वहीं दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे शहर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले कोरोना योद्धा नर्सिंग स्टाफ़ को अपने रोज़गार व रोज़ी रोटी के लिये धरने पर बैठकर आंदोलन करना पड़ रहा है सरकार जो चुनाव से पूर्व जहॉं रोज़गार देने की बात करती थी। आज वही सरकार पुनः सत्ता में आते ही रोज़गार छीनने का काम कर रही है मेरी सरकार से माँग है कि चार धाम यात्रा को देखते हुए इन सभी लोगों की क़ाबिलियत व सेना का लाभ आने वाले यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को मिलना चाहिये ताकि जो मरीज़ एम्स में बैड ना होने के कारण दर दर भटकता है उसे आसानी से शहर में इलाज सम्भव हो सके। रमोला ने बताया कि मैं इनके हर आंदोलन में साथ हूँ।

कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख ने भाजपा सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उत्तराखंड युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गौतम नौटियाल ने प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को चौतरफा घेरते हुए कहा कि सरकार ने 5 साल में तीन मुख्यमंत्री देकर यह साबित कर दिया कि उसे विकास से कोई भी सरोकार नहीं है।
गौतम नौटियाल ने भाजपा सरकार पर जनविरोधी व विकास विरोधी होने के साथ ही उत्तराखंड का विरोधी होने का गंभीर आरोप भी लगाया और कहा कि डबल-इंजन वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं किया, बल्कि राज्य को पलायन तथा विनाश की दिशा में धकेलने का काम किया है, जिसे उत्तराखंड की जनता भूलने वाली नहीं है। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गौतम नौटियाल ने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा राज्य की डबल-इंजन वाली भाजपाई सरकारों ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को दुख दर्द देने का काम किया। उसने महिलाओं का अपमान किया, जनता की महंगाई से कमर तोड़ कर रख दी, बेरोजगारों को रोजगार न देकर उन्हें डिप्रेशन में पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा राज्य को बदहाली के रास्ते पर पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। नौटियाल ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार पलायन एवं चारों ओर फैली हुई जनसमस्याओं की जननी भाजपा सरकार ने सिर्फ स्वार्थों की सिद्धि की है और जनता को विकास करने के नाम पर छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव-2017 में राज्य की जनता ने पूर्ण बहुमत देकर भाजपा को सत्ता सौंपी थी, लेकिन सर्वप्रथम एक ऐसे चेहरे को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया, जो कि पहले से ही बड़े घोटाले में सलिप्त रहा यह घोटालेबाज चेहरा त्रिवेंद्र सिंह रावत का ही रहा है।
गौतम नौटियाल ने कहा कि प्रदेश में पूर्व सरकार के दौरान कृषि मंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बहुत बड़ा बीज घोटाला किया था लेकिन 2017 के चुनाव में इस दागी चेहरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर उतार दिया गया, जिसने कुर्सी पर बैठकर विनाश ही किया तथा जनता को दुख दर्द देने का काम किया है। अपने चेहरे को छुपाने के लिए ही अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में चेहरे पर चेहरा भाजपा आलाकमान ने बदला और प्रदेश के खजाने को चारों तरफ से लूटने का काम किया है, जिसका जवाब 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान में प्रदेश की जनता भाजपा को देने जा रही है और उसे करारा जवाब दिया जाएगा। गौतम नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है और कॉन्ग्रेस को रिकॉर्ड तोड़ सीटें हासिल होंगी तथा वह सत्ता में बैठकर उत्तराखंड का अवरुद्ध पड़ा विकास करने के साथ ही जनता में खुशहाली लाने का काम निश्चित रूप से करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करने के लिए बेताब होकर बैठी हुई है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.