पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में ऋषिकेश कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत के नेतृत्व में देहरादून रोड स्थित एक पम्प के बाहर धरना एव प्रदर्शन किया गया।

महंत विनय सारस्वत ने कहा कि मोदी सरकार लगातार जनता का शोषण कर रही है, देश मे पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे है, उक्त के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी होती जा रही है। मोदी सरकार अपने मित्र अंबानी को लाभ पहुचाने के लिए यह कृत्य कर रही है। कहा कि जनता अब सब देख रही है और इन्हे सबक सिखाएगी।

प्रदेश कॉंग्रेस महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि हर मोर्चे पर फेल रही है, चाहे वो कोरोना हो या पेट्रोल डीजल हो। कहा कि तेल के दाम कुछ जगह तो सैकड़ा लगा चुका है। कहा कि सरकार अगर अभी भी नही संभली तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आम जनता परेशान है, लगातार हो रही वृद्धि से मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय लोगों के जन जीवन में गहरा प्रभाव पड़ रहा है। जिससे उनके सामने आज आर्थिक मंदी का संकट खड़ा हो गया है।

इस अवसर पर पूर्व कबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, प्रदेश सचिव विजय पल सिंह रावल, पार्षद मनीष शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, सुधीर राय, प्यारे लाल जुगरान, पार्षद राधा रमोला, रामकुमार भतौलिया, चंदन सिंह पंवार, सहदेव सिंह राठौर, शोभा भट्ट, रुकम सिंह पोखरियाल, अभिषेक शर्मा, अशोक शर्मा, कमलेश शर्मा, इमरान सैफी, सोनू पांडे, नंद किशोर जाटव, सतेन्द्र पंवार, विक्रम भंडारी, हरिराम वर्मा, धनंजय राजभर, ज्ञानेश मिश्र, नरेश कंडवाल, चांदनी पाल, सावित्री, सोमवती पल, बुरहान अली, पूजा, प्रकाश वर्मा, हर्ष शर्मा, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

कोरोना संकट की घड़ी में कांग्रेस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है और सरकारें फेल हो चुकी हैं। मगर, हमें सरकारों की ओर ना देखकर स्वयं कोरोना पीड़ितों की मदद करनी चाहिये।

जल्द ही कांग्रेस परिवार की ओर से ऋषिकेश में कोरोना मरीजों की मदद के लिये कंट्रोल रूम तैयार किया जायेगा। जिसमें मैं और मेरे कांग्रेस के साथी हर समय मदद के लिये तैयार रहेंगे।
साथ ही रमोला ने कहा कि ऋषिकेश में एम्स के बाहर से एम्बुलेंसों द्वारा मनमानी वसूली की जा रही है। जिसको सरकार व शासन को अपने स्तर पर संज्ञान लेना चाहिये अन्यथा हमें स्वयं इसका संज्ञान लेकर कार्यावाही करेंगे।

कांग्रेस ने स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर की मासिक बैठक के पश्चात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव चैधरी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया।

जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी ने कहा कि सरकार हर स्तर पर फेल हो रही है चाहे वो रोजगार का मुद्दा हो चाहे महंगाई का परन्तु सरकार को इन सब की चिंता ना होकर केवल झूठी उपलब्धियों का बखान कर जश्न मनाने का काम कर रही है ऐसे में पता चलता है कि सरकार आम जन प्रति कितनी संजीदा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना का प्रकोप का भय सरकार दिखा रही है वहीं दूसरी ओर सरकार में बैठे नुमाइंदे आज क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष के चार साल की नाकाम उपलब्धियों के जश्न में भीड़ जुटा कर पार्टी करने में जुटे हैं, जबकि पिछले चैदह सालों से ऋषिकेश क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है परन्तु विधानसभा अध्यक्ष को झूठा जश्न मनाने में शर्म नहीं आ रही है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, डा. केएस राणा, राजपाल खरोला, विजयपाल रावत, जय सिंह रावत, कृपाल सिंह सरोज, गोकुल रमोला, अंशुल त्यागी, सविता शर्मा, सुनीता रावत, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रामस्वरूप रणाकोटी, स्कोप सिंह पुण्डीर, भगवती चमोली, देनी प्रसाद व्यास, कुलवन्त सिंह, सतीश रावत, राजेन्द्र गैरोला, कृष्णा खत्री, रमा चैहान, देवेन्द्र रावत, प्रदीप चन्द्रा, सुभाष जखमोला, देव पोखरियाल आदि मौजूद थे।

यूथ के दम पर विधानसभा में सरकार बनाएगी कांग्रेस, 10 वार्डों के अध्यक्ष मनोनीत

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई इसमें विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरजीत सिंह धीमान ने वार्ड एक से 10 तक वार्ड अध्यक्षों के नाम की घोषणा की।

इनमें गुल्लू शाह वार्ड एक, पवन राजभर वार्ड दो, रामबाबू साहनी वार्ड तीन, प्रदीप ठाकुर वार्ड चार, सागर श्रीवास्तव वार्ड पांच, सुशील पंवार वार्ड छह, नितिन वर्मा वार्ड सात, आदित्य झा वार्ड आठ, कार्तिक झा वार्ड 09, आदित्य किंगर वार्ड 10 पर बनाये गए। विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरजीत सिंह धीमान ने कहा कि युवाओं को आगे आकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में युवाओं के दम पर कांग्रेस सरकार बनाएगी।

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी व अजय धीमान ने कहा कि महंगाई अपनी सीमा पार कर रही है पेट्रोल और डीजल के दाम के साथ ही खाद्य सामग्री की कीमत आसमान छू रही है सरकार की विदाई इस बार पक्की है।

यूथ नेता जितेंद्र पाल पार्टी ने सभी नवनियुक्त वार्ड अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने को कहा। इस मौके पर शिवम सारस्वत, गौरव यादव, बुरान अली, आशीष शर्मा, विशाल स्नेह, रजत लोहानी, शिवम मलिक, नितिन कुमार, हरीश, अक्षय सरदाना, हिमांशु कश्यप, विशाल, मोहित शर्मा, शिवम रावत, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।

आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने सीएम का पुतला फूंका

सड़क के लिये आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाह्न पर श्यामपुर में कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का पुतला दहन किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मातृशक्ति के बलिदान से बने इस प्रदेश में मातृशक्ति की अहम भूमिका रही है लेकिन निर्गुण हो चुकी सरकार अब महिलाओं पर भी अत्याचार करने से बाज नहीं आ रही। गैरसैंण में विधानसभा कूच कर रही महिलाओं और अन्य निहत्थे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज से बच्चे बूढ़े नवयुवक और कई महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई है जिनमें से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ऐसी बर्बरता ही उत्तराखंड ग्राम वासियों ने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान देखी थी जब तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसी बर्बरता उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर दिखाई थी। आंदोलनकारियों की मांगे मानने के बजाय उन पर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है जो उत्तराखंड के इतिहास में काले दिन के तौर पर जाना जाएगा, हम इस कृत्य में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग करते हैं, अन्यथा हमें उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, डा. केएस राणा, जय सिंह रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, विजय पाल सिंह रावत, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, महिला कांग्रेस जिला महासचिव अलका क्षेत्री, आशा सिंह चैहान, मनोज गुसाँई, गौतम नौटियाल, नीरज कुमार चैहान, इमरान सैफी, विशाज सजवान, कुशाल सजवान, पवन रावत, बुरान अली, शाहरुख, नवाज, आनंद सिंह रावत, दीपक नेगी, धर्म राज सिंह पुण्डीर, अजय राजभर, बीरेंद्र सिंह, सुभाष जखमोला, राम कुमार भतालिये, प्रताप सिंह पोखरियाल, निर्मल रांगढ, रोहित नेगी, जितेन्द्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप आईडीपीएल की समस्या को विस सत्र में उठाने की कांग्रेसियों ने की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के गैरसैण में विधानसभा सत्र में जाते हुए ऋषिकेश पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को आईडीपीएल में रहने वाले परिवारों पर आवासीय संकट की समस्या को विधानसभा में पुरजोर तरीके से रखने का आग्रह किया। साथ ही इस विषय में ज्ञापन भी सौंपा।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हमने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि आईडीपीएल फैक्ट्री की आवासीय कालोनी में वर्षों से कई परिवार निवास कर रहे हैं परन्तु पिछले कुछ समय से वहाँ पर कन्वेंशन हॉल बनाने की बातों से निवासरत लोगों को बेघर होने का डर सता रहा है। जबकि वहॉं पर रह रहे परिवार कई वर्षों से आवासीय कॉलोनी में रह रहे हैं, परंतु केंद्र सरकार से जब यह क्षेत्र राज्य सरकार को हस्तांतरित हुआ तो यहाँ पर एक कन्वेंशन सेंटर खोलने की घोषणा की गई। इससे यहाँ पर रहने वाले परिवारों में बेघर होने का भय उत्पन्न हो गया। जोकि न्यायोचित नहीं है पहले तो हमारी माँग है कि फेक्ट्री को पुनः शुरू कराया जाए। यहॉं पर रहने वाले परिवारों को ना हटाया जाय। अगर कन्वेंशन हॉल के नाम पर हटाया भी जाता है तो इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिये जायें। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर का निर्माण आईडीपीएल की खाली पड़ी भूमि में किया जाए, ताकि लोगों को बेघर न होना पडे।

स्वागत व ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, नगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, जयपाल जाटव, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, अंशु त्यागी, पार्षद जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, विजयपाल रावत, देवी प्रसाद व्यास, सेवादल अध्यक्ष रामकुमार भतालिय, वेद प्रकाश शर्मा, मनोज त्यागी, जगजीत सिंह, गौरव राणा, दीपक भारद्वाज, जितेन्द्र त्यागी, सुमित त्यागी, दीपक भारद्वाज, देवेन्द्र रावत, ललित मोहन मिश्रा, अशोक शर्मा, जीतू मुखर्जी, गीता सोढी, विक्रम भण्डारी, हरिओम, राजेन्द्र गैरोला, गौतम नौटियाल, रूकम पोखरियाल, ओम प्रकाश, नीरज कुमार, मधुर थापा, अमित पाल, पुरंजय भारद्वाज, लक्ष्मण सिंह, रोशनी देवी, तारा देवी, अन्ना शर्मा आदि मौजूद थे।

ऋषिकेश विधायक विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे, जबकि सच्चाई अलगः जयेंद्र रमोला


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि जहॉं एक ओर ऋषिकेश विधायक व विधानसभा अध्यक्ष विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र में लगातार रोड़ों को लेकर आम जनता धरने व प्रदर्शन कर रही है चाहे वह रायवाला, गुलरानी, निर्मल बाग विस्थापित सहित कई जगहों का मामला हो चाहे वह शिवाजी नगर का मामला हो सभी जगह आम जन परेशान है।

शिवाजी नगर की रोड़ के लिये पूर्व में निगम की मेयर ने एक कार्य के लिये 25 लाख के चार बोर्ड अलग अलग दूरी पर लगाये हैं वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने 13 फरवरी को को बीस लाख की घोषणा उक्त मार्ग के लिये की है जिसके लिये क्षेत्र के लोग उनका स्वागत करने उनके कार्यालय पर गये। जबकि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 17 नवम्बर 2020 में भी इसी बीस लाख की घोषणा पर अपना स्वागत करवा चुके हैं।

ये अपने आप में बहुत ही निन्दनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष एक ही घोषणा और वो भी जिसका धरातल पर उतरने का इन्तजार तीन माह से शिवाजी नगर के लोग कर रहे हैं परन्तु काम तो कुछ हुआ नहीं रोड जस की तस और विधानसभा अध्यक्ष ने अपना स्वागत दो बार करवा लिया जो दर्शाता है कि ऋषिकेश विधानसभा में घोषणाओं के बाद ठेकेदारों से स्वागत करवाने के अलावा विधानसभा अध्यक्ष कोई काम धरातल पर नहीं कर रहे हैं हम कांग्रेस जनों के साथ ऋषिकेश के पीड़ित लोग एसी घोषणाओं का विरोध करते हैं जो धरातल पर ना हो बल्कि हवाहवाई हो।

साथ ही 13 फरवरी को घोषणा और 15 फरवरी को कार्य शुरू होने का नारियल फोड़ना ये अपने आप में आश्चर्यजनक है कि दो दिन के अन्दर घोषणा पर अमल हो गया, मेरी तो विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन है कि आपने पिछले तीन चुनावों बहुत घोषणाएँ की है उन पर भी इस तत्परता अमल करवा दीजिए।

रायवाला में क्षतिग्रस्त सड़क से मशीनों द्वारा हटेगा कीचड़, नालियां भी होंगी साफ

आखिरकार कांग्रेस पार्टी का रायवाला प्रतीतनगर में खस्ताहाल सड़क मार्ग को लेकर किया गया आंदोलन जनता के काम आ गया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने खस्ताहाल सड़क पर ही प्रेसवार्ता कर खुले मंच से दो फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी। इसका असर आज देखने को मिला। मौके पर लोनिवि के सहायक अभियंता राकेश कैलकुरा, अवर अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता व ठेकेदार हरि अग्रवाल मौके पर पहुंचे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पिछले कोई वर्षों से रोड की हालत दयनीय बनी है लोग परेशान हैं परन्तु विधायक जी चादर ओढ़कर सोये हैं लेकिन अब ग्रामीण जाग गये हैं। इसलिये कार्य की गति के साथ साथ गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इसलिये अगर शीघ्र कार्य की गति नहीं बढ़ाई गई तो तीन फरवरी से हम सड़क पर ही आशियाना बनायेगें जब तक कार्य की प्रगति नहीं हुई।

सहायक अभियंता राकेश कैलकुरा ने कहा कि रोड़ का कार्य शुरू हो गया है जल्द ही तीव्र गति से किया जायेगा साथ ही रोड पर जमें पानी को भी शनिवार से ठेकेदार द्वारा पम्प मशीनों द्वारा निकलवा कर रोड़ के कीचड़ को जल्द खत्म किया जायेगा और जो नाली के गंदे पानी से नालियों का निर्माण किया जा रहा था, उसे रूकवाकर साफ पानी का टैंकर मँगवाकर निर्माण कार्य सुचारू करवाया गया है।

मौके पर स्थानीय निवासी सतीश रावत, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रविन्द्र बिजल्वाण, शांति सेमवाल, आर्यन गिरी राकेश पोखरियाल, दीपक व महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी व जितेन्द्र त्यागी मौजूद रहे।

जय जवान जय किसान के साथ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा ट्रेक्टर यात्रा

केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गये काले कानून के विरोध में व किसान आंदोलन के समर्थन में ऋषिकेश नगर में तिरंगा ट्रेक्टर यात्रा का आयोजन किस गया। जिसमें भारत माता की जय, जय जवान जय किसान व वादे मातरम के नारों के जयघोष के साथ इन्द्रमणी बडोनी चैक से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुऐ परशुराम चैक पर समाप्त हुआ।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कड़कड़ाती सर्दी में दो महीने से अधिक हो गये किसानों को दिल्ली सीमा पर आंदोलन करते हुआ। परन्तु केन्द्र सरकार चुप्पी साधे बैठी है और आज इसी परिपेक्ष में दिल्ली में ट्रेक्टर मार्च निकाला जा रहा है हम उनको समर्थन देने दिल्ली नहीं पहुँचे सके इसलिये हमने आज किसानों के समर्थन में यह तिरंगा मार्च निकालने का काम किया है साथ ही सरकार को बताने का काम किया है कि वह किसानों को कमजोर ना समझे किसानों के समर्थक हर गली हर मुहल्ले व हर शहर गाँव में हैं जो हर वक्त किसानों के साथ खड़े हैं ।

दीपक जाटव ने कहा कि वह किसान जो हर व्यक्ति के पेट भरने का काम करता है आज उसे मजबूर होकर सडकों पर बैठना पड़ रहा है परन्तु ये केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैये से कोई समाधान नहीं निकल रहा है, हम सभी किसानों को समर्थन करते हैं इसलिये आज शांति मार्च के रूप में तिरंगा ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया।

मार्च में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पार्षद मनीष शर्मा, विवेक तिवाड़ी, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, अजय धीमान, ब्लॉक कांग्रेस रायवाला अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, आशा सिंह चैहान, ब्लॉक महिला कांग्रेस रायवाला अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपा चमोली, जिला महिला कांग्रेस महामंत्री अलका क्षेत्री, पूर्व सभासद रजनीश सेठी, अजय मनमीत, गौरव राणा, गौरव यादव, जितेन्द्र त्यागी, एकान्त गोयल, राजू गुप्ता, इमरान सैफी, रमेश गौंड, वीर बहादुर राजभर, वेद प्रकाश शर्मा, यश अरोड़ा, ललित सक्सेना, मनोज त्यागी, हिमांशु जाटव, राहुल पाण्डेय, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस ने किया विभिन्न लोगों को सम्मानित

कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में गणतन्त्र दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कान्ता प्रसाद कण्डवाल द्वारा झण्डा रोहण किया गया कार्यक्रम में द्विवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. हरीश चमोली की पत्नी कांग्रेस नेत्री दीपा चमोली को प्रशस्ति पत्र व सेवादल के वरिष्ठ नेता व कोरोना काल में समाज सेवा करने वाले कांग्रेस नेता गोकुल रमोला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही चित्रकारी में लंदन गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम सभी को प्रण लेना चाहिये कि हमें हमेशा देश की हितों की रक्षा करने के लिये आगे रहना होगा।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, गोकुल रमोला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, विनोद चैहान, सोहनलाल, धर्मराज सिंह पुंडीर, राजपाल पोखरियाल, मोहन सिंह रावत, रामस्वरूप राणा कोटी, जितेंद्र सिंह, राजकुमार, खलदा, प्रेम प्रकाश गौड़, अमित प्रकाश, राममूर्ति, विजय पाल सिंह, रायसिंह गॉड, नरेश गुप्ता, गीता सोदी, आनंद लखेरा, के.पी. कंडवाल, हर्ष शर्मा, जय सिंह रावत, मनोज गुसाईं, विशाल सजवान, अर्जुन ,मनोज त्यागी, राजेश शाह,पंकज भंडारी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, भगवती प्रसाद, विजय पाल सिंह रावत, धर्मेंद्र गुलियाल, आशा सिंह चैहान, प्रकाश पांडे, नीरज चैहान, यशपाल सिंह पवार, रविंद्र, सतीश रावत, सुंदर, बलखंडी सिंह, कुशाल सजवान, पिंटू प्रजापति, वीरेंद्र सिंह, भीम, शुभम, हिमांशु जाटव, गौरव राणा, नीरज कुमार, ओम सिंह पवार, हरिओम नौटियाल, जितेन्द्र त्यागी, रमेश रांगड, जय नेगी आदि शामिल थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.