आप के प्रदेश प्रभारी का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका

आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष यशपाल आर्य के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आप की देवभूमि उत्तराखंड में दलित विरोधी मानसिकता का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के विरुद्ध नारेबाजी की। पुतला फूंककर मोहनिया के खिलाफ आक्रोश जताया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि दिनेश मोहनिया की मानसिकता भी भाजपा की मानसिकता से मैल खाती है। एक बड़े नेता के लिए इस तरह के अपशब्द दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाते है। देवभूमि में इस तरह की मानसिकता वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने तल्ख लहजे में कहा कि आप नेता इस तरह की हरकतों से बाज नहीं आए तो कांग्रेस उन्हें सबक सिखाएगी। कहा कि आप के प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष यशपाल आर्य के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया है, इसकी कांग्रेस पुरजोर निंदा करती है। इस तरह की टिप्पणी से आप का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, विवेक तिवाड़ी, सुधीर राय, मदनमोहन शर्मा, नवीन रमोला, राकेश सिंह, नंदकिशोर जाटव, चंदन सिंह पंवार, परमेश्वर राजभर, अशोक शर्मा, मदन शर्मा, प्रवीण गर्ग, रूकम पोखरियाल, जतिन जाटव, इमरान सैफी, आर्यन गिरी, कृष्ण पाल, बुरहान अली, शाहरुख आदि शामिल रहे।

ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने सदस्यों के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया

ब्लू राइडर की संजय गुप्ता एकादश और संजय शर्मा एकादश के बीच गंगा भोगपुर के पास मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में संजय गुप्ता एकादश की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच का आयोजन ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश के द्वारा किया गया था।
गंगा भोगपुर के पास मैदान में आज ब्लू राइडर साइकिल क्लब की दो टीमों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में संजय गुप्ता एकादश ने संजय शर्मा एकादश को 4 विकेट से हराया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर संजय गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संजय गुप्ता ने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट हासिल किए। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 32 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही संजय शर्मा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 73 रन बनाए और सर्वाधिक चंद्र बल्लभ डिमरी ने 30 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया।
वहीं संजय गुप्ता एकादश की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट और 2 स्टंपिंग विनय पाण्डेय ने किया। इस आसान सा लक्ष्य का पीछा करते हुए संजय गुप्ता एकादशी मात्र 16 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी विनय सारस्वत ने संयुक्त रूप से टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और मैच में अंपायरिंग भरत गुसाईं जी ने की।
इस मौके पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश सिंह मियां, विजेंद्र रतूड़ी, बलवीर जैसल, अब्दुल रहमान, मनीष शर्मा, योगेश पाल, अशोक नेगी, कमलेश डंगवाल, सौरभ नैथानी, नटवर श्याम, प्रकाश डोभाल, वीरेंद्र नौटियाल, चंद्र नेगी, पंकज ब्रेजा, अनुराग अग्रवाल, आशीष मिश्रा, मनोज प्रसाद, नवीन भट्ट, राजन, अजय प्रजापति, मनोज रावत, यशपाल चौहान, महेश चंद्र सती, राजीव आनंद, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.