अनिकेत अवस्थी को आम आदमी पार्टी ने किया सम्मानित

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर टॉप टेन में जगह बनाने पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने डीएसबी स्कूल के होनहार छात्र अनिकेत अवस्थी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्आपश् के नेता राजे नेगी ने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन के देश के सबसे बड़े शो में शामिल होना ही एक बड़ी उपलब्धि है। फास्टेस्ट फिंगर राऊंड के टॉप टेन में जगह बना कर अनिकेत ने तीर्थ नगरी को गौरवान्वित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा मंच हैै जो छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने और उनके हौंसले को बढ़ाने का काम कर रहा हैै।इस दौरान अनिकेत ने अपने कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो तक पहुंचने के सफर की जानकारी देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत और लगन से अगर कोई भी लक्ष्य बनाया जाए तो वह सफल अवश्य होता हैं, उन्होंने भी केबीसी के इस शो में पहुंचने के लिए बहुत अधिक मेहनत की और उनका सपना था कि वह एक बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिल सके।यह सपना साकार होनेे पर वह बेेहद खुश है। कराटे में ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अनिकेत ने इसी वर्ष दो बार राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक अर्जित कर चुका है। इस दौरान अनिकेत की दादी मनोरमा अवस्थी, पिता अशोक अवस्थी, माता भावना अवस्थी, बहन सुहासिनी, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा उपस्थित रहे।

मां का सपना था आईएएस बनने का, अब आस्था करेंगी उनका सपना पूरा

मां का सपना पूरा करना ही है लक्ष्यः आस्था
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली आस्था आगे चलकर अपनी मां का सपना पूरा करेंगी। उनकी मां शीला कंडवाल आईएएस बनना चाहती थीं। किसी कारणवश पढ़ाई पूरी न होने के कारण अब उनकी बेटी आस्था इस सपने को साकार करेंगी।

डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत आस्था कंडवाल ने पूर्णांक 500 में से 487 प्राप्तांक प्राप्त किए हैं। इसमें अंग्रेजी में 100, गणित 100, विज्ञान 100, एसएसटी 99, हिंदी 98 अंक आए हैं। गुड्डू फॉर्म श्यामपुर गली वार्ड नंबर नौ निवासी आस्था ने रोजाना पांच घंटे सभी विषयों को दिया। परीक्षा के दिनों इसमें तीन घंटे का विस्तार किया। आस्था के पिता राजकुमार कंडवाल गुडगांव में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। आस्था को उनकी माता शीला कंडवाल ही घर पर विज्ञान और गणित विषय पढ़ाती हैं। इस कारण उन्हें कभी भी ट्यूशन लेने की जरूरत महसूस नहीं हुई। उनका यह भी कहना है कि जब पढ़ाई भारत से की तो नौकरी भी भारत के लिए ही करूंगी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार दोपहर

10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें तीर्थनगरी की आस्था कंडवाल ने 99.4 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि तीर्थनगरी के ही सात बच्चों ने प्रदेश में टॉप-10 में जगह बनाई है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.