उत्तराखंडी वाध्य यंत्रों की गंगा तट पर बिखरेगी छटाः मेयर

ऋषिकेश का गंगा तट उत्तराखंड की महान सांस्कृतिक विरासत का गवाह बनेगा। महाकुंभ के पावन मौके के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक गीतों की स्वर लहरियों के साथ साथ वाद्य यंत्रों की गूंज भी सुनाई देगी।

केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की उमंग संस्था के प्रयास और नमामि गंगे के सहयोग से नगर निगम इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसे ऐतिहासिक रूप देने के लिए मेयर अनिता ममगाई ने आज कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बताया कि शुक्रवार की शाम 5 बजे गंगा स्तुति के साथ मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की गरिमामय मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिसमें उत्तराखंड के गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जागर की लोकप्रिय गायिका बसंती बिष्ट भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगायेंगे। मेयर के अनुसार कार्यक्रम को लेकर गंगा तट को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।

इस दौरान उत्तराखंडी पौशाकों में नामचीन कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां कार्यक्रम का आकर्षण रहेंगी। बैठक में पार्षद कमलेश जैन, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, मनीष मनवाल,अनीता रैना, कमला गुनसोला, अनीता प्रधान, राजकुमारी पंत, जसवंत रावत, पंकज शर्मा, प्रकांत कुमार, अक्षत खैरवाल, गौरव कैंथोला, राजीव राणा, राजीव गुप्ता, रणवीर सिंह, सुभाष जायसवाल आदि मोजूद रहे।

स्नान, दान, दक्षिणा देकर मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

तीर्थनगरी में मकर संक्रांति पर्व के मौके पर त्रिवेणी घाट पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। मौके पर श्रद्धालुओं ने स्नान, दान, दक्षिणा देकर पुण्य कमाया। साथ ही महाकुंभ के आगाज पर गंगा में आस्था की डुबकी भी लगाई।

दरअसल, आज मकर संक्रांति पर्व के साथ महाकुंभ 2021 का प्रमुख पहला स्नान भी था। इसके चलते ऋषिकेश सहित आसपास क्षेत्र मुनिकीरेती, रानीपोखरी, डोईवाला, रायवाला, छिद्दरवाला, नेपाली फार्म, भानियावाला, नरेंद्रनगर, यमकेश्वर आदि आसपास क्षेत्रों से लोग गंगा घाटों पर पहुंचे और गंगा में स्नान कर भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया। इसी के साथ श्रद्धालुओं ने कच्चे चावल, उरद की साबुत दाल, घी, मसाले तथा दक्षिणा दान में दी। त्रिवेणी घाट सहित तीर्थनगरी के विभिन्न घाट जैसे 72सीढ़ी, सांई घाट, नाव घाट, पूर्णानंद घाट, शत्रुघन घाट, रामझूला, लक्ष्मणझूला, रामानंद घाट आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहीं। हालांकि आज गुरूवार की साप्ताहिक बंदी रही। मगर, फिर भी भीड़ उमड़ी रही।

देव डोलियों ने किया गंगा स्नान
त्रिवेणी घाट पर विभिन्न धामों की देव डोलियां नरेंद्रनगर, रानीपोखरी, देहरादून, डाट काली आदि देवियों की डोलियां पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने नाचती हुई डोलियों के दर्शन भी किए। तो श्रद्धालुओं ने देव डोलियों की परिक्रमा कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

खिचड़ी प्रसाद बांटकर की सुख समृद्धि की कामना
नगरभर में मकर संक्रांति पर्व के मौके पर घाट रोड, त्रिवेणी घाट, बस अड्डा, देहरादून मार्ग, हरिद्वार मार्ग, लक्ष्मणझूला मार्ग, कैंप कार्यालय विधानसभा अध्यक्ष सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना भी की गई।