हरिपुरकलां में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण पहुंचे विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय

हरिपुरकला में बिजली कटौती एवं लगातार बिजली की रोस्टिंग से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय का घेराव किया। ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का कार्यालय का घेराव किया।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से हरिपुरकला की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है लगातार रात में दिन में बिजली की कटौती की जाती है तथा विभाग के कर्मचारियों द्वारा ओवरलोड का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ा जाता है। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुरकला जो सबसे बड़ी आबादी का गांव है एवं जिसमें आश्रम धर्मशाला होटल आदि आते हैं। इसमें यात्रियों का आना-जाना भी लगा रहता है और लगातार एक दबाव भी बना रहता है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा पूर्व में कोई भी व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं की गई। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य अनीता गुप्ता, सीमा शर्मा, दीपिका लखेड़ा, धर्मेंद्र मनोज शर्मा, मनोज भट्ट, सतीश बड़थ्वाल, सुभाष जुगलान, विनय थापा, महेंद्र कश्यप, दिनेश थपलियाल आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, की समस्या के स्थाई निदान की मांग

ग्रामसभा हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला के नेतृत्व में डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से मुलाकात की।

ग्रामीणों ने डीएम को हरिपुरकलां मोतीचूर में बने फ्लाईओवर से ग्रामीण जनों की कनेक्टिविटी न देने पर एवं अन्य फ्लाईओवर को जोड़े जाने के विरोध में ज्ञापन दिया। कहा कि जो फ्लाईओवर बनाया गया है इससे ग्रामीण जनों की कोई कनेक्टिविटी नहीं दी गई है और जो पुराना सर्विस रोड था वह भी रेलवे और वन विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है ऐसी स्थिति में ग्रामीणजनों को अतिरिक्त दो-तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जिसमें ग्राम हरिपुर कला राजस्व गांव की तहसील से ही कट गया है।

ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला ने बताया कि ग्रामीण जनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक और फ्लाईओवर जो हरिद्वार से बनाया जा रहा है वह भी सप्त ऋषि के पास जोड़ा जा रहा है जिससे और अतिरिक्त 8 से 10 किलोमीटर का सफर अतिरिक्त तय करना पड़ेगा।
कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। चेताते हुए कहा कि समाधान न होने पर ग्रामीणजन एक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया और संबंधित एनएचआई के पीडी प्रोजेक्ट डायरेक्टर से फोन पर वार्ता की। समस्या का स्थाई समाधान के लिए भी आश्वस्त किया
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल मैं जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, प्रेम लाल शर्मा, उपप्रधान मनोज शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य शिवानी गोस्वामी, दीपमाला, गणेश कुलियाल, अशोक रियाल, चंद्रकांता बेलवाल, राजेश लखेरा आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

वन विभाग हरिपुरकलां के पुराने रास्ते को खोले

हरिपुरकलां के ग्रामीण मोतीचूर रेंज कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने रेंजर महेंद्रगिरि गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने कहा कि क्षेत्रवासियों को मुख्य मार्ग तक जाने के लिए चार किमी घूमकर जाना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्र के बुजुर्गों व अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नदी से होकर पुराने रास्ते को दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने राजाजी पार्क से सटे भगतसिंह कालोनी और पाल बस्ती में गुलदार की आवाजाही रोकने के लिए गश्त बढ़ाने की मांग की।

रेंजर महेंद्रगिरि गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्र में गश्त कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ रास्ते की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मौके पर बीडीसी पंकज पाल, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र गवाड़ी, मृदुला गौनियल, शिवानी गोस्वामी, पूजा तिवाड़ी, पूनम पाल, सुंदर लाल गौड़, अजय पटेल, अशोक रयाल आदि उपस्थित रहे।

रायवाला में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार को योगेंद्र सैनी पुत्र राजेंद्र सैनी निवासी शिवनगर, निकट दूधाधारी चौक भूपतवाला, हरिद्वार ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने आपस में मिलकर षड़यत्र कर गायत्री परिवार ट्रस्ट हरिपुर कला के निरस्तीकरण के बाद धोखाधड़ी कर अलग- अलग बैंक खातों से 44 लाख, 46 हजार 247 रूषये की रकम हड़प ली।

पुलिस ने मामले में 18 लोगों खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने उनकी पहचान श्याम सिंह पुत्र स्व. रतन सिंह निवासी भगवती 2, गायत्री तपोवन हरिपुरकलां,रायवाला, अमरनाथ, कृष्णकिशोर सिंह दोनो पता अज्ञात, राजन सिंह यादव बी561 कमला नगर आगरा, यूपी, उदय सिंह चौहान निवासी ए103, काशी विश्वनाथ कांप्लेक्स,बड़ौदा, गुजरात, सुभाष झोपे निवासी अमान खॉ जिला परिषद कॉलोनी पके पीछे शास्त्रीनगर अकोला, महाराष्ट्र, सुशीला शिवहरे निवासी शांतिनगर कॉलोनी,फतेहपुर, यूपी, जेसी शर्मा निवासी वैशाली, सैक्टर -5, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, सुभाष नागपाल निवासी 24, शालीन एन्क्लेव, जोगीवाला देहरादून, अतुल कपूर निवासी कपूर मेडिकल पिहानी, जिला हरदोई, यूपी, डा. दीपक कुमार निवासी आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी, कनखल, हरिद्वार, गजराज सिंह गायत्री तपोवन शिव शिवाध्याय केन्द्र सागर शिववाड़ी रोड, तिलकनगर, बीकानेर, राजस्थान जीतकोर निवासी ई -234/5 सुभाष विहार, नई दिल्ली, संपत राज सिंघल निवासी 12/246, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर राजस्थान राजेंद्र कुमार पाण्डेय निवासी 1, पत्रकार कालोनी, अशोक नगर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश,, अशोक झोपे पता -1/3 विंग नंबर 2 स्टेडियम कांप्लैक्स एमजी रोड, नाशिक महाराष्ट्र, वेद प्रकाष गुप्ता निवासी परमार्थ आश्रम निकट भारत माता मंदिर, हरिद्वार एवं गायत्री तपोवन हरिपुर कलां, थाना रायवाला, जिला देहरादून के के रूप में कराई है। बताया कि मामले की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है।

रेलवे प्रशासन के खिलाफ हरिपुरकलां के ग्रामीणों का धरना

मोतीचूर रेलवे फाटक पर क्षेत्रवासियों ने धरना प्रदर्शन किया। आप नेता राजे सिंह नेगी ने कहा कि बीती रात अचानक मोतीचूर फाटक क्षेत्रवासियों के लिए बंद कर दिया गया। कहा कि रेलवे कर्मचारियों से वार्ता करने पर उन्होंने रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर फाटक को बंद करने की बात कही है। मोतीचूर रेलवे फाटक को बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर देने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। मोतीचूर रेलवे फाटक बंद होने से सभी संपर्क मार्गों से कनेक्टीविटी पूरी तरह से कट गई है।

इससे स्थानीय लोगों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए वह इस मामले पर खामोश हैं, लेकिन जल्द ही रेलवे विभाग के उक्त निर्णय के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो वह आमरण अनशन से भी पीछे नहीं हटेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज जखमोला ने डीआरएम मुरादाबाद से दूरभाष पर बात की। जिस पर उन्होंने मौके पर अपने अधीनस्थ अधिकारी को भेजकर पूरे मामले कि जानकारी लेने का आदेश दिया है। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि जल्द से जल्द रेलवे फाटक खोला जाए।

भाजपा के गढ़ हरिपुरकलां में आम आदमी पार्टी ने लगाई सेंध, दर्जनों युवाओं को पार्टी से जोड़ा

हरिपुरकलां ग्राम सभा में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने आम आदमी पार्टी से हाथ मिलाकर सदस्यता ग्रहण की। मंडल अध्यक्ष महंत विनायक गिरी ने ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए हिमांशु नेगी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज कश्यप को मंडल महामंत्री, अमित जोशी, अभिषेक चौहान एवं रमाशंकर जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी, अंकित डबराल को मंडल सह मंत्री नियुक्त किया।

आप में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी एवं ग्राम अध्यक्ष अशोक झा ने पार्टी की टोपी एवं माला पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजे सिंह नेगी ने कहा कि पार्टी का पूरा फोकस बूथों की मजबूती पर है। मिशन 2022 फतह करने के लिए तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए पार्टी तैयार है। कहा कि पार्टी की नीतियों ,कार्यक्रमों एवं योजनाओं सहित भारतीय जनता पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार, जनता विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों को मतदाताओं के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जन जन तक आप के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत झौंक दें। इस मौके पर पार्टी की सदस्यता लेने वालों में सौरव पुंडीर, हिमांशु निशाद, शुभम देव, अंशु, वरुण निशाद, चंदन पाल, प्राशु पाल, गौरव जोशी, आभिषेक सिंह, राहुल कुमार, अजय सिंह, संजू बाबा, सोनू शर्मा, राहुल भंडारी, बंटी तोमर, ओम, नवीन तिवारी, राज वालिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान मनोज भट्ट, मनमोहन नेगी, विक्रांत भारद्वाज, नरेंद्र कठैत, सुधीर ध्यानी, प्रभात झा, अजय रावत उपस्थित रहे।

नेशनल हाईवे से जोड़ी जाए क्षेत्र की कनेक्टिविटी

हरिपुर कलां, मोतीचूर, भारत विहार कॉलोनी, हिमालय कॉलोनी, सप्त ऋषि देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को अवगत कराया है कि इस क्षेत्र की 40 हजार से अधिक आबादी जो नेशनल हाईवे से प्रभावित हो रही है उसका समाधान किया जाए।

गीतांजलि जखमोला ने कहा कि नेशनल हाईवे से क्षेत्र की कनेक्टिविटी जोड़ी जाए,ं ताकि आबादी वाले क्षेत्र से आम आदमी को यातायात के आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराते हुए कहा है कि रायवाला से आते समय फ्लाईओवर के समीप एक सर्विस रोड की कनेक्टिविटी दी जाए ताकि हरिपुर कलां की पुरानी सर्विस रोड बंद न हो, साथ ही फ्लाईओवर से उतरते हुए फ्लाईओवर हरिपुर कलां सप्तऋषि चेक पोस्ट के पास जो नेशनल हाईवे द्वारा कनेक्टिविटी दी है वह भविष्य में यथावत रहे।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा है कि मोतीचूर, भगत सिंह कॉलोनी एवं प्राइमरी स्कूल के पास सीढ़ियां भी बनाई जाएं ताकि ग्रामीणों को यातायात के आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के परियोजना निदेशक एके मित्तल को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा है कि ग्रामीणों के समस्या का समाधान किसी भी हालत में होना चाहिए ताकि उनके यातायात के आवागमन में कोई परेशानी न हो ! उन्होंने कहा है कि राष्ट्र राजमार्ग के निर्माण से ग्रामीणों की समस्या का निदान होना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जखमोला, गोकुल डबराल, मुरली मनोहर कंडवाल, अशोक रयाल, सुंदरलाल गौड, मधुर शर्मा, योगेंद्र भटट, सुरेंद्र दयाल, रोहित क्षेत्री, दिनेश थपलियाल, राजेश भारद्वाज, धर्मेंद्र ग्वाड़ी, राजन बडोनी, आनंद कुमार रणाकोटी, डॉ राजे सिंह नेगी, विष्णु गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

हरिपुरकलां में कोर्ट से स्टे के बावजूद हो रहा अवैध निर्माण कार्य

तहसील ऋषिकेश की ग्रामसभा हरिपुरकलां की भूमि पर एसडीएम कोर्ट से स्टे के बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने उग्र होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माण कार्य को स्टे बाद भी होने पर नाराजगी जताई तो एसडीएम ने भी थाना रायवाला को जांच पूर्ण होने तक निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए।

दरअसल, ग्रामसभा हरिपुरकलां में शांतिकुंज गंगा माता अस्पताल के सामने 29 बीघा भूमि है, जोकि ग्राम समाज की है। इस भूमि पर वर्ष 2013 में एक सभा की ओर से अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस पर तत्कालीन ग्राम प्रधान सविता शर्मा एसडीएम कोर्ट गई थीं। तत्कालीन उप जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने उक्त भूमि के स्वरूप को किसी भी प्रकार से परिवर्तित न करने का आदेश देकर स्टे लगा दिया था।

इस संबंध में निवर्तमान ग्राम प्रधान सतेंद्र धमांदा सहित दर्जन भर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को बताया कि बीते दस दिनों से उक्त सभा के लोग सक्रिय हो गए हैं और यहां निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। एमडीएम ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष रायवाला को निर्माण कार्य पर जांच पूरी होने तक रोक लगाने के आदेश दिया है। मांग करने वालों में विक्रांत भारद्वाज, प्रेमलाल शर्मा, मुकेश मनोड़ी, दीपचंद कुकरेती, राजेश लखेड़ा, मोहित लखेड़ा, सुरेंद्र दत्त सेमवाल, गोकुल डबराल, अनुज रावत आदि उपस्थित रहे। वहीं दोपहर बाद ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला ने भी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की। इस दौरान युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री मनोज जखमोला, अंकित बोखंडी, गौरव गिरी, सतीश बड़थ्वाल, अजय कुमार, सुरेंद्र रयाल, सूरज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.