स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं-चारु माथुर कोठारी

इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने आज आवास विकास कॉलोनी, ऋषिकेश स्थित स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए 30 कुर्सियों का वितरण किया।
इस दौरान क्लब की अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में गुणवत्ता परक एवं संस्कारित शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। बच्चें ही हमारा भविष्य है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें समाज के सभी वर्गो से आते है। ऐसे में दन बच्चों की मदद करने से बड़ा कार्य कोई हो ही नही सकता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद देते हुए कहा कि आगे भी विद्यालय के बच्चों के लिए क्लब की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर सुशीला राणा, वीना शर्मा, स्नेह जैन, वर्षा खन्ना, मीनाक्षी, प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, प्रधानाचार्य पूनम, रोमा सहगल आदि उपस्थित रहे।

झांसे में आ गए पंडित जी, गंवाए 15699 रूपये

(एनएन सर्विस)
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से पंडित महेन्द्र कुमार को भूख की दवा मंगाना भारी पड़ गया। पंडित जी को कस्टमर केयर के नाम से आए फोन में तीन बार ओटीपी मांगा गया। जिसमें करीब 15699 रूपये खाते से उड़ा लिए गए। अब पंडित जी कोतवाली के चक्कर काट रहे है।
दरअसल आवास विकास निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित कर्मकांड का कार्य करते हैं। बीती दो जुुलाई को उन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भूख बढ़ाने की दवाई मंगवाने के लिए आवेदन किया। तभी उन्हें एक फोन आया, फोन करने वाले ने स्वयं को कस्टमर केयर दिल्ली ब्रांच से बताया और साइट पर अकाउंट बनाने के लिए दस रूपये डालने को कहा। इसके लिए उन्होंने पंडित जी के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा। इसे पंडित जी ने बता दिया।
इसके बाद उनके खाते से 9999 रूपये कट गए। पंडित जी ने फोन करने वाले को कहा कि आपने मेरे खाते से रूपये क्यों निकाले। तो इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने सॉरी कहकर रूपये वापस करने की बात कही और एक बार फिर ओटीपी भेजा। अबकी बार पुनः पांच हजार रूपये निकाल लिए गए। इसी तरह तीसरी बार 700 रूपये निकाल लिए गए। इसके बाद फोन कट गया। पंडित जी मामले को लेकर एक शिकायत लिखी और कोतवाली पुलिस को सौंपी। वहीं, साइबर सेल मामले की जांच में जुट गया है।