मौन रखकर युवाओं ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

पुलवामा शहीदों की याद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला में छिद्दरवाला ग्रामसभा के युवाओं के साथ मिलकर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद क्षेत्र के युवाओं में सफाई अभियान चलाकर गाँव की सड़कों को साफ करने का काम किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पूर्व वर्षों से जहां युवा पाश्चात्य सभ्यता को अपनाकर वैलेण्टाइन डे मनाता आ रहा है वहीं आज छिद्दरवाला ग्रामसभा के युवाओं ने एक मिशाल पेश की है। जिन्होंने देश की रक्षा के के लिये अपने प्राण न्योछावर किये आज उनको श्रद्धांजलि दी और ग्रामसभा की रोड़ों को साफ करने का कार्य कर युवाओं को संदेश देने का काम किया है कि हमें कभी अपने देश के जवानों का बलिदान नहीं भूलना चाहिये साथ ही हमें आसपास के क्षेत्रों को जब समय मिले साफ रखना चाहिये।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल ने कहा कि हमारे गाँव के युवा समय समय पर ऐसे कार्य करते रहते हैं चाहे कोरोना काल बात रही हो चाहे उससे पहले की बात हो हर वक्त हमारी ग्रामसभा का युवा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है।

श्रद्धांजलि देने वालों में कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, अर्जुन थापा, रवि बग्याल, लक्की पैन्यूली, जितेन्द्र त्यागी, विपुल मल, अर्जुन पुरी, शुभम सिंह, मोहित ठाकुर, रवि कुमार, शुभम कश्यप, अनिल चैहान, शुभम पुण्डीर, सोनू कुमार, शुभम मल, जितेन्द्र चैहान, भीम पुरी, राजू चैहान, महावीर चैहान, आकाश जोशी, नवीन चैहान, अमन चैहान, अर्जुन कलूडा आदि बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।

कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर निकाली गई झंडा यात्रा

कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में 136 वें कांग्रेस स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर झण्डा यात्रा निकाली गई। पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस वह संगठन है जिसके नेताओं ने सैकड़ों वर्षों से अंग्रेजों का राज का खत्म कराया और अंग्रेजों के मुखबिरों वाली पार्टी भाजपा अपने को देश भक्त बता रही है जो बेहद शर्मनाक है आज हम सब स्थापना दिवस पर अपने वरिष्ठों को और देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वालों को नमन् करते हैं ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश की आजादी में भूमिका अपनाई और देश को आजादी के बनाने का काम किया चाहे वह कल कारख़ाने हो चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे वह खेत और किसान के लिये हो चाहे वह हमारी पौराणिक धरोहर हो उनको सवांरने का काम किया परन्तु पिछले कुछ वर्षों में ऐसे लोग देश की सत्ता पर काबिज हैं जिन्होंने देश को पीछे धकेलने का काम शुरू कर रखा है देश की सम्पत्तियों को बेचने का काम कर दिया है पौराणिक धरोहरों को खुर्द बुर्द करना शुरू कर दिया है आज हम सभी कांग्रेस जनों को देश के लोगों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करना है ताकि देश का आमजन किसान और सीमायें बचाई जा सके ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल ने कहा कि आज देश की सबसे पुरानी पार्टी का 136 वाँ स्थापना दिवस है आज के ही दिन कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ और कांग्रेस पार्टी में ही देश में बड़े बड़े देशभक्तों ने देश को आजादी दिलवाई और आज देश को इस मुक़ाम तक लाया कि आज हम सभी लोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं ऐसी कांग्रेस पार्टी को और इनके संस्थापकों को हम सभी नमन् करते हैं ।

कार्यक्रम में भगवती सेमवाल,सुन्दर मणी रणाकोटी, मनोज गुसाई,बचन सिंह जेठुरी, संदीप, दीपा चमोली, अल्का क्षेत्री, रमा चैहान, धर्मेन्द्र गुलियाल, बलखंदी कलूडा, सुरेश, भगवती पुरोहित, आनंद रावत, शीशपाल, जगदम्बा प्रसाद, परवेज आलम, सोबैन सिंह, उत्तम सिंह असवाल, नीरज चैहान, गब्बर कैंतुरा, हरेंद्र जेठुरी, रतन रयाल, विशाल सज्वान, राजेश रतुरी, कुशाल सजवाण, विवेक गुसाईं, प्रदीप, संतोष रावत, सतेंद्र रावत आदि मौजूद थे ।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने पुरातन कांग्रेसियों से मुलाकात कर लिया संगठन की मजबूती को लेकर सुझाव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ‘हमारे वरिष्ठ हैं हमारे गौरव’ थीम के तहत वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही उनके अनुभव व संगठन की मजबूती को लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने कांग्रेस के पितामाह व उनके परिवारजनों से मुलाकात की।

कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस कठिन दौर से गुजर रही है जहॉं एक ओर सत्ता की लालच में बहुत से मौकघ परस्त लोग काँग्रेस छोड़कर दूसरे अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं वहीं हमारे वे वरिष्ठ जो वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हैं और आज इस कठिन दौर में भी कांग्रेस के साथ खड़े हैं, हमें मिलकर उनको सम्मान देने का कार्य करना चाहिए। वर्ष 2018 में भी कांग्रेस स्थापना दिवस पर मेरे द्वारा ऋषिकेश के जयराम आश्रम में द्विवंगत हुऐ कांग्रेस के नेताओं के परिवार के सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम भी करवाया गया था, इसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर परिवार के सदस्य को सम्मानित किया था। उसी के तहत आज पिछले कुछ दिनों से मैं व मेरे साथी वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त कर उनका हाल चाल जाना और भविष्य में संगठन की मजबूती के लिये उनके सुझाव लिये, साथ ही पुराने कांग्रेस परिवारों के लोग जो अब मुख्य धारा से दूर हो गये हैं उनसे भी मुलाकघत कर पुनरू संगठन के प्रति सक्रिय होने के लिये आग्रह किया ।

इस कार्यक्रम में गोकुल रमोला, निर्मल रांगड, उप प्रधान रोहित नेगी, आशा सिंह चैहान, रमा चैहान, गब्बर कैन्तुरा, चन्द्रमोहन नेगी आदि उपस्थित रहे।

रोजगार देने के नाम पर उत्तराखंड सरकार ने अपने हाथ किए खड़ेः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं समूह से मुलाकात की। उन्होंने महिला समूहों को स्वरोजगार कर स्वयं के परिवार की आर्थिकी में मदद करने की बात की।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी ने पूरे देश में अपने पैर पसारे हैं वहीं दूसरी ओर इसके चलते बेरोजगारी का भी आलम आसमान को छू रहा है, परंतु सरकार ने आम जन को खुद के भरोसे छोड़ दिया है और रोजगार देने के लिये अपने हाथ खड़े कर दिये हैं, इसलिये आज हमको खुद रोजगार पैदा करके या छोटे छोटे समूह में छोटे रोजगार को शुरू कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करना पड़ेगा। ताकि कोरोना महामारी से बेरोजगार हुए परिवारों को थोड़ी राहत मिल सके।, रमोला ने कहा महिलाओं को समूह बनाकर अपने घरों से ही स्वरोजगार शुरू करना चाहिये। जैसे धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती, जूट के थैले, मधुमक्खी पालन जैसे कई छोटे घरेलू उद्योग से खुद को सक्षम बना सकते हैं और इनको खुलवाने में सक्षम व्यक्तियों व समाजसेवियों को आगे आकर मदद करनी चाहिये।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य शशी जेठुडी, गब्बर कैन्तुरा, बिक्रम जेठुडी, पूर्व पंचायत सदस्य सुमन देवी, ईशा चैहान, मंजू नेगी, कमला नेगी, सावित्री बलोनी, रीना रावत, सरिता चैहान, सुनीता थपलियाल, बसंती मेहर, प्रतिमा रतूड़ी, आरती ध्यानी, रामप्यारी जेठुडी, रश्मि जेठुडी, सुषमा भट्ट, शुष्मना चैहान, डुग्गी चैहान, सुमन देवी, दिया नेगी आदि उपस्थित रहीं।

दो दिवसीय ओपन खो-खो प्रतियोगिता का एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने किया शुभारंभ

श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज में ऋषिकेश खो-खो एकेडमी की ओर से दो दिवसीय ओपेन (बालक-बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारम्भ एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने रिबन काटकर किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज के दौर जहां पढ़ाई, व्यापार से लेकर सभी कुछ मोबाइल पर चल रहा है, आज का युवा खेल के लिये भी मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। ऐसे में खो-खो प्रतियोगिता के आयोजक और प्रतिभागी बधाई के पात्र है।

आयोजक नागेश राजपूत ने कहा कि खेल बहुत से हैं परन्तु खो-खो एक ऐसा खेल है जिसमें कम संसाधनों आयोजन हो सकता है और साथ ही इसमें शारीरिक जोश के साथ दिमागी होश की भी आवश्यकता की जरूरत होती है और पिछले कई वर्षों से हमारा ऋषिकेश खो-खो प्रतियोगिता अब्बल आ रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 बालकों की टीम और 4 बालिकाओं की टीम प्रतिभाग कर रही है जिसमें टीमें अल्मोडा, उधमसिंह नगर, टिहरी, पूर्णानन्द इण्टर कॉलेज, खदरी और श्यामपुर की मौजूद है।

सुनील दत्त थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी. पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, रवि गुप्ता, टेग सिंह राणा, रवि गुप्ता, सन्नी प्रजापति, जितेन्द्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, प्रमोद भट्ट, विकास शाही, नुपुर गोयल, सागर राय आदि मौजूद थे।

भाजपा शिविर में भाग लेकर स्पीकर अग्रवाल ने नहीं रखा पद की गरिमा का ख्यालः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ऋषिकेश व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने पहुँचे हैं और प्रतिभाग कर रहे हैं और पूर्व में इस तरह के कई कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिरकत की गयी है जो कि संवैधानिक रूप से बहुत ही निन्दनीय है,

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा संविधान और अनुशासन की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनके बड़े पदों पर बैठे लोग संविधान को तोड़ने का काम करते हैं और उनके कार्यकर्ता अनुशासन को तोड़ते नजर आते हैं और मेरा विधानसभा अध्यक्ष जी से आग्रह है कि अगर आपको संगठन के कार्यक्रमों से इतना प्यार प्रेम है तो वह विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर संगठन में जिम्मेदारी लें और संगठन के लिये कार्य कर उसके कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें उससे संवैधानिक पद की गरिमा को गिरने से बचाने का काम कर सकते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मांग की, कि नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाए और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष को इस पद से मुक्ति दी जाएं।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.