स्टेट कराटे चैपियनशिप में पदक जीतने पर जनप्रतिनिधियों ने दी खिलाड़ियों को बधाई

पीआरडी स्टेडियम देहरादून कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की अगुवाई में आयोजित 29 अप्रैल से 1 मई तक तीन दिवसीय 19 वी उत्तराखंड स्टेट कराटे चौंपियनशिप में ऋषिकेश के छः खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में ऋषिकेश के होनहार खिलाड़ियों से बालक वर्ग में 20 भार मनन डोगरा ने स्वर्ण पदक, 35 भार में दिव्यांश भट्ट रजत पदक, 30 भार में देवांश भट्ट कांस्य पदक, 63 भार मे अंश पाल कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग में 25 भार में सोनाक्षी पात्रों स्वर्ण पदक, 30 भार में आयुषी टाक कांस्य पदक जीत कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम रोशन किया है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनीता, कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा, सिकाई इंडिया अध्यक्ष शिहान नरेंद्र चौहान, सिकाई उत्तराखंड अध्यक्ष शिहान हिमांशु कुलेठा, महासचिव से सेंसेई मिंटू सैनी, सेंसेई अनु कुलेठा, देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र, समाजसेवी विपिन डोगरा, समाजसेवी प्रिंसी रावत, नीरजा गोयल, हरि चरण सिंह, देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डीएसबी स्कूल ने जीतीं कराटे चौम्पियनशिप

 

ढालवाला स्थित होटल चन्द्रा पैलेस में 7वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में देवेन्द्र स्वरुप ब्रह्मचारी इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहा। वक्ताओं ने कराटे प्रशिक्षण को आत्मरक्षा के लिए जरुरी बताया।102
रविवार को 7वीं राज्य स्तरीय दो दिवसीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो में सबसे ज्यादा पदक जीतकर डीएसबी स्कूल पहले स्थान पर रहा। जबकि शैमफोर्ड स्कूल दूसरे व लवकुश स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया। वहीं, समापन पर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता आयोजक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि 5-6 आयु वर्ग में नेहल ने काता व खुमिते दोनो वर्गो में स्वर्ण पदक जीते। आयु वर्ग 8-10 में अक्षिता व आयु वर्ग 10-12 में स्वाति ने स्वर्ण पदक जीता।
इस मौके पर मदनमोहन शर्मा, अरविन्द जैन, नवल कपूर, चन्द्रमोहन तिवाड़ी, दिनेश राणा, करुणानिधि पाण्डेय, पवन तिवारी, रजत विक्रम, अमन जैन, दीपाली, अंजलि, हर्ष, पंकज, संदीप आदि मौजूद थे।
फोटो 22 आरएसके 11 रविवार को 7वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करते पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.