आर्थिक सहायता देकर छात्रा की मदद की

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही छात्रा को आर्थिक सहायता दी है। क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष लियो रजत भोला ने बताया कि एक छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में तेज है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शिक्षण संस्थान में दाखिला नहीं हो पा रहा है। लिहाजा क्लब ने मेधावी छात्रा की वार्षिक फीस जमा करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। मौके पर सचिव मोहित गनेरिवाला, कोषाध्यक्ष घनश्याम डंग, आशु डंग, कृष्णा कालरा, अंकित कालरा, मयंक अरोरा, अमित सूरी आदि मौजूद रहे।

लायंस क्लब डिवाइन ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में रोपे पौधे

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर वन विभाग के सहयोग से औषधीय व फलदार पौधे रोपे।

दून रोड स्थित वन बीट में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि क्लब हर वर्ष हरेला पर्व के उपलक्ष में पौधारोपण करता रहा है इस वर्ष भी क्लब ने वन विभाग के साथ संयुक्त रुप से वन बीट में औषधीय एवं फलदार पोधों को रोपित किया।

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष देश में लाखों की संख्या में किसी ना किसी वजह से पेड़ काटे जाते हैं किंतु उस अनुपात में वृक्ष लगाए नहीं जाते क्लब सावन के माह में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयास करता है जिससे कि पेड़ों का अनुपात बढ़ाने में अपना भी गिलहरी रूपी योगदान रहे, औषधीय फलदार वृक्ष रोकने का मूल उद्देश्य आयुर्वेद में औषधीय वृक्षों का उपयोग, फलदार वृक्ष जंगली जानवरों को भोजन के उद्देश्य से लगाए जाते हैं।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव मोहित गनेड़ीवाला, कोषाध्यक्ष घनश्याम ढंग, महेश किंगर, कार्यक्रम संयोजक विकी पनेसर, अमित सूरी, दिनेश अरोड़ा, कृष्णा कालरा, शिवम अग्रवाल, वन दरोगा धनी पाल, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

महक जैन ने बढ़ाया ऋषिकेश का मान, किया सम्मानित

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने ऋषिकेश की बेटी महक जैन को सम्मानित किया। महक ने सिविल सेवा परीक्षा में देश में 17वीं रैंक प्राप्त की है।
सोमवार को हरिद्वार मार्ग स्थित आईसीए कंप्यूटर संस्थान में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली ऋषिकेश निवासी महक जैन को सम्मानित किया गया। क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। महक की इस सफलता से अन्य बालिकाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। अन्य छात्राओं को भी महक से प्रेरणा लेनी चाहिए। महक जैन ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। महक जैन ने छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव बांटे और उन्हें किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स भी दिए। कहा कि सफलता का मूल मंत्र मेहनत और लगन है।
मौके पर मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव, संस्थान अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महेश किंगर, क्लब अध्यक्ष जगमीत सिंह, विकास ग्रोवर, पवन शुक्ला, लायन आशु ढंग, विक्की पनेशर, श्रेयांश जैन, मोनिका जैन आदि मौजूद रहे।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने तीर्थयात्रियों के लिए शुरू की निशुल्क भोजन सेवा

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने तीर्थनगरी आने वाले जरूरतमंद तीर्थ यात्रियों के लिये निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्लब के इस कार्य की सराहना की। कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को इस तरह के कार्य के लिए आगे आना चाहिए।

बस अड्डे पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। अग्रवाल ने यात्रियों को भोजन देकर निशुल्क सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन सदैव जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित होकर कार्य करता है। क्लब संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि विधायक ने सदैव समाज के लिए तत्पर होकर काम किया है। मौके पर क्लब अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पावन शुक्ला, महेश किंगर, नवीन गांधी, आशु डंग, रजत भोला, मोहित, घनश्याम डंग, कृष्णा कालरा, अभिषेक शर्मा, सन्दीप खुराना, रोहन खुराना, अंकित कालरा, शिवम टुटेजा, शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

पिज्जा पार्टी ने बच्चों को दिखाई बाहरी दुनिया

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मनीराम रोड स्थित जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को आज देहरादून रोड स्थित डोमिनोज में पिज़््ज़ा पार्टी दी गई।
क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष जगमीत सिंह ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन निम्न आय वर्ग के लोगों को किसी ना किसी रूप में सहायता करता रहता है चाहे उनकी फीस हो यूनिफॉर्म हो, विद्यालय में अन्य प्रकार का सहयोग हो क्लब आगे बढ़कर सदा सहयोग करता रहा है। इसी कड़ी में आज क्लब द्वारा बच्चों को नए परिवेश व नए माहौल को दिखाने के लिए देहरादून रोड स्थित डोमिनोज में पिज्ज़ा पार्टी दी गई जिसमें बच्चों को अलग-अलग प्रकार के पिज्जा साथ में कोल्ड ड्रिंक दिया गया। पिज्जा खाकर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। बताया कि बच्चों के लिए शीघ्र ही एक पिकनिक कार्यक्रम भी रखा जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, कपिल गुप्ता, घनश्याम, दिनेश अरोड़ा, पवन शर्मा, रोहन खुराना, विनोद बिष्ट, विनीत चावला, शिवम अग्रवाल, योगेश कालरा, प्रिंसिपल रजनी सकलानी आदि उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में 95 लोंगों ने किया महादान

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन व दून ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा श्यामपुर ऋषिकेश में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें दून ग्रुप के छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इसमें 95 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि 148 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि नवयुवतियों व महिलाओं में हेमोग्लोबिन कम होने के कारण उनका रक्त नहीं लिया जा सका।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने बताया कि इस लायंस क्लब के कैलेंडर वर्ष में क्लब द्वारा अभी तक तीसरा शिविर लगाया गया है। क्लब का प्रयास ऋषिकेश व उसके आसपास के क्षेत्रों में रक्त की लगाकर उपलब्धता को बनाए रखना है। इसी क्रम में क्लब लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है।

दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अध्यक्ष लायन केशव अग्रवाल ने बताया कि संस्था के छात्र-छात्राओं में आज के रक्तदान शिविर को लेकर उत्साह है क्योंकि नवयुवक व युवतियां भी किसी न किसी रूप में समाज में अपना सहयोग सेवा देना चाहते हैं इसलिए इन लोगों ने रक्तदान को इस का माध्यम बनाया है उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी सामाजिक कार्य करने का प्रयास करेगी।

संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गर्व की बात है कि अभी तक जा रहा 12 हजार दो सौ से ज्यादा यूनिट का रक्तदान किया जा चुका है। यह भी बताया कि क्लब के 30 से अधिक सदस्य 40 बार व उससे ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं।

यह भी बताया कि एम्स ऋषिकेश व राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का प्रथम रक्तदान शिविर भी लगाने का सौभाग्य लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन को जाता है। कहा कि भविष्य में भी क्लब रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा करने में अपने दायित्व का निर्वहन सदा करता रहेगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन जगजीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, लायंस केशव अग्रवाल, महेश किंगर, पूर्व अध्यक्ष नवीन, विशाल संगर, अभिनव गुप्ता, अमित सूरी, हितेश सडाना, दीपक अग्रवाल, केशव अग्रवाल, राजीव मोहन अग्रवाल, धीरज चतरथ आदि उपस्थित रहे।

महिला के उपचार के लिए लायंस क्लब डिवाइन ने की आर्थिक मदद

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने आज आग से झुलसी महिला की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। क्लब के सदस्यों ने महिला के उपचार को 5100 रूपए की आर्थिक मदद की है। बता दें कि क्लब की ओर से समय-दर-समय निर्धन लोगों की मदद की जाती है।

क्लब अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह और संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गत दिनों अपने घर पर कार्य करते हुए एक महिला जल गई जिन का इलाज एम्स में चल रहा है किंतु इलाज के दौरान समय अधिक लगने के कारण दोनों पति व पत्नी का रोजगार चला गया है जिस के कारण इनके घर में दूध राशन पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा उक्त महिला को 5100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिससे कि इलाज के दौरान घर में रह रहे बच्चे व महिला को राशन की समस्या का सामना ना करना पड़े।

अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने बताया कि धनराशि क्लब के सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई है।

इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, किशोर मेहता ,पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर पूर्व अध्यक्ष आशु ढंग आदि उपस्थित रहे।

11 हजार रूपए की आर्थिक मदद से बालिका के वार्षिक परीक्षा शुल्क में मिलेगी मदद

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने देहरादून में शिक्षणरत एक मेधावी निर्धन बालिका को वार्षिक परीक्षा शुल्क देने में आशिक मदद की है। संस्था की ओर से बालिका को 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

रेलवे रोड स्थित कार्यालय में क्लब द्वारा ऋषिकेश निवासी एक छात्रा जो देहरादून के कॉलेज में प्रोफेशनल शिक्षा ग्रहण कर रही है उक्त बालिका के वार्षिक परीक्षा शुल्क में कुछ कमी रह गई थी जिस कारण बालिका को परीक्षा देने में समस्या आ रही थी ऐसे में क्लब द्वारा आंशिक सहयोग करते हुए 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि इस लाइनस्टिक वर्ष के आरंभ में क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों को शिक्षा चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग करना अपने एजेंडे में प्राथमिक रूप से दर्ज किया था। इसी के तहत क्लब द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में जरूरतमंदों को सहयोग किया जा रहा है आगे भी क्लब अपने इस प्रयास को जारी करें रखेगा।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर अंकित कालड़ा आदि उपस्थित रहे।

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बालिका के उपचार को आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन

हर बार की तरह इस बार भी लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने एक 12 वर्षीय बालिका के उपचार के लिए आर्थिक मदद दी है। संस्था की ओर से 11 हजार रूपए की आर्थिक राशि दी गई है।

संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि उक्त बालिका ऐसी बीमारी से ग्रसित है जिसके पूरे भारतवर्ष में 100 से भी कम मरीज हैं उक्त बालिका के इलाज में सरकार द्वारा प्रदत आयुष्मान कार्ड की धनराशि भी समाप्त हो गई है तथा परिवार द्वारा विभिन्न स्रोतों से काफी धन खर्च किया जा चुका है ऐसे में कब द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया गया है उन्होंने नगर वासियों से भी उक्त बालिका के इलाज में सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर अंकित कालड़ा, शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

कोरोनाकाल में जिम्मेदारी वाली भूमिका निभाने पर पुलिसकर्मियों ने किया सम्मानित

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा कोविड-19 में जनता को सहयोग करने व विधानसभा चुनाव 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ऋषिकेश के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि गत दिसंबर व जनबरी माह में कोविड के सर्वाेच्च पीक समय में भी पुलिस की भूमिका बहुत जिम्मेदारी वाली रही। कोतवाल रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में ऋषिकेश पोलीस ने आम नागरिक व व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी। इसी प्रकार विधानसभा चुनाव 2022 में भी पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। इसी के दृष्टिगत लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा रवि कुमार सैनी सहित एसएसआई डीपी काला, उत्तम रमोला, अरुण त्यागी, नवनीत सिंह नेगी, कमल जोशी, गौरव पाठक को प्रशस्ति पत्र व शॉल उडाकर सम्मानित किया गया।
कहा कि नगर कोतवाल रवि कुमार सैनी का व्यवहार व्यापारी व आमजन के साथ भी अत्यंत सोहार्दपूर्ण है। क्लब द्वारा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामाएं भी दी।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्रा अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, अंकित कालड़ा, नवीन गांधी, आशु डंग, प्रदीप गुप्ता, कृष्णा कालरा, अंकित कालरा, शिवम अग्रवाल, रोहन खुराना, योगेश कालरा, किशोर मेहरा, विनीत चावला आदि उपस्थित थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.