केंद्रीय रेल मंत्री को मेयर अनिता ने सौंपा ज्ञापन, की रायवाला में स्टाॅपेज बनाने की मांग

ऋषिकेश से संचालित होने वाली ट्रेनों के लिए 2 मिनट का स्टॉपेज रायवाला जंक्शन में कराए जाने की मांग को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों का संचालन शुरु होने की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय रेलव मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे ने स्टेशन पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मेयर अनिता ममगाई ने शहर आगमन पर केन्द्रीय रेल मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया। मेयर ने उन्हें योग नगरी ऋषिकेश से संचालित होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए 2 मिनट का स्टोपेज रायवाला जंक्शन पर कराये जानें की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।महापौर ने केन्द्रीय रेल मंत्री को बताया कि देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का शुभारंभ होना एक ऐतिहासिक पल होगा जिसके इंतजार में देवभूमि की जनता रेलवे स्टेशन के निर्माण के बाद से पलकें बिछाकर इस दिन का इंतजार कर रही थी।उल्लेखनीय है कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है, जो विगत वर्ष बनकर तैयार हो गया था।

ट्रायल के पश्चात योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई थी। मगर, इसी बीच लॉकडाउन के चलते देशभर में रेल सेवाएं रोक दी गई। इससे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था। लंबे इंतजार के बाद आखिर रेलवे ने लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश को रेल सेवाओं की सौगात दी है। महापौर से हुई मुलाकात के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री ने महापौर को बताया कि अमेरिका से आई उनकी बेटी भी ऋषिकेश में स्वच्छता को लेकर प्रभावित हैं। उन्होंने महापौर से नगर निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर रेलवे विभाग को हर संभव सहयोग देने की बात भी कही।रेलवे मंत्री ने महापौर को आश्वस्त किया कि तीर्थ नगरी की अंतरराष्ट्रीय छवि को देखते हुए ऋषिकेश के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में उम्मीदों के अनुरूप रेलवे का विस्तार किया जाएगा।

राष्ट्र निर्माण में संतों का रहता है अहम योगदानः मेयर अनिता ममगाई

मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि संतों एवं महापुरुषों ने सदैव राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधा है। समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। राष्ट्र निर्माण में संतों का अहम योगदान रहा है।
आज कबीर चैरा आश्रम में आश्रम के ब्रहमलीन 108 महंत प्रदीप दास महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुआ। मेयर अनिता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए समर्पित रहें संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। संतों के उपदेश सदैव प्रेरणादायी होते हैं जिन्हें आत्मसात कर व्यक्ति को अपना जीवन लोक कल्याण के कार्य में समर्पित करना चाहिए। इसी तरह महापुरुषों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन कर मानव कल्याण के लिए प्रेरित करने का काम किया है। कहा कि मनुष्य को परोपकार के कार्य करने चारिए। गरीबों एवं असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य हैं। व्यक्ति महान नहीं होता, व्यक्ति का कर्म महान होता है।

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर स्थित कबीर चैरा आश्रम में महेंद्र कपिल मुनि की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में षड्दर्शन साधु समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी, रघुनाथ मंदिर के मंहत मनोज द्विवेदी, स्वामी महंत प्रकाशानंद, आचार्य मदन, स्वामी धर्मानंद, सविंद्र सिंह, महिमानंद, महंत बलवीर सिंह, महंत कृष्णानंद, मोनी बाबा, पंडित रवि शास्त्री, आनंद गिरी, स्वतंत्र मुनि, पंकज शर्मा, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

शिष्टाचार भेंट कर मेयर अनिता ने जाना सीएम त्रिवेंद्र का स्वास्थ्य हाल

कोरोना को हरा काम पर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मेयर अनिता ममगाई ने शिष्टाचार भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

आज ऋषिकेश मेयर ने सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मेयर ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान सीएम ने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस हमें लापरवाही नहीं करनी है। लापरवाही बरतने पर ये बीमारी जानलेवा हो सकती है।महापौर ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वस्थ रहने की कामना के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए। मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के बाद प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है।बताया कि, मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिस प्रकार समूचे प्रदेश भर में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन यज्ञ एवं मंदिरों में प्राथनाएं की गई उससे साबित होता है कि प्रदेश की जनता का किस कदर उनसे लगाव है। इस दौरान मेयर अनिता ने मुख्यमंत्री से उनके परिवार की भी कुशलक्षेम पूछी।

सीसीटीवी कैमरों से अपराध रोकने व पकड़ने में मिलेगी मददः अनिता

कोतवाली ऋषिकेश में नगरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का आज मेयर अनिता ममगाईं ने निरीक्षण किया। मेयर ने मौके पर पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारियां भी जुटाई। मालूम हो कि शहर में सभी प्रमुख चैराहों, तिराहों व मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। मेयर ने कहा कि अपराधियों पर नकैल कसने में निगम की और से लगवाए गये इन कैमरों से सहयोग मिलेगा।महापौर ने कहा कि पुलिस की इस तीसरी आंख का बड़ा महत्व है और कई बड़े अपराधों के हल में इन कैमरों की मदद मिलती है।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की कार्यप्रणाली से बेहद प्रभावित नजर आई मेयर अनिता ने सभी कैमरों को दुरुस्त रखे जाने की बात कही। उन्होंने कैमरे लगाये जाने के स्थान, कैमरे की गुणवत्ता, बैकअप एवं फोकस पर विशेष ध्यान दिए जाने का सुझाव भी मौके पर दिए। बताया कि कोतवाली पुलिस के आग्रह पर नगर निगम द्वारा सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग मुख्य चैराहों-तिराहों, गलियों एवं आस्थापथ आदि ऐसे स्थानों पर लगवाए गये हैं जहां से संदिग्धों के चेहरे एवं वाहनों के नंबर आसानी से पढ़े जा सकें। इस दौरान पार्षद राजेश दिवाकर, अनिता रैेना, कमलेश जैन, विजय बडोनी, प्रदीप कोहली, विजय लक्ष्मी शर्मा, रोमा सहगल ,चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, रणवीर सिंह, राजेश, देवदत्त शर्मा, परीक्षित मेहरा, अरविंद गुप्ता, प्रदीप हलदर, लक्ष्मी शर्मा, मन्नू कोठारी, सुजीत यादव, अक्षय मल्होत्रा, शैलेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

आसराविहिनों को मेयर अनिता ने बांटे कंबल

बढ़ती सर्दी को देखते हुए मेयर अनिता ममगाईं ने रोटरी क्लब सेंट्रल की ओर से नगर में कंबल वितरित किए। मेयर अनिता ममगाई के विशेष आग्रह पर शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी इस दिशा में गरीबों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में महापौर के कैंप कार्यालय में रोटरी ऋषिकेश रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के तत्वावधान में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। ठंड से परेशान आसराविहिनों के चेहरे कंबल पाकर खिल उठे।

आज मेयर के कैम्प कार्यालय में रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल की और से गरीब तबके के लोगों को कंबल वितरित किए गए ।इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि मानवता की मिसाल के लिए तीर्थ नगरी देश के उन चुनिंदा शहरों में से एक है जहां ना तो कोई गरीब भूखा सोता है और नाही किसी मजलूम और आसराविहीन को बिना कंबल के रातें गुजारनी पड़ती है। शहर की अनेकों संस्थाएं पिछले 2 माह से लगातार इस तरह के कार्यक्रम चलाकर गरीबों के लिए मसीहा बनी हुई है। उन्होंने रोटरी ऋषिकेश सेट्रल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जब जब क्लब को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा गया तो तुरंत क्लब की ओर से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। मौके पर हरि रतूड़ी, संजय सकलानी, विकास गर्ग, दीपक तायल, देवव्रत अग्रवाल, संजय पंवार, राजेंद्र बिजलवान, संदीप गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान, गोविंद चैहान आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय का मेयर अनिता ने किया उद्धाटन

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन शौचालयों में शामिल हुए इन्द्रमणि बडोनी चैक स्थित प्रथम हाईटेक शौचालय का आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने उद्वाटन किया।

आज दोपहर मेयर उत्तराखंड के प्रणेता स्व इन्द्रमणि बडोनी की जंयती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए मेयर ने हाईटेक शौचालय को जनता के सुपुर्द कर दिया। मेयर ने कहा कि ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय ने ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन और हाईटेक सुविधाओं से लैस शौचालय की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा कर हमारे प्रयासों पर सफलता की मुहर लगा दी है। इसका लाभ तो यहांआने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगा ही साथ ही इसका सार्थक संदेश भी पूरे देश भर में जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में तीर्थाटन और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए जहां अनेकों योजनाओं को मूर्त रूप देने में निगम जुटा हुआ है वहीं देवभूमि के समग्र विकास के लिए भी कटिबद्वता के साथ कार्य किया जा रहा है।

बताया कि शौचालय पूरी तरह से सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम से युक्त है,जिसमें 24 घंटे सुविधा मिलेगी।उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम चरण में एक वर्ष में शहर के 10 प्रमुख स्थलों में हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है। सभी शौचालय 30 साल के मेंटेनेंस में दिया जा रहा है ताकि इनकी सुंदरता बरकरार रहे।नगर निगम आयुक्त ने बेहद शानदार शौचालय निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था की सराहना की।साथ ही उम्मीद जताई की इसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। सुरभि लोक संस्था निर्माण एवं संचालक चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह, मैनेजर संजय वर्मा, मैनेजर वीरेंद्र वर्मा, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह मियां, विजय बडोनी, बिजेंद्र मोगा, बीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, अनीता रैना, मनीष बनवाल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रदीप कोहली, राजू नरसिंभा, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह, हितेंद्र पंवार, अनिल ध्यानी, प्रतीक कालिया, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा ,संजय व्यास, मनु कोठारी ,दीपक तायल, रविंद्र सिंह राणा, संजय पवार, संजय वर्मा, राजकुमारी जुगलान, सुनीता नौटियाल, सुजीत यादव, गौरव कैंथोला ,विपिन कुकरेती ,जॉनी लांबा, प्रिंस गुप्ता ,विकास सेमवाल, गोविंद चैहान, अभिषेक मल्होत्रा, राजेश गौतम, ममता नेगी आदि उपस्थित थे।

सुरक्षा के तहत लगाई तीसरी आंख का मेयर अनिता ने किया निरीक्षण

शहर के विकास कार्यों के साथ-साथ नगर वासियों की सुरक्षा को लेकर भी निगम प्रशासन संवेदनशील बना हुआ है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस प्रशासन को निगम की ओर से अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सहयोग किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा विगत कुछ माह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तीसरी आंख के जरिए लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश को उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर के रूप में विश करने के लिए जहां अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है वहीं शहरवासियों को सुरक्षित रखना भी नियम का कर्तव्य है इसमें पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग निगम प्रशासन दे रहा है।

कोतवाली पुलिस के आग्रह पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं जिनके जरिए अपराधियों पर पुलिस निगाह रख रही है। आगामी कुंभ के दौरान निगम की ओर से लगाए गए सीसीटीवी व्यवस्थाओं को नियंत्रित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने शहरवासियों से भी जनहित के कार्यों में निगम प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अनिता प्रधान, राजकुमारी जुगलान, प्रिया धक्काल, परीक्षित मेहरा, शीलू अग्रवाल, निर्भय गुप्ता, आईडीपीएल चैकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी आदि मौजूद रहे।

मेयर अनिता ने बडोनी चैक पर किया हाईटेक शौचालय का निरीक्षण

मेयर अनिता ममगाई ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चैक स्थित निर्माणाधीन हाईटेक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी सुरभि लोक संस्था के निर्माण कार्य पर संतोष जताया।
स्वच्छ भारत मिशन एवं 14 वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में बनवाए जा रहे शौचालयों को लेकर निगम प्रशासन बेहद गंभीर नजर आ रहा है।

मेयर अनिता निर्माणाधीन शौचालयों की मॉनिटरिंग स्वयं कर रही है। इसी कड़ी में आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने स्व इन्द्रमणि बडोनी चैक स्थित हाईटेक शौचालय का निरीक्षण किया। बताया कि तीस वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है।जानकारी दी कि अच्छे शौचालय देने का वायदा उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। योजना को जमीनी धरातल पर लाने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुंदर साफ और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में तीन हाईटेक और पांच डीलक्स शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है इससे यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे नगर निगम को भूमि उपलब्ध होती रहेगी वैसे वैसे अन्य क्षेत्रों में भी हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह मियां,अनिल ध्यानी, अनिकेत गुप्ता, राजेश गौतम, सुरभी लोक संस्था के चेेेयरमेन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह आदि मोजूद रहे।

गौरा देवी चौक का महापौर ने किया निरीक्षण, नाराजगी जताई

नगर निगम महापौर शहर के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का षड़यंत्र रचने वालों के खिलाफ जमकर गरजी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि शहर के विकास कार्यों को बाधित करने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन हर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करायेगा। मामले में यदि कोई अधिकारी भी सलिंप्त पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लेने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।

गौरा देवी चौक के निरीक्षण के लिए पहुंची महापौर द्वारा चौक के निर्माण कार्य में बार-बार अवरोध उत्पन्न किए जाने पर तीखा आक्रोश जताया गया। मौके पर ही उन्होंने शहर कोतवाल को भी तलब कर लिया। चंद मिनटों में ही मौके पर पहुंचे कोतवाल को जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि शहर में कुछ लोग निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे है। उनके द्वारा बार-बार निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। गौरा देवी चौक पर कई मर्तबा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के निर्माण कार्यों को अवरुद्ध कराने में यदि किसी अधिकारी की भी संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी आवश्यक कदम उठाने में नगर निगम प्रशासन कोई गुरेज नहीं करेगा। महापौर ने जानकारी दी कि तहसील चौक पर सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी आये दिन वाहन चालक इस चौक पर दुघर्टनाओं मे चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में साफ है कि चौक पर निर्माण कार्यों का विरोध करने वालों को लोगों की सुरक्षा की कोई चिन्ता नही है। उन्होंने बताया कि निगम बोर्ड की प्रथम बैठक में तमाम निर्वाचित सदस्यों की मौजूदगी में तहसील चौक के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था। निर्वाचित बोर्ड के प्रस्ताव पर विरोध करना सही नहीं हैै। यदि किसी व्यक्ति को उक्त चौक के निर्माण कार्य पर आपत्ति है तो वह नगर निगम में आकर अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं। उनकी समस्या का समाधान कराया जायेगा। इस दौरान पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद अनिता रैना, पार्षद राकेश सिंह मियां, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति सहित नगर निगम के सहायक अभियंता आनंद मिश्रावान मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.