व्यापार महासंघः चुनाव से पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजा नोटिस

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के पहले मुख्य चुनाव अधिकारी को उनके पद से हटाने की कवायद अब तेज हो चली है। चुनाव संचालन समिति ने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को नोटिस भेजा है, साथ ही संतुष्ट जवाब न मिलने पर बुधवार को उनके खिलाफ निलंबन की योजना तैयार कर ली गई है।

आज व्यापार महासंघ की संचालन समिति की बैठक संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई। इसमें चुनाव संचालन समिति सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि 27 फरवरी को जब ऋषिकेश व्यापार महासंघ व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एकीकरण हुआ, तो स्पष्ट था कि इसमें बाहरी किसी भी संगठन व व्यापारी का हस्तक्षेप नहीं होगा। केवल महासंघ की संचालन समिति (कोर कमेटी) का ही हस्तक्षेप होगा।

उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी व्यक्तियों को ऋषिकेश में बुलाकर चुनावी प्रक्रिया को बिगाड़ने का काम किया गया है। कहा कि महासंघ के सदस्य दीपक जाटव द्वारा लिखित शिकायत से जानकारी मिली कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने तय समय के बाद बिना रशीद काटे सदस्यता फार्म जमा किय। आरोप को बरकरार रखते हुए कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।

महासंघ समिति सदस्य राजेन्द्र सेठी, विनोद शर्मा, राजेश भट्ट, नवल कपूर व जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी पर पद के दुरुपयोग के आरोप सही पाये गये हैं इसलिये उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक का जवाब माँगा गया है। बैठक में कहा गया कि संतुष्ठात्मक जवाब न मिलने पर मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल के विरूद्ध निलम्बन की कार्यावाही की जायेगी।

बैठक के पश्चात संचालन विनोद शर्मा के नेतृत्व में सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी, राजीव मोहन अग्रवाल, जयेन्द्र रमोला, राजेश भट्ट व दीपक जाटव ने नरेश अग्रवाल को नोटिस उनके कार्यालय में जाकर सौंपा।

व्यापार महासंघ चुनाव को मुख्य चुनाव अधिकारी ने की प्रेसवार्ता

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव 10 अप्रैल को ही किए जाएंगे। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सभी इकाईयों के चुनाव संपन्न हो चुके है। ऋषिकेश में इस बार मेन टू मेन चुनाव होने जा रहा है। 31 मार्च तक सभी फार्म की स्क्रीनिंग के बाद अंतिम वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। नाराज व्यापारियों को भी मनाया जाएगा। यह बात आज प्रेसवार्ता के दौरान व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहीं।

घाट मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक दिनेश डोभाल ने कहा कि ऋषिकेश में व्यापारियों की एकता के लिए इस वर्ष से इसे ऋषिकेश व्यापार महासंघ का नाम दिया गया है। प्रांतीय उद्योग के अनुसार 10 अप्रैल की निश्चित चुनाव की तिथि को नहीं बदला जा सकता है, लिहाजा चुनाव उसी दिन संपन्न किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने बीते रोज हुए हंगामे को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया। कहा कि 26 मार्च तक का समय सदस्यता फार्म लेने का था। मगर, आरोप लगाने वाले लोग ने अपने आप ही इसका समय शाम सात बजे का निर्धारित कर दिया, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। कहा कि सदस्यता फार्म सभी चुनाव समिति के सदस्यों की मौजूदगी में ही लिए गए। यदि किसी को आपत्ति होती, तो उसी समय हो जाती। इसके बावजूद मुझ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मुझ पर एजेंट, मुंशीगिरी करने, गूंडे और बदमाश तक कह डाला। इतना ही नहीं, दुव्र्यहार तक किया गया।

उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जो लोग पेन ड्राइव में सदस्यता फार्म देने का दावा कर रहे है, उसमें दरअसल व्यापारी की न तो फर्म का जिक्र किया गया है और न ही जीएसटी नंबर है। इतना ही नहीं उस व्यापारी की फोटो तक उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कोई शुल्क और उसकी रसीद तक नहीं दी गई। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिन फार्म को यह बताया जा रहा है कि उनके वोटर लिस्ट में शामिल कर दिया है, गलत है। मैंने कोई फार्म अभी फाइनल नहीं कर दिए है। सभी की जांच के बाद 31 मार्च तक स्क्रीनिंग के उपरांत अंतिम वोटर सूची जारी कर दी जाएगी।

उप चुनाव अधिकारी को नहीं दी बैठक की सूचना
व्यापार महासंघ में दो उपचुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी और विनोद शर्मा के प्रेसवार्ता में उपस्थित न होने का कारण जब मुख्य चुनाव अधिकारी से पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक की सूचना नहीं दी गई है।

इस दौरान हरगोपाल अग्रवाल, सुभाष कोहली, सुनील अग्रवाल, दीपक तायल, ललित मोहन मिश्र, प्रदीप गुप्ता, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव चार अप्रैल को घोषित

नगर उद्योग व्यापार महासंघ की कोर (संचालन) कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

कमेटी के राजीव मोहन अग्रवाल व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल देहरादून के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा आरंभ कराई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चार अप्रैल को महासंघ के चुनाव सम्पन्न किए जाएंगे। जल्द ही में वोटर लिस्ट तैयार कर सार्वजनिक कर दी जायेगी। साथ ही पाँच लोगों की चुनाव संचालन समिति बनेगी। इसमें चार बूथों के लिये 12 लोगों को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

बैठक में नवल कपूर, सूरज गुल्हाटी, सुभाष कोहली, श्रवण जैन, सुरेश सूरी, विशाल तायल, हरगोपाल अग्रवाल, विनोद शर्मा, राजेश भट्ट, राजेन्द्र सेठी व जयेन्द्र रमोला मौजूद थे।