भारत जोड़ो यात्रा के तहत मशाल जुलुस निकाला

भारत जोड़ो यात्रा सद्भावना सप्ताह के तहत पांचवें दिन कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन से गांधी स्तम्भ त्रिवेणी घाट तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में आयोजित यह मशाल जुलूस देश की जनता को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और तानाशाही से जैसे गंभीर मुद्दों से जगाने का काम करेगा। उन्होने कहा कि जनता अब समझ रही है कि तरक्की के लिये विकास परक सोच चाहिये ना कि देश को जात पात धर्म में तोड़ने की।
मशाल जुलूस में यात्रा में विजय सारस्वत, राजपाल खरोला, जयेन्द्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद भगवान सिंह, सरोज देवराडी, चंदन पंवार, गौरव राणा, गौरव कुमार, जितेन्द्र पाल पाठी, सन्नी प्रजापति, राजेन्द्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, हरिराम वर्मा, रेनु नेगी, धर्मेंद्र गुलियाल, प्रवीन जाटव, ममता रमोला, कमलेश शर्मा, रवि जैन, अशोक शर्मा, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।

युवा व्यापारी नेता ने सीएम को बताई मंडी व्यपारियों की समस्या

व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के व्यापारियों पर मंडी के बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विगत 8 जून को प्रदेश सरकार द्वारा एक अध्यादेश जारी कर मंडी के बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों से मंडी शुल्क समाप्त करते हुए उन्हें लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया था। जिससे व्यापारियों को मंडी प्रपत्र की पर्ची संख्या 9 से मुक्ति मिल गई थी। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानून पर किसानों के आंदोलन के कारण वापस लेने की वजह से मंडी शुल्क फिर लागू हो गया है।
इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनवरी माह में व्यापारियों को दी जा रही छूट का हवाला देते हुए उत्तराखंड में जनवरी माह में मंडी शुल्क पर छूट दिए जाने व इस निर्णय को अगली सरकार के विवेक पर छोड़े जाने की व्यापारी नेता प्रतीक कालिया द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई। व्यापार मंडल के महामंत्री की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया। जिस पर युवा व्यापारी नेता ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।