कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों पर आईपीसी की धारा 452, 454 और 380 में मुकदमा

मुनिकीरेती थाने में न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों पर स्कूल में जबरन घुसकर कार्यालय का ताला तोड़ सामान चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र 156 सीआरपीसी के बाद मुनिकीेरती पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।
सच्चा वेदिक संस्थान तपोवन अध्यक्ष अजय स्वामी ने बताया कि तपोवन स्थित सच्चा शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में माणिक गोयल और हर्षित गोयल दोनों पुत्र गिरीश गोयल और अनुराग गोयल पुत्र स्वामी सतपाल निवासी तपोवन ने स्कूल में घुसकर जबरदस्ती संरक्षक के कार्यालय का ताला व कुंडा तोड़कर कार्यालय से लैपटॉप और 5 हजार की नगदी सहित महत्वपूर्ण कागज लेकर फरार हो गए। मुनीकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश के आधार पर संबंधित धाराओं में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना एसएसआई रमेश सैनी को सौंपी गई हैं।

बलात्कार के आरोपी के घर की मुनिकीरेती पुलिस ने की कुर्की

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र नगर की अदालत के आदेश के बाद मुनिकीरेती पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के घर की कुर्की की है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि तपोवन निवासी अभिनव राय पुत्र अनिल राय पर विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा कायम है। उक्त आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा है। न्यायालय ने उसे फरार घोषित करते हुए उसके घर की कुर्की करने का आदेश दिया था। इसी संबंध में न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किया गया था। वारंट की तामीली कराते हुए सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने आरोपी के तपोवन स्थित घर की कुर्की की है।

सुसाइड नोट छोड़कर सहारनपुर के युवक ने खारास्रोत में कर ली जीवनलीला समाप्त

सहारनपुर के एक युवक ने मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के जंगल में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें स्वेच्छा से मरना बताया है।

मुनिकीरेती थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि खारा स्रोत पुल से आगे नगरपालिका ट्रेचिंग प्लांट के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर थानाध्यक्ष आरके सकलानी, एसएसआईरमेश कुमार सैनी, चैकी तपोवन इंचार्ज सुनील पंत मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने शव की शिनाख्त प्रमोद कुमार पुत्र धूमन सिंह निवासी महेशपुर थाना ननौता जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। बताया कि शव की तलाशी में सुसाइड नोट मिला है मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।

दो बार जेल जाने के बाद भी नहीं आई अक्ल, पुलिस ने तीसरी बार भेजा जेल

दो बार जेल जाने के बाद भी इस व्यक्ति की अक्ल ठिकाने नहीं आई। पुलिस ने तीसरी बार जेल भेजा। मामला मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के कैलाश गेट चैकी का है।

यहां अमित कौशिक निवासी निकट बंगवाल बैकरी शीशम झाड़ी मुनिकीरेती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मालवाहन वाहन से बैटरी चोरी कर ली गई है। पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया और मामले की विवेचना शुरू की। चैकी इंचार्ज कैलाश गेट विनोद कुमार ने मुखबिर से सूचना पर मनीष गुप्ता उर्फ लल्ला निवासी नाले वाली रोड शीशम झाड़ी ऋषिकेश जिला देहरादून को चोरी की गई बैटरी के साथ अरेस्ट किया है।

आरोपी मनीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इससे पूर्व वह स्मैक तस्करी के आरोप में दो बार जेल की सैर कर चुका है। आरोपी ने बताया कि कि वह नशे का आदी है और नशा खरीदने के लिए चोरी करता है। पुलिस ने आरोपी को चोरी के आरोप में तीसरी बार जेल भेजा है।

कैफे में काम कर जीविका चलाने वाला युवक गंगा में बहा

दिल्ली के पहाड़गंज का एक युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान अनियंत्रित होकर डूब गया। मौके पर पहुंची मुनिकीरेती पुलिस ने गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया। मगर, युवक का कुछ पता न चल सका। मौके पर जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने भी रेस्क्यू चलाया। मगर, सफलता नहीं लगी।

थाना प्रभारी राम किशोर सकलानी ने बताया कि नीमबीच पर गंगा में डूबे व्यक्ति के साथी हितेश ने बताया कि उनका सच्चा धाम आश्रम के निकट कैफे है। यह लड़का उनके कैफे में नौ अक्टूबर से काम कर रहा है। अपना बैग में मेरे कैफे में रखकर गंगा में नहाने गया था। पुलिस ने मौके पर बैग मंगवाया। इसमें आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान संदीप शर्मा पुत्र जगदीश चंद्र शर्मा निवासी निकट रामकृष्ण आश्रम मार्ग, बाराही माता मन्दिर में बाजार पहाड़ गंज दिल्ली के रूप में हुई। मौके पर एसडीआरएफ की डीप ड्राइविंग टीम भी पहुंची और डीप टीम के ड्राइवर कांस्टेबल मातबर सिंह ने 20 फुट गहरी गंगा में जाकर डूबे व्यक्ति की खोज की। मगर, सफलता हाथ नहीं लगी।

घर से नाराज किशोर पहुंचा शिवपुरी, पुलिस ने बड़े भाई के सुपर्द किया

परिजनों से नाराज होकर एक किशोर चमोली से शिवपुरी आ पहुंचा। पुलिस ने किशोर को संदिग्ध पाते हुए पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने किशोर के बड़े भाई को चौकी बुलाकर उसके सुपुर्द किया।

चौकी इंचार्ज शिवपुरी नीरज रावत ने बताया कि बीते रोज एक किशोर संदिग्ध रूप से शिवपुरी बाजार में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे चौकी लेकर आई। काफी पूछताछ करने पर किशोर ने अपनी पहचान उम्र 17 वर्ष अरुण कुमार पुत्र रघुवीरलाल निवासी ग्राम लूथरा थाना घाट जिला चमोली के रूप में कराई। पूछताछ में किशोर ने यह भी बताया कि वह सोमवार को परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताए आ गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि किशोर का बड़ा भाई सुनील कुमार हरिद्वार में नौकरी करता है। बड़े भाई से संपर्क साधकर अरुण कुमार को उसके सुपुर्द किया गया।

उत्तराखंड की आईडी पर ई-पास बनाकर केदारनाथ सवारी ले जा रहा था दिल्ली युवक, पुलिस ने पकड़ा

मुनिकीरेती पुलिस ने उत्तराखंड की आईडी पर ई पास लेकर दिल्ली के यात्रियों को केदारनाथ लेकर जा रहे एक चालक को पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मुनीकीरेती थाना प्रभारी रामकिशोर सकलानी ने बताया कि तपोवन बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक दिल्ली नंबर डीएल6सीआर- 1401 की कार दिखाई दी। कार को रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने केदारनाथ जाना बताया इस संबंध में चालक ने ई-पास भी दिखाया। ई-पास की जांच करने पर मालूम हुआ कि उक्त चालक ने हरिद्वार के ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड से ईपास बनाया हुआ है, इसके अलावा चालक दिल्ली के तीन व्यक्तियों को बिना कोरोना टेस्ट और सूचना के कैलाश गेट से केदारनाथ लेकर जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक सेन पाल पुत्र वीरसेन निवासी रविदास गली विश्वास नगर दिल्ली के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि सभी यात्रियों की आईडी की बैरियर पर सघन चेकिंग की जा रही है।

एसएसपी टिहरी ने सात हिल पेट्रोल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यात्रा मार्ग पर सात थानों के अंतर्गत सड़क दुर्घटना होने पर पुलिस तुरंत मौके पर मिलेगी। इससे घायलों को मदद मिलेगी। साथ ही आपराधिक प्रवृत्तियों पर भी अंकुश लगेगा। यह बात पुलिस कप्तान टिहरी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने कही।

भद्रकाली चौकी के बाहर आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी टिहरी ने बताया कि हरिद्वार की हीरो कंपनी ने उत्तराखंड पुलिस को 45 मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई हैं, इसमें सात मोटरसाइकिल टिहरी पुलिस को मिली है। यह सात मोटर साइकिल यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सात थाने को दी गई हैं। बताया कि यह मोटरसाइकिल का पिकअप अच्छा है, इस कारण सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को न सिर्फ फौरन मदद मिलेगी, बल्कि इसका फीडबैक भी पुलिस को मिलेगा। इस दौरान सात हिल पेट्रोल यूनिट को हघ्री झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर सीओ टिहरी जूही मनराल, सीओ नरेन्द्रनगर प्रमोद शाह, आरआई सुशील रावत, थानाध्यक्ष मुनिकीरेती राम घ्किशोर सकलानी, एसआई विकेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

साढ़े चार लाख रूपये के 29 मोबाइल बरामद किए
ऋषिकेश। एसएसपी टिहरी ने मुनिकीरेती स्थित पुलिस गेस्ट हाउस में 29 लोगों को उनके मोबाइल सौंपे। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से जून माह तक टिहरी पुलिस ने 29 लोगों के खोए मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब चार लाख 27 हजार 199 रूपये बताई।

इन्हें मिला मोबाइल
ऋषिकेश। विनोद नौटियाल, उमेश चौहान, बिट्टू, वत्सल गोयल, सीओ नरेन्द्रनगर का चालक, मकान सिंह, विजय, रघुवीर, कमलकांत, अमित अरोड़ा, मेवालाल, मंजू देवी, सियाराम, विपिन, बृजेश, सद्दाम अली, काजल, विशेष कुमार, रेखा, अनुज, कृष्णा, विजय जोशी, टिहरी रेंजर आशीष, बब्बू सजवाण, नीतिश, गंगा प्रसाद, सुखबीर सैनी, संदीप और शीला देवी।

फेसबुक पर होटल और प्रशासन की छवि को किया भूमिल, मुनिकीरेती पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मुनिकीरेती पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो अपलोड कर होटल और प्रशासन की छवि को भूमिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

बीते रोज तपोवन स्थित रीजेंटा होटल के प्रबंधक गौरव जोशी ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि मुम्बई से हवाई यात्रा के उपरांत आए अखिलेश सिंह, दीपक रावत, रंजन सिंह, मदन सिंह रावत चारों निवासी ग्राम बूढ़ा केदार थाना घनसाली ने फेसबुक पर एक भ्रामक वीडियो अपलोड की है। इसमें वह होटल रीजेंटा तथा प्रशासन की ख्याति को हानि पहुंचा रहे है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लॉकडाउन के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि शासन की ओर से हवाई यात्रा पर आए लोगो के लिए निजी व्यय पर होटल में आवश्यक रूप से क्वारंटीन रहने के लिए एसडीएम डोईवाला की ओर से होटल रेजेन्टा को न्यूनतम दर 900 रुपये प्रति कमरा, ़450 रुपये भोजन प्रतिदिन पर हवाई यात्रा से आने वालों के लिए बुक कराया गया था। एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को इस दिशानिर्देश से भली भांति अवगत कराया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद उक्त युवकों ने वीडियो बनाकर भ्रामक दुष्प्रचार किया।

गलियों में अंधेरा होने पर युवतियों से करता था बदतमीजी, पुलिस ने दबोचा

थाना मुनिकीरेती के ढालवाला में पुलिस ने सुनसान जगहों पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

ढालवाला चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि ढालवाला क्षेत्र में फैक्ट्रियों की दीवारों से लगी कुछ संकरी गलियों में काफी समय से युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें आ रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गली तकरीबन 100 मीटर लंबी है। इसमें पोल पर लगी लाइटों को कुछ शरारती तत्वों नेे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस कारण यह जगह रात्रिकाल में युवतियों और महिलाओं के लिए असुरक्षित हो गया है।

बीते सोमवार को भी एक युवती ने चौकी आकर लिखित शिकायत कर बताया कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर तलाशी के लिए अभियान चलाया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तलाशी के दौरान पता चला कि उक्त युवक गंगोत्री विहार ढालवाला के आसपास का है। उक्त स्थान पर जाकर पुलिस को उक्त हुलिए का युवक हाथ में बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। पुलिस ने युवक को दबोच लिया। चौकी इंचार्ज ने युवक की पहचान टिकेश कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम भटियाणा खुशालपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह एक साल से ढालवाला में किराए पर रहता है तथा फैक्ट्री पर काम करता है। सोमवार को युवक भागने की फिराक में था।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.