सांसदों को अपने अनुभवों का लाभ संगठन को दिलाने के मिले संकेत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में राज्य के सांसदों के साथ प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन के द्वारा शुरु किये जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। वहीं, राजनीति हालातों की जानकारी लेने के साथ ही सांसदों को उनके कार्य भी बताये गये। पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन ने सभी सांसदों को अनुभवों का लाभ दिलाने के निर्देश दिये है। वहीं, सांसदों के द्वारा अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने को भी कहा गया है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा, माला राज्य लक्ष्मी शाह, अनिल बलूनी, नरेश बंसल उपस्थित थे।

एनकाउंटर को झूठ बताने वाले क्या माफी मांगेंगेः नरेश बसंल

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड के लाल अमर शहीद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा व अन्य बाटला हाऊस इनकाउंटर मे शामिल पुलिस अधिकारीयो व जवानों की वीरता को सलाम व शहादत को शत-शत नमन किया और नमन् किया। बतादें कि 13 सितंबर 2008 में दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, में 39 लोग निर्दोष मारे गए थे।

सासंद राज्य सभा नरेश बंसल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर केस में शामिल आंतकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी करार दिया है इससे यह साफ हो गया है कि एनकाउन्टर फर्जी नही था तथा जुनैद व उसके साथी ही दोषी थे।

सासंद बंसल ने कहा कि आतंकवादियों से लोहा ले रहे उत्तराखंड के लाल अमर शहीद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा को आज इंसाफ मिला है। कोर्ट ने साफ कहा है,जुनैद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत का जिम्मेदार है।

उन्होंने उस समय एनकाउंटर को गलत तथा फर्जी बताने वाले,आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने वालों से पुछा है कि क्या ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, दिग्विजय सिंह सहित जिन नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बाताया था क्या वे सभी अब माफी मांगेंगे?

सासंद राज्य सभा नरेश बंसल जी ने सवाल किया है कि जो रोए थे आतंकवाद के जनाजे पर वो आतंकियो से क्या रिश्ता है बताएँ, यूँ ही देश को गुमराह करने का काम करतें रहें।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की पीएम मोदी से मुलाकात


राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मौके पर चमोली में आई आपदा को लेकर चर्चा हुई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसद को राज्य की हर संभव मदद का भरोसा दिया।

आज मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें नए दायित्व के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने पुर्ण निष्ठा व इमानदारी से इस जिम्मेदारी का निर्वाह करने का आश्वासन प्रधानमंत्री को दिया। सासंद नरेश बंसल ने चमोली आपदा समेत विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की व प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया हैै।

राष्ट्रपति सांसद नरेश बंसल ने की शिष्टाचार भेंट, कुंभ में उत्तराखंड आने का दिया निमंत्रण

दिल्ली में सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की। करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद ने उन्हें कुंभ में हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया। मौके पर सांसद ने नवसंवत्सर व हिन्दू नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी गई। साथ ही उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर भी वार्ता हुई। बंसल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके संयुक्त संसदीय सत्र के अभिभाषण के लिए बधाई देते हुए उसे भारत की प्रगति का पाथेय बताया। साथ ही कहा कि विषम परिस्थितियों में भारत सरकार द्वारा पेश एतिहासिक बजट भारत की प्रगति मे मील का पत्थर साबित होगा। उससे सभी क्षेत्रों में सर्वागीण विकास होगा।

सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चल रहे विकास कार्यो की जानकारी राष्ट्रपति को दी। राष्ट्रपति कोविंद से राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया।दोनों के बीच उत्तराखंड व देश से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुईं।

सासंद ने राष्ट्रपति को मां भगवती की प्रशाद स्वरुप चुनरी व श्री वाल्मिकी रामायण भेंट की। सासंद बंसल ने कुंभ मेला पर भी एक पुस्तक राष्ट्रपति महोदय को भेंट की व उन्हे सपरिवार देवभूमि उत्तराखंड के पुण्य क्षेत्र हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

इस मौके पर राज्य सभा में निर्वाचन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही सांसद ने राष्ट्रपति का मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर आईटी प्रकोष्ठ युवा मोर्चा उत्तराखंड के सह संयोजक सिद्धार्थ बंसल भी उपस्थित रहे।

30 नवंबर को शपथ लेंगे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

30 नवंबर को उत्तराखंड से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। नई दिल्ली स्थित राज्यसभा प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आज नरेश बंसल रवाना हो गए है।

दिल्ली रवाना होने से पूर्व सांसद नरेश बंसल ने देहरादून में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी व सासंद दुष्यन्त गौतम, सह प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सासंद रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व अन्य पदाधिकारियों, मंत्रीगणों से मुलाकात की। इसके साथ ही नरेश बंसल राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।

सोमवार को उपराष्ट्रपति व सभापति राज्यसभा वैंकया नायडू उन्हें शपथ दिलाएंगे। कोरोना संकट काल को देखते हुए कार्यक्रम सूक्ष्म रखा गया है तथा कोविड-19 के सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें नेता सदन राज्य सभा, नेता विपक्ष राज्य सभा, उपनेता सदन, उत्तराखंड व अन्य प्रदेश के सांसदो के उपस्थित रहेंगे।

राज्यसभाः भाजपा नेता नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

नरेश बंसल की ओर से उत्तराखण्ड से राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन दाखिल किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश मेयर ने जताई प्रसन्नता
ऋषिकेश की प्रथम मेयर अनिता ममगाईं ने नरेश बंसल को राज्यसभा के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नरेश बंसल ने पार्टी के लिए समर्पित और सच्चे सिपाही के तौर पर कार्य किया हैं इस टिकट के वह हकदार थे, यही कारण है कि पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया है।