सावन मास में 13 दिवसीय संचालित भोजनालय का मंत्री ने किया शुभारंभ

रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल की ओर से सावन मास में कावड़ भरकर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए भोजनालय का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रिबन काटकर किया।

आज श्यामपुर बायपास मार्ग पर आयोजित भोजनालय का शुभारंभ कर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सावन मास बहुत ही पवित्र महीना है, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा सावन मास में करने पर विशेष फल प्राप्त होता है। कहा कि तीर्थ नगरी में लाखों की संख्या में तीर्थयात्री कावड़ भरकर पौराणिक प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर में पहुंचते हैं। ऐसे में तीर्थ यात्रियों की सेवा कर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल सराहनीय कार्य कर रहा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि संस्था की ओर से समय दर समय जरूरतमंदों की मदद, निर्धन के इलाज के लिए आर्थिक रूप से सहायता तथा धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी रहती है। उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यों से अन्य सामाजिक संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस मौके पर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि भोजनालय 13 दिन तक चलेगा। जिसमें कावड़ भरकर आने वाले तीर्थ यात्रियों को भोजन की व्यवस्था के साथ रात्रिकालीन सोने की व्यवस्था भी की गई है।

इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कावड़ियों को जलपान वितरित किया। साथ ही उनकी कुशलक्षेम भी जानी।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विकास गर्ग, सचिव देवव्रत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ललित जिंदल, पूर्व अध्यक्ष सीए हरि रतूड़ी, दीपक तायल, दिनेश गुसाईं, हिमांशु रावत, सुधीर राय, अशोक अग्रवाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, अवतार सिंह नेगी, राधेश्याम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रिः मंदिरों में भगवान शिव की हुई विशेष पूजा-अर्चना

देवों के देव महादेव की पूजा-आराधना का सबसे विशेष दिन महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा। उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में मौसम खराब होने के बाद भी मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी लाइनें लगी हैं। देखा गया कि पारिवारिक परिस्थितियों में मग्न लोग महाशिवरात्रि को शिव के विवाह के उत्सव की तरह मना रहे हैं। वहीं योग परंपरा के अनुसार बात की जाए तो यह एक ऐसा दिन है जब प्रकृति स्वयं मनुष्य को उसके आध्यात्मिक शिखर तक जाने में मदद करती है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि का योग बनने से पर्व की महत्ता और अधिक बढ़ गई है। भारतीय सनातन संस्कृति में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।
यूं तो साल में हर चंद्र मास का चैदहवां दिन अथवा अमावस्या से पूर्व का दिन शिवरात्रि होती है। लेकिन फाल्गुन माह की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। इस खास रात में प्रकृति मनुष्य के भीतर की ऊर्जा को प्राकृतिक रूप से ऊपर की ओर उठाने में मदद करती है। इसलिए इस समय का उपयोग करने के लिए सनातन परंपरा में प्राचीन काल से ही पूरी रात उत्सव मनाया जाता था और आज भी यह परंपरा बरकरार है। महाशिवरात्रि की पूरी रात को भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अध्यात्म की अलख जगाने का भी कार्य किया जाता है। दरअसल, भगवान शिव को आदि गुरु माना जाता है। मान्यता है कि इसी दिन से सृष्टि का प्रारंभ हुआ। इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था।
ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश तिवारी का कहना है कि वैसे तो महाशिवरात्रि एक सिद्ध दिन और महापर्व होता है। इस बार महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग होने से सभी कार्यों की सफलता के लिए शुभ माना गया है। इससे महाशिवरात्रि के पर्व का महत्व कई गुना बढ़ गया है। शिव का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल से किया जाता है। भगवान शिव ऐसे देव हैं, जो केवल जल का लोटा चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन भगवान शिव को इसके साथ ही बिल्व पत्र, दूध, दही, धतूरा, कर्पूर, चावल, चंदन, भस्म और रूद्राक्ष बहुत प्रिय है। ऐसे में श्रद्धालु अपनी इच्छा के अनुसार भगवान शिव का विभिन्न चीजों से अभिषेक कर शिव कृपा हासिल कर सकते हैं।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.