मुनिकीरेती में प्लास्टिक बिक्री पर रोक लगाने को चालान करें विभागः अपर आयुक्त

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री पर बैन लगाया जाए। राजस्व, पुलिस और पालिका प्रशासन तीनों अपने स्तर से चालान आदि की कार्यवाही कर इसकी बिक्री पर अंकुश लगाएं। आज पालिका सभागार में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त ने आला अधिकारियों को प्लास्टिक बिक्री की रोकथाम हेतु कड़े निर्देश दिए।

बैठक में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने अपर आयुक्त हरक सिंह रावत का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान अपर आयुक्त ने प्लास्टिक बिक्री की रोकथाम हेतु सभी अधिकारियों को चालान बुक साथ में रखने के निर्देश दिए। कहा कि कूड़ा वाहनों में कूड़े के लिए तीन अलग जगहें बनाई जाएं। इसमें तीनों का प्रयोग अलग-अलग कूड़े के लिए किया जाए। उन्होंने पालिका के सभी कूड़ा वाहनों में जीपीएस एक्टिवेट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक कूड़ा वाहन और एक ड्राईवर को रिजर्व रखने के लिए कहा ताकि इमरजंसी आदि में उनका प्रयोग किया जा सके। ईओ बीपी भट्ट ने बताया कि अजैविक कूड़े को बेचकर पालिका को अब तक 15 लाख रूपए की आय प्राप्त हो चुकी है। प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों का चालन कर वसूली की जा रही है, इसमें 55 हजार रूपए की वसूली की जा चुकी है। बताया कि निकाय की ओर से खुले में कूड़ा फेंकने वालों के विरूद्ध भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। इससे अब तक निकाय को 56 हजार की आय प्राप्त हो चुकी है। साथ ही निकाय की ओर से होर्डिंग शुल्क हेतु निविदा कर दी गई है।

मौके पर सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र चमोली, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, लिपिक त्रिलोक सिंह रावत, दीपक कुमार, रंजन कुमार, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, महिपाल, राजू, सौरभ पांडे आदि उपस्थित थे।

आयुक्त ने दी ईओ को शाबासी
बैठक में अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने पालिका के ईओ बीपी भट्ट की पीठ भी थपथपाकर उन्हें शाबासी दे दी। उन्होंने पालिका के विकास हेतु ईओ के किए कार्यों की जमकर सराहना भी की।

मल्टीस्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव भेजें
बैठक में अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने ईओ बीपी भट्ट को पालिका क्षेत्र में मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए निर्देशित किया। कहा कि यहां पार्किंग के निर्माण से सीजन के दौरान जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

आवारा गौवंशों के लिए बनाएं टीन शेड
बैठक में अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने ईओ बीपी भट्ट को सड़क में घूमने वाले आवारा गौवंशों की रोकथाम हेतु जगह ढूंढकर टीनशेड बनाने एवं उनकी सुरक्षा हेतु एक पर्यावरण मित्र को यहां तैनात करने के निर्देश दिए।

माटी कला के लिए प्रदेश में खुलने प्रशिक्षण केंद्र, मिट्टी गूंथने वाली 200 मशीनें दी जाएंगी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मोथरावाला रोड, स्थित माटी कला बोर्ड कार्यालय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत कुम्हारी कला के लिए विद्युत चालित चाक वितरित किये। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि माटी कला के लिए प्रदेश में एक प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा। माटी कला बोर्ड को मिट्टी गूंथने वाली 200 मशीने दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि मिट्टी के कार्यों से जुड़े शिल्पकारों का एक डाटा बेस बनना चाहिए। ऐसे स्थान चिन्हित किये जाय जहां पर इस शिल्प पर आधारित कार्य अधिक हो रहे हैं एवं मिट्टी के उपकरण बनाने के लिए उपयुक्त मिट्टी वाले स्थानों को चिन्हित करना जरूरी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि तकनीक के साथ इस शिल्प को कैसे और उभारा जा सकता है, इस दिशा में प्रयासों की जरूरत है। युवा पीढ़ी आधुनिक तकनीक के कार्यों के महत्व को जानती है। हमें अपनी विशेषज्ञता वाले कार्यों से अपनी पहचान को बढ़ाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक प्रतिबंधित होने से मिट्टी के उपकरणों की डिमांड बढ़ी है। त्योहारों का सीजन और उसके बाद हरिद्वार कुंभ में मिट्टी के उपकरणों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ेगी। बाजार की मांग के हिसाब से पूर्ति की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भी मिट्टी के उपकरणों एवं गमलों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

विधायक विनोद चमोली ने कहा कि माटी के कार्य से जुड़े लोगों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मेलों में माटी कला बोर्ड के स्टॉल लगने चाहिए। जिससे इस कार्य से जुड़े लोगों को अपने उत्पादों को बेचने में मदद मिलेगी।

माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, सभी योजनाओं में गरीबों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने मिट्टी के कार्य से जुड़े लोगों की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी दी।