बिहार व अन्य राज्यों के उपचुनाव के नतीजों ने लगाई केंद्र सरकार के विकास कार्य पर मोहरः मेयर

बिहार का किला फतह करने की खुशी में भाजपाइयों ने तीर्थ नगरी में जमकर जश्न मनाया। भाजपा जिलामंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दून तिराहे पर आतिशबाजी के साथ मिठाईयाँ बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। मौके पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। इस दौरान जमकर पटाखे भी छोडे़ गए।

मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के विकास कार्याें पर बिहार की जनता ने मोहर लगाई है। इसी तरह अन्य राज्यों के उपचुनाव में भी जनता से पीएम मोदी के कार्यों को स्वीकार किया है। यह नतीजे बताते हैं कि जनता उन्हें कितना स्नेह देती है और उसी का परिणाम जनादेश के रुप में हम सभी के सामने है। भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कुछ भी संभव है। मोदी है तो मुमकिन है कि इस नारे को सिद्ध करते हुए बिहार में भाजपा जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाने जा रही है।

जश्न मनाने वालों में पार्षद विजय बडोनी, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद अनीता रैना, पार्षद राजेंद्र प्रेम बिष्ट, पार्षद प्रदीप कोहली, पार्षद कमला गुनसोला, पार्षद अनीता प्रधान, विनोद शर्मा , राजेन्द्र सेठी , नवल कपूर, राम किशन अग्रवाल, अख्तर साबरी, चेतन शर्मा, मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती , वेद प्रकाश ढींगरा ,कपिल गुप्ता, हैप्पी सेमवाल, श्रवण जैन, अनिल ध्यानी, विवेक गोस्वामी , नीरज सहरावत , सतवीर तोमर , देवदत्त शर्मा , किशन मण्डल, मदन कोठारी, सुनील अग्रवाल, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, अक्षय खैरवाल, रणवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, अजय कालरा, प्रदीप कोहली, रमेश अरोरा, हितेंद्र पंवार, अनिकेत गुप्ता, अरविंद गुप्ता, राकेश पारचा, राजीव गुप्ता, गिरीश सकलानी, प्रदीप हलधर, नरेंद्र मैनी, प्रवेश कुमार, परीक्षित मेहरा, पवन शर्मा,राजू बिष्ट, शैलेन्द्र रस्तोगी, मनोज राजपूत, प्रवीण अग्रवाल,प्रिया ढकाल, रोशनी अग्रवाल, राहुल राजपूत, गब्बर सिंह, चरणजीत काजू, सुजीत कुमार, संजय पाली आदि शामिल थे।

भाजपा के मूल में त्याग, समर्पण और राष्ट्रवादः अजेय


भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, जिला महामंत्री अरुण मित्तल व मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती ने किया।

उद्घाटन सत्र में भारत भारतीय जनता पार्टी का इतिहास विकास पर चर्चा करते हुए संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा जनसंघ को प्रथम चुनाव में 3 लोकसभा सीटें मिलीं थी। जनसंघ से यात्रा करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी भारत का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जिसके 18 करोड़ सदस्य हैं और और दूसरी बार लगातार पूर्ण बहुमत की सरकार भारतीय जनता पार्टी ने बनाई है भारतीय जनता पार्टी के मूल में त्याग समर्पण और राष्ट्रवाद है।

द्वितीय सत्र को जिला महामंत्री अरुण कुमार मित्तल तथा तृतीय सत्र को नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने संबोधित किया। मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा, मंडल महामंत्री हिमांशु संगतानी, मेयर अनिता ममगाईं, सुमित पंवार, राज्यमंत्री करण बोरा, ऋषिकेश मंडल प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, देवेंद्र सकलानी, इंद्र कुमार गोदवानी, शिव कुमार गौतम, सिद्धार्थ डंगवाल, संदीप गुप्ता, राकेश अग्रवाल, राकेश चंद्र, कविता शाह, सरोज डिमरी, हरिशंकर प्रजापति, उषा जोशी, नितिन सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताली एक हाथ से नहीं दोनों हाथों से बजती हैः सतपाल महाराज

देहरादून/पटना। देश में विकास के नये-नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। मेरा सपना था पहाड़ में रेल पहुंचाई जाए। उस सपने को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है। अब ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के लिए रेल लाइन का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है। यह बात पटना स्थित दीघा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी डा. संजीव चैरसिया के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पर्यटन संस्कृति व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कही।

उन्होंने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जब हम बिहार में आते थे तो सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देते थे पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। आज यहां सड़कों पर सरपट गाड़ियां दौड़ रही हैं। विकास प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हम बड़ी आसानी से कह देते हैं कि हम इतनी नौकरियां देंगे, जबकि नौकरी के लिए पहले पद सृजित करनी पड़ते हैं, बजट लाना पड़ता है, जितनी लाख नौकरियां देंगे, उतने लाख का बजट भी चाहिए। अगर बजट नहीं है तो नौकरियां कहां से मिलेगीं। इसलिए बजट के लिए हमें केंद्र सरकार की तरफ देखना होगा। क्योंकि हम जब ताली बजाते हैं तो ताली दोनों हाथों से बजती है और विकास की ताली भी दोनों हाथों से ही बजेगी।

केंद्रीय मंत्री व पटना सांसद रविशंकर प्रसाद ने सतपाल महाराज का अभिनंदन और स्वागत किया। कहा कि देश में सबसे पहले कोरोना होने वालों में सतपाल महाराज भी परेशान हुए। लेकिन जिस संयम का परिचय उन्होंने दिया, पूरे देश के लिए वह एक उदाहरण है। उन्होंने कहा हमें विश्वास है कि महाराज की प्रेरणा और सभी के सद् प्रयासों से इस बार भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।

इंदिरा गांधी के बलिदान को कांग्रेस ही नहीं भारत वर्ष याद करेगाः मधु जोशी

स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकांता जोशी और महानगर अध्यक्ष मधु जोशी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मौके पर चंद्रकांता जोशी ने कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी के बाल्यकाल ने बहुत प्रभावित किया। बाल्यकाल से इंदिरा गांधी लगातार संघर्षशील रही और अलग-अलग समूह का निर्माण कर कुछ ना कुछ समाज सेवा के कार्य में निरंतर लगी रहती थी। इसका परिणाम यह हुआ कि वह राजनीति के सर्वोच्च शिखर तक भी पहुंच गई।

महानगर अध्यक्ष मधु जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान को कांग्रेस ही नहंी, बल्कि संपूर्ण भारत वर्ष भी हमेशा याद रखेगा। इंदिरा गांधी के पद चिन्हों पर चल कर कांग्रेस ने काफी तरक्की की और जनमानस के हृदय में भी स्थान बनाया। कहा कि वर्तमान में उनके जैसे बलिदानी नेताओं और नेत्रीयों का होना बहुत मुश्किल है। मौके पर रेशमा, तारा कश्यप, धनवंतरी , सुमन, विद्यावती देवी, बाला, मंजू, सुधा त्यागी, सविता थपलियाल, पुष्पा शर्मा आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

दिल्ली एम्स में पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन, देश के तमाम नेताओं ने दिवंगत रघुवंश प्रसाद कोया किया याद

पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली एम्स में आज अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राष्ट्रपति सहित देशभर के तमाम राजनीतिक हस्तियों, फिल्म जगत के लोगों ने शोक संभावनाएं जताई हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डा. रघुवंश के निधन होने पर सोशल साइट ट्वीटर के जरिए दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर अंतिम नमन किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीटर के जरिए बिहार के राजनेता के निधन पर दुख प्रकट किया। परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने दिवंगत रघुवंश के जीवन को गरीब और वंचित वर्ग के लिए समर्पित बताया। वहीं, लालू प्रसाद यादव, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, फिल्म जगत से शबाना आजमी ने अपनी भावनाएं प्रकट की हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

कभी प्रधानमंत्री की लाइन में थे, लेकिन किस्मत ने बनाया महामहिम

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे। आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया, “भारी मन के साथ आपको सूचित करना है कि मेरे पिता जी प्रणब मुखर्जी का अभी हाल ही में आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत में लोगों से प्रार्थना, दुआओं और प्रार्थनाओं के बावजूद निधन हो गया है! मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।”
पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं और अन्य हस्तियों ने दुख प्रकट किया और आत्मा की शांति की कामना की। दरअसल, मुखर्जी की तबीयत सोमवार को और खराब हो गया थी। उन्हें फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा था। यह शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं। सेना के अनुसंधान एवं रेफरल अस्पताल ने बताया था कि मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर पर हैं। इलाज विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था।
2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी को राजनीतिक गलियारों में ‘प्रणब दा’ या ‘दादा’ के नाम से भी पुकारा जाता रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब दा नेहरू-गांधी परिवार के सबसे करीबी लोगों में रहे थे। हालांकि, 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने प्रणब दा को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। यह दावा कांग्रेस के दिवंगत नेता और गांधी परिवार के नजदीकी नेताओं में शामिल रहे एम एल फोतेदार ने अपनी किताब ‘द चिनार लीव्ज’ में किया है।
किताब में लिखा गया है कि 1990 में वी. पी. सिंह की सरकार गिरने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमण चाहते थे कि सरकार कांग्रेस की बने और उसका नेतृत्व प्रणब मुखर्जी करें लेकिन राजीव गाँधी राष्ट्रपति की इस राय के पूरी तरह से खिलाफ थे। किताब में एम एल फोतेदार ने लिखा है कि वी पी सिंह के इस्तीफे के बाद राजनीतिक रायशुमारी के लिए उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमण से मुलाकात की थी।मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि अगली सरकार के लिए राजीव गांधी को प्रणब मुखर्जी का समर्थन करना चाहिए।
फोतेदार लिखते हैं, “मैंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि वह अगली सरकार के गठन के लिए राजीव गांधी को आमंत्रित करें क्योंकि कांग्रेस लोकसभा का अकेला सबसे बड़ा दल है।” इस पर राष्ट्रपति ने यह कहा कि मुझे (फोतेदार) राजीव गाँधी को बताना चाहिए कि अगर वह प्रधानमंत्री पद के लिए प्रणब मुखर्जी का समर्थन करते हैं तो वह उसी शाम को उन्हें शपथ दिला देंगे।
फोतेदार ने किताब में आगे लिखा है, “मैंने जब राष्ट्रपति वेंकटरमण की कही गई सारी बातें राजीव जी को बताई तो वे काफी आश्चर्यचकित हुए। चूँकि कांग्रेस पार्टी के पास ज्यादा विकल्प नहीं थे, इसलिए राजीव गांधी ने चंद्रशेखर को बाहर से समर्थन देने वाला विवादित फैसला लिया।” इस तरह प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए

सुधारवादी नेता के चलते यमकेश्वर विधायक खंडूड़ी फेम इंडिया पोस्ट में चयनित

देशभर में 50 उम्दा विधायकों का सर्वे कर उनकी लोकप्रियता, कार्यशैली, सामाजिक सरोकार, जनता से लगाव, जनहित कार्य, विधायक निधि खर्च का आंकलन करने वाली संस्था फेम इंडिया-एशिया पोस्ट में यमकेश्वर विधायक को सुधारवादी बताया गया है।

विधायक ऋतु खंडूड़ी के मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि फेम इंडिया एशिया पोस्ट के लिए देशभर से 50 उम्दा विधायकों का सर्वे हुआ था, इसमें विधायकों का चयन उनकी लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, सामाजिक सरोकार, प्रभाव, जनता से जुड़ाव, जनहित के कार्य, छवि के साथ ही शून्यकाल, प्रस्तुत विधेयक, विधायक निधि के खर्च आदि के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के परिणामों के आधार पर किया गया था। इसमें विधायक ऋतु खंडूड़ी को फेम इंडिया पोस्ट में सुधारवादी चुना गया है, जबकि विकास नगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान को फेम इंडिया पोस्ट में उद्देश्यपूर्ण के लिए चुना गया है।