शहरी विकास मंत्री को व्यापारियों ने बताई अपनी पीड़ा

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नेतृत्व में व्यापारियों के एक दल ने मुलाकात की। इस मौके पर व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष भरत विहार खसरा संख्या 279/1 में निर्माण कार्य स्थानीय प्रशासन द्वारा रोके जाने का विषय रखा।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र ने बताया कि भरत विहार में खसरा संख्या 279/1 में व्यापारियों द्वारा छोटे-छोटे जमीन के कुछ टुकड़े पूर्व में खरीदें गये थे। बताया कि इस भूमि पर रास्ते के लिए 18 फरवरी 2020 को अनापत्ति प्रमाण पत्र तत्कालीन एसडीएम ऋषिकेश ने दिया था। इसी क्रम में वर्ष 2021 में इस भूमि के कुछ छोटे टुकड़ों को बेचा भी गया है।

बताया कि जो भूमि जिलाधिकारी के नाम दर्ज है उसका खसरा संख्या 279/12 है। बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर स्थानीय प्रशासन व्यापारियों को खरीदी गई भूमि पर निर्माण नहीं करने दे रहा है। इस संबंध में व्यापारियों ने विक्रेता से भूमि की स्थिति स्पष्ट करने को कहा। जिस पर विक्रेता ने भूमि से जुड़े वर्ष 1959 के राजस्व अभिलेखों में दर्ज दस्तावेज दिखाए। जिसका नगर निगम संपत्ति संख्या 168हरिद्वार मार्ग , रकबा 4.3360 हेक्टेअर है।

व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि अपनी भूमि पर निर्माण कार्य न होने के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने मंत्री जी से मामले का संज्ञान लेकर निस्तारण करने की मांग की।

इस संबंध में कैबिनेट मंत्री जी ने सकारात्मक कार्यवाही की बात कही।

मुलाकात करने वालों में रमाकांत गुप्ता, हेमंत सुनेजा, ललित अग्रवाल, अवनीश गुप्ता, रंगपाल सिंह, शंभू पासवान, आशू डंग, रवि जैन, महेश किंगर, प्रदीप गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

भारत सरकार के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक अधिकारियों ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल से विधान सभा स्थित कार्यालय में भारत सरकार के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक से संबंधित उच्चाधिकारी ने शिष्टाचार भेंट की।

टीम के लीडर के रूप में डिप्टी सीएजी संध्या शुक्ला ने लेखापरीक्षा से संबंधित गतिविधियों के संबंध में वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल को जानकारी दी। बैठक में राजकोषीय एवं वित्तीय अनुशासन एवं प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि उत्तराखण्ड IFMS सिस्टम अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कार्य कर रहा है। इसके माध्यम से DBT प्रणाली को कारगर ढंग से संचालित किया जा रहा है।

वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में आय के साधन सीमित हैं इसलिए वित्तीय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और मितव्ययता संबंधी उपायों को लागू करने का प्रयास किया जायेगा। प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए आपसी समन्वय पर बल दिया जायेगा। इस संबंध में नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक से संबंधित सुझावों को भी लागू करने का प्रयाश किया जायेगा।

बैठक में सचिव वित्त सुरेन्द्र पाण्डेय, निदेशक लेखा अहमद इकबाल, प्रिंसिपल एकाउंट जनरल उत्तराखण्ड प्रवीन्द्र यादव तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधायक के कैबिनेट मंत्री बनने पर व्यापारियों में उत्साह

राज्य की धामी रिटर्न सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। व्यापारियों ने इस मौके को जश्न के रूप में मनाया। वहीं, मौके पर मिठाईयां बांटकर बधाईयां भी दी। मौके पर पुष्कर-प्रेम जिंदाबार के नारे भी लगाए गए।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में व्यापारियों का वर्ग दून तिराहे पर एकत्र हुआ। यहां आतिशबाजी करते हुए पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर खुशी का इजहार किया गया। मौके पर पहुंचे नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत हुआ।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश की महान जनता के आशीर्वाद के से ही वह आज कैबिनेट मंत्री बने है। ऋषिकेश का भरपूर विकास उनकी प्राथमिकता रही है। अब और तेज रफ्तार के साथ विकास कार्य सम्पन्न कराये जायेंगे।

महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जन अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य के मुखिया के रूप में पुष्कर सिंह धामी के शपथ लेने से पूरे प्रदेश में हर्ष का माहौल है। उनके मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में जीत का चौका लगाने वाले ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का चुना जाना तीर्थनगरी के लोगों के लिए गौरव की बात है। इस दौरान संदीप गुप्ता, संजय शास्त्री, संजय व्यास, नवल कपूर, नितिन गुप्ता, प्रदीप कोहली, इन्द्र गोदवानी, नवीन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

घर-घर संपर्क कर मांगे वोट

सोमवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। अग्रवाल ने अमित ग्राम, गुमानीवाला, छिद्दरवाला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और विकास के बल पर ही वह जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा विकास के साथ-साथ जनता के सुख-दुख में सहभागी होकर एक आम कार्यकर्ता की तरह काम किया।
जनसंपर्क के दौरान अमित ग्राम में वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, पार्षद बिजेंदर मोघा, रवि शर्मा, पार्षद विपिन पंत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, निर्मला उनियाल, उषा चौहान, दिनेश शर्मा, रविंदर शर्मा, विजय शुक्ला, माया घलै आदि उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी के प्रचार ने पकड़ा जोर, डोर टू डोर किया प्रचार

ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुर कला क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है परिणामस्वरुप वह भारी अंतर से विधानसभा का चुनाव जीत रहे हैं। हरिपुर कला में जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, आश्रम और घरों में जाकर लोगों से क्षेत्र में हुए विकास कार्य के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा का ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकसित हुआ है विगत 5 वर्षों में अनवरत अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए है। अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें और मुझे एक तराजू में तोला जाए। जिस व्यक्ति ने लगातार जनता के सुख-दुख में खड़े होकर जनता के बीच में रहे हो विकास के कार्य करवाए हैं उसे जनता अपना वोट दें।
वहीं, इंदिरानगर, चंद्रेश्वर नगर, शिवाजी नगर, खदरी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा है कि उन्होंने हमेशा जनता के साथ क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया है। जनता को दिए वादे के अनुसार विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा है और अब जनता का समर्थन व आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मुझे प्राप्त होगा।

विस अध्यक्ष ने गणपति का किया विसर्जन, सभी के लिए मांगा आर्शीवाद

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गणपति को घर में स्थापित करने के बाद रविवार को परिवार सहित गंगा में विधि विधान से विसर्जन किया। गणपति जी का विसर्जन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि, स्वस्थ जीवन की कामना की।
ऋषिकेश स्थित अपने निजी आवाज से विधानसभा अध्यक्ष ने धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल व सुपुत्र पीयूष अग्रवाल सहित गणपति जी को लेकर आस्था पथ पर पहुंचे, जहां गणपति का गंगा में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गणपति जी प्रदेशवासियों को कोरोना और जीवन में आई हर विपत्ति का सामना करने की शक्ति दें। उन्होंने कहा श्री गणेश की उपासना से जीवन में स्थायित्व आता है और विघ्नों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव भगवान गणेश जीवन में श्रेष्ठ और सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। हम सभी को उनका स्मरण और वंदन करना चाहिए।

नई रोड धंसी, विस अध्यक्ष का चढ़ा पारा, मौके पर बुलाकर लगाई लताड़

एम्स रोड, ऋषिकेश में सामान से भरे ट्रक के रोड में धँस जाने की सूचना मिलते ही स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी को दूरभाष पर एम्स रोड में डामरीकरण में हुई अनियमिता के लिए खूब फटकार लगायी और कहा कि विभाग की इस घोर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा है कि शीघ्र एम्स रोड का निरीक्षण कर खामियों का पता लगाया जाए और जानकारी दी जाए ताकि दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल को मौके पर बुलाया गया और स्पीकर ने ट्रक फंसने की वजह पूछी। उपेंद्र गोयल ने कहा है कि सड़क के नीचे पानी की पाइपलाइन की वजह से यह घटना हुई है जिस पर स्पीकर ने कहा कि मोटर मार्ग निर्माण से पूर्व तकनीकी जांच कराई जानी चाहिए थी ताकि इस प्रकार की घटना ना होती। इस दौरान स्पीकर ने सड़क मार्ग निरीक्षण करते हुए दोनों तरफ पानी से भरे हुए गड्ढों पर भी नाराजगी व्यक्त की।
ज्ञात हो कि नवंबर माह मे एम्स रोड के डामरीकरण का कार्य पूर्ण हुआ था। उस दौरान निर्माणाधीन कार्य का विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बीच-बीच में निरीक्षण भी किया गया और साथ ही विभाग के अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता के सख्त निर्देश दिए थे। मौके पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

67.28 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश के पेरीअर्बन इलाकों में पेयजल आपूर्ति होगीः विस अध्यक्ष


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के संबंध में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने आज जल संस्थान के अधिकारियों के संग बैठक की। कहा कि 67.28 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) पेयजल योजना के माध्यम से ऋषिकेश के हजारों परिवार पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित होंगे।

स्पीकर को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एपी सिंह ने बताया कि 67.28 करोड रुपये की लागत से ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) पेयजल योजना से देहात क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है। जिसमें जोन-1 में इंदिरा नगर, नेहरू ग्राम, प्रगति विहार, शैल बिहार जोन-2 में मनसा देवी, गुर्जर प्लॉट जोन-3 में अमित ग्राम (पूर्व),अमित ग्राम (पश्चिम) 20 बीघा, मीरा नगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार, गीता नगर जोन- 4 में मालवीय नगर एवं जोन- 5 में शिवाजी नगर क्षेत्र को रखा गया है।अधिकारियों द्वारा अवगत किया गया कि इस योजना के माध्यम से जोन-1 में 550 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप एवं 12.20 किलोमीटर पाइपलाइन जोन-2 में 1000 किलोलीटर का जलाशय, दो नलकूप एवं 24.09 किलोमीटर पाइपलाइन जोन-3 में 1000 किलोलीटर का जलाशय 12.98 किलोमीटर पाइपलाइन, 3 नलकूप जोन- 4 में 2100 किलोलीटर का जलाशय, 3 नलकूप, 37.11 किलोमीटर पाइप लाइन जोन-5 में 800 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप एवं 17.1 5 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है।

बैठक के दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एपी सिंह, सहायक अभियंता एबीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता मनोज डबराल मौजूद थे।

बिना कोरोना टेस्ट विस सत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे सदस्य


देहरादून। विधानसभा सत्र 21 से 23 दिसंबर तक है। हर माह की 21 तारीख को विधानसभा में योग अभ्यास किया जाता है। इसी को देखते हुए इस बार सत्र के शुरू होने से ठीक पहले सभी सदस्यों और विधानसभा कर्मियों को योगाभ्यास कराया जाएगा। साथ ही सभी को कोविड टेस्ट भी कराना होगा। सभी सदस्यों को विधानसभा में प्रवेश के लिए सदस्यों को कोविड टेस्ट कराना होगा। 23 सितंबर के एक दिन के सत्र के लिए विधानसभा ने यही व्यवस्था की थी।

जानकारी के अनुसार, कोविड टेस्ट की व्यवस्था विधायक आवास में होगी और मंत्रियों के सैंपल उनके आवास से लिए जाएंगे।

गुमानीवाला में विधायक निधि से लगेंगी 75 स्ट्रीट लाइटें

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को आज गुमानीवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मौके पर विस अध्यक्ष ने गुमानीवाला ग्राम पंचायत के लिए 75 स्ट्रीटलाइट देने की विधायक निधि से घोषणा की। साथ ही प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता अनुसार लाइटें लगाने को कहा। उन्होंने मौके पर 15 कोरोना योद्धाओ को भी सम्मान किया।

विस अध्यक्ष के अनुसार उन्होंने संकल्प लिया था कि लॉकडाउन के दौरान उनके विधानसभा में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। इसलिए दिन-रात लोगों के बीच में रहकर उनकी सहायता, सेवा एवं आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, राशन, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरित किए गए।

इस अवसर पर जन कल्याण नवचेतना विकास समिति के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, सचिव राजेश व्यास, भट्टटोवाला की प्रधान दीपा राणा, टीके भट्ट, मानवेंद्र कंडारी, सत्यपाल राणा, विजय सिंह कंडारी, गोविंद सिंह महर, सुधा मित्तल, राजवीर रावत, पितांबर गोंनियाल, हरपाल राणा, संजय पोखरियाल, गजेंद्र गुसाई, रणजीत थापा, हरीश रावत, पूजा थपलियाल, कविता देवी आदि उपस्थित थे।