अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी का ग्रामीणों ने किया घेराव

जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड का घेराव किया। अपनी मांगों को स्पष्ट शब्दों में रखते हुए इस पर जल्द ही कार्रवाई की मांग भी की।

जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान बिजली का बिल बिना मीटर चेक किए दिया जा रहा था जो कई गुना अधिक है, अभी तक इसका निस्तारण नहीं किया गया। रजिस्ट्री की जमीन पर 1400 रूपए का होम कनेक्शन होता है, उसके लिए लोगों से छह से सात हजार रूपए तक वसूल किए गए। रसीद कटवाने के छह माह बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया। बताया कि क्षेत्र में कई विद्युत पोल खराब है, इसे लिखित में अवगत कराया गया है, मगर निस्तारण नहीं हो रहा आदि मांगों को लेकर जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि जल्द ही इन बिंदुओं पर कार्रवाई की जाए।
घेराव करने वालों में रामरतन रतूड़ी, हरिकृष्ण नौटियाल, दयाल सिंह सजवाण, राहुल, सतपाल सिंह, विरेंद्र प्रसाद लिस्याल, शीशलपाल सिंह, पुष्पा देवी, रेशमा देवी, सुनील चंदोला, हेमंत, रोशन सिंह आदि उपस्थित रहे।

स्व. प्रेम सिंह बिष्ट सदैव आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में रहेंगे स्मरणः अनिता

पूर्व ग्राम प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट की स्मृति में बनने वाले द्वार का मेयर अनिता ममगाईं ने शिलान्यास किया। आज आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्व. बिष्ट जी सदैव आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में स्मरण किए जाएंगे। वह सच्चे जनप्रतिनिधि है, इसलिए आज भी वह लोगों के दिलों में जिंदा है। कहा कि स्व. बिष्ट जी ने अपने सम्पूर्ण जीवन काल में लोगों के उत्थान के लिए कार्य किए।पीड़ितों के दर्द को अपना दर्द समझने वाले स्व प्रेम सिंह बिष्ट ने अहंकार व आडम्बर से रहित होकर सच्चे अर्थो में लोक सेवक की भावना से कार्य किया। सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य पर उन्होंने सदैव ध्यान दिया। उनके अनुकरणीय कार्यो को सदैव याद रखा जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, स्थानीय पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद विपिन पंत, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद जयेश राणा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद अनीता प्रधान, पार्षद गुरविंदर सिंह, प्रदीप धस्माना, गोविंद सिंह रावत, विकास सेमवाल, प्रिया धक्काल, अनिल, मोर सिंह, राजीव राणा, गौरव कैंथोला, संजय बिष्ट, रंजन अंथवाल, सुग्रीव द्विवेदी, विजया भट्ट, मोनिका भट्ट, उषा नेगी, रमेश बेलवाल, सरदार पूरण सिंह, दर्शन सिंह राणा, मनोज पाठक, चंद्रशेन, वीरेंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

पिता की स्मृति में पार्षद पुत्र ने बांटे ट्रैक सूट
पूर्व प्रधान व पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर इंदिरा नगर ऋषिकेश के प्राइमरी स्कूल में पुत्र पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कक्षा 1 से 5 तक के सभी 46 बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि अपने पिता की पुण्य स्मृति में वह निरंतर समाज के लिए कुछ ना कुछ समाज उपयोगी कार्य उनकी याद में करते रहेंगे,
ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण, ज्योति सजवाण, विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका मंजुला शर्मा, खड़क सिंह थापा, सुरेश पाल, डॉक्टर अखिलेंद्र शर्मा, उप प्रधान हरीश उप्रेती, संजय सिंह बिष्ट, बृजेश सिंह बिष्ट, इंद्रसेन गर्ग, सुनील पूल, अमित वैष्णव, पंकज सिंघल, अजय गोयल आदि उपस्थित रहे।

दो सप्ताह से प्यासे है इन्द्रानगर के लोग

ऋषिकेश।
गर्मियों की शुरूआत में ही क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। रविवार को इंद्रानगर के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ खाली बाल्टियों के साथ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि गांव में पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति की समस्या बनी हुई है। लगभग 200 घरों में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। जिसके कारण लोग अपने रोजमर्रा के कामकाज भी नहीं निपटा पा रहे हैं। बताया कि पेयजल संकट के संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की है। बावजूद इसके हालात नहीं सुधर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि यही स्थिति रही तो गर्मियों में हालात और भी खराब हो सकते हैं। चेताया कि इंद्रानगर क्षेत्र में सोमवार तक नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं हुई, तो मंगलवार को ग्रामीण संस्थान कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की ही होगी।
प्रदर्शन में जगत सिंह नेगी, सरोज नेगी, सुशीला पोखरियाल, मुकेश कंडवाल, गीता शर्मा, देवेश्वरी देवी, सुषमा देवी, कुसुम, राज शर्मा, ओमवती, सुमित थपलियाल, मीना कंडवाल, कुसुम अग्रवाल, उषा देवी, राजीव गर्ग, संजय पाल, परमजीत, भूषण रयाल, भगवती देवी, माया, रेखा देवी, संजय झा, रूपा थापा, रमेश रानी, अंशिक, अनिका आदि शामिल थे।