तीर्थनगरी के संत समाज ने धर्मान्तरण कानून बनाने पर सरकार को दिया साधुवाद

उत्तराखंड विधानसभा में धर्मांतरण पर सख्त कानून बनने से तीर्थनगरी के संत-समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। साधु-संतों की ओर से इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को शुभकामनाएं दी हैं।
बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रम्हपुरी के महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस कानून से पूरे देश का संत समाज आनंदित और आह्लादित है। धर्मांतरण रोकने के लिए मुख्यमंत्री धामी एक कठोर कानून लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में धामी जी ने यह बहुत सुंदर निर्णय लिया है। यह उत्तराखंड सरकार की बहुत अच्छी पहल है।
स्वामी जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगा दिया है यह देश एवं समाज हेतु बेहद हितकारक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी और मंत्री डॉ अग्रवाल को हम हृदय से धन्यवाद देते हैं और प्रभु से प्रार्थना करते हैं वे समाज हित में इसी प्रकार से कार्य करते रहें।
स्वामी धर्मदास महाराज ने कहा कि जो लोग बल से या कपट से धर्मांतरण करते हैं वह सबसे बड़ा पाप है। उत्तराखंड सरकार ने यह कानून पास करके नया उदाहरण दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी और मंत्री डॉ अग्रवाल को साधुवाद। कहा कि मुख्यमंत्री धामी के दूरदर्शी कदम की सराहना करता हूं।
इस मौके पर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को संत समाज ने आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, ब्रम्हपुरी आश्रम से प्रमोद दास, मण्डल अध्यक्ष ऋषिकेश भाजपा दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर भाजपा गणेश रावत आदि उपस्थित रहे।

विरोधः छिद्दरवाला में टोल टैक्स नहीं बनने दिया जाएगा

नेपाली फार्म में प्रधान संगठन श्यामपुर न्याय पंचायत के सदस्यों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर टोल प्लाजा का विरोध किया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेसजन इस आंदोलन में प्रधान संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। इस मामले में राजनैतिक भावना से ऊपर उठकर आगे आने की जरूरत है। इस दौरान सभी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय लिया।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि नेपाली फार्म पर किसी भी हालत में टोल प्लाजा नहीं बनने दिया जाएगा। कहा कि यहां से मात्र 21 किमी दूर लच्छीवाला में पहले से ही टोल प्लाजा है। ऐसे में यहां एक ही मार्ग पर दो टोल प्लाजा बनाया जाना गलत है। एक सप्ताह के भीतर अगर टोल प्लाजा का काम रुकवाने को लेकर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन तीव्र किया जाएगा।

धरने में जीएमवीएन के डायरेक्टर आशुतोष शर्मा, आप पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डा. राजे नेगी, कनक धनाई, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठुरी, जयेन्द्र रावत, गोकुल रमोला, विजयपाल रावत, संजय पोखरियाल, रोहित नेगी, भगवती सेमवाल, रमन रांगड, गौहरी माफी प्रधान रोहित नौटियाल, ग्राम प्रधान साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, शांति थपलियाल, प्रधान रायवाला सागर गिरी, प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार, प्रभाकर पैन्यूली, राजेश व्यास, जिपं सदस्य दिव्या बेलवाल, चन्द्रकान्ता बेलवाल, बॉबी रांगड, राकेश कंडियाल, राकेश गौड़, गोकुल रमोला, दिनेश रावत, बिट्टू त्यागी, गजेन्द्र विक्रम शाही, अमन पोखरियाल, रविन्द्र राणा, मनोज पंवार, नरेश कुमाई, आशा सिह चैहान, बरफ सिह पोखरियाल, दीपक नेगी, सतीश रावत, युद्ध बहादुर भण्डारी, लक्की पैनयूली, अल्का क्षेत्री, चन्द्कान्त कलूडा मनोज बिष्ट, अंबर गुरुंग, कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, रूकम पंवार, अजय मोहन रागड, फूल सिह बगियाल, गब्बर कैंतुरा आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेशः सेनिटाइजेशन के लिए 10 लाख 50 हजार रूपये की विधायक निधि की घोषणा

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के संग बैठक की। इस दौरान स्पीकर ने विस क्षेत्र में अपनी विधायक निधि से ट्रॉली ट्रेक्टर एवं टैंकर के लिए 10 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि उन सभी वंचित क्षेत्रों को भी सैनिटाइज किया जाएगा जहां अभी तक सैनिटाइजेशन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि ट्रॉली ट्रैक्टर के माध्यम से क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाएगा जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सकेगी। स्पीकर ने कहा कि आज जब प्रदेश और देश कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से प्रभावित है तो ऐसे संकट के समय में जन प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों को अपनी दुगनी ऊर्जा और सहयोग के माध्यम से इस महामारी के विरुद्ध चल रही लड़ाई में अपना सक्रिय योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जीवन और जीविका दोनों पर असर पड़ रहा है और कोरोना की चेन तोड़ने के उद्देश्य से कोरोना कर्फ्यू जैसी व्यवस्था प्रभावी की गई है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ऐसी परिस्थिति में सभी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तन-मन-धन से जनसेवा में जुटें।

इस अवसर पर खैरीकला के प्रधान चंद्र मोहन पोखरियाल, जोगीवाला माफी प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, गोहरीमाफी के प्रधान रोहित नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शमा पवार, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, रोशन कुडियाल आदि उपस्थित थे।

कोरोना से जंग लड़ रहे हर शख्स की सर्मपण के साथ करेंगे सेवाः आप

आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कोराना कहर के बीच ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। कुछ परिवारों के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में उनके सामने खाने-पीने आदि का भी संकट खड़ा हो गया है। जिसको देखते हुए पार्टी ने इस दिशा में समर्पण के साथ जरूरतमंद संक्रमित रोगियों की सेवा करने के संकल्प के साथ हैल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत पार्टी के वॉलिंटियर्स ऐसे सभी गरीब जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री की किट उनके घर दरवाजे पर पहुंचाएगें। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि अगर उनकी जानकारी में ऐसे किसी भी व्यक्ति या परिवार के बारे में पता चलता है जो कोरोना संक्रमित है और उसे मदद की जरूरत है ,उसकी हम हर संभव मदद करेंगे।

पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ नेगी के अनुसार कोरोना महामारी में सबसे बड़ी समस्या होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए है।वह न तो कहीं घर से बाहर निकल पाते हैं, और न ही कोई डर की वजह से उनतक सामान पहुंचाता है।ऐसे हालातों को देखते हुए कोरोना संक्रमितो एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की सेवा के लिए पार्टी ने यह नेक पहल शुरू की है। इस सेवा मुहिम में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, अमित विश्नोई, दिनेश कुलियाल, राधे शाहनी, सुनील सेमवाल, गणेश बिजल्वाण, रवि कुकरेती, प्रवीन असवाल, अमन नौेटियाल, मयंक भट्ट, सरदार गुरुप्रीत सिंह सहयोग करेंगे।

स्पीकर ने पंचायतों में टीकाकरण केंद्र खोलने को लेकर की बैठक

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने तहसीलदार अमृता शर्मा को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी 16 ग्राम पंचायतों में कोरोना वैक्सीन हेतु टीकाकरण केंद्र खोलने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।

स्पीकर ने कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऋषिकेश में दबाव कम करने के लिए सभी 16 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण केंद्र खोले जाने संबंधित विषय पर तहसीलदार एवं प्रधानों के साथ संयुक्त बैठक की।

अवगत करा दें कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा देहरादून जिलाधिकारी को भी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र खोलने की बात कही गई थी।
स्पीकर ने बैठक के दौरान तहसीलदार को निर्देशित किया कि राजकीय चिकित्सालय एवं ग्राम प्रधानों के साथ सामंजस्य बनाकर सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण केंद्र खोले जाएं। जिससे स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। स्पीकर ने कहा कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र खोलने से ऋषिकेश में दबाव कम होगा एवं अनावश्यक भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होगा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के साथ ही सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग सके इसके लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तहसीलदार शीघ्र ही संबंधित पंचायत के प्रधानों के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर टीकाकरण केंद्रों को चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि पंचायतों में सरकारी स्कूल व पंचायतघरों को टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित किया जा सकता है। कहा कि केंद्र इस प्रकार से हो कि जहां पर स्थानीय लोग सुविधा पूर्वक आ सके। उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षाकर्मी भी रखे जाने के निर्देश दिए जिससे कि टीकाकरण केंद्र पर किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान ग्राम प्रधानों से आह्वान किया कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय पर स्वयं को बचाते हुए जनता को भी बचाना है एवं कोरोना संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करवाना हमारी एक बड़ी जिम्मेवारी होगी।उन्होंने प्रधानों से अपने-अपने क्षेत्रों को संभालने की बात कही।

वहीं तहसीलदार ने विधानसभा अध्यक्ष से शीघ्र ही पटवारियों एवं ग्राम प्रधानों की मदद से टीकाकरण केंद्र को चिन्हित करने की बात कही एवं जल्द ही टीकाकरण केंद्र खोलकर 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सिन का टीका लगवाये जाने के लिए आश्वस्त किया।

इस अवसर पर गुमानीवाला के उपप्रधान राजेश व्यास, भट्टोवाला प्रधान दीपा राणा, खैरी कला प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, जोगीवालामाफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, चक जोगीवाला प्रधान भगवान सिंह महर, मंडल महामंत्री रवि शर्मा, लाला बलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

स्पीकर ने राजकीय चिकित्सालय और निर्मल अस्पताल को एंबुलेंस देने की घोषणा

स्पीकर व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से ऋषिकेश स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय एवं निर्मल आश्रम अस्पताल को उनकी आवश्यकता को देखते हुए हाईटेक उपकरणों से युक्त एक-एक एंबुलेंस देने की घोषणा की।

उन्होंने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में एक एंबुलेंस के साथ रोगियों की सुविधा को 8 कूलर देने की घोषणा भी की। वहीं, निर्मल आश्रम के अस्पताल को भी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक एंबुलेंस देने की घोषणा की।

इस दौरान स्पीकर ने राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साअधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज से कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाओं एवं प्रबंध के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि राजकीय चिकित्सालय में वर्तमान में 20 कोविड बेड एवं 20 सामान्य बेड की व्यवस्था है। साथ ही टेलीमेडिसिन की भी सुविधाएं जनता को दी जा रही है।

आईडीपीएल में दवाईयों के उत्पादन व आक्सीजन प्लांट को किया जा सकता है पुनर्जीवित

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट वार्ता की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयों के उत्पादन एवं बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता की एवं इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा। वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेश में उपजे हालातों पर भी चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत किया कि इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल) ने अपने स्थापना के समय से ही अनेकों दवाएं जिनमें एंटीमलेरियल( क्लोरोक्वीन), टेट्रासाइक्लिन, डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल आदि की निर्बाध आपूर्ति की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह कंपनी सिक यूनिट की श्रेणी में है एवं यहां सीमित मात्रा में ही दवा का उत्पादन किया जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि वैश्विक आपदा के समय में सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक व बुखार से संबंधित अनेकों दवाओं का निर्माण आवश्यकता पड़ने पर इस फैक्ट्री में किया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा आईडीपीएल यूनिट का दौरा किया गया एवं महाप्रबंधक से इस संबंध में विस्तार से वार्ता की गई है। कहा कि यहां सभी प्रकार की उच्च गुणवत्ता की मशीनें उपलब्ध है एवं कच्चा माल उपलब्ध करा दिया जाने पर न्यूनतम समय में ही कोरोना के इलाज से संबंधित दवाइयों का उत्पादन किया जा सकता है।

स्पीकर ने आईडीपीएल में वर्षो से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित करवाए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आईडीपीएल में यदि कोरोना से संबंधित दवाइयों का उत्पादन एवं ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किया जाता है तो प्रदेश के साथ-साथ देश की जनता को भी इस महामारी के समय में लाभ प्रदान किया जा सकता है।

भेंट मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना से ईलाज के लिए डीआरडीओ की मदद से 1400 ऑक्सिजन एवं आईसीयू बेड स्थापित करने के लिए बनाए जा रहे अस्थायी अस्पतालों के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विशेष तौर पर गढ़वाल क्षेत्र में आईडीपीएल, ऋषिकेश में 500 बेड़ो का अस्थायी अस्पताल स्थापित करवाये जाने के लिए मुख्यमंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईडीपीएल में दवाइयों के उत्पादन एवं ऑक्सीजन प्लांट के पुनर्जीवित कराए जाने के संबंध में केंद्र सरकार से बात कर सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन दिया।

जरूरतमंदों को स्पीकर ने बांटे तीन लाख 50 हजार रूपए की चेक


कोरोना संक्रमण के बीच स्पीकर उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल ने जरूरतमंदों की मदद को कदम बढ़ाया। उन्होंने आज करीब 60 जरूरतमंदों की आर्थिक मदद की। उन्होंने विवेकाधीन कोष से 3 लाख 50 हजार रुपये के चेक वितरित किए। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया।

स्पीकर ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विधवा, विकलांग आदि जरूरतमंद लाभार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से राहत राशि का वितरण किया जाता है। कहा कि न केवल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र बल्कि प्रदेश में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के माध्यम से गरीब, जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
कहा कि यह सरकार द्वारा संचालित योजना का हिस्सा नहीं है, बल्कि विधानसभा अध्यक्ष विवेक के आधार पर इस धनराशि का वितरण करते हैं। कोरोना महामारी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। इसलिए त्वरित सहयोग के रूप में यह राशि उनके कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

उन्होंने मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि वह राज्य छोड़कर पलायन ना करें। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से आह्वान किया है कि घर से बाहर निकलने पर दिशा निर्देशों का पालन करें खुद को सुरक्षित रखें एवं घर पर बच्चों एवं बुजुर्गों को भी सुरक्षित रखें।

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल, खैरी कला के प्रधान चमन पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता कमला नेगी, शोभा चैहान, वीरभद्र ओबीसी मोर्चा की महामंत्री माया घले, ऋषिकेश मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना, विकास तोमर, मस्तु बडोनी, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

स्पीकर प्रेमचंद ने विधायक निधि से 10 लाख रूपए खदरी ग्राम पंचायत को देने की घोषणा


ऋषिकेश विधानसभा का जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम में सम्मिलित नहीं होना चाहता है उन्हें सम्मिलित नहीं किया जाएगा। यह बात स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने खदरी ग्राम पंचायत के चोपड़ा फार्म में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कही। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत के अंतर्गत निर्माणाधीन आंतरिक मोटर मार्गो के लिए एवं स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 10 लाख रूपए की विधायक निधि देने की घोषणा की। कहा कि विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

मौके पर स्पीकर ने अनेक लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही उन समस्याओं का समाधान भी किया। कहा कि उन्होंने हमेशा जन भावनाओं के अनुरूप कार्य किया और जनता का हित ही सर्वोपरि है। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोटर मार्गों का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों के कार्य धरातल पर हो रहे हैं, विद्युत आपूर्ति, बंचिंग केबल, पुराने विद्युत पोलों को बदलना यह सब कार्य निरंतर चल रहे हैं।

अपने संबोधन में बताया कि खदरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आज हर चैराहे पर स्ट्रीट लाइट चमकती है, हर सड़क का डामरीकरण हुआ है, हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र ही सीवरेज का कार्य भी प्रारंभ होगा ताकि स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

इस दौरान स्पीकर ने लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव की अपील भी की और कहा है कि सामाजिक दूरी का पालन करना एवं नियमित मास्क लगाना और सैनिटाइजर का उपयोग अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चैहान, वीर सिंह बड़ोला, सुंदरलाल जख्मोला, रघुवीर सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, सूरजपाल, शमशेर सिंह भंडारी, दीपा नेगी, कमला नेगी, विमला नैथानी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन गौतम राणा एवं संचालन रवि शर्मा ने किया।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.