नगर निगम ऋषिकेश के बाहर सड़क हादसा, युवक की मौत

ऋषिकेश में नगर निगक के सामने एक तेज गति से चल रहे ट्रक की चपेट में आकर चमोली मूल के युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है, जबकि परिचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे तेज गति से चल रहे ट्रक ने नगर निगम के सामने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर सवार के सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाल ने मृतक की पहचान 20 वर्षीय चंदन पुत्र मोहनराम, निवासी नटराज चैक, ऋषिकेश, मूल निवासी मंडोली चमोली के रूप में कराई है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया की मृतक बैराज रोड स्थित गंगा किनारे होटल में कार्यरत था। सुबह वह ड्यूटी पर ही जा रहा था। फिलहाल ट्रक संख्या यूपी 24 टी 0667 को कब्जे लेकर आईडीपीएल चैकी में खड़ा दिया है।

हादसाः दोपहर दुग्ध वाहन से टकराकर युवक की मौके पर मौत

पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड निवासी 33 वर्षीय सुधीर पुत्र स्व. फूल सिंह कोयलघाटी में कार रिपेयरिंग का काम करता है। सुधीर रोज की भांति आज भी मोटरसाइकिल से दिन में करीब डेढ़ बजे घर जा रहा था। तभी 72सीढ़ी के समीप पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार दुग्ध के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार वह मौके पर बाइक पर खड़ा था। एकाएक वह स्वयं गिर गया और पीछे से आ रहे दुग्ध वाहन से उसे कुचल दिया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस शव को राजकीय अस्पताल लेकर आयी। पुलिस ने शव पीएम के लिए एम्स भेजा है।

बतादें कि मृतक शादीशुदा था। उनका एक चार वर्षीय बच्चा भी है। उधर, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है और आरोपी चालक पुलिस हिरासत में है।

तेजी गति से वाहन चलाने वाले चालक पर मुकदमा, कोतवाली ऋषिकेश ने किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने तेजी व लापरवाही से पिकअप वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर एक व्यक्ति की मृत्यु व एक महिला को घायल करने वाले चालक को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शिकायतकर्ता बसंत कुमार पुत्र स्व. राम प्रसाद निवासी गली नंबर 3 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि एक अक्टूबर 2020 की शाम साढ़े पांच बजे एक यूटिलिटी पिकअप वाहन संख्या चालक की ओर से भैरव मंदिर के पीछे तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए मेरे बड़े भाई सुदामा प्रसाद व भाभी मिथिला देवी की स्कूटी पर टक्कर मार दी। जिसपर मेरे भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा भाभी गंभीर रूप से घायल है, जो वर्तमान समय में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती है।

कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल से पिकअप वाहन को थाने लाकर उसके नंबर के माध्यम से उसके मालिक की जानकारी की गई। मालिक को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसके चालक का नाम पता प्राप्त हुआ। जिस पर उक्त चालक को गिरफ्तार करने के लिए घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाल रितेश शाह ने आरोपी की पहचान 31 वर्षीय नीरज पुत्र धर्मपाल निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।