शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में बना स्मृति द्वार, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने किश शिलान्यास

बीते वर्ष जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में शहीद हुए ऋषिकेश के सपूत राकेश डोभाल की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगानगर में शहीदी स्मृति द्वार का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। मौके पर स्पीकर ने कहा कि शहीद की स्मृति में बनने वाला यह द्वार युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा

गंगानगर में चार लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित होने वाले शहीदी स्मृति द्वार का शिलान्यास शहीद राकेश डोभाल की 10 वर्षीय सुपुत्री दित्या डोभाल ने नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में 13 नवंबर 2020 को पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर 39 वर्षीय राकेश डोभाल शहीद हो गए थे। उनके इस बलिदान के स्मृति में शहीदी द्वार का निर्माण किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां शहीद से प्रेरणा लेकर देश के लिए समर्पित भाव से कार्य कर सकें।

कहा कि शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का कार्य किया है। कहा कि शहीद के परिजनों के साथ आज संपूर्ण देश खड़ा है।

इस अवसर पर शहीद के भाई प्रकाश चंद डोभाल, पत्नी संतोषी डोभाल, पुत्री दित्या डोभाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद राजू नरसिम्हा, संजीव पाल, बृजपाल राणा, राकेश अरोड़ा, दुर्गेश जाटव, भाजपा के मंडल महामंत्री सुमित पंवार, अरुण बडोनी आदि उपस्थित थे।

शहीद राकेश डोभाल की पत्नी ने दिया पुत्र को जन्म

देवभूमि ऋषिकेश के लााल शहीद राकेश डोभाल के घर रत्न प्राप्ति को लेकर शहरवासियों में हर्ष का माहौल है। मेयर अनिता ममगाई ने भी शहीद के घर किलकारियां गूंजने पर खुशी का इजहार किया है।

आज दोपहर महापौर गंगा नगर स्थित शहीद के घर पर पहुंची। जहां शहीद की मां विमला डोभाल को बधाई दी। बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के घर में पुत्ररत्न की प्राप्ति की सूचना के बाद समूची तीर्थ नगरी में हर्ष का माहौल है। शहीद राकेश डोभाल के घर में पुत्र रत्न की सूचना के बाद बधाइयां देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। इस मौके पर शहीद के घर पहुंची मेयर ने कहा कि शहीद राकेश की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी ।उसके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने निगम की ओर से परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। विगत 16 नवंबर को उनका पार्थिव शरीर घर पर पहुंचा था। इसी दिन शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद उमा बृजपाल राणा, सुजीता रावत आदि मौजूद रहे।

शहीद पिता की 10 साल की साहसी बेटी बोली पापा का सपना पूरा करूंगी…

शहीद राकेश डोभाल की 10 वर्षीय पुत्री आदित्य उर्फ मौली ने जय हिंद का नारा लगाकर पिता को सैल्यूट किया। उन्होंने इस दुखद परिस्थिति में अपनी दादी को भी संभाला और पूर्णानंद घाट पर अपने पिता का सपना पूरा करने का निर्णय लिया। बिटिया ने कहा कि वह बड़े होकर फौज ज्वाइन करेंगी और देश के दुश्मनों का सफाया करेंगी। उन्होंने जोश भरे शब्दों में वंदे मातरम के नारे भी लगाए।

हनुमंत पुरम विकास मंच के अध्यक्ष केके सचदेवा, अतुल गुप्ता, हरीश गुल्हाटी, जितेंद्र रावत, लिखवार सिंह नेगी, योगेश ब्रेजा, नवीन, राम रतन शर्मा, अनुराग वर्मा, चंद्रभान डिसूजा, कमान सिंह नेगी आदि लोगों ने शहीद के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मेयर अनिता ने कहा, व्यर्थ नहीं जाएगा शहीद का बलिदान
शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि देते हुए मेयर अनिता ममगाई ने कहा अल्प आयु में राकेश डोभाल ने जो अपनी शहादत दी है, वह व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा ऐसे वीर सैनिकों के कारण ही आज देश सुरक्षित है और हम आजादी की सांस ले रहे हैं। वहीं, राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शहीद को किया अंतिम नमन
शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा से पूर्व, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह निवास स्थान पहुँचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदनायें वक्त की।

प्रीतम सिंह ने कहा ये देश और हमारे प्रदेश के लिये बड़ी क्षति है और लगातार हो रही सीमा पर सीज फायर के उल्लंघन से हमारे कई जवान शहीद हो गये हैं जो कि अत्यंत दुखद है मैं केन्द्र सरकार से कहना चाहता हूँ कि केन्द्र सरकार कोई ठोस रणनीति बनाये ताकि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा सके और सीमा पर हमारे जवानों की शहादतों को रोका जा सके ।

श्रद्धांजली देने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, महंन्त विनय सारस्वत, राजेन्द्र शाह, देवप्रयाग जिलाध्यक्ष हिमांशु बिज्ल्वाण, पार्षद जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह, विजयपाल रावत, देवी प्रसाद व्यास, प्रिंस सक्सेना, पंकज अरोड़ा, जगजीत सिंह जग्गी, विवेक तिवाड़ी, सुधार रॉय, मदन कोठारी, नवीन रमोला, यतेन्द्र बिज्ल्वाण आदि मौजूद थे।

शहीद राकेश डोभाल की अंतिम विदाई में रोया शहर, भारत माता के जयकारे लगा किया नमन

आज बीएसएफ की तोपखाना यूनिट में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर ऋषिकेश स्थित गणेश विहार आवास पर पहुंचा। शहीद के दर्शन और अंतिम विदाई के समय पूरा समय मुख्य-मुख्य मार्गों पर पहुंचा। हर कोई शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा देख रोया। भारत माता की जय, शहीद तेरा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान, राकेश डोभाल अमर रहें… जैसे जयकारे तीर्थनगरी में गूंज उठे। मार्ग पर लोगों ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर आक्रोश जताया और पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं, विभिन्न संगठनों ने शहीद को नमन करते हुए पुष्पवर्षा की।

वहीं, शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा देखकर ऐसा लग रहा था मानों, ताबूत में रखा शहीद का शव लोगों से अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गीत गा रहा हो। इससे पूर्व शहीद के घर पर सुबह से ही स्वजनों और आसपास के लोगों पहुंचने लगे। पार्थिव शरीर घर पर पहुंचते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। शहीद बेटे का पार्थिव शरीर देखकर मां विमला देवी व पत्नी संतोषी बेसुध हो गए।

शहीद के छोटे भाई मयंक ने दी मुखाग्नि
पूर्णानंद घाट पर बीएसएफ के जवानों ने शहीद राकेश डोभाल को सैन्य सम्मान व शस्त्र सलामी दी। बीएसएफ की ओर से यहां पहुंचे कमान अधिकारी सुनील सोलंकी व निरीक्षक सुनील भट्ट ने राष्ट्रीय ध्वज शहीद के बड़े भाई दिनेश डोभाल को सौंपा। पूर्णानंद घाट पर शहीद के छोटे भाई मयंक डोभाल ने शहीद राकेश डोभाल की चिता को मुखाग्नि दी। मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्पीकर ने की शहीद स्मारक व स्मृति द्वार बनाने की घोषणा
शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में स्मृति द्वार बनाने और भूमि उपलब्ध होने पर स्मारक का निर्माण करने की विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने घोषणा की है। उन्होंने शहीद जवान को उनकी अंतिम यात्रा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी इस कायराना हरकत के लिए जवाब जरूर दिया जाना चाहिए।