तीर्थनगरी की शिवानी के नाम एक ओर उपलब्धि, अब किकबॉक्सिंग में दो स्वर्ण

स्पोर्ट्स ऑथोरटी ऑफ इंडिया शिलारू, शिमला हिमाचल प्रदेश में दिनांक 25 सितंबर को आयोजित खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग वूमेन लीग में शिवानी गुप्ता ने लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक एवम किक लाइट इवेंट में स्वर्ण पदक सहित 2 स्वर्ण पदक राज्य के नाम कर देवभूमि का मान बढ़ाया है।

खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने बताया कि वह आगामी नवम्बर में यूरोप पुर्तगाल में आयोजित वाको सीनियर एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप में प्रतिभाग हेतु कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश शिमला में स्तिथ स्पोर्ट्स ऑथोरेटी ऑफ इण्डिया शिलारू में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप इंटरनेशनल कोच से ट्रेनिंग ले रही है जिससे वह पूरी मेहनत से वर्ल्ड चौंपियनशिप में भी देश का परचम लहरा सके।

शिवानी गुप्ता ने बताया कि खेलो इंडिया वूमेन लीग का शुभारंभ ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर एवम वाको इंडिया एसोसियेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल जी द्वारा किया गया।

इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड अमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, वर्किंग प्रेसिडेंट ओम प्रकाश मल,महासचिव सतेंद्र कुमार, किक बॉक्सिंग कोच विपिन डोगरा, कोच अनुज गौड़ ने खिलाड़ी शिवानी गुप्ता को राज्य का मान बड़ाने पर शुभकामनाएं दी।

किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में तीर्थनगरी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

जयराम आश्रम में आयोजित ओपन देहरादून डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देव भूमि ऋषिकेश की खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक, 22 कांस्य पदक सहित 62 पदक जीतकर तीर्थ नगरी नगरी का परचम लहराया है

कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि जयराम आश्रम में एक दिवसीय ओपन देहरादून डिस्ट्रिक्ट के किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें जिले के लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका गोयल जी एवं उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कोटनाला जी द्वारा किया गया उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की प्रतियोगिता में ऋषिकेश के 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 62 पदक हासिल कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम में समापन के शुभ अवसर पर डॉ हरक सिंह रावत जी ने शिरकत की जिला प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पदक पहनाकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व ऋषिकेश ने उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

कार्यक्रम के अवसर पर देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, समाजसेवी सरोज डिमरी, विपिन डोगरा, प्रदीप कोहली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, सीमा रानी, रोटरी क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष कविता शाह, समाजसेवी प्रिंसी रावत, सेवानिवृत्त डीपी रतूड़ी, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत आदि उपस्थित रहे

चैंपियनशिप में शिवानी ने हासिल किए दो कांस्य

तीर्थनगरी की शिवानी गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर आयोजित छठवीं एशियन जु जित्सू चौंपियनशिप प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर देश सहित प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता बहरीन के मनामा में आयोजित की गई।

जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी ने बताया कि जु जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में 28 से 31 मार्च तक बहरीन, मनामा में आयोजित हुई छठवीं एशियन जु-जित्सू चौंपियनशिप 2022 में विश्व के 21 देशों ने प्रतिभाग किया।‌‌ जिसमें भारत देश से 19 सदस्यीय दल ने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। अंक तालिका में भारत देश ने सात कांस्य पदक अर्जित जीतकर पदक श्रृंखला में 13वां स्थान प्राप्त किया।

ऋषिकेश शहर की शिवानी गुप्ता ने भारतीय जु जित्सू टीम की ओर से एडल्ट्स महिला कॉन्टैक्ट जु जित्सू इवेंट की (57) भार वर्ग में कांस्य पदक एवं जु जित्सू फाइटिंग इवेंट की (57) भार वर्ग में कांस्य पदक सहित दो कांस्य पदक जीतकर भारत देश का परचम लहराया।

ज्ञात रहे इससे पूर्व भी शिवानी गुप्ता ने पांचवीं एशियन जुजित्सू चौम्पियनशिप में दो रजत पदक प्राप्त कर भारत एवं उत्तराखंड की जुजित्सू खेल इतिहास में प्रथम महिला पदक विजेता होने का गौरव भी प्राप्त कर चुकी है। शिवानी की इस जीत पर लोग उन्हें बधाई संदेश दे रहे है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जु जित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष सेंसेई सुरेश गोपी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, मेयर ऋषिकेश, पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सत्यवीर तोमर, अलक्षेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रिंसी रावत, उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी कनक धनाई, कांग्रेस जयेंद्र रमोला, चारु माथुर कोठरी, विपिन डोगरा, देवेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, हरिचरण सिंह, सीमा रानी, क्रीड़ा अधिकारी, कु.वि.वि. डॉ. नागेंद्र शर्मा, जिला जुजित्सू संघ नैनीताल अध्यक्ष सेंसेई देवेंद्र रावत, भारत भूषण चुघ, ऋषि पाल भारती, किशोर सिंह, सहित अन्य खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।

ऋषिकेश की शिवानी का एशियन जुजित्सु प्रतियोगिता के लिए चयन

छठी एशियन जुजित्सु प्रतियोगिता के लिए ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 27-31 मार्च को बहरीन में आयोजित होगी।

जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता का चयन हुआ है। शिवानी भारतीय जुजित्सु की टीम में शामिल होगी। 27 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट से बहरीन के लिए यह टीम रवाना होगी। शिवानी की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं, मुनिकीरेती नगर पालिका के चेयरमैन रोशन रतूड़ी, डॉ. गिरीश सिंधवानी, समाजसेवी प्रिंसी रावत, चारू माथुर कोठरी, जयेंद्र रमोला, कनक धनाई, देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर आदि ने हर्ष जता शिवानी का बधाई दी।

5वीं एशियन जु जित्सु प्रतियोगिता आबू धाबी में आयोजित, भारत का प्रतिनिधित्व करेगी शिवानी

जुदृजित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं इंडिया के महासचिव विनय जोशी ने बताया कि 13 से 16 सितंबर 2021 तक आबू धाबी (यू.ऐ.ई) में जुदृजित्सु एशियन यूनियन (जेजेऐयू) के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित होगी।

पांचवी एशियन जुदृजित्सु चौंपियनशिप 2021 में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा शिवानी गुप्ता का चयन हुआ है। वह इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओ.सी.ए) के नेतृत्व में बैंकॉक, चोनबुरी में आयोजित होने वाले छठवें एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट्स 2021 गेम्स के लिए क्वालीफाई करेंगे।

प्रतियोगिता में रवाना होने से पूर्व शिवानी गुप्ता ने बताया कि जुजित्सु खेल को अट्ठारहवें एशियाई खेल, जो कि जकार्ता पालेमबांग 2017 के नाम से भी जाने जाते हैं, सम्पूर्ण एशिया की सबसे बड़ी बहु खेल प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन मध्य  इण्डोनेशिया  के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में किया गया था। जिसमे जुजित्सु खेल को भी शामिल किया गया। आगामी 2022 एशियाई खेल, जो कि उन्नीसवें एशियाई खेल एक बहु-खेल प्रतियोगिता है जो कि हांगझोऊ, चीन में सितम्बर माह 2022 तक आयोजित होगी। हांगझोऊ चीन का तीसरा नगर है जो एशियाई खेलों का आयोजन कर रहा है। इसमें भी जुजित्सु खेल को शामिल किया गया है। एवं जुदृजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से मान्यता मिलने पर इस खेल की ओर तेजी से खिलाड़ीयों का रुझान बढ़ रहा है।  सभी खिलाड़ी 10 सितंबर 2021 को दिल्ली के लिए रवाना होंगे एवं दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना होंगे।