स्पीकर ने सुनी कृष्णानगर काॅलोनी में जनसमस्याएं, सड़कों के लिए दिए 10 लाख

कृष्णानगर काॅलोनी ऋषिकेश की आंतरिक सड़कें अब 10 लाख रूपए की विधायक निधि से बनेंगी। स्पीकर उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है। स्पीकर ने आज कृष्णानगर काॅलोनी में जन समस्याएं सुनी। साथ ही उन्हें कर कीमत पर बसाने का आश्वासन भी दिया।

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कृष्णानगर कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने अथवा नयी ग्राम सभा के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को दिए गए 21 सूत्रीय मांग पत्र में प्रमुख रूप से आग्रह किया है। कहा कि कृष्णानगर कॉलोनी को किसी भी हालत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए वह हर पल कृष्णानगर वासियों के संग खड़े है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाए जाने के निर्देश भी दिए गए है।

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित कन्याओ को नवरात्रा के पावन अवसर पर फूल माला पहनायी एवं देवी स्वरूप कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। साथ ही 3.66 करोड से पेयजल समस्या के निदान जैसे सड़क, बिजली, पानी सहित क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर फूल मालाओं से आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी सुना एवं कई समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों के संग वार्ता कर समाधान भी निकाला।

विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचना है तो “दवाई के साथ कढ़ाई “ का मंत्र अपनाना होगा। उन्होंने सभी से सामाजिक दूरी एवं अनिवार्य रूप से मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरभद्र मंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी एवं संचालन नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल ने किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चंद शर्मा, सदानंद यादव, आरती दुबे, मनोरमा देवी, पुरुषोत्तम, निर्मला उनियाल, करण सिंह, तिलक चैहान, जोगेंद्र सैनी, सुनील यादव, राजकुमार भारती, चंद्रदेव पांडे आदि उपस्थित रहे।

स्पीकर की पेयजल निगम अफसरों के साथ हुई बैठक, जल्द सीवर लाइन बिछाने पर हुई वार्ता

जर्मन सरकार के क्लाइमेट प्रूफिग प्रोजेक्ट (केएफडब्ल्यू) के अंतर्गत ऋषिकेश में पहले चरण में 459.14 करोड़ रुपए की लागत से 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाये जाने के साथ ही पंपिग स्टेशन एवं एसटीपी प्लांट निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।उक्त जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल निगम के अधिकारियों के संग बैठक के उपरांत कही।
बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल निगम के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में केएफडब्ल्यू के अंतर्गत ऋषिकेश में पहले चरण में लगभग 459 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले सीवरेज निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विधानसभाध्यक्ष ने नमामि गंगे के कार्यक्रम निदेशक उदयराज से दूरभाष पर वार्ता कर योजना के निर्माण कार्यों को शीघ्र ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वित् पोषित कार्यक्रम केएफडब्ल्यू के द्वारा योजना को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसमें जर्मन सरकार की केएफडब्ल्यू संस्था एवं भारत सरकार के बीच लोन एग्रीमेंट भी हस्ताक्षरित हो चुके हैं। इस योजना के बनने के बाद सीवर की समस्या का पूर्ण निदान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि केएफडब्ल्यू योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में नगर निगम, ऋषिकेश के समस्त 40 वार्ड जिनमें शैल विहार, प्रगति विहार, इंदिरा नगर, मीरा नगर, तुलसी विहार, शिवाजी नगर, बापू ग्राम, रामबाग, निर्मल बाग, बीरपुर खुर्द, श्यामपुर, खदरी खडगमाफ सहित अन्य क्षेत्र है।इस कार्यक्रम के द्वारा गंगा नदी में प्रवाहित हो रही दूषित जल की रोकथाम कर गंगाजल को स्वच्छ किया जाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ऋषिकेश की लगभग सवा लाख से अधिक जनसंख्या को सीवर योजना से लाभान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक ए.के चतुर्वेदी ने बताया कि केएफडब्ल्यू योजना के अंतर्गत पहले चरण में ऋषिकेश नगर के समस्त वार्डों एवं खदरी खड़क माफ ग्रामीण क्षेत्र में 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही आस्था पथ के निकट व आवास विकास में एक-एक सीवरेज पंपिग स्टेशन तथा खदरी खड़कमाफ ग्रामीण क्षेत्र में 2.0 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना है।

बैठक में परियोजना अभियंता रविंद्र सिंह, सहायक परियोजना अभियंता सुशील बहुगुणा एवं सहायक परियोजना अभियंता धर्मेंद्र कुकरेती मौजूद थे।

शुद्ध पेयजल योजना से जुड़ेंगे ऋषिकेश से हरिद्वार के ग्रामीण इलाके


विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत मास्टर प्लान के अवलोकन, सुझाव एवं आपत्तियों हेतु ग्रामीणों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि विश्व बैंक के सहयोग से स्टेट वाटर सैनिटेशन मिशन के तहत 1150 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश-हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न होगा, पहले चरण में वाटर सप्लाई, दूसरे चरण में सैनिटेशन के तहत सीवरेज और तीसरे चरण में सॉलिड वेस्ट निस्तारण का कार्य किया जाएगा।

कहा कि प्रतीतनगर रायवाला क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये लागत एवं खदरी खड़कमाफ में 10 करोड़ रुपये की लागत की पेयजल योजना से पेयजल लाइन बनकर तैयार हो चुकी है जिसका लाभ यहां के ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना संचालित कर प्रत्येक परिवार को इससे जोड़ने की मुहिम चलाई है। जिससे ऋषिकेश सहित संपूर्ण उत्तराखंड में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राप्त होगी।

इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, अधिशासी अभियंता एके सिंह, ग्राम प्रधान राजेश व्यास, कमला नेगी, कालेज के प्रधानाचार्य मेहताब सिंह, पद्मा नैथानी, टेक सिंह राणा, सुनीता बिष्ट, गौतम राणा, मोहर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

नेशनल हाईवे से जोड़ी जाए क्षेत्र की कनेक्टिविटी

हरिपुर कलां, मोतीचूर, भारत विहार कॉलोनी, हिमालय कॉलोनी, सप्त ऋषि देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को अवगत कराया है कि इस क्षेत्र की 40 हजार से अधिक आबादी जो नेशनल हाईवे से प्रभावित हो रही है उसका समाधान किया जाए।

गीतांजलि जखमोला ने कहा कि नेशनल हाईवे से क्षेत्र की कनेक्टिविटी जोड़ी जाए,ं ताकि आबादी वाले क्षेत्र से आम आदमी को यातायात के आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराते हुए कहा है कि रायवाला से आते समय फ्लाईओवर के समीप एक सर्विस रोड की कनेक्टिविटी दी जाए ताकि हरिपुर कलां की पुरानी सर्विस रोड बंद न हो, साथ ही फ्लाईओवर से उतरते हुए फ्लाईओवर हरिपुर कलां सप्तऋषि चेक पोस्ट के पास जो नेशनल हाईवे द्वारा कनेक्टिविटी दी है वह भविष्य में यथावत रहे।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा है कि मोतीचूर, भगत सिंह कॉलोनी एवं प्राइमरी स्कूल के पास सीढ़ियां भी बनाई जाएं ताकि ग्रामीणों को यातायात के आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के परियोजना निदेशक एके मित्तल को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा है कि ग्रामीणों के समस्या का समाधान किसी भी हालत में होना चाहिए ताकि उनके यातायात के आवागमन में कोई परेशानी न हो ! उन्होंने कहा है कि राष्ट्र राजमार्ग के निर्माण से ग्रामीणों की समस्या का निदान होना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जखमोला, गोकुल डबराल, मुरली मनोहर कंडवाल, अशोक रयाल, सुंदरलाल गौड, मधुर शर्मा, योगेंद्र भटट, सुरेंद्र दयाल, रोहित क्षेत्री, दिनेश थपलियाल, राजेश भारद्वाज, धर्मेंद्र ग्वाड़ी, राजन बडोनी, आनंद कुमार रणाकोटी, डॉ राजे सिंह नेगी, विष्णु गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

स्पीकर प्रेमचंद ने रायवाला में लोगों की समस्याएं सुन किया मौके पर निस्तारण

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतीत नगर, रायवाला में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट एवं 10 बैंच लगवाने की विधायक निधि से घोषणा की।

क्षेत्र में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखीं, जिनमें कई समस्याओं का विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही निस्तारण किया।

विस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण को सर्वोपरी मानते हुए अभूतपूर्व कार्यों के माध्यम से विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। आधारभूत विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सभी वर्गों के कल्याण को संकल्पित होकर कार्यरत है। जिसके तहत आवास योजनाएं, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा सुदेश कंडवाल, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जगमोहन चैहान, हुकुम सिंह जगधारी, दीपक सुंद्रियाल, चंद्रमणि सेमवाल, चिंतामणि नौगाई, नत्थी सिंह, हरपाल, नरेंद्र रावत, सतपाल सैनी, प्रधान अनिल कुमार, विवेक रावत, राजेश जुगलान, बिना बंगवाल, उपप्रधान अंजना चैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, लक्ष्मी गुरंग, कुंवर सिंह नेगी, नवीन चमोली, आशीष जोशी आदि उपस्थित थे।

स्पीकर प्रेमचंद से मिले क्षेत्रवासी, सड़क निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

आज बीस बीघा, बापू ग्राम के क्षेत्रवासियों ने नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की। क्षेत्रवासियों द्वारा बीस बीघा की गली नंबर 9 में सड़क मार्ग बनाए जाने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।

क्षेत्रवासियों द्वारा स्पीकर को अवगत किया गया कि बीस बीघा, बापुग्राम गली नंबर 9 की सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे हुए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है साथ ही गड्ढों में पानी भर जाने से क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू जैसी बीमारी की आशंका बनी है। क्षेत्रवासियों ने 500 मीटर सड़क को बनाए जाने हेतु स्पीकर से अनुरोध किया।

वहीं, स्पीकर ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्या का निराकरण कर बीस बीघा क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा।

इस अवसर पर सुंदरी कंडवाल, शोभा कोठियाल, सुनीता बिष्ट, जानकी देवी, गुड्डी देवी, प्रमिला देवी, भावना देवी, मंजू बडोला, गुड्डी बिष्ट, एकादशी गैरोला, गुड्डी राणा, लक्ष्मी रौथान, मोनू राणाकोटी, जगदीश भट्ट, विभास बडोला, रमेश उनियाल, राजेश उनियाल, लालू चैहान, गुरुप्रसाद बिजलवान, चिंतामणि उनियाल, कमल बिष्ट, यशवंत, महावीर प्रसाद उनियाल, उत्तम मेहरा आदि उपस्थित थे।

नेपाली फार्म में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को पहुंचे भाजपाई

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार में महामंडलेश्वरों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर वार्ता के प्रश्चात आज सुबह कुंभ नगरी हरिद्वार से द्रोण नगरी देहरादून के लिए रवाना हुए। उनके स्वागत कार्यक्रम की ऋषिकेश विधानसभा संयोजक महापौर अनिता ममगई के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का बेहद गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान उनपर जबरदस्त पुष्प वर्षा भी की गई।

पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ स्वागत कार्यक्रम की संयोजिका मेयर अनिता ममगाई भी मौके पर डटी रही। इससे पूर्व उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के वाहनों का काफिला नेपाली फार्म तिराहे पर पहुंचते ही समूचा क्षेत्र भाजपा जिदांबाद और जयश्री राम के गूंजायमान उद्वोषों से गूंज उठा। मेयर अनिता ममगाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को वाहन पर ही पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

वहीं, हरिपुरकलां स्थित एक होटल में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान पुष्पगुच्छ भेंट वार्ता भी की। वहीं, वीरभद्र मंडल की ओर से भी उनका स्वागत किया गया।

वरिष्ठ भाजपाई स्व. सुरेश चंद शर्मा को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

जनसंघ व भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुरेश चंद्र शर्मा के आकस्मिक निधन पर आज पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि डॉ. सुरेश चंद शर्मा का जाना पूरे ऋषिकेश के लिए अपूर्ण क्षति है। उन्होंने जीवन पर्यंत राष्ट्र विचारों से ओतप्रोत होकर समाज हित में कार्य किया। सुरेश चंद जी एक प्रखर वक्ता थे उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हुए राष्ट्र विचारों को महत्व दिया।

ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा डा. सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा पार्टी व संगठन को दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने ऋषिकेश नगर में पार्टी को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, संजय शास्त्री, कुसुम कंडवाल ने सुरेश चंद शर्मा के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में संदीप गुप्ता, उषा जोशी, इंद्र कुमार गोदवानी, देवेंद्र सकलानी, संजय व्यास, जितेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शिव कुमार गौतम, नितिन सक्सेना, अनुराग पयाल, विवेक शर्मा, असरफी रणावत, सरोजनी नेगी, माधव नौटियाल, अनिल चैहान, धर्मपाल गुप्ता, कमलेश जैन, राजकुमारी पंत, शारदा सिंह, सरोज डिमरी, जयंत किशोर शर्मा, संजय व्यास, अनीता रैना, कमलेश जैन, उषा नेगी, बीना देवी, विवेक शर्मा, संजीव पाल, सुमित पंवार आदि उपस्थित रहे।

किसी भी कार्य के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगाः प्रेमचंद अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने रायवाला के अंतर्गत शिवम एनक्लेव कॉलोनी में 1 करोड़ 79 लाख 44 हजार रुपए की लागत से निर्मित 3.5 किलोमीटर मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में मोटर मार्गो का जाल बिछ रहा है।

शिलान्यास समारोह के अवसर पर स्पीकर ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से मोटर मार्गो का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा है कि विद्युत विभाग के माध्यम से क्षेत्र में सैकड़ों किलोमीटर बंचिंग केवल का कार्य किया गया जबकि अनेक नए विद्युत पोल लगवाए गए।

उन्होंने कहा कि 18 करोड़ रुपए की लागत से रायवाला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना संचालित हो रही है जिससे समस्त क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे। कहा कि किसी भी कार्य के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता के लिए हर व्यक्ति सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन करें। कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर लोनिवि के अधिशाषी अभियंता विपुल कुमार सैनी, विद्युत विभाग के उप खंडीय अधिकारी राजीव कुमार कमलेश पंथ, अपर सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता, जिला महामंत्री भाजपा सुदेश कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, रायवाला प्रधान सागर गिरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निकिता चैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, सतपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

स्पीकर से मिला होटल व्यवसाईयों का दल, मानकों के अनुरूप ही विद्युत बिल वसूलने की मांग

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके कैंप कार्यालय में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक दल मिला। दल के सदस्यों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते उनका व्यवसाय बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। ऐसे में परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल ने मांग करते हुए कहा कि विद्युत विभाग बिल में जितना यूनिट खर्च हुआ है उसी के आधार पर बिल भी ले, जबकि फिक्स चार्ज और सर्विस चार्ज को पूर्णता समाप्त किया जाए। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन एवं होटल का व्यवसाय निश्चित रूप से प्रभावित हुआ है। ऐसे में सरकार भी निश्चित रूप से राहत देने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह को मौके पर बुलाकर सख्त हिदायत दी। कहा कि मानकों के अनुरूप ही विद्युत का भुगतान लिया जाए। सरकार द्वारा जो घोषणा की गई है, उसी के अनुरूप व्यवसायी विद्युत बिलों का भुगतान करेंगे। साथ ही होटल व्यवसायियों को बेवजह परेशान न किया जाए। उन्होंने होटल व्यवसायियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। मौके पर होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, महामंत्री भगवती प्रसाद रतूड़ी, अंशुल अरोड़ा, अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, कुशाग्र तनेजा, राकेश गुप्ता, अमित उप्पल, भवानी शंकर व्यास, चरणजीत अरोड़ा, आनंद रावत आदि उपस्थित रहे।