जल पुलिस ने गंगा में डूबे पर्यटकों के शव को बाहर निकाला

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह 11 बजे तपोवन स्थित नीम बीच गाजियाबाद, यूपी निवासी छह दोस्त घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान वे यहां पर गंगा में नहाने के उतर गए। इसीबीच अचानक उनमें दो युवक गंगा के तेज बहाव में डूबने लगे। साथ दोस्तों की चीख पुकार मचने पर जल पुलिस ने तुरंत उनकी गंगा में सर्चिंग शुरू कर दी। जल पुलिस ने स्कूबा डाइबिंग कर एक घंटे में दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला।

इसके बाद शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान 25 वर्षीय शुभम पुत्र पदम सिंह निवासी शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, 21 वर्षीय रजत खन्ना पुत्र प्लाट नंबर शालीमार र्गाडन, गाजियाबाद, यूपी के रूप में हुई है।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मुनिकीरेती पालिका ने रवाना किया सफाई रथ


स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला तैयार है। पालिका की ओर से आज नगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान हेतु स्वच्छता रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह स्वच्छता व सफाई रथ नगर क्षेत्र में डोर टू डोर, गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले, सभी जगहों पर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस रथ के माध्यम से नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 प्रतियोगिता के संबंध में आम जनता को जागरूक किया जाएगा।

आम जनता से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को सकारात्मक फीडबैक देने का आग्रह करेगी। साथ ही कूड़े को अलग देने की जानकारी भी देगी। इसका शुभारंभ अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।

जंगल में भटके मेरठ के दो युवकों को पुलिस व एसडीआरएफ ने खोजा निकाला


शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया शनिवार रात नौ बजे शास्त्रीनगर, मेरठ निवासी विशांत सोम ने चौकी पहुंचकर सूचना दी कि वह अपने दोस्त सुदर्शन यादव 23 पुत्र राजकुमार यादव निवासी देवीनगर और पर्व गर्ग 23 पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ, यूपी ऋषिकेश आए थे। तीनों दोस्त शिवपुरी में रूक गए। सुबह पांच बजे केआसपास दोनों ने कहा कि वे मंदिर की ओर जा रहे है। उनके दोस्त रास्ता भटक गए हैं। अभी तक वापस नहीं लौट हैं। उनकी आखिरी कॉल शाम 5.50 बजे आयी थी। उसके बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। इसकी सूचना पौड़ी कंट्रोल रूम को भी दी गई है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए जंगल में भटके दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। उनकी मोबाइल नंबर की लोकेशन नीर गांव के घने जंगल में मिली। देर रात उनकी जंगल में तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया।

रविवार सुबह फिर से दोनों युवकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम के साथ शुरू कर की गई। जहां ब्रह्मपुरी के पास घने जंगल में सुदर्शन यादव सहमी हालत मिला। पुलिस को देख उसकी जान में जान आई। उसने बताया कि उसका साथी पर्व गर्ग पहाड़ी की चोटी के आसपास है। उसके पैरों में रात जंगल में चलने से सूजन आ गई है। जिस वजह से वह चल नहीं पा रहा है।

एसडीआरएफ के जवानों ने अति दुर्गम स्थान पर सर्च ऑपरेशन कर पर्व को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। टीम में एसडीआरएफ उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल अजय राज, कौशल राठौर शामिल रहे।

ग्रामीणों ने तपोवन के नगर पंचायत बनने पर किया सुबोध और हरक सिंह का स्वागत


तपोवन ग्राम सभा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
मंगलवार को तपोवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि तपोवन की महत्ता को देखते हुए सरकार ने इस क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिया है। बताया कि शीघ्र ही स्वायत्तशासी एक्ट तहत इस पंचायत में प्रभारी अध्यक्ष प्रशासक के रूप में जिलाधिकारी को तैनात किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने तपोवन ग्राम सभा को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने पर स्थानीय लोगों को बधाई दी। कहा कि तपोवन और आसपास के क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इससे क्षेत्र के विकास में काफी सहयोग मिलेगा। इस दौरान तपोवन के ग्राम प्रधान चौन सिंह बिष्ट ने अपने साथियों के संग भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की। मौके पर राजेंद्र भंडारी, क्षेत्र पंचायत सुलोचना, अर्चना चौहान त्रिलोक भंडारी, रवि भंडारी, विनोद कुलियाल, मानवेंद्र भंडारी, सरोज कोठारी, लक्ष्मी, शकुंतला, गोपाल चौहान, दीपक पुंडीर, रमेश बहुगुणा, किरन, हरि सिंह रावत, दिनेश महंत, राजेश शर्मा, जगमोहन पयाल, अमित भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

तपोवन, मुनिकीरेती, ढालवाला और नरेंद्रनगर में बिछेगी भूमिगत विद्युत लाइन

तपोवन नगर पंचायत और आसपास के इलाकों को आए दिन तूफान, आंधी, बरसात आदि मौसम में बिजली की किल्लतों से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके तहत यहां भूमिगत विद्युत लाइनें बिछाई जाएंगी। मंगलवार को तपोवन में आयोजित सम्मान समारोह के संबोधन के दौरान वन एवं उर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खंभों पर तारें होने से लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस कारण उन्होंने तपोवन, मुनिकीरेती, ढालवाला और नरेंद्रनगर क्षेत्र में भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। बताया कि इस कार्य के लिए जल्द ही शासनादेश जारी किए जाएंगे।

वीकेंड पर घूमने आए दो लोग गंगा की तेज धारा में बहे

नोएडा की एक एंड्राइड कंपनी का नौ सदस्यीय दल वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया था। वह रामझूला के समीप दर्शन महाविद्यालय घाट पहुंचे। इस बीच एक व्यक्ति गंगा में हाथ धोने गया और अचानक पैर फिसलने से बहने लगे। तभी एक साथी उसे बचाने के लिए आगे बढ़े तो वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गये। किनारे पर खड़े साथियों को दोनों कुछ दूर तक बहते दिखे। इसके बाद दोनों ही गंगा की लहरों में ओझल हो गए। हादसे से पूरे ग्रुप के लोग सकते में है।

थानाध्यक्ष मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नोएडा की एक मोबाइल कंपनी से नौ लोगों का ग्रुप वीकेंड पर यहां घूमने आया था। वह रामझूला पुल के पास दर्शन महाविद्यालय का घाट पहुंचे। उनमें से दो लोग सुबह करीब नौ बजे गंगा में डूब गए। आपदा प्रबंधन दल को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम भी गंगा में उनकी तलाश में जुटी रही। बताया कि डूबने वालों में एक कंपनी के सेंटर हेड राहुल सिंह पुत्र स्व. प्रेमपाल सिंह निवासी 190 तहरी वाली गली कलाम, पुलिस लाइन मार्ग, बुलंदशहर, यूपी और दूसरे मैनेजर भानू मूर्ति पुत्र एबीएम नारायण, निवासी प्लैट 8 थर्ड फ्लोर, मयूर विहार फेस वन ईस्ट पूर्व दिल्ली के रूप में हुई है।

टिहरी निवासी जबर सिंह के पार्थिव शरीर को भारत में लाने का अनुरोध

टिहरी जिले के कंदीसौड़ स्थित थौलधार ब्लाक निवासी जबर सिंह के पार्थिव शरीर को नाइजीरिया से भारत वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री एस जय शंकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भारत सरकार इस मसले पर गंभीरता से प्रयास करे।

ज्ञातव्य है कि टिहरी जनपद के कंदीसौड़ गांव के निवासी जबर सिंह नाइजीरिया स्थित ताज रेस्टोरेंट में काम में कार्यरत थे, बीते 24 अगस्त को देर रात को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया था। जबर सिंह के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिजनों द्वारा उनका पार्थिव शरीर अपने गाँव लाये जाने हेतु नाइजीरिया सरकार से सम्पर्क किया गया, लेकिन उनके द्वारा स्व. जबर सिंह के पार्थिव शरीर को भारत वापस भेजे जाने में असमर्थता व्यक्त कर दी गई। स्व. जबर सिंह के परिवारजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्वयं के संसाधनों से वे मृतक का शरीर भारत वापस लाने में असमर्थ है।

इस बात का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के विदेश मंत्री से विशेष अनुरोध करते हुए इस मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर स्व. जबर सिंह के पार्थिव शरीर भारत वापस लाये जाने हेतु केन्द्र सरकार से आग्रह किया है. विदेश मंत्रालय से इस सम्बन्ध में राज्य सरकार को सकारात्मक आश्वासन मिला है।

पालिका की टीम ने नौ चालान कर प्लास्टिक की जब्त

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से पाॅलीथीन की रोकथाम हेतु छोपमारी अभियान चलाया गया। जिसमें नौ चालान किए गए, अचानक हुई कार्रवाई से फुटकर एवं रेहड़ी विक्रेताओं में अफरा-तफरी मची रही।

गौरतलब है कि बीते दिनों पालिका सभागार में हुई बैठक में अपर आयुक्त ने राजस्व, पुलिस और पालिका प्रशासन के आला अधिकारियों को क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री को रोकने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके बाद बृहस्पतिवार को ईओ बीपी भट्ट के निर्देश पर कर निरीक्षक अनुराधा गोयल और सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार के नेतृत्व पालिका प्रशासन की टीम खाराश्रोत पार्किंग पहुंची। अचानक हुई छापेमारी की कार्रवाई से यहां दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पालिका की टीम जानकी पुल पहुंची। यहां भी कार्रवाई होते देख फुटकर एवं रेहड़ी विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

अधिशासी अधिकारी बीपी भटट ने बताया कि क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पालिका की ओर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रकार के दुकानदारों से पाॅलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पहले दिन पाॅलिथीन का प्रयोग किए जाने पर नौ चालान किए गए, जिनसे कुल 18 सौ रूपए का राजस्व वसूला गया। साथ ही पाॅलिथीन, प्लास्टिक सामग्री (दोने, पत्तल) भी जब्त की गई।

मुनिकीरेती में प्लास्टिक बिक्री पर रोक लगाने को चालान करें विभागः अपर आयुक्त

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री पर बैन लगाया जाए। राजस्व, पुलिस और पालिका प्रशासन तीनों अपने स्तर से चालान आदि की कार्यवाही कर इसकी बिक्री पर अंकुश लगाएं। आज पालिका सभागार में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त ने आला अधिकारियों को प्लास्टिक बिक्री की रोकथाम हेतु कड़े निर्देश दिए।

बैठक में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने अपर आयुक्त हरक सिंह रावत का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान अपर आयुक्त ने प्लास्टिक बिक्री की रोकथाम हेतु सभी अधिकारियों को चालान बुक साथ में रखने के निर्देश दिए। कहा कि कूड़ा वाहनों में कूड़े के लिए तीन अलग जगहें बनाई जाएं। इसमें तीनों का प्रयोग अलग-अलग कूड़े के लिए किया जाए। उन्होंने पालिका के सभी कूड़ा वाहनों में जीपीएस एक्टिवेट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक कूड़ा वाहन और एक ड्राईवर को रिजर्व रखने के लिए कहा ताकि इमरजंसी आदि में उनका प्रयोग किया जा सके। ईओ बीपी भट्ट ने बताया कि अजैविक कूड़े को बेचकर पालिका को अब तक 15 लाख रूपए की आय प्राप्त हो चुकी है। प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों का चालन कर वसूली की जा रही है, इसमें 55 हजार रूपए की वसूली की जा चुकी है। बताया कि निकाय की ओर से खुले में कूड़ा फेंकने वालों के विरूद्ध भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। इससे अब तक निकाय को 56 हजार की आय प्राप्त हो चुकी है। साथ ही निकाय की ओर से होर्डिंग शुल्क हेतु निविदा कर दी गई है।

मौके पर सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र चमोली, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, लिपिक त्रिलोक सिंह रावत, दीपक कुमार, रंजन कुमार, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, महिपाल, राजू, सौरभ पांडे आदि उपस्थित थे।

आयुक्त ने दी ईओ को शाबासी
बैठक में अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने पालिका के ईओ बीपी भट्ट की पीठ भी थपथपाकर उन्हें शाबासी दे दी। उन्होंने पालिका के विकास हेतु ईओ के किए कार्यों की जमकर सराहना भी की।

मल्टीस्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव भेजें
बैठक में अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने ईओ बीपी भट्ट को पालिका क्षेत्र में मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए निर्देशित किया। कहा कि यहां पार्किंग के निर्माण से सीजन के दौरान जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

आवारा गौवंशों के लिए बनाएं टीन शेड
बैठक में अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने ईओ बीपी भट्ट को सड़क में घूमने वाले आवारा गौवंशों की रोकथाम हेतु जगह ढूंढकर टीनशेड बनाने एवं उनकी सुरक्षा हेतु एक पर्यावरण मित्र को यहां तैनात करने के निर्देश दिए।

तपोवन पुलिस ने हंगामा करने पर आठ युवकों का काटा चालान

मुनिकीरेती थाना पुलिस को दोपहर सूचना मिली कि तपोवन स्थित गंगा किनारे नीम बीच पर कुछ युवक हंगामा मचा रहे हैं। इससे अन्य पर्यटकों को दिक्कत हो रही है। सूचना मिलने पर तपोवन चैकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आठ युवकों को दो कारों समेत चैकी ले आए। जहां पर पुलिस ने वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की।

पुलिस ने विकास पुत्र फुल कुमार निवासी शिवा पानीपत चांदनी बाग, विक्की पुत्र चंद्रभान निवासी झज्जर, प्रवीण पुत्र बच्चों सिंह निवासी ग्राम बोडिला झज्जर, आशीष पुत्र राम सिंह निवासी झज्जर, रामू पुत्र सुख सिंह ग्राम सहसपुर, सयोधरा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, रोहित कादयान पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम सिवान, सदर जिला पानीपत, पवन डबास पुत्र अशोक डबास निवासी कंधा वाला सिटी, दिल्ली, दीपक पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम बिचपड़ी, सोनीपत हरियाणा का पुलिस ऐक्ट में चालान किया। इसके बाद सख्त हिदायत देकर छोड़ा।

नरेंद्र नगर विधायक निधि से गंगा रिसोर्ट और खाड़ी में बनेंगे कोविड सेंटर

टिहरी जिले के गंगा रिजॉर्ट, मुनि की रेती और खाड़ी सीएससी में कोविड सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक निधि से एक करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें मरीजों के लिए अतिरिक्त 100 बेड उपलब्ध होंगे।

सोमवार को टिहरी जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पालिका नरेंद्र नगर के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संग एक बैठक की। जिसमें उन्होंने जिले में कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की स्थिति को जाना। जिसके बाद उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों के संग बेहतर व्यवहार ना करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इसके तहत सभी को मरीजों के संग अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि वर्तमान में नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटर में 184 बेड उपलब्ध हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमित मामलों को देखते हुए गंगा रिजॉर्ट, मुनि की रेती और खाड़ी सीएससी में एक करोड़ रुपए की विधायक निधि से कोविड सेंटर बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही जिला प्रशासन को सख्ती के संग एसओपी का पालन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट में कुछ कमियां थी, जिसे पूरी तरह ठीक कर दिया गया है। साथ ही यहां आईसीयू को अपग्रेड करने और जिले में दवाइयों की पूर्ति के लिए सीएमओ को विशेष निर्देशित किया गया है।

मौके पर जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ अभिषेक रुहेला, मुनि की रेती पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नरेंद्र नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, गजा नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, डीडीओ सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, सीओ आरपी चमोली उपस्थित थे। एसएसपी तृप्ति भट्ट एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।