सांसी गैंग के तीन आरोपियों को ऋषिकेश पुलिस ने किया अरेस्ट, चोरी का है मामला

कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गहने चोरी होने के आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों को हरियाणा के सांसी गैंग से जुड़ा बताया। वहीं, मामले में गहने और डेढ़ लाख रूपये की नगदी बरामद की है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, ढालवाला निवासी ऋतुराज कुड़ियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 18 जून को आईएसबीटी ऋषिकेश में चोरों ने उनकी पत्नी के बैग से ज्वेलरी चुरा ली। वहीं सोहन सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी गढ़वाली मोहल्ला, बालावाला और राजेंद्र सिंह रमोला पुत्र उदय सिंह रमोला निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार ने भी ज्वेलरी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। तीनों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस टीमों ने तहकीकात शुरू की थी। खुलासे के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान रविवार की शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटनाओं में शामिल रहे तीन लोगों को ऋषिकेश आईएसबीटी से गिरफ्तार किया।

इनकी पहचान संजय कुमार पुत्र मंथीराम, विनोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह दोनों निवासी करतारपुर थाना सिटी रोहतक और सत्यवान पुत्र चंदू निवासी ग्राम पेटवाण थाना नारनौल जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। दो आरोपी सोनू और मुकेश अभी फरार चल रहे हैं।

तीर्थनगरी में स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देते थे तीन शातिर, अरेस्ट

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने स्कूटी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया हैं उनके कब्जे से चोरी की हुई स्कूटी को भी बरामद किया है।

दरअसल, अनिल जयसवाल पुत्र विशंभर लाल निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनके निवास के पास से स्कूटी चोरी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। साथ ही 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के समीप तीन युवकों को अरेस्ट किया गया है। उनसे चोरी की स्कूटी की बरामद हुई है। कोतवाल ने आरोपियों की पहचान अक्षय पाल पुत्र राकेश पाल निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश, हिमांशु जाटव पुत्र जयप्रकाश जाटव निवासी 128 गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश और गौतम सिंह उर्फ टिंकू उर्फ देसी पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

स्कूटी चोरी के दो आरोपी 24 घंटे के भीतर अरेस्ट

बीती 30 जनवरी को डोईवाला राजीवनगर निवासी विनय पुत्र सुरेश सिंह श्रीभरत मंदिर इंटर काॅलेज परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर आए तो स्कूटी गायब मिली। मामले में उन्होंने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर रानीपोखरी रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों को चोरी की हुई स्कूटी के साथ अरेस्ट कर लिया।

कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान नीरज पोखरियाल निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश और तुषार अग्रवाल निवासी गली नंबर 10 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में कराई।

छह मोटरसाइकिल को ऋषिकेश से चुराकर बडौत में बेचने की थी तैयारी, गिरफ्तार

ऋषिकेश की पुलिस ने एक बाइक चोर को उस समय अरेस्ट कर लिया, जब वह ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से चोरी की हुई छह मोटरसाइकिल को बडौत बेचने की तैयारी में था। पुलिस ने एक आरोपी सहित छह मोटरसाइकिल खांड गांव के जंगल से बरामद कर ली है। हालांकि अभी एक अन्य आरोपी मामले में फरार है, मगर पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी अरेस्ट किया जाएगा।

कोतवाल रितेश शाह के अनुसार, विगत एक सप्ताह से ऋषिकेश में बाइक चोरी होने की लगातार सूचना मिल रही थी। इस संदर्भ में सादा व वर्दी में चार पुलिस टीमें गठित की गई। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो मालूम हुआ कि चोरी के ही मामले में थाना रायवाला से जेल की हवा खा चुके निक्कू नामक युवक अपने एक साथी के साथ बाइकें चोरी कर रहा है।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और मुखबिर की ही सूचना पर चेकिंग के दौरान मंशा देवी फाटक पर पुलिस ने आरोपी निक्कू उर्फ नीतिश तोमर निवासी आजाद नगर थाना दौघट बडौत, हाल निवासी भट्टोवाला श्यामपुर ऋषिकेश को अरेस्ट कर लियां, जबकि अन्य आरोपी रोहित निवासी लौढा बडौत यूपी फरार है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि चोरी की हुई छह बाइकें खांड गांव के जंगल से बरामद कर ली गईं है। पूछताछ में आरोपी इन्हें बडौत बेचने की फिराक में थे।

दो दिन पूर्व व्यापारी के यहां हुई चोरी में पुलिस ने किया खुलासा

चोर कितने ही शातिर क्यों न हो। पुलिस के आगे बौन ही होते है, यह साबित कर दिखाया है कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने। यहां कोतवाल रितेश शाह ने दो दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा ऐसे वक्त पर कर दिया, जब सारे चोरी के आरोपी सामान को बेचने की फिराक में थे। जैसा ही प्रत्येक चोरी में घर के भेद जानने वाला कोई करीबी इंसान ही होता है, वैसा ही यहां भी देखने को मिला। व्यापारी के घर की सभी जानकारी पूर्व में काम कर चुके नौकर को थी। उसी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने सभी से मामले में एक नाबालिग सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है। साथ ही शत प्रतिशत चोरी का सामान (करीब 14 तोले सोने व हीरे के आभूषण कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रूपये), कैमरा, हेडफोन, मोबाईल फोन, डिस्को लाईट व 7000 हजार रूपये बरामद की है। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून की ओर से ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

दरअसल बीते 19 दिसंबर 2020 को व्यापारी अंकित नारंग पुत्र ओमप्रकाश नारंग निवासी 98 अद्वैतानन्द मार्ग ऋषिकेश ने कोतवाली में सूचना दी थी और अज्ञांत चोरो के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में टीम तैनात की गई। घटना स्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गए। इसके बाद पुलिस ने नेपाली फार्म से चार आरोपियों को अरेस्ट किया है।

आरोपियों में घर का भेद जानने वाला सानू कुमार उर्फ यश कुमार निवासी गली नंबर दो, शांतिनगर ऋषिकेश, गौतम जाटव निवासी म0नं0 140, गली नं0 05 शान्तिनगर ऋषिकेश, विजय जाटव उर्फ अजय निवासी म0नं0 150, गली नं0 5, शान्तिनगर ऋषिकेश तथा विधि विवादित किशोर शामिल रहे।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल रितेश शाह, एसएसआई ओमकान्त भूषण, एसआई आशीष गुसांई, एसआई विनय शर्मा, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सोनी कुमार, कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल सन्दीप छाबड़ी शामिल रहे।

11 माह पूर्व रेलवे रोड पर इलेक्ट्रानिक दुकान में लगाई सेंध, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोतवाली पुलिस ने 16 जनवरी 2020 यानी 11 माह पूर्व रेलवे रोड इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से साढ़े सात लाख रूपए की नगदी, पंखे व बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के अंतिम सदस्य को अरेस्ट कर लिया है। पूर्व में चोरी के लगभग 05 दिन बाद ही पुलिस टीम ने राहुल उर्फ तमन्चा, नितिन उर्फ जिद्दी, सूजल उर्फ तेलू व सोवित उर्फ हिमांशु पाण्डेय निवासीगण पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश को गिरफ्तार किया था। साथ ही सात लाख दस हजार रूपए व कुछ पंखे बिजली के तार इत्यादि बरामद किये गये थे।

घटना में शामिल गिरोह का अंतिम सदस्य रवि उर्फ चवन्नी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मन बहादुर निवासी म0नं0 307, बी ब्लाॅक, हर्ष विहार-2, भोपुरा साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, फरार व वांछित चल रहा था। जिसे कोतवाली पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गाजियाबाद दिल्ली बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किए हुए बाकी रूपए अपनी मौज-मस्ती में उड़ा दिए है।

बैटरी चोर गिरोह के तीन सदस्य अरेस्ट, मुनिकीरेती थानाक्षेत्र का है मामला

मुनिकीरेती थानाक्षेत्र में अलग-अलग वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि मोहम्मद दानिश पुत्र अब्दुल समी निवासी शीशम झाड़ी की तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके विक्रम नंबर से बैटरी चोरी करने तथा अनिल कंडवाल व द्वारिका प्रसाद के विक्रम से भी अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच चैकी इंचार्ज कैलाश गेट विनोद कुमार ने की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चैकी इंचार्ज ने 19 वर्षीय अमर सिंह सजवान पुत्र कुंवर सिंह, अक्षय पुंडीर पुत्र सोहन सिंह पुंडीर और अर्जुन गौड़ पुत्र शेषनाग गौड तीनों निवासी शीशम झाड़ी कैलाश गेट को चोरी की गई बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऋषिकेश में पुलिस गश्त की खुली पोल, चोरों ने एक ही रात में तीन घर खंगाले

ऋषिकेश में एक ही रात में एक के बाद एक कर तीन घरों में चोरों में घुसपैठ कर न सिर्फ घर खंगाल डाला, बल्कि दो घरों से करीब साढ़े सात लाख रूपए की ज्वैलरी तथा डेढ़ लाख रूपए की नगदी उड़ा ले गए, जबकि तीसरे घर में कुछ न मिलने पर बैरंग लौट गए। घटना के वक्त तीनों घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इस तरह एक ही रात में तीन जगह चोरी होने पर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।

घटना 28 दिसंबर शनिवार की रात की है। गुमानीवाला की गली नंबर 10 में रहने वाले दिल्ली परिवहन निगम में महाप्रबंधक नेतराम गौतम परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे। रविवार सुबह करीब नौ बजे बड़ी मंडी के समीप रहने वाले उनके बड़े भाई रमेश चंद वहां पहुंचे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो तमाम सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तुरंत नेतराम को फोन पर सूचना दी। दोपहर में नेतराम घर पहुंचे। नेतराम के अनुसार चोर घर में रखे छह लाख की कीमत के जेवर और 1.40 लाख की नगदी ले गए हैं। उन्होंने श्यामपुर चौकी में तहरीर दी है।
दूसरी घटना नेतराम के घर के ठीक सामने सेना से रिटायर्ड राजेश खंडूरी पुत्र स्व. ज्योति प्रसाद के यहां अंजाम दी। शनिवार को राजेश परिवार के साथ हरिद्वार गए हुए थे। घर बंद था। रविवार को पड़ोस के लोगों ने सूचना दी तो वह यहां पहुंचे। अंदर सारा समान बिखरा हुआ था। राजेश ने बताया कि चोर करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर और 20 हजार की नगदी ले गए हैं। राजेश ने भी श्यामपुर चौकी में तहरीर दी है।

तीसरी घटना भी गुमानीवाला की गली नंबर 10 में ही बुटिक संचालिका किराए पर रहने वाली कविता नेगी के घर में हुई। शनिवार को मायका नजदीक होने के कारण कविता माता-पिता के यहां गई हुई थी। उनकी मकान मालिक ने सुबह उन्हें फोन पर कमरे का ताला टूटा होने की सूचना दी। कविता अपने कमरे में पहुंचीं तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। हालांकि कविता का कहना है कि उनके घर से कोई सामान नहीं गया है, लेकिन कमरे में ताले तोड़कर चोर घुसने से अब बहुत डर लग रहा है।

वहीं, सूचना पाकर श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही जांच कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
– वीरेंद्र सिंह रावत, सीओ, ऋषिकेश