मंत्री व विधायक अग्रवाल ने गुमानीवाला में आंतरिक मार्गों का किया शिलान्यास

शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य कभी प्रभावित नहीं होंगे, विकास का पहिया हमेशा चलता रहेगा। प्रदेश की युवा धामी सरकार सबका साथ सबका विकास भावना से कार्य कर रही है।

गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमि पूजन कर आंतरिक मार्गों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जनता की बदौलत उन्हें चुनाव में चौथी बार लगातार सफलता मिली है। उन्हीं के आशीर्वाद से पिछले कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष बने और इस बार मंत्री पद मिला। जनता से जुड़े विकास कार्य ही मेरी प्राथमिकता रहे हैं। कहा कि राज्य योजना के तहत गुमानीवाला में आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 2.045 किमी लंबाई वाले आंतरिक मार्गों की लागत 135.92 लाख रुपये है। इन आंतरिक मार्गों के निर्माण से ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी।

मौके पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, मण्डल महामंत्री रवि शर्मा, मानवेन्द्र कंडारी, मनवीर भंडारी, लक्ष्मण सिंह चौहान, गोविंद सिंह रावत, रुकमा व्यास, पार्षद वीरेन्द्र रमोला, धर्म सिंह क्षेत्री, रंजीत थापा, पंचायत सदस्य रीना रांगड़, आरती भट्ट, खेम सिंह, हरिश रावत, सुमती रावत, संगीता सकलानी, शिव प्रसाद रतूड़ी, संदीप कुडियाल, सहायक अभियंता सतीश कुमार, अपर सहायक अभियंता उपेन्द्र गोयल, टेक सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री से मिले डा. अग्रवाल, विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा

शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस मौके पर देहरादून शहर में मेट्रो नियो परियोजना की डीपीआर को स्वीकृति तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए धनराशि और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत डीपीआर लागत का केंद्रांश धनराशि अवमुक्त करने की मांग की।

आज नई दिल्ली स्थित आवास में हुई मुलाकात में डा. अग्रवाल ने राज्य में शहरी विकास के अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। उन्होंन मांग पत्र के जरिए बताया कि देहरादून शहर में मेट्रो नियो परियोजना के 02 एलिवेटेड कॉरिडोर्स जिनकी लंबाई 22.424 किमी और 25 स्टेशन प्रस्तावित हैं। बताया कि इसे पूर्ण करने की अनुमानित अवधि 2025 तथा 1852.74 करोड़ आंकलित है। उन्होंने मांग पत्र सौंपते हुए परियोजना की डीपीआर को स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया।

इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने एक अन्य मांग पत्र केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी को सौंपा। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) के लाभार्थी आधारित निर्माण घटक में 53वीं सीएसएमसी में स्वीकृत 956 नए आवास तथा 216 आवासों की वृद्धि के लिए स्वीकृत परियोजनाओं की प्रथम किस्त की धनराशि सहित दो अन्य परियोजनाओं की धनराशि निर्गत कराने की मांग की।

मांग पत्र के जरिए डा. अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत 02 निकायों चौखुटिया एवं शिवालिक नगर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की डीपीआर के सापेक्ष केंद्रांश धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया। इसी तरह 11 नव गठित निकायों के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की डीपीआर में कूड़े का एकत्रीकरण एवं परिवहन हेतु वाहनों व उपकरणों का प्रावधान स्वीकृत करने की मांग की।

इस मौके पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुूरी ने शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार को इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया।

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की शहरी विकास मंत्री ने ली जानकारी

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय निदेशक ललित मोहन रयाल के साथ बैठक की। उन्होंने ऋषिकेश सहित प्रदेशभर के नगर निकायों को मिली धनराशि की जानकारी ली। साथ ही अन्य विषयों पर भी विस्तार से वार्ता की।

विधानसभा कार्यालय में काबीना मंत्री ने निदेशक ललित मोहन रयाल से पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुति पर ऋषिकेश सहित प्रदेशभर के नगर निकायों को मिली धनराशि की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

उन्होंने प्रदेशभर के पर्यावरण मित्रों का मानदेय 500 रुपए प्रतिदिन किये जाने वाली मुख्यमंत्री घोषणा के संदर्भ में कहा कि इस मामले में कई निकायों की शिकायत मिली है, उन्होंने सीएम घोषणा को तत्काल अमल में लाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी निकाय अपने संसाधन बढ़ाते हुए पर्यावरण मित्रों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपए करें।

उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी नगर निकायों की व्यवस्था जानी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए। तीन चरणों में सफाई की जाए। रात्रिकाल में कूड़ा उठान का कार्य किया जाए, जिससे अगले दिन यात्रियों को यात्रा मार्ग साफ मिले।

उन्होंने कहा कि शौचालय की स्थिति चालू हालात में रहे, इसके व्यापक इंतजाम के साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। कहा कि मार्ग में जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से हो। कहा कि कीटनाशक दवाओं का छिड़काव प्रतिदिन किया जाए। उन्होंने सम्पूर्ण कार्यों की समय दर समय मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहरी विकास मंत्री ने की बैठक, दिए निर्देश

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने अधिकारियों से ट्रंचिंग ग्राउंड के बारे में जाना। नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में 2.72 लाख घन मीटर कूड़ा है। प्रतिदिन 80 टन कूड़ा आ रहा है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही इसका निस्तारण किया जाए। नगर निगम क्षेत्र में सुबह और शाम दोनों समय सफाई करवाई जाए।

लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से आस्था पथ पर बने समस्त घाट पर स्नान हेतु चौन लगाने के लिए निर्देश दिए व टूटी हुई रेलिंग लगाने व रंगायन करने को कहा। इसके अलावा इंद्रमणि बडोनी चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनन्द मिश्रवान आदि मौजूद रहे।

चारधाम यात्रा के लिए पार्किंग की व्यवस्था करेंः प्रेमचंद अग्रवाल

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से विभागीय सचिव शैलेश बगोली ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

विभागीय सचिव शैलेश बगोली से कैबिनेट मंत्री ने चार धाम यात्रा के संदर्भ में तैयारियों को लेकर वार्ता की। उन्होंने कहा कि चार धाम में पूरे देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन ऋषिकेश में रहता है, इससे यहां वाहनों का दबाव ज्यादा होता है। इसके चलते यहां पार्किंग की समस्या बनती है। उन्होंने शहरी सचिव को नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर पार्किंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

कहा कि इससे बाहरी राज्यो से आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतें नहीं होंगी, साथ कि स्थानीय लोगों को भी जाम से निजात मिलेगी।