सीएम धामी ने विकास कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति दी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने राज्य योजनान्तर्गत विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अन्तर्गत 5 निर्माण कार्यों हेतु 223.07 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही राज्य योजनान्तर्गत विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत छड़नदेव-गैडाली-चनौली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य हेतु 180.55 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों हेतु 140.26 लाख की वित्तीय स्वीकृति, राज्य योजनान्तर्गत विधानसभा क्षेत्र गदरपुर के अन्तर्गत विभिन्न 2 कार्यों हेतु 1002 लाख, विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के अन्तर्गत काण्डा-डौन-परेवा अमगढ़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य हेतु 139.13 लाख, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत विभिन्न 10 निर्माण कार्यों हेतु 600.82 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पेशन कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में कठपुलियाछिना से भोलनानाघर तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 19.62 लाख, राज्य योजनान्तर्गत विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत मालदेवता-सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग का सुधारीकरण हेतु 193.70 लाख, विधानसभा क्षेत्र भीमताल के अन्तर्गत ग्राम देवलीधार से सुरंग तक मोटर मार्ग का नव निर्माण हेतु 45 लाख, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अन्तर्गत फूलचट्टी-जानकीचट्टी मोटर मार्ग के अन्तिम छोर से प्रारम्भ कर जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग को क्रॉस करते हुये लो0नि0वि0 निरीक्षण भवन तक मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 36.17 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने सीआरआईएफ (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के अन्तर्गत नैनीताल में गदरपुर-दिनेशपुर-मदकोटा-हल्द्वानी मोटर मार्ग के कि०मी० 24 से कि0मी0 41 तक सड़क सुरक्षा कार्य हेतु 71.47 लाख की वित्तीय स्वीकृति, सीआरआईएफ के अन्तर्गत टिहरी-हिण्डोलाखाल-देवप्रयाग-व्यासघाट बिलखेत के सुधारीकरण आदि हेतु 64.02 लाख, जनपद नैनीताल के घुघुतियाधार बेतालघाट-खैरना सुयालबाड़ी-ओड़ाखान-पसियापानी-मुक्तेश्वर मोटर मार्ग में सुरक्षात्मक कार्य हेतु 166.91 लाख, जनपद नैनीताल में रामनगर-कालाढूंगी सितारगंज-बिजटी मोटर मार्ग में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 77.54 लाख, विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग में लक्षमोली हिसरियाखाल-जामणीखाल मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु 86.68 लाख, जनपद पौड़ी में स्व० जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग में दिशा सूचक-साईनेज के कार्य हेतु 114.55 लाख, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री में कैश बैरियर एवं साइनेज के कार्य हेतु 71.42 लाख, जनपद टिहरी गढ़वाल में उत्तरकाशी लम्बगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग में सुरक्षात्मक कार्य हेतु 409.89 लाख, जनपद अल्मोड़ा में विभिन्न मोटर मार्गों में साईनेज/सुरक्षात्मक कार्य हेतु 142.29 लाख, विधानसभा क्षेत्र मसूरी में लम्बीधार किमाड़ी देहरादून मोटर मार्ग में सुधारीकरण/साईनेज का कार्य हेतु 268.77 लाख, विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन में धुमाकोट पीपली मोटर मार्ग में डिफैक्ट कटिंग, मरम्मत व स्क्वर निर्माण हेतु 197.89 लाख, उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनसाली-तिलवाड़ा (चारधाम यात्रा) मोटर मार्ग में सुरक्षात्मक कार्य हेतु 149.02 लाख, जनपद देहरादून में सहिया-क्वानु मोटर मार्ग में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 650 लाख, पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 650 लाख, वड्डा-चमना (अनु०ग्राम) बुरांसी मोटर मार्ग में डामरीकरण एवं पक्कीकरण हेतु 740 लाख, जनपद टिहरी में बडवाला जुड्डो मोटर मार्ग में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 40.56 लाख, विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग में बागवान-जामणीखाल मोटर मार्ग में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 73.93 लाख, जनपद देहरादून में अन्ना हजारे चौक में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 80.63 लाख, देहरादून में चांदनी चौक में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 135.09 लाख, जनपद देहरादून में माजरा-बुड्डी में शेखोवाला-धर्मावाला मोटर मार्ग में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 197 लाख, जनपद बागेश्वर में राज्य मार्ग-11 में सेफ्टी कार्य हेतु 104.65 लाख, जनपद अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-बैजनाथ-ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 591.42 लाख, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में जालीखान-उत्तमछानी-नौबाडा मोटर मार्ग में रोड सेफ्टी कार्य हेतु 25.98 लाख, जनपद चमोली में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग में साईनेज/रोड सेफ्टी कार्य हेतु 234.81 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

धामी सरकार ने दी 3154 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में अलग योजनाओं और विकास कार्य के लिए 3154 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। विधानसभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत महावीर एन्क्लेव की आंतरिक सड़कों का सीसी इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा सड़क व नाली निर्माण कार्य हेतु रूपये 48.22 लाख, विधानसभा क्षेत्र रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत धरासू कोटी घरेड़ा मोटर मार्ग का डामरीकरण हेतु 156.21 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अन्तर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों हेतु 473.50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत विभिन्न 6 निर्माण कार्यों हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 407.83 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 90.21 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति की गई है। विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली में पौंठी के हियूना तोक होते हुये तल्ली पैंठी तक मोटर मार्ग हेतु 49.24 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के अन्तर्गत ग्राम गडरियाबाग में रेलवे क्रॉसिंग से नूरपुर पिको तक मार्ग का नव-निर्माण हेतु 71.91 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर में विभिन्न कार्यों हेतु 152.15 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र भीमताल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत झड़गॉव मल्ला के तोक खोलकेड़िया, चौड़ी फैधार से ग्राम पंचायत गरगड़ी मल्ली तक मोटर मार्ग हेतु 7.50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के अन्तर्गत विभिन्न 10 कार्यों के लिए 702.14 लाख रुपये की स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्र बीएचईएल रानीपुर के अन्तर्गत विभिन्न 2 कार्यों के लिए 152.53 लाख की वित्तीय स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्र बीएचईएल रानीपुर के अन्तर्गत सुभाष नगर मार्केट वाली मुख्य सड़क का नाली सहित इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 104.17 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत 2 निर्माण कार्यों हेतु 172.57 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन के अन्तर्गत घांघली बैण्ड-सन्दणा मोटर मार्ग का डामरीकरण हेतु 203.42 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत ग्वालदम से केन्द्रीय विद्यालय तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 28.90 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में शीतलाखेत-काकड़ीघाट (मटेला) मोटर मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 334.03 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

उत्तराखंडः विभिन्न जिलों की विस के लिए कार्ययोजना हुई स्वीकृत


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं हेतु रूपये 114 करोड़ 14 लाख 69 हजार की कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें उक्त स्वीकृतियां शामिल है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल
जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत विधानसभा यमकेश्वर में कुल रूपये 218.94 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत यमकेश्वर के विकासखण्ड द्वारीखाल में सिमलना बिचला से पोखरी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 99.72 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड दुगड्डा में हनुमंती-घोटा-उमल्दा मोटर मार्ग के कि0मी0 3 से गुडखिला तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 50.89 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत द्वारीखाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री अमर सिंह भण्डारी जी के पैतृक गांव सौड हेतु मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 33.70 लाख रूपये, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत मुख्य मार्ग (देवीखेत-जामल-डबोलीखाल) मोटर मार्ग से स्यालना गांव तक लिंक मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 34.63 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्रीनगर में राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड पाबौ में बी0आर0सी0 कोटली से कोटली गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य एवं 12 मी स्पान सेतु का निर्माण हेतु (प्रथम चरण) हेतु 33.18 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
चैबट्टाखाल में कुल रूपये 161.63 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर में किर्खू-कोटा-पीपली मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 93.90 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड बीरोंखाल में चैखाल-भगवतीतलैया-कमलिया-सराईखेत मोटर मार्ग क कि0मी0 5 में 18 मीटर स्पान आर0सी0सी0 मोटर सेतु का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 4.50 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर में खलेऊ-पीपली-कुमराड़ी-सालकोट मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 63.23 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में पौड़ी-ल्वाली मोटर मार्ग के कि0मी0 13 से नौटियालगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 27.33 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद चमोली
जनपद चमोली के अन्तर्गत विधानसभा ब्रदीनाथ में कुल रूपये 197.66 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड पोखरी में चोपड़ा-हरिशंकर मोटर मार्ग से नखोलियाना-पोखरी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 78.18 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत बद्रीनाथ धाम में बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 119.48 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा क्षेत्र थराली में कुल रूपये 129.82 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत खम्पाधार-चिडीन्गा मोटर मार्ग के कि0मी0 03 से सब्जी तोक तल्ला ग्वाल्दम तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण हेतु रूपये 27.16 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड थराली में पी0एम0जी0एस0वाई0 द्वारा निर्मित कुलसारी-रामपुर मोटर मार्ग के रामपुर से नौणा-बज्वाड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण हेतु रूपये 18.32 लाख), राज्य योजना के अंतर्गत विकासखण्ड नारायणबगड़ में पी.एम.जी.एस.वाई. मार्ग परखाल-ईडा के नागाड़ गधेरे से ग्राम सणकोट के तोक देवार होते हुए रा0 उच्चतर माध्यमिक स्कूल सणकोट तक 03 कि0मी0 मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण हेतु 26.40 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड नारायणबगड़ के अन्तर्गत बनेला-सिमली मोटर मार्ग के सिमली गधेरे मोटर पुल से ग्राम केई तक 2.50 कि0मी0 मोटर मार्ग निर्माण कार्य (प्रथम चरण हेतु 22.90 लाख), राज्य योजना के अंतर्गत विकासखण्ड थराली के अन्तर्गत थराली-पैनगढ़ मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत देवलग्वाड़ के भैतोली तोक एवं ग्राम पंचायत सुनाउ तल्ला के कैनूड तोक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 35.04 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
थराली के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड घाट अन्तर्गत नन्दप्रयाग – घाट मोटर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य(द्वितीय चरण) हेतु 220 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
कर्णप्रयाग में मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड घाट के अन्तर्गत नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य हेतु 220 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
जनपद बागेश्वर
मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में कंधार-पत्थरखानी मोटर मार्ग को आगे बढ़ाते हुए तल्लाधर होते हुए ग्वालदम तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु रू 91.18 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद बागेश्वर के तहत कपकोट में कुल रूपये 234.30 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत देवीनगर-धामपुर से तुसरेणा-ठॉगा तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 97.10 लाख रूपये, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत मनकोट मोटर मार्ग से बसेत मोटर का निर्माण कार्य हेतु 68.44 लाख रूपये, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत कर्मी बघर ढोक्टीगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 68.76 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बागेश्वर में कुल 139.26 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत सनेती-बैकोड़ी मोटर मार्ग का सनगाड तक विस्तार कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1) हेतु 67.80 लाख रूपये की स्वीकृति, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र- कपकोट में खडलेख-भनार मोटर मार्ग के कि0मी० 10 से आगे धमरघर-माजखेत मोटर मार्ग के घुरडिया बैण्ड तक मिलान हेतु मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 71.46 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
जनपद हरिद्वार
जनपद हरिद्वार के तहत विधानसभा क्षेत्र खानपुर में कुल रूपये 99.92 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत ग्राम राज विहार कालोनी की आन्तरिक सी0सी0 इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य(द्वितीय चरण हेतु 71.47 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-खानपुर के आदर्श शिवाजी नगर में गौर सिंह भण्डारी के मकान से बच्ची सिंह के मकान की ओर व राजेन्द्र पुजारा के मकान से भूपेन्द्र यादव के घर की ओर सी0सी0 इण्टरलॉकिग टाईल्स द्वारा मार्ग निर्माण का कार्य(द्वितीय चरण हेतु रूपये 28.45 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र मंगलौर में कुल रूपये 212.83 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत ग्राम मन्नाखेड़ी के आन्तरिक मार्गों का सी0सी0 इण्टरलॉकिंग टाईल्सध्पी0सी0 द्वारा निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 88.76 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत ग्राम लिब्बरहेड़ी-भरतपुर में देवभूमि पब्लिक स्कूल के समीप नहर की ओर बाईपास तक (नहर की मंखी) सी0सी0 इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 63.09 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत ग्राम टाण्डा भनेड़ा में आन्तरिक मार्गों का सी0सी0 इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 60.98 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
खानपुर में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार विधान सभा क्षेत्र-खानपुर के अन्तर्गत ग्राम हज्जरपुर में आन्तरिक मार्गो पर खडण्जा मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 44.37 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद नैनीताल
जनपद नैनीताल के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र रामनगर में कुल रूपये 293.99 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत कालूसिद्ध मंदिर से चैनपुरी(वन विभाग चैकी) तक मार्ग का पी0सी0 द्वारा सुधार कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 42.83 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत एन0एच0-121 से मानसरोवर कालौनी (प्रेम चुनरिया के पास) मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 44.52 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत पीरूमदारा साईं मन्दिर के विपरीत ब्रदी विहार-द्वितीय में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 43.23 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर में उदयपुरी चोपड़ा पार्वती धाम कालोनी में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 44.87 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत पीरूमदारा में शान्तिकुंज में फेज -1 में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 55.50 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत पीरूमदारा गायत्री विहार में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 35.42 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत चिल्किया में स्थित पावर हाउस के बांयी ओर मार्ग का निर्माण कार्य(द्वितीय चरण हेतु 27.62 लाख) की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद उधम सिंह नगर
जनपद उधम सिंह नगर के अन्तर्गत किच्छा में कुल रूपये 447.15 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-किच्छा में ग्राम जवाहर नगर में शान्तिपुरी जाने वाले मार्ग जवाहर नगर पोस्ट नगला मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा डामरीकरणध्पुनः निर्माण सुधारीकरण का कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 95.41 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-किच्छा के अन्तर्गत शान्तिपुरी नं0 2 में सुभाष जोशी के घर से डाम होते हुए केदार जोशी के घर तक मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा डामरीकरणध्पुनः निर्माण सुधारीकरण का कार्य(द्वितीय चरण हेतु रूपये 16.82 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-किच्छा के अन्तर्गत ग्राम वीररूनगला के आन्तरिक मार्गों का सीमेन्ट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 43.33 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-किच्छा के अन्तर्गत लालपुर में एन0एच0-74 से आस्था इनक्लेव के आन्तरिक मार्गों का सीमेन्ट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 24.88 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत किच्छा दरऊ मुख्य मार्ग से अम्बेडकर कालोनी दरऊ के आन्तरिक मार्गों का सीमेन्ट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 33.08 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत जवाहर लगर सत्संग आश्रम में नन्दादेवी मन्दिर से लेमार्ट स्कूल तक सीमेन्ट कंक्रीट ब्लॉक पेवमेन्ट द्वारा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 49.38 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत लालपुर पक्की खमरिया मोटर मार्ग का एस.डी.बी.सी. द्वारा पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण तथा नाली निर्माण का कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 56.44 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत शिमला पिस्तौर कुरैया मोटर मार्ग के कि0मी0 3.00 ग्राम मलसी से शमशानघाट होते हुए मलसी लंका मोटर मार्ग तक नव निर्माण कार्य (प्रथम चरण हेतु रूपये 1.27 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत किच्छा सुनैरा कैनाल मार्ग का प्रीमिक्स कारर्पेट द्वारा पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 92.02 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद ऊधमसिंहनगर के विधानसभा क्षेत्र-किच्छा के अन्तर्गत एन0एच-74 से उत्तरांचल कालोनी होते हुए बण्डिया भट्टा तक मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण ) हेतु रूपये 34.52 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधान सभा क्षेत्र बाजपुर में कुल रूपये 206.76 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत हरिपुरा में मजदूर बस्ती में हरि सिंह, हट्टी सिंह, नन्दराम आदि के घर तक सी0सी0 टाईल्स मार्ग का निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 49.63 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत तोता बैरिया में मुख्य मार्ग से सरदार नगर बन्नाखेड़ा मार्ग के कि0मी0 13 तक मार्ग का पुनः निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 63.92 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत सरदारनगर बन्नाखेड़ा मार्ग के कि0मी0 23 से चनकपुर जंगलात चैकी मार्ग का पुनः निर्माण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 93.21 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधान सभा क्षेत्र खटीमा में कुल रूपये 301.93 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत बगियाघाट से प्राईमरी स्कूल मार्ग का डामरीकरणध्पुनर्निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 26.06 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत कुआंखेड़ा सबौरा ग्राम के लिंक मार्ग सहित डामरीकरण-पुनर्निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 58.82 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत ‘‘सुजिया-दमदकला एवं दमकखुर्द से भुड़िया तथा कुतरा से बगियाघाट मार्ग का पुनः निर्माण कार्य करवाया जायेगा के अन्तर्गत सुजिया से उमरूकला मार्ग का पुनः निर्माण एवं डामरीकरण का कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 67.60 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत अशोक फार्म दमगढ़ा मार्ग से गुरूद्वारा से तिवारी फार्म होते हुए बंगाली कालोनी तक सड़क का पुनः निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 98.43 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत सुनपहर पक्की रोड से निन्दर सिंह के फार्म का ओर मार्ग का पुनःनिर्माण का कार्य (विस्तृत आगणन) हेतु रूपये 51.02 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद देहरादून
जनपद देहरादून में विकासनगर में कुल रूपये 87.37 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड विकासनगर के अन्तर्गत केदारवाला-बालूवाला मार्ग के कि0मी0 1 से 4.500 तक प्रीमिक्स कार्पेट रोड, साईनेज, कल्वर्ट एवं नाली निर्माण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 56.28 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र-विकासनगर के विकासखण्ड विकासनगर के अन्तर्गत बाड़वाला-जुड्डो मार्ग के कि0मी 8.00 से कटापत्थर नहर तक इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 31.09 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र न्यू कैन्ट में पटेलनगर, इंजीनियर्स एन्कलेव एवं गोविन्द गढ़ के आन्तरिक क्षतिग्रस्त मार्गो का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 207.09 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
रायपुर में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधान सभा क्षेत्र-रायपुर के विकासखण्ड रायपुर के अन्तर्गत अम्बीवाला गुरूद्वारा (रिंग रोड) दिव्य विहार नजदीक राजीव नगर देहरादून तक सड़क निर्माण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 40.86 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मसूरी में मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक 250 तक की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ने के अन्तर्गत कैरवान करनपुर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 68.12 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद टिहरी गढ़वाल
जनपद टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग में कुल रूपये 204.03 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें एस0सी0एस0पी योजना के अन्तर्गत पौड़ीखाल-भासौं मोटर मार्ग से ग्वालनानगर-कोटेश्वर महादेव मोटर मार्ग का अवशेष लम्बाई के भाग का नवनिर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1) हेतु रूपये 100.86 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत गजा मोटर मार्ग के कि0मी 2.00 में कर्णादेवी मंदिर से छौड़ोकीधार-रूणेसारी-बदरगांव-पुरथुधार मोटर मार्ग का विस्तार कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1) हेतु रूपये 103.17 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद चम्पावत
जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र-चम्पावत के अन्तर्गत श्यामलाताल-पोथ मोटर मार्ग में राई सिंह खेड़ा से गठला-गंगसीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 37.85 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा लोहाघाट में कुल 133.54 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड आराकोट में 12 कि0मी (सेतु सहित) घाट नेत्र सलान मोटर मार्ग का विस्तार कार्य के द्वितीय चरण हेतु 68.97 लाख रूपये तथा राज्य योजना के अन्तर्गत पाटी बाजार से पाटी तहसील तक मोटर मार्ग में इन्टरलाकिंग टाईल्स व नाली निर्माण के कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 64.57 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद उत्तरकाशी
यमुनोत्री में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र-यमुनोत्री में राजस्तर सरनोल मोटर मार्ग के बुटाधार बैण्ड से गडाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 29.26 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यमुनोत्री में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाषी के विधान सभा क्षेत्र यमुनोत्री के विकासखण्ड डुण्डा के अन्तर्गत गोनाग मोटर मार्ग से पंयासारी होते हुए ब्रहमखाल-जुणगा मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य किमी0 02 से 04 तक। (द्वितीय चरण स्टेज-1) हेतु 59 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी के विधान सभा क्षेत्र-यमुनोत्री के विकासखण्ड नौगांव के अन्तर्गत खरादी से खनेडा तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 77.64 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा क्षेत्र पुरोला में कुल रूपये 165.23 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें विकासखण्ड मोरी के जखोल सावणी सटूडी फिताडी मोटर मार्ग का सेतु सहित निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 73.77 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड मोरी के मोरी ओसला पैदल मार्ग पर पैदल स्टील गर्डर सेतु का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 4.52 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड पुरोला के अन्तर्गत महर गांव हल्का वाहन मार्ग का मोटर मार्ग में उच्चीरकण एवं डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 71.90 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड मोरी के अन्तर्गत जखोल से लिवाड़ी पैछल मार्ग का सुदृढ़ीकरण का कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 13.22 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत े विकासखण्ड मोरी के अन्तर्गत नैटवाड़ से नासना हेतु मोटर मार्ग निर्माण(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 1.82 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
गंगोत्री में कुल 111.93 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत सैज जखोल मोटर मार्ग के कि०मी 7 गोरशाली से जोकाणी(इण्टर कालेज) तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 31.66 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 से ग्राम सिरोर तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 14.94 लाख रूपये की स्वीकृति, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड भटवाड़ी में ज्ञानसू साल्ड मोटर मार्ग से गमदिड गाव-लटुड गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 65.33 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
जनपद पिथौरागढ़
जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में कुल 368.62 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद के विधानसभा पिथौरागढ़ के अन्तर्गत बालाकोट से बौरागांव व हाटगांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 79.94 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत सुकौली गणकोट से रावलगांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (विस्तृत आगणन) 38.33 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा पिथौरागढ़ के अन्तर्गत मरसोली खतेड़ा मार्ग के कि०मी० 08.00 डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) 42.48 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा पिथौरागढ़ के अन्तर्गत टनकपुर रोड (रा०मार्ग) से टाला फगाली मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य(द्वितीय चरण) हेतु 155.86 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा पिथौरागढ़ के अन्तर्गत मसोलीभाट-सिमलकोट- खतेड़ा मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 52.01 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में कुल 233.74 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य योजना के अन्तर्गत जाख धौतेल मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य हेतु 76.86 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत कनालीछीना मोटर मार्ग से सतगढ़ तक मोटर मार्ग का निव निर्माण कार्य हेतु 42.57 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत छड़नदेव न्वाली मोटर मार्ग से रूनड़ा तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य हेतु 59.50 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत कुमलता गंगासेरी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य हेतु 54.81 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
धारचूला में मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत ग्राम मजथाम पयया मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 102.57 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

स्पीकर प्रेमचंद ने 101 फीट ऊंचे तिरंगा को फहराकर दी सलामी

तिरंगा झंडा जिस शान से लहराता है उसे देखकर हर भारतवासी का हृदय भावों से भर जाता है। देश के प्रति समर्पण और प्रेम का संचार मन में होता है। इसी भाव को प्रेरित करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा भवन देहरादून में आज 101 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया।
प्रदेश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था विधानसभा भवन में देश की आजादी एवं उसकी आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंडा राष्ट्र के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से आज 101 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। ध्वजारोहण के दौरान पुलिस के जवानों ने धुन के साथ ध्वजारोहण स्तंभ के शीर्ष तक राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कराया और तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्विच दबाकर झंडे का आरोहण किया एवं झंडे को सलामी दी।ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान से पूरा परिसर गूंज उठा।

इससे पूर्व परिसर के भीतर एक निश्चित स्थान से पुलिस के जवानों द्वारा तिरंगे को शोभायात्रा के रूप में ध्वजारोहण स्तंभ तक सम्मान के साथ लाया गया।इस दौरान पुलिस के जवानों के द्वारा बजाई गई धुन से परिसर का पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।परिसर में मौजूद लोगों की आंखों में तिरंगे को फहरता देख एक अलग सी ही चमक दिखी।

अवगत करा दें इसी साल 22 जुलाई को तिरंगा अंगीकार दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में 101 फीट ऊंचा ध्वज लगाने की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष ने की थी। जिसका कि 14 अगस्त से आधार स्तंभ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। यह तिरंगा झंडा 101 फीट ऊंचा 20 फीट चैड़ा और 30 फीट लंबा बनाया गया है। इसके साथ झंडे के लिए फोकस्ड लाइट्स भी लगाई गयी है। इसका सीधा फोकस तिरंगे पर पड़ेगा। हाइमास्क पोल पर लाइट लगाने के बाद रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा। मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, महिला विकास मंत्री रेखा आर्य सहित कई अन्य विधायक एवं तीनों सेना के अधिकारीगण मौजूद थे।

स्व.पंत ने राज्य में स्वस्थ संसदीय परंपरा की नींव रखीं

उत्तराखंड विधानसभा के सोमवार से शुरू हुए सत्र के पहले दिन दिवंगत कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश पंत को सदन ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने स्वर्गीय पंत को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि वह प्रदेश के विकास में दिए गए अविस्मरणीय योगदान के लिए हमेशा याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंत की कार्यशैली और मृदुभाषिता सभी को प्रेरणा देती रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में स्थित नवीन भवन का नाम स्वर्गीय पंत के नाम पर प्रकाश पंत विधानसभा अतिथि गृह रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्व.पंत ने राज्य में स्वस्थ संसदीय परंपरा की नींव डाली।
विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कार्यकारी संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने प्रस्ताव रखा कि प्रश्नकाल समेत सभी कार्यों को निलंबित करते हुए दिवंगत संसदीय कार्य एवं वित्तमंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाए। पीठ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इस मौके पर नेता सदन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वर्गीय पंत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से रोशनी डाली।

… फिर रो पड़े त्रिवेन्द्र रावत
अपने सहयोगी मंत्री के कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री रावत फफक पड़े और उनका गला भर आया। उन्होंने कहा कि राज्य से जुड़े तमाम सवालों के समाधान में पंत ने अहम भूमिका निभाई। हमने एक समाधानकर्ता खो दिया, उनकी कमी हमेशा खलेगी। यह कहते-कहते उनका गला भर आया। कुछ देर चुप रहने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी ने जब दस्तक दी, तब समझ नहीं सके। जब समझे तो देर हो चुकी थी। सभी ने पंत के स्वस्थ होने की कामना की, मगर नियति को यह मंजूर नहीं थी। इसके बाद फिर वह फफक पड़े।

पंत के चित्र पर माल्यार्पण
सदन में प्रवेश करने से पहले मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ ही सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों ने मुख्य द्वार पर पंत के चित्र पर पुष्पांजलि की। इसके बाद ही सदन में प्रवेश किया।

नेता प्रतिपक्ष का गला भर आया
सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पूर्व मंत्री पंत का असामयिक निधन हम सबकी अपूरणीय क्षति है। ज्ञान को विनम्रतापूर्वक प्रस्तुत करने की कला पंत में थी। यह खूबी कहीं नजर नही आती। उन्होंने पंत से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हम प्रकाश पंत को कई बार कहते थे कि आबकारी विभाग तुमने गलत लिया, यह तुम्हारे चरित्र के अनुरूप नहीं है। संस्मरण सुनाते-सुनाते वह भावुक हो गईं और गला भर आया। उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने कहा कि स्वर्गीय पंत ऐसे नेता थे, जिन्हें सभी फॉलो करते थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री के रूप में पंत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उनकी धरोहर को चिरस्थायी बनाए रखने का प्रयास होना चािहए।

एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे पंत
मुख्यमंत्री ने कहा कि मृदुभाषी और मुस्कान के साथ हर समस्या का निदान करने वाले पंत में सीखने की गजब की ललक थी। अंतरिम विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने संसदीय ज्ञान के जरिए इसे साबित किया। दिवंगत होने से पहले पंत एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने पंत के संसदीय व वित्तीय मामलों का ज्ञान, साहित्यिक रचनाओं, कार्यशैली का जिक्र भी किया।

साथी मंत्रियों ने किया पंत को याद
सरकार के मंत्रियों ने भी सदन में अपने साथी दिवंगत प्रकाश पंत को याद किया। कार्यकारी संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्व.पंत का राज्य के प्रति उनका समर्पण सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पूर्व मंत्री पंत ने नर सेवा से नारायण सेवा के कथन को फलीभूत किया। जीएसटी काउंसिल में भी पंत ने छाप छोड़ी। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि प्रकाश पंत वह पुंज थे, जिन्होंने राजनीति में उच्च मानदंड स्थापित किए। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की भांति स्व.पंत ने राज्य के विकास में भूमिका निभाई। कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि व्यक्ति पद या पैसे से बड़ा नहीं होता, इंसानियत से बड़ा होता है। प्रकाश पंत ऐसे ही व्यक्ति थे। राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी को प्रकाश पंत के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य से जुड़े विषयों में जहां भी कठिनाई आई, उसके निराकरण में प्रकाश पंत ने अहम भूमिका निभाई।

बिहार के विधायक ने भी उत्तराखंड में वोट डाला

देहरादून।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को देहरादून में विधानसभा भवन में सुबह दस बजे से मतदान का सिलसिला शुरू हो गया था। सतपाल महाराज ने सबसे पहले विधानसभा भवन में मतदान किया। दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी मतदान किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत तय है। बिहार के आरजेडी विधायक विरेंद्र कुमार सिन्हा ने भी देहरादून स्थित विधानसभा भवन में मतदान किया। सुबोध उनियाल ने सबसे आखिरी में वोट डाला। दोहपर दो बजे तक सभी 70 विधायकों ने मतदान कर दिया था। बिहार के आरडेजी विधायक के मत को मिलाकर कुल 71 मत पड़े। मतदान में कुल 71 विधायक अपना मताधिकार का प्रयोग किया। जो विधायक उत्तराखंड विधानसभा में सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना वोट डाला, उसमें 70 विधायक तो यहां के हैं। वहीं विहार के एक विधायक विरेंद्र कुमार सिन्हा भी दून में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सिन्हा ने इस संबंध में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से पटना के बदले देहरादून में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। आयोग ने उनको अनुमति प्रदान कर दी है। उत्तराखंड के सभी 70 निर्वाचित विधायक अपने मताधिकार का इस्तेमाल देहरादून और सांसदों ने दिल्ली में किया। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधानसभा में तैयारी काफी समय पहले से चल रही थी। विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने बताया कि मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गयी विशेष प्रकार की पेन का ही इस्तेमाल किया गया। किसी भी मतदाता को कलम या मोबाइल फोन मतदान कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं थी। मतदान को लेकर विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

सत्ताधारी विधायकों ने शुरु की शिक्षा मंत्री की घेराबंदी


तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री की घेराबंदी शुरू हो गई। घेराबंदी सत्ताधारी भाजपा के विधायक कर रहे हैं। इसको लेकर आने वाले दिनों में सरकार की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है।
कड़क मिजाज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की संख्ती का रंग पांच शिक्षकों के अटैचमेंट के बाद उतरने लगा है। शिकायत एवं सुझाव प्रकोष्ठ में अटैच किए गए पांच शिक्षकों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सरकार इसे जायज बताते हुए अपने स्टैंड पर कायम है।
इस बीच, चहेते शिक्षकों का पसंद के स्कूल में तबादले को लेकर भाजपा के विधायकों ने शिक्षा मंत्री पांडे की घेराबंदी करनी शुरू कर दी है। विधायक मंत्री के सम्मुख अटैच किए गए शिक्षकों का मामला रख रहे हैं। इसी तर्ज पर अपने लोगों के लिए सुविधा मांगी जा रही है।
हालांकि अभी तक शिक्षा मंत्री हर किसी को तबादले के लिए दो टूक ना कर रहे हैं। नियमों का हवाला भी दे रहे हैं। बावजूद इसके विधायकों और संगठन से जुड़े नेताओं का दबाव बढ़ रहा है। इससे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे स्वयं को असहज महसूस कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मामला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तक पहुंच गया है। तबादलों के लिए सिफारिश की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री की घेराबंदी की सघनता बढ़ रही है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.