भाजपा और आप के बीच जुबानी जंग तेज

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल ने हमेशा ही देश विरोधी तत्वों के सुर में सुर मिलाने और तुष्टीकरण की राजनीति की है और अब चुनाव से ठीक पहले वह उत्तराखंड में जिस तरह घोषणाएं कर रहे हैं उसका उनको कोई लाभ नहीं होने वाला है, क्योंकि वह विश्वास खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज आध्यात्मिक तीर्थ की बात करने वाले केजरीवाल हमेशा राम मंदिर के विरोधियों के सुर में सुर मिलाते रहे हैं। अचानक उनका सनातन में आस्था और भक्ति में विश्वास का जाग्रित होना चुनावी महत्वाकांक्षा से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि सैन्य बहुल उतराखंड के लोग उनके सर्जिकलस्ट्राइक में सुबूत मांगने और देश द्रोहियो की पैरोकारी करने से भी व्यथित हैं।
कोरोना काल में भी वह उत्तराखंड के कोटे के ऑक्सीजन सिलेण्ड़र और जरुरी दवाओ के कोटे को भी कालाबाजारी के लिए डंप कर चुके हैं और अदालत को भी गुमराह कर चुके हैं। केजरीवाल के अस्पतालों को लेकर झूठे दावो की पोल कोरोना के समय खुल चुकी हैं। पराली को लेकर घोटाला भी सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि पहले केजरीवाल को दिल्ली की स्तिथी को व्यवस्थित करना चाहिए, क्योंकि दिल्ली बरसात में पानी का कटोरा बन जाता है और अब प्रदूषण के चलते वहां पर सांस लेना मुश्किल हो गया है। झूठी और झान्सा देने की राजनीति अधिक समय तक नहीं चल सकती, क्योंकि केजरीवाल जनता का विश्वास खो चुके हैं। अस्तित्व की तलाश में वह अब लगातार घोषणाएं कर रहे हैं जिनका कोई अर्थ नहीं है और न ही लोगो को उन पर विश्वास है।

कांग्रेस का बूथ जीतने पर फोकस, चुनाव जीतने लिए कर रहे मेहनत

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रभारी के दिशा निर्देशानुसार उत्तराखंड कांग्रेस के तत्वावधान में 20 नवम्बर को प्रदेश भर में आयोजित बूथ ट्रेनिग कार्यक्रम के तहत आज देहरादून रोड स्थित कार्यलय में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने बूथ ट्रेनिंग कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।
खरोला ने कहा कि बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के दौरान उन्हें कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने के लिये और चुनाव के दौरान और बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत प्रबंधन के लिए पशिक्षण दिया जाएगा।
खरोला ने कहा कि कोई भी चुनाव बिना बूथ की मजबूती के नही जीता जा सकता है। अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम विजय जरूर होगे।
बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक विजय सारस्वत ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जय राम आश्रम में बूथ प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया जाएगा जिसमे ऋषिकेश विधानसभा के समस्त 171 बूथों के कांग्रेस जन मौजूद होंगे। सारस्वत ने कहा के दिल्ली से प्रशिक्षण देने आने वाली टीम में कुछ ऐसे प्रशिक्षित लोग होंगे जो पूरे भारतवर्ष में जाकर विशेष तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं जिसमें विशेष तौर पर ऋषिकेश के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह भी मौजूद रहेंगी।
बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, डॉ. केएस राणा, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, मनोज गुसाईं, लल्लन राजभर, विजयपाल रावत, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, संजय गुप्ता, राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, सोनू पांडे आदि मौजूद रहे।

महिला, बुजुर्ग और युवाओं को मिलकर करना होगा चुनाव में कार्य-रमोला

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर स्थित लक्ष्य पैलेस में एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला के उपस्तिथि में बूथ कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें आगामी 2022 चुनाव के लिए महिलाओं और युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण बताई गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार से युवाओं को अवगत करते हुए बताया कि भाजपा की ये लुटेरी सरकार किस तरह लोगो को लूटने का काम कर रही है। इसके विरुद्ध युवाओं और महिलाओं को एक साथ एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ के निशान के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा और जो भाजपा की निकमी सरकार है इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का काम युवाओं और महिलाओं को करना होगा। महिलाओं और युवाओं के साथ हुई बैठक में युवाओं और महिलाओं के सुझावों को बड़ी गंभीरता से सुनकर उन पर अमल करने का संकल्प लिया। इन्ही सुझावों की सूची में एक आपत्ति ऋषिकेश शहर के एक मात्र पीजी कॉलेज पर की गई घोषणाओं के विरोध में युवाओ द्वारा बताई और महिलाओं द्वारा रसोई गैस, खाद्यय तेल के बढ़ते दामों पर आपत्ति जताई गई कि किस तरह से भाजपा के नेताओं ने झूठी घोषणा कर आम जन मानस के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजभर ने कहा कि अब वरिष्ठजनों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये व बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े और आज समाज में महिलाओं और युवाओं का प्रभुत्व ज्यादा है जो समाज को सार्थकता ओर सकारात्मकता की ओर ले जाने की शक्ति रखते है समस्त महिला शक्ति और युवाशक्ति से आह्वान किया है।
बैठक में तनीषा बिजल्वाण, लक्ष्मी देवी, कलावती, सुमन, आशा राजभर, पुष्पा शाह, राजेश शाह, मन्नू राजभर, ज्योति हलदर, सतीश राजभर, लक्ष्मण, अनिल कुमार, राजेश राजभर, शुभलाल, पिंटू प्रजापती, मोहित कुमार, सूंदर गौड़, हजरत अली, कार्तिक कुशवाहा, सुनील साहनी, नीरज सिंह, श्याम शर्मा, सुनील, मनोज राजभर, मुन्नीलाल आदि लोग मौजूद रहे।