कैबिनेट मंत्री अग्रवाल तिरंगा रैली के जरिये राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दिया

उत्तराखंड जन विकास मंच की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। तिरंगा यात्रा में लोगों के साथ मंत्री डॉ अग्रवाल ने भारत माता की जय सहित देश समर्पित नारे भी लगाए, जबकि देश के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले महान पुरुषों को नमन भी किया गया। इस दौरान यात्रा मार्ग में विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा हुई।
रविवार को परशुराम चौक से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई त्रिवेणीघाट पहुंची। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने तिरंगा रैली के साथ लोगों को अपने घर पर देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया। कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र की आजादी का 75 साल पूरा होना अपने आप में गौरव की बात है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह पहल नागरिकों और राष्ट्रीय ध्वज के बीच व्यक्तिगत जुड़ाव पैदा करने के लिए है। यह आजादी का एक उत्सव है। स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान की वजह से आज हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं। कहा कि तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं है। तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है।आने वाले पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों से इस महान अभियान में प्रतिभाग कर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गयी।
इस अवसर पर अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, राहुल मनमीत, पवन शर्मा, राजीव कालड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, अमित चौधरी, दिनेश गुसाईं, हैप्पी गावड़ी, देवेंद्र बेलवाल, केके लाम्बा, ऋषि पोखरियाल, प्रदीप गुप्ता, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजू नरसिम्हा, कपिल गुप्ता, रवि शर्मा, शम्भू पासवान, जितेंद्र अग्रवाल, सुभाष शर्मा, राकेश थपलियाल, कुँवर सिंह, अजय कल्याण, भूपेंद्र राणा, जतिन जाटव, राजेन्द्र पाल, नीटू शर्मा, गिरीश नौटियाल, मनीष बिजल्वाण, मनीष मौर्य, गणेश बिजल्वाण, राजू बर्थवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कूड़ा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से कहीं और लगाया जाये-ब्लॉक प्रमुख डोईवाला

उत्तराखंड जन विकास मंच ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल लालपानी बीट में आबादी क्षेत्र में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड के विरोध में डोईवाला ब्लॉक पंचायत के प्रतिनिधियों से मिला। इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लालपानी बीट पर प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड से ग्रामीण क्षेत्र की काफी बड़ी आबादी प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि यह कूड़ा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से कहीं और अन्यत्र लगे।
समिति के कोषाध्यक्ष स्वरूप सिंह पुंडीर ने कहा कि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज द्वारा पर्यावरण प्रभाव आकलन का सर्वे करते समय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का पालन नहीं किया गया। इतनी बड़ी आबादी की उपेक्षा की जिसका सभी क्षेत्रवासी पुरजोर विरोध करते हैं। मंच के द्वारा साप्ताहिक हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत चौथे दिन शाम 5 से 7 गुर्जर बस्ती में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में समिति के संयोजक सत्य कपरूवान, ग्राम प्रधान गुमानीवाला दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, रीना रागढ़, पूर्व प्रधान सतीश रावत, आशुतोष शर्मा, मनोज गुसाई, विनोद पोखरियाल, गजेंद्र गोसाई, देवेंद्र दत्त बेलवाल, सतपाल राणा, रमेश भट्ट, धर्मेंद्र सिंह, विपिन शर्मा, धर्म सिंह क्षेत्री, नत्थी लाल सेमवाल आदि शामिल रहे।

नगर निगम प्रशासन के खिलाफ उत्तराखंड जन विकास मंच लामबंद

उत्तराखंड जन विकास मंच ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला है। मंच लाल पानी बीट स्थित गुलरानी क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड स्थापित करने के प्रस्ताव से नाराज है। उन्होंने आबादी क्षेत्र से दूर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की मांग की।
शुक्रवार को उत्तराखंड जन विकास मंच ट्रंचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति ने गुमानीवाला में हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों को दरकिनार करते हुए आबादी क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसके चलते भविष्य में पानी, मिट्टी और वायु दूषित हो जाने के कारण भावी पीढ़ी को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए मंच इसका पुरजोर विरोध करता है। समिति सह संयोजक मनोज गुसाईं ने कहा कि मंच द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोधस्वरूप तथा जन जागरूकता के लिए साप्ताहिक हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहले ही दिन अपना समर्थन प्रदान किया है।
इस दौरान लेखराज भंडारी, जनार्दन नवानी, वीर सिंह नेगी, विनोद पोखरियाल, देवेंद्र दत्त बेलवाल, गुमान सिंह बुटोला, सुंदर सिंह, नत्थीलाल सेमवाल, रोहित सिंह नेगी, उमेद गुनसोला, सुंदर सिंह, हंसराम तिवारी, सौरव बहुगुणा, वासु रावत, विपिन कुमार, राहुल त्रिपाठी, महेश कुमार, नवीन देशवाल, हरिनारायण, आर्यन क्षेत्री, सुखदेव तिवारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड जन विकास मंच ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आंदोलन स्थगित किया

उत्तराखंड जन विकास मंच का पानी, बिजली के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और नगर निगम द्वारा संपत्ति कर को संशोधित ना करके बोर्ड बैठक में सिर्फ छूट का अधिकारातीत प्रस्ताव पास करने के विरोध स्वरूप 27वें दिन सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन को मानते हुए धरने को स्थगित कर दिया गया।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के आम जन की मांगों को देखते हुए बिजली, पानी जैसे मूलभूत विषयों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था। इसके कुछ समय पश्चात ऋषिकेश नगर निगम द्वारा शहरी उपभोक्ताओं पर बड़े शहरों जैसा संपत्ति कर वसूला जाना मंच को अपने आप में अन्याय पूर्ण प्रतीत प्रतीत हुआ। जिसके पश्चात इन ज्वलंत विषयों को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा नगर निगम संपत्ति कर के बिंदु को भी अपनी मांगों में सम्मिलित किया गया। मंच के पदाधिकारियों द्वारा कोविड गाइडलाइन को मानते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लेकर आंदोलन को आज स्थगित कर दिया गया जिसे नई सरकार के गठन के कुछ समय उपरांत पुनः शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर राजू गुप्ता, बेचन गुप्ता, राजेंद्र पाल, आशीष पंडित, नवीन जैन आदि उपस्थित रहे।

भवन कर वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर रैली निकालीं

उत्तराखंड जन विकास मंच ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। भवन कर वृद्धि वापस नहीं होने से नाराज मंच के सदस्यों ने आक्रोश रैली निकाली। नगर निगम प्रशासन पर आम जनता का शोषण करने का आरोप लगाया।
रविवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने धरना रविवार को 21वें दिन भी जारी रहा। नगर निगम प्रशासन पर आक्रोशित मंच सदस्यों ने आम लोगों के साथ धरना स्थल से आक्रोश रैली शुरू की। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर संपन्न हुई। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन ने भवन कर की दरों को संशोधित कर कम करने के बजाय सिर्फ छूट का प्रस्ताव बोर्ड बैठक पारित कर छलावा किया है। उन्होंने भवन कर की दरों में की गई बढ़ोतरी के साथ ही पेयजल और बिजली की बढ़ाई गई दरों को भी वापस लेने की मांग उठाई है।
रैली में मंच सचिव लेखराज भंडारी, संरक्षक रामकृपाल गौतम, राजकुमार अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, राजेंद्र पाल, सुधीर राय, मानवेंद्र सिंह कंडारी, महावीर उपाध्याय, लक्ष्मण चौहान, जतिन जाटव, बैचेन गुप्ता, लल्लन राजभर, उमेश शर्मा, प्रवीण सिंह, सुभाष शर्मा, अरुण पंडित, मुरली शर्मा, जनार्दन नवानी, बीडी चंदोला, विपिन शर्मा, रमेश, जयकुमार, कुंवर सिंह, विक्रम सिंह, धर्मपाल सिंह, मोहित राजपूत, दीनानाथ, वीर सिंह नेगी, गजेंद्र बिष्ट, संदीप भंडारी, देवेंद्र बेलवाल, हीरा सिलस्वाल, रश्मि, कविता, सरोज, मुन्ना, कुसुम, मोहिनी, अंशुल, आकाश सिंह, सुरेंद्र नेगी, महेंद्र, सुशील पाल, अशोक पाल, सुरेश कुमार, नरेश पोखरियाल, रमेश भट्ट, सुरेंद्र थापा, संतोष सिंह, संदीप, कुशल पाल आदि शामिल रहे।

बिजली-पानी और भवन कर में वृद्धि के खिलाफ धरना जारी रहा

पानी, बिजली मे अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की छूट खत्म करने के विरोध में उत्तराखंड जन विकास मंच का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा।
प्रतिदिन के हिसाब से धरने को समर्थन देवभूमि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ऋषिकेश द्वारा दिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा व सचिव बेचन गुप्ता ने कहा कि बिजली पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि की जा रही है जो की कोविड-19 महामारी में प्रतिकूल आर्थिक संकट से पीड़ित जनता पर दोहरी मार है।
पूर्व सभासद रवि कुमार जैन व पूर्व सभासद हरीश आनंद ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर में जनता पर पड़ने वाले कर के प्रभाव के गुण-दोषों पर अध्ययन करे बगैर स्वनिर्धारित संपत्ति कर प्रणाली लागू करना बहुत ही तानाशाही पूर्ण रवैया है। हम सभी उत्तराखंड जन विकास मंच की मांगों का समर्थन करते है।
मंच के सचिव लेखराज भंडारी ने बताया कि हमारे आंदोलन के क्रम में कल धरना स्थल पर ही जन समस्याओं से संबंधित विभिन्न विभागों का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया जाएगा।
इस अवसर पर धरने को समर्थन करने वालों में आशुतोष शर्मा, राजेंद्र पाल, जतिन जाटव, सतवीर पाल,, राजेश कुमार, तारकेश्वर, संजय कुमार, दिनेश कुमार, राकेश कलुड़ा, मनोज जाटव, कपूर चंद गुप्ता, बीपी भट्ट, जगदीश, भरत सिंह, गायत्री देवी, योगेश शर्मा, अमन अरोड़ा, राजू राजभर, सुशील पाल, विपिन शर्मा, आशुतोष डंगवाल, राजेश पांडे, प्रभुदयाल शर्मा, संजय शर्मा, राजेश शाह, मुन्ना रावत, कीमत गुप्ता, आशीष नौटियाल, भूपेंद्र सिंह, ओम प्रकाश राणा, घनश्याम झा, राजेश कुमार, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड जन विकास मंच अब नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को करेगा जागरुक

उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा पानी, बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्व निर्धारित संपत्ति कर अतार्किक रूप से बढ़ाए जाने के विरोध स्वरूप धरना आज चौथे दिन भी जारी है। विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन देने वालों के क्रम में आज के दिन बनखंडी व मायाकुंड क्षेत्र के सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग शामिल हुए।
पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद ऋषिकेश वीरेंद्र शर्मा छोटू भाई ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि पानी, बिजली व हाउस टैक्स में वृद्धि तार्किक दृष्टि से बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आंदोलन में नए नवाचार के द्वारा (यथा-नुक्कड़ नाटक, विभिन्न ग्राम और वार्ड में बैठक व सभाएं आदि) जनता से जुड़े। जिससे कि आंदोलन अपनी परिणति पर उतर सके।
मंच के संरक्षक रामकृपाल गौतम ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर में बढ़ोतरी ऋषिकेश की जनता के साथ अन्याय है और जब तक संपत्ति कर की दर को कम नहीं किया जाता आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर धरने को समर्थन देने वालों में आशुतोष शर्मा, नागेंद्र सिंह, आदेश शर्मा, विपिन शर्मा, गुरमुख सिंह, राकेश कंडवाल, सोनू चौरसिया, हिम्मत गुप्ता, हीरालाल वर्मा, राजेश बेचन गुप्ता, शशिकांत गिरी, उमेश गिरी, पप्पू कुमार, संजय, जलेश्वर प्रसाद, आशीष गुप्ता, प्रवीण, मनीष मौर्य, राजेश गुप्ता, बृजेश पुरोहित, सरला देवी, गायत्री देवी, चंदन कुमार, विनोद वर्मा, जयकुमार आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड जन विकास मंच ने अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रखा

उत्तराखंड जन विकास मंच का बिजली, पानी के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम संपत्ति कर मे 50 प्रतिशत की छूट खत्म करने के विरोध स्वरूप का धरना तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा।
प्रतिदिन की तरह विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन देने वालों के क्रम में आज लेखराज भंडारी के नेतृत्व में तपोवन व्यापार सभा द्वारा धरने को समर्थन दिया गया। तपोवन के उपप्रधान दीपू पुंडीर, रवि धमांदा, अनिल धमांदा, शिवरतन व जतिन जाटव, आशुतोष शर्मा, बबलू गुप्ता, कुलदीप कुमार पांडे, प्रेम शंकर, राजेश चतुर्वेदी, शंभू साहनी, राकेश मिश्रा, करण शर्मा, शशि कंडवाल, वीरेंद्र गुप्ता, आकाश सिंह, संतोष कुमार, बेचन गुप्ता, कीमत गुप्ता, सुरेंद्र पप्पू भंडारी, अर्जुन गुप्ता, राम ध्यान, राम अवतार शर्मा, उमेश भारती, योगेश शर्मा, प्रवीण सिंह, गजेंद्र सजवान, विकास, केवट सिंह, राज राजपूत, राजेंद्र पाल, राजीव गुप्ता, राहुल मनमीत, राजू गुप्ता, सुनील चौधरी, रामअवतार शर्मा आदि ने समर्थन दिया।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाता है। पानी-बिजली व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है। सरकार को बिजली पानी में होने वाली गैर वाजिब वृद्धि को वापस लिया जाना चाहिए।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय व मंच के सचिव लेखराज भंडारी ने बताया कि बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज भी मीटर रीडिंग के अनुसार अलग-अलग आ रहा है। सरकार अगर बिजली के बिलों से फिक्स चार्ज फ्यूल चार्ज ग्रीन टैक्स अगर हटाती है तो उपभोक्ताओं को कम से कम विद्युत बिलों में 40 प्रतिशत की राहत मिलेगी।
विक्रम एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चौधरी व रामअवतार शर्मा ने कहा कि सरकार नगर निगम संपत्ति कर मे होने वाली बढ़ोतरी वापस ले।

जनहित के मुद्दों को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच का धरना शुरु

पानी और बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि समेत हाउस टैक्स दोगुना करने के विरोध में उत्तराखंड जन विकास मंच ने हरिद्वार रोड पर धरना प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरना जारी रहेगा।
सोमवार को हरिद्वार रोड पर लोनिवि गेस्ट हाउस के सामने एकत्रित हुए उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से विकास मंच स्व निर्धारित संपत्ति कर प्रणाली के संबंध में नगर निगम प्रशासन से पत्राचार के माध्यम से हाउस टैक्स की दर कम करने की मांग उठा रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
मंच संरक्षक रामकृपाल गौतम ने बताया कि हाउस टैक्स दर कम करने की जगह 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया था, लेकिन उसका भी लाभ नहीं मिल रहा है। इसका खामियाजा आर्थिक रूप से कमजोर संपत्ति स्वामी से लेकर रेस्टोरेंट संचालक, दुकानदार, पर्यटन व होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार से हाउस रेंट अलाउंस के अनुसार संपत्ति कर की दर को संशोधित कर एक तिहाई करने की मांग उठाई। संरक्षक हरि सिंह भंडारी ने पानी और बिजली के बिलों में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि पर आक्रोश जताया।
धरना प्रदर्शन में हिकमत नेगी, गजेंद्र सजवाण, राजे नेगी, गंगाशरण यादव, योगेश शर्मा, विपिन शर्मा, राजेंद्र पाल, विनोद सजवाण, राजू गुप्ता, राहुल वर्मा, आकाश सिंह, सुधीर गुप्ता, सोनी पाल, सतेंद्र, जितेंद्र, जीएस भंडारी, मृत्युंजय गुप्ता, राकेश कंडवाल, राजेश राजभर, उमेश शर्मा, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.