विभागीय मंत्री के समक्ष परिवहन व्ववसायियों ने रखी अपनी मांग

उत्तराखंड परिवहन महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में सूबे के परिवहन मंत्री चंदन रामदास से विधान सभा देहरादून में मिला एवं वाहनों पर लगने वाली व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस के संबंध में माननीय परिवहन मंत्री जी को अवगत कराया।

राय ने कहा की राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा समस्त यात्रा में चलने वाली वाहनों में शर्त लगाई की वाहनों में वीएलटीडी लगाना अनिवार्य होगा। तत्पशात ही यात्रा में ग्रीन कार्ड जारी होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर यात्रा काल में अफरा-तफरी का माहौल हो जाएगा। जिससे यात्रा प्रभावित होगी, सरकार को चाहिए कि यात्रा समाप्ति के पश्चात स्टेप वाइज वाहनों पर वीएलटीडी लगाना सुनिश्चित करें।

माननीय परिवहन मंत्री जी ने समस्त बातो को ध्यान पूर्वक सुना और ये आश्वस्त किया की यात्रा से पूर्व इस तरह की कार्यवाही नही की जाएगी यात्रा को निर्विवाद रूप से एवं सुरक्षित यात्रा कराना हमारी जिम्मेदारी है ।

प्रतिनिधिमंडल में रुपुकुंड पर्यटन के अध्यक्ष भुपाल सिंह नेगी,यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला एवं वाहन स्वामी ओम प्रकाश रुडोला उपस्थित थे ।

भोले महाराज के जन्मदिन पर टैक्सी व जीप चालकों को मिला राशन

हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज व माता मंगला की ओर से भेजी गई राशन किटों को टैक्सी व जीप चालकों में वितरित किया गया। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने यह राशन किटें आज वितरित कीं।

भारी बारिश के बावजूद यात्रा बस स्टैंड ऋषिकेश में 210 टैक्सी एवं जीप के चालकों को राशन वितरित किया गया। महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने समस्त चालको की ओर से भोले महाराज एवं माता मंगला का आभार प्रकट किया। कहा कि आपके द्वारा की जा रही मानव की निस्वार्थ सेवा आपको स्वयं में महान बनाती है। देवभूमि ऋषिकेश में एवं संपूर्ण भारत में आपके द्वारा जनहित में कार्य किए जा रहे हैं उनके लिए समस्त मानव समाज आपका सदेव ऋणी रहेगा।

राशन वितरण के दौरान यातायत पर्यटन सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र मोला, टीजीएमओं के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह बुंदेला, टैक्सी एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, डिलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, मदन कोठारी, बीएस भंडारी, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, मुकेश नेगी, बृजेश उनियाल, राकेश सेमवाल, आशुतोष तिवारी, विनोद भट्ट, दाताराम रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

भोले महाराज के जनमदिन पर 461 परिवहन कर्मियों को मिली राशन किट


हंस फाउंडेशन के सहयोग से चालकों और परिचालकों को परिवहन महासंघ ने खाद्य सामग्री बांटी। मौके पर 461 लोगों को राशन दिया गया। हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले महाराज के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यात्रा बस अड्डे पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले महाराज के जन्मदिन पर 461 चालक, परिचालक व वाहन सफाई कर्मियों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। हंस कल्चरल सेंटर संस्था से मदद की गुहार लगाई थी। इस पर सेंटर द्वारा चालकों-परिचालकों और क्लीनरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। बुधवार को टैक्सी एवं जीप चालकों को और गुरुवार को ऑटो और विक्रम चालकों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।

मौके पर यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला, टीजीएमओसी के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला, यतेंद्र बिजल्वाण, भूपाल सिंह नेगी, विनोद भट्ट, मदन कोठारी, मेघ सिंह चैहान, योगेश उनियाल, दाताराम, जसपाल रौतेला, दयाल सिंह भंडारी, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, राकेश सेमवाल, करण पंवार, मुकेश नेगी, बृजेश उनियाल, मान सिंह पंवार, दिवेश डोभाल, जितेंद्र, सुरेंद्र चैधरी, मनोज आर्य, आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री से मिले परिवहन व्यवसायी, आर्थिक पेैकेज देने की लगाई गुहार

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर परिवहन व्यवसायियों को राहत देने की मांग की। इस पर मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें आश्वास्त किया कि जल्द ही इस संदर्भ में आर्थिक पैकेज की घोषणा होने वाली है।

मुलाकात के दौरान परिवहन व्यवसायियों ने वाहनों की समर्पण अवधि बढ़ाने, आर्थिक मदद देने, इंश्योरेंस व परमिट की अवधि बढ़ाने सहित कई मांगें रखीं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जल्द ही परिवहन व्यवसायियों के लिए राहत पैकेज घोषित किया जाने वाला है। इससे सभी परिवहन व्यवासियों को लाभ होगा। अन्य मांगों पर भी सकारात्मक कार्यवाही जल्द की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय, यातायत पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला, टीजीएमओसी के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला, संचालक मेघ सिंह चैहान, रोटेशन यात्रा प्रभारी मदन कोठारी आदि शामिल रहे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर परिवहन व्यवसाईयों ने रखी समस्या, सकारात्मक आश्वासन भी मिला

उत्तराखंड परिवहन महासंघ का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में उनके आवास मैं मिलकर अपना मांग पत्र सौंपा।

महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने मुख्यमंत्री को परिवहन व्यवसाई की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा का संचालन 2 वर्ष से नहीं हो पाया है जिस कारण वाहन स्वामियों की आर्थिकी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। वाहन स्वामी वाहनों की किस्त नहीं दे पा रहा है, वहीं बिना चले वाहनों का टैक्स भरना पड़ रहा है। यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला ने बताया कि परिस्थितियां सामान्य होने पर कुछ वाहनों को लोकल सेवा के रूप में सड़कों पर उतारा गया है परंतु पुलिस एवं आरटीओ प्रवर्तन दल द्वारा नाहक ही चालान की कार्रवाई की जा रही है। जबकि उत्तराखंड की सीमा लगते हुए राज्यों द्वारा जैसे उत्तर प्रदेश और हिमाचल में परिवहन अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि गंभीर अपराध होने पर ही वाहनों का चालान किया जाए।

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत एवं यात्रा प्रभारी मदन कोठारी ने बताया कि यदि शीघ्र वाहन स्वामियों को आर्थिक राहत का पैकेज नहीं दिया जाता है, तो वाहन स्वामी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएगा। इसलिए सरकार को चाहिए कि शीघ्र अति शीघ्र वाहन स्वामी के हितों के लिए राहत पैकेज घोषित करें मुख्यमंत्री ने समस्त मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं आश्वासन दिया कि शीघ्र अति शीघ्र राहत पैकेज घोषित किया जाएगा। जिसमें निश्चित तौर पर वाहन स्वामियों को लाभ होगा।

यात्रा और परिवहन व्यवसाय को लेकर महासंघ और परिवहन प्राधिकरण के बीच हुई वार्ता

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों के मध्य चार धाम यात्रा एवं परिवहन व्यवसाय की विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में एक विस्तृत वार्ता हुई।

महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने विभागीय अधिकारियों को परिवहन व्यवसाय की विभिन्न समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण परिवहन व्यवसाय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसे में परिवहन विभाग एवं सरकार को चाहिए कि शीघ्र अति शीघ्र वाहन स्वामी की समस्याओं को निस्तारित करें उन्होंने बताया कि 2 साल से वाहन का संचालन बिल्कुल नहीं हो पाया है। इसलिए सरकार द्वारा वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि एवं 2 वर्ष का टैक्स माफ सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए एवं वाहनों के समर्पण की पुरानी नीति शीघ्र अति शीघ्र लागू करी जानी चाहिए। महासंघ प्रतिनिधियों द्वारा परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चैधरी को वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि के संबंध में प्रत्यावेदन भी दिया गया।

बैठक में परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चैधरी, उपायुक्त एसके सिंह, सहायक परिवहन आयुक्त सुधांशु गर्ग एवं सहायक परिवहन आयुक्त अनीता चमोला उपस्थित थे। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में नवीन रमोला उपाध्यक्ष यातायात पर्यटन सहकारी संघ, मदन कोठारी, प्रभारी संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति, मोहित नेगी, महंत विनय सारस्वत, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चैहान, योगेश उनियाल, भगवान सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

परिवहन व्यवसायियों ने पेट्रो पदार्थों में वृद्धि करने पर किया प्रदर्शन


ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर परिवहन संस्थाओं के सदस्यों ने काली बंधी बांध ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला ने कहा कि केंद्र सरकार के पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार भारी वृद्धि के कारण वाहन मालिकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। डीजल मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई भी अपने चरम पर है। केंद्र सरकार को पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर डीजल का अवमूल्यन करना चाहिए।

ऑटो विक्रम परिवहन महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार का कोरोनाकाल में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करना व ऑल इंडिया परमिट पॉलिसी एवं स्क्रैप पॉलिसी लाना निंदनीय है। उन्होंने डीजल की कीमतों को कम करने, परिवहन व्यवसायियों को राहत देने आदि मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन देने वालों में भगवान सिंह राणा जिला अध्यक्ष जीप कमांडर एसोसिएशन, बलवीर सिंह नेगी अध्यक्ष जीप कमांडर एसोसिएशन, विजय पाल सिंह रावत अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, विनोद भट्ट संचालक गढ़वाल मंडल, योगेश उनियाल संचालक यातायात पर्यटन, मेघ सिंह चैहान संचालक टिहरी गढ़वाल मोटर, हेमंत ढंग अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी मेक्सी, बालम सिंह मेहर संचालक रूपकुंड पर्यटन विकास, जयप्रकाश नारायण अध्यक्ष इनोवा टैक्सी, रामचंद्र व्यास सचिव जीप कमांडर यूनियन, ललित सक्सेना, कुलदीप धस्माना, बृजेश उनियाल, देवेश डोभाल, मुकेश नेगी आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जताया आभार

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने बीते दिन पर्यटन, परिवहन और होटल व्यवसाय से जुड़े कई संगठनों द्वारा निकाली गई। पदयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने और सरकार द्वारा उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया है।

महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की कोविड-19 की वजह से पर्यटन, परिवहन और होटल व्यवसाय बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं ऐसे में मजबूरी में हमें अपनी मांगों को लेकर ऋषिकेश,हरिद्वार से देहरादून तक पैदल यात्रा करनी पड़ी। उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हमारी सभी मांगों को जायज बताया है और तत्काल कार्यवाही की के निर्देश दिए हैं। हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं। उत्तराखंड परिवहन संघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने पदयात्रा में सहयोग के लिए रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी, डोईवाला ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव चैधरी, टोयोटा मोटर्स के शांतनु वशिष्ठ का धन्यवाद किया है। पदयात्रा और वार्ता के सफल होने पर यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला और महंत विनय सारस्वत ने संपूर्ण प्रदेश से आए हुए सभी परिवहन व्यवसायियों का हार्दिक आभार प्रकट किया है।

बैठक में परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और यात्रा पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला द्वारा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी एस मान, दून वैली के अध्यक्ष कृष्णा पंत, कमांडर यूनियन के बलवीर नेगी, आशुतोष शर्मा बंटी, महासचिव आदेश सैनी, टूर ऑपरेटर से नवीन मोहन,ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी, अभिषेक अहलूवालिया, गिरीश भाटिया, संजय शर्मा, विजय शुक्ला, चंद्रकांत शर्मा, नवीन मोहन,मेघ सिंह चैहान, मदन कोठारी, बलवीर सिंह रौतेला, भगवान सिंह राणा, प्रीतम चैहान, वीर सिंह पवार, हरीश नौटियाल, दाताराम रतूड़ी, करण सिंह पवार, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, यतेंद्र बिजल्वाण, राहुल सेमवाल, मोहित नेगी, बीएस, सुरेश जुयाल, ओम प्रकाश मैठाणी, विनोद भट्ट, शिवा जोशी, प्यार सिंह गुनसोला, रकम पोखरियाल, नवीन भट्ट आदि का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया है।

डोईवाला में विश्राम के बाद शनिवार को सीएम आवास पहुंचेगे परिवहन व्यवसायी


उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने चारधाम यात्रा शुरू करवाने और टैक्स में राहन देने के अलावा वाहन स्वामी, चालक व परिचालकों की समस्याओं को लेकर सीएम आवास के लिए पदयात्रा आज से शुरू की। सभी व्यवसायी एक साथ सीएम आवास के लिए पैदल ऋषिकेश से निकले, शाम होने तक पदयात्रा डोईवाला गुरूद्वारा पहुंची। यहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को पदयात्रा सीएम आवास के लिए प्रस्थान करेगी।

महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कोरेाना महामारी के चलते परिवहन व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका है। मगर, सरकार ने अभी तक परिवहन व्यवसायियों की सुध नहीं ली है। चार धाम की यात्रा न संचालित होने से परिवहन व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति तक डगमगा गई है। इसके बावजूद यात्रा पर प्रतिबंध सरकार द्वारा लगाया हुआ है। उन्होंने बताया कि आज पदयात्रा डोईवाला तक पहुंच सकी है। यहां गुरूद्वारे में रात्रि विश्राम के बाद महासंघ सदस्य शनिवार को सीएम आवास पहुंचेगे और वहां सीएम तीरथ सिंह को यात्रा शुरू करने, दो वर्ष का टैक्स छोड़ने, वाहनों की आयु सीमा बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पदयात्रा में टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा, संचालक बलवीर सिंह रौतेला, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला, संयुक्त रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, जीप कमांडर यूनियन अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, ललित सक्सेना, चंदन सिंह पंवार, दाताराम रतूड़ी, प्यार सिंह गुनसोला, मनोज आर्य, योगेश उनियाल, नवीन तिवारी, राम सिंह फरस्वान, नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चैहान, आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।

परिवहन महासंघ के आह्वान पर एकत्र हुए चालक, परिचालक व मालिक, किया बुद्धि शुऋि यज्ञ

सरकार द्वारा परिवहन व्यवसाईयों की अनदेखी करने और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ की ओर से बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। महासंघ के आह्वान पर समस्त परिवहन संस्थाओं के संचालकों, प्रतिनिधियों, वाहन स्वामियों एवं चालक, परिचालक एकत्र हुए और सरकार की शुद्ध बुद्धि के लिए हवन में आहूति दी। इस अभियान में उन्हें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच का भी साथ मिला।

महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि सरकार परिवहन एवं पर्यटन व्यवसायियों के हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। सरकार से परिवहन व्यवसायियों को उबारने के लिए गुहार लगातार लगाई जा रही है लेकिन सरकार पूरी तरह मौन है। सरकार को चाहिए कि परिवहन व्यवसाई को बचाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कोई सकारात्मक कदम उठाए। टीजीएमओ के उपाध्यक्ष यशपाल राणा ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि वाहन स्वामियों का 2 वर्ष का टैक्स और वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि यथाशीघ्र की जाए।

टेंपो विक्रम महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार संपूर्ण उत्तराखंड के लिए एवं संपूर्ण देश के लिए पर्यटन एवं परिवहन व्यवसायियों के हितों के लिए चार धाम यात्रा का संचालन शीघ्र अति शीघ्र शुरू करें, ताकि वाहन स्वामी अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था कर सकें। यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा वाहन स्वामी की उपेक्षा लगातार की जा रही है लेकिन यदि शीघ्र अति शीघ्र सरकार निर्णय नहीं लेती है, तो 1 लंबी लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी। साथ ही मौके पर ऋषिकेश विधायक द्वारा टोल प्लाजा के संबंध में जो मुकदमे दायर किए गए हैं उसे वापस लेने की भी मांग की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखंड परिवहन महासंघ को अपना पूर्ण समर्थन दिया। मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी ने कहा कि परिवहन महासंघ लगातार परिवहन विषयों के हित के लिए संघर्ष कर रहा है।

मौके पर भगवान सिंह राणा जिलाध्यक्ष जीप कमांडर यूनियन, बलवीर सिंह नेगी अध्यक्ष जीप कमांडर यूनियन, विनोद भट्ट संचालक गढ़वाल मंडल, नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चैहान, आशुतोष शर्मा, ललित सक्सेना, चंदन सिंह पवार, दाताराम रतूड़ी, प्यार सिंह गुनसोला, मनोज आर्य, योगेश उनियाल, नवीन तिवारी, रामसिंह फरस्वान, करण सिंह पवार, मान सिंह पवार, रुकुमसिंह पोखरियाल, मदन कोठारी, बृजेश उनियाल, इंद्रेश बर्थवाल, नवीन तिवारी, धनेश कंडियाल, विक्रम भंडारी, राकेश सेमवाल, आशुतोष तिवारी, सुरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.