एसडीएम से की कोयल घाटी तिराहे पर डिवाइडर बनाने की मांग

कांग्रेस प्रदेश महासचिव विवेक तिवारी ने ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे कोयल घाटी तिराहे पर डिवाइडर बनाने को लेकर उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सोपा। जिसमें उन्होंने कहा कि हरिद्वार रोड पर डिवाइडर बनाने के लिए पहले भी मांग की गई थी लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा इस मांग को अनसुना कर दिया। जिसका खामियाजा दीपावली की रात को देखने को मिला।

कोयल घाटी किराए पर डिवाइडर ना होने से दो लोगों की जान चली गई। डिवाइडर ना होने से यहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ऋषिकेश हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पर गड्ढे के साथ ही कई खामियां नजर आती है। जिसको अभिलंब ठीक करने की आवश्यकता है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से कोयल घाटी तिराहे पर अभिलंब डिवाइडर लगाने की मांग की है। जिससे सड़क हादसे पर रोक लगाई जा सके।

कांग्रेस की ऋषिकेश इकाई ने छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के लिए मांगे वोट


छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी की हार के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहित नेगी की हार के लिए ऋषिकेश कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।

प्रेस क्लब में हुई वार्ता के दौरान रोहित के साथ प्रदेश सचिव विवेक तिवारी ने कई नामों का जिक्र करते हुए उन्हें हार का जिम्मेदार ठहराया। कहा कि इससे प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत कराया गया है। कहा कि इस संबंध में कई तथ्य का ऑडियो और वीडियो होने का दावा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य कॉलेजों में भी इस तरह का भीतरघात हुआ है।

युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी युवा कांग्रेस, आज बैठक में हुआ निर्णय

मिशन 2022 को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति करेगी। साथ ही युवाओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाकर संगठन को मजबूत करेगी। यह निर्णय आज कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान किया गया।

युवा नेता विवेक तिवारी ने कहा कि इस माह के अंत तक युवा कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष व वार्ड कमेटियों का गठन युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा जाएगा । जिसमें जिला के पदाधिकारी इन सेक्टर के प्रभारी होंगे। विधान सभा पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य वार्ड प्रभारी नियुक्त होंगे।

युवा नेता जितेंद्र पाल पार्टी ने कहा कि युवा कांग्रेस वार्डो में जाकर वार्डों की समस्या के लिए निस्तारण की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अजय धीमान, प्रदेश महासचिव सनी प्रजापति, पूर्व छात्र अध्यक्ष, शिवम भारद्वाज, गौतम नौटियाल, राहुल पांडे, श्याम शर्मा, कृष्णा राजभर, गोविंद यादव, दक्षेश मनचंदा, आदित्य किंगर, अंशुमन चावला, हिमांशु कश्यप, यश अरोड़ा, मनीष राजभर, आशीष शर्मा, मनप्रीत सिंह, साहिल मलिक, विशाल स्नेह, श्याम थापा, दीपक वर्मा, आर्यन शर्मा आदि मौजूद थे।

अधिवक्ता कपिल शर्मा के जिला महामंत्री कांग्रेस नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

अधिवक्ता व पूर्व पदाधिकारी बार एसोसिएशन ऋषिकेश कपिल शर्मा को कांग्रेस परवादून में जिला महामंत्री के पद की कमान मिली है। उन्हें यह जिम्मेदारी उनके कार्यशैली व युवाओं के बीच पैठ होने तथा कुशल वक्ता होने पर दी गई। वहीं, कपिल शर्मा के जिला महामंत्री नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कपिल शर्मा के संगठन में जुड़ने से पार्टी को निश्चित रूप से लाभ होगा।

आज डोईवाला में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के समक्ष जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी के नेतृत्व में अधिवक्ता कपिल शर्मा को जिला महामंत्री कांग्रेस परवादून पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस निर्णय को सर्व सहमति से सभी पदाधिकारियों ने स्वीकार किया।

कपिल शर्मा ने कहा कि संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ना और जनता के बीच प्रदेश व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को रखेंगे। साथ ही कांग्रेस शासन काल में लिए गए अहम व महत्वपूर्ण फैसलों को रखेंगे। इसके अलावा पार्टी के अगले विजन को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक शूरवीर सजवाण, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, एआईसीसी अध्यक्ष जयेंद्र रमोला, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई विवेक तिवारी, अजय धीमान, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

जनता कर्फ्यू से लगातार निर्धनों को सूखा राशन और भोजन उपलब्ध करा रहा रियल एस्टेट

कहते है सही वक्त पर और जरूरतमंद व्यक्ति के चेहरे पर जो मुस्कान ला दे, वहंी वास्तव में समाज को दिशा दे सकता है। देशव्यापी लॉकडाउन में रियल एस्टेट एसोसिएशन यही काम ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए कर रहा है। जनता कर्फ्यू से ऋषिकेश में सक्रिय रियल एस्टेट एसोसिएशन रोजाना उत्तम क्वालिटी का आटा का कट्टा मात्रा 10 किलो, चावल मात्रा 10 किलो, दो किलो दाल, हर तरह के मसाले के पैकेट, एक लीटर सरसों के तेल की शीशी लोगों के जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर पहुंचा रहा है।

वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग जो खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर है और न ही उनके पास खाना पकाने के लिए चूल्हा जैसी कोई व्यवस्था है। इन लोगों का ख्याल भी रियल एस्टेट ने बखूबी से रखा है। इन लोगों के लिए संगठन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने दो वक्त का बना हुआ भोजन उपलब्ध कराया है। दिनेश कोठारी का मानना है कि जिंदगी बार-बार नहीं मिलती है, अगर हमारे जरिए किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है, तो इसे हमें अपनाना चाहिए। उन्होंने तमाम सामर्थ्यवान लोगों से संकट की इस घड़ी में निर्धन वर्ग के लोगों की मदद को आगे आने का भी आह्वान किया।

संगठन अध्यक्ष दिनेश कोठारी को अपनी युवा टीम का भी बहुत सपोर्ट मिल रहा है या यूं कहे कि दिनेश कोठारी की रीढ़ की हड्डी यही युवा है, इसमें विशाल कक्कड़, विवेक तिवारी, सार्थक कोठारी, अंकित अरोड़ा, सोनू किंगर, शिवम किंगर, आशीष छाम, आशीष नरूला, शैलेष जैन आदि युवा शामिल रहते है।

प्रीतम सिंह ने युवा नेता विवेक तिवारी की कराई घर वापसी

ऋषिकेश विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़े विवेक तिवारी को आज डोईवाला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान विवेक तिवारी ने अपने समर्थकों संग कांग्रेस में अपनी आस्था जताई।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विवेक तिवारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के कार्यक्रम में डोईवाला पहुंचे। जहां उनका स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिंह ने कहा कि विवेक तिवारी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे है। आज के दौर में युवाओं की कमी से जूझ रही कांग्रेस को विवेक जैसे संघर्षशील और मेहनती कार्यकर्ता व नेताओं की जरुरत है। विवेक तिवारी ने कहा कि चुनाव लड़ने के पीछे उनका मकसद सिर्फ जनसरोकार रहा है। कहा कि अब उन्होंने निर्णय लिया कि वर्तमान सरकार की जनविरोधियों नीतियों से लड़ने के लिए फिर से कांग्रेस को मजबूत करने की जरुरत है। क्योकि कांग्रेस ही समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और उनका विकास करने की बात कहती है और करती है।
गौरतलब है कि विवेक तिवारी पिछला विधानसभा चुनाव ऋषिकेश से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लड़ चुके है। वह राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा एकमात्र ऐसे प्रत्याशी रहे जिनका हर पोलिंग बूथ पर न सिर्फ चुनावी बस्ता रहा, बल्कि युवाओं की अच्छी संख्या बल भी देखने को मिला था।
इस अवसर पर मारकण्र्डेय राजभर, मनप्रीत सिंह, दिनेश भटट, कपिल शर्मा, कमल अरोड़ा, प्रिंस मनचन्दा, सागर वाधवा, गोविन्द यादव, अर्जुन पुरी सहित सैकड़ों समर्थकों ने सदस्यता ली।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.