मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का हो व्यापक उपयोग करेंः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

देहरादून। आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान हेतु प्रचार-प्रसार एवं सोशल मीडिया तंत्र को मजबूत किए जाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने सभी जनपदों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि आगामी चुनाव में सोशल मीडिया का विशेष महत्व है सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का व्यापक साधन है जिसे मतदाता जागरूकता एवं स्वीप गतिविधियों के लिए उपयोग किया जा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी बेहद आवश्यक है। उन्होंने समस्त जनपद के एसएसपी, एसपी को निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग का कार्य पुलिस विभाग भी तत्परता से करें।

समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने सोशल मीडिया तंत्र को मजबूत किए जाने के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनपद स्तर पर सोशल मीडिया के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोशल मीडिया कैलेंडर के अनुसार स्वीप गतिविधियों को आगे बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जागरूकता के लिए विभिन्न प्लेटफार्म पर नए आइडिया और बेस्ट प्रैक्टिसेज को इस्तेमाल करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जायें।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह सहित समस्त जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस कप्तान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी एवं मीडिया, सोशल मीडिया के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता सचल वाहन मतदाताओं को करेंगे जागरूक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सोमवार को सचिवालय में मतदाता जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) को रवाना किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण हेतु प्रेषित करना है। इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में गतिमान विधान सभा निर्वाचक नामावली का 1 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गढ़वाल एवं कुमायूँ मण्डल के लिए एक-एक वोटर अवेयरनेस वैन को देहरादून से रवाना किया गया।
सौजन्या ने विस्तार से जागरूकता रथों के रूट की जानकारी भी मीडिया को दी। गढ़वाल मण्डल में दिनांक 15 नवंबर, 2021 को देहरादून, विकासनगर एवं चकराता, दिनांक 16 नवंबर, 2021 को त्यूनी, पुरोला और बड़कोट, दिनांक 17 नवंबर, 2021 को उत्तरकाशी, टिहरी और घनसाली, दिनांक 18 नवंबर, 2021 को तिलवाड़ा, अगस्तयामूनी एवं ऊखीमठ, दिनांक 19 नवंबर, 2021 को रूद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग, दिनांक 20 नवंबर, 2021 को श्रीनगर, पौड़ी और सतपुली, दिनांक 21 नवंबर, 2021 को लैन्सडॉन, कोटद्वार और हरिद्वार, दिनांक 22 नवंबर, 2021 को बहादाराबाद, लक्सर और रूड़की में वैन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। कुमाऊं मण्डल में दिनांक 15 नवंबर, 2021 को देहरादून एवं जसपुर, दिनांक 16 नवंबर, 2021 को काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, एवं रूद्रपुर, दिनांक 17 नवंबर, 2021 को किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा एवं बनबसा, दिनांक 18 नवंबर, 2021 को टनकपुर, चंपावत एवं लोहाघाट, दिनांक 19 नवंबर, 2021 को पिथौरागढ़, डीडीहाट एवं थल, दिनांक 20 नवंबर, 2021 को चौकोली, बागेश्वर, कौसानी एवं सोमेश्वर, दिनांक 21 नवंबर, 2021 को द्वाराहाट, रानीखेत एवं अल्मोड़ा, दिनांक 22 नवंबर, 2021 को मुक्तेश्वर, नैनीताल एवं हल्द्वानी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त वैन के साथ नुक्कड़ नाटक टीम, स्वीप सामग्री तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा। जनपदों की स्वीप टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के युवा एवं महिला मतदाता केन्द्रित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
पहला जागरूकता नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कलाकारों ने सचिवालय परिसर में किया जिसकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सराहना की। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, स्वीप नोडल मो असलम, स्वीप कॉडिर्नेटर सुजाता उपस्थित रहे।

जुबिन नौटियाल करेंगे युवा मतदाताओं को जागरुक

देहरादून।
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बालीवुड के लोकप्रिय गायक एवं मतदाता जागरूकता हेतु स्टेट आईकॉन जुबिन नौटियाल द्वारा विकास नगर एव सहसपुर क्षेत्र के युवा मतदाताओं एवं छात्रों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि जिसके तहत गुरूवार को बीर शहीद केसरी चन्द्र कॉलेज, डाकपत्थर, देहरादून एवं अनुनाद पब्लिक स्कूल, चांदपुर, सहसपुर, देहरादून में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के स्कूलों एवं कॉलेज के छात्रों एवं युवा मतदाताओं द्वारा भाग लिया गया। उन्होंने बताया कि अगला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 11 नवम्बर, 2016 को द एनफिल्ड स्कूल, विकासनगर, देहरादून में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें जुबिन नौटियाल विकासनगर के आसपास के क्षेत्र के युवाओं/कॉलेज छात्रों को भारत के विलक्षण लोकतंत्र, लोकतंत्र के निर्माण में भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका, नैतिक मतदान के महत्व के बारे में परिचर्चा करेंगे साथ ही मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी करेंगे। 110उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मतदाता सहायता केन्द्र का संचालन भी किया जायेगा। युवाओं को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित मतदाता सहायता केन्द्र द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के विषय में आवेदन प्रपत्र, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक अभिलेखों के संबंध में सहायता जानकारी भी उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम के आस-पास के छात्रों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा सकें इस हेतु समस्त समीपवर्ती स्कूलों/कॉलेजों को भी कार्यक्रम के संबंध में सूचित किया जा चुका है।

2 से 3 नवम्बर प्रथम राज्य मतदाता महोत्सव

देहरादून।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने गुरूवार को सचिवालय स्थित सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के दृष्टिगत राज्य में, विशेषकर युवा वर्ग में मतदाता जागरूकता हेतु प्रथम राज्य मतदाता महोत्सव आगामी 2 से 3 नवम्बर, 2016 तक गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित किया जायेगा। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा0 नसीम जैदी, द्वारा एवं समापन प्रदेश के मुख्य सचिव २ात्रुघ्न सिंह, द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 02 नवम्बर, 2016 को मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं आयोग के अन्य सदस्य दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आयेंगे। प्रथम दिवस वे राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, आयकर, परिवहन, एक्साइज, आई.टी., लोक निर्माण विभाग आदि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। द्वितीय दिवस सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसी दिन राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव के साथ भी चुनाव आयोग मुलाकात करेंगा।
प्रथम राज्य मतदाता महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता विषयवस्तु को लोकप्रिय बनाना है। युवा मतदाता को लोकतंत्र की रचना मे भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका, मतदान का अधिकार, मतदान का महत्व एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में युवा वर्ग की नैतिक सहभागिता सुनिश्चित करना है।
102
श्रीमती रतूड़ी ने बताया है कि मतदाता जागरूकता महोत्सव के माध्यम से आगामी विधान सभा निर्वाचन-2017 मे 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करना है। महोत्सव में मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रमुख कार्यक्रमो एवं गतिविधियों यथा लोक संगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली कार्यक्रम, पारम्परिक वाद्ययंत्र पर आधारित कार्यक्रम, स्लेगन एवं पेटिंग प्रतिस्पर्धा, जीवंत चित्रकारी, रंगोली प्रतियोगिता, मेहन्दी आर्ट प्रतियोगिता, डिबेट, क्विज, युवा संसद, वीडियो क्लिपों, लघु फिल्मो का प्रदर्शन/ कार्यक्रमो का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें मार्च पास्ट स्काउट एवं गाइड द्वारा एवं बैंड पुलिस विभाग एवं आईटीबीपी द्वारा किया जायेगा। महोत्सव मे सुगम्य भारत के तहत दिव्यांग वर्ग के शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। इस शिविर के माध्यम से मॉडल के रूप में ब्रेल वोटिंग कैम्प का कान्सपेट भी प्रस्तावित है। दिव्यांग वर्ग से सम्बन्धित संस्थाओं रैफल होम, बजाज लर्निंग संस्था, शार्प मेमोरियल एवं एनआईवीएच द्वारा महोत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है।