फरीदाबाद से आये कांवड़िये को डूबने से बचाया

त्रिवेणीघाट पर स्नान करते समय फरीदाबाद का एक कांवड़िया डूबने लगा। जल पुलिस के जवानों ने गंगा के तेज बहाव से निकालकर उसकी जान बचाई।
त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को 10 कांवड़ियों का दल गंगा जल लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचा। इस दौरान दोपहर बाद यह लोग त्रिवेणीघाट पर स्नान के लिए गंगा में उतर गए। इसी बीच उनमें से एक युवक गहरे पानी में आकर डूबने लगा। इससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। घाट पर मौजूद जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवानों ने युवक का 30 मीटर दूर तक पीछा कर पानी से सुरक्षित निकाल लिया। युवक की पहचान गौरव पुत्र नारायण बंसल निवासी मोहल्ला बस्सापाड़ा, ओल्ड फरीदाबाद के रूप में हुई है। टीम में हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, धर्मवीर नेगी, अनिल चौधरी, नवीन भट्ट आदि शामिल रहे।

गंगा में डूब रहे पिता और पुत्र को जल पुलिस के जवानों से बचाया

त्रिवेणी घाट पर गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से डूब रहे पिता-पुत्र को जल पुलिस के जवानों से रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, त्रिवेणी घाट पर 21 वर्षीय जय बाला मुरली पैर फिसलने के कारण गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गए और डूबने लगे। यह देख उनके पिता 41 वर्षीय जय बाला कृष्णा भी गंगा में कूद गए। मगर, वह भी डूबने लगे। यह देख मौके पर चीख पुकार मच गई।
जल पुलिस के जवान जयदीप सिंह नेगी द्वारा रेस्क्यू दोनों हैदराबाद तेलंगाना निवासी पिता पुत्र को सुरक्षित बाहर निकाला।

त्रिवेणी घाट पर गंगा में डूब रहे तीन लोगों को जल पुलिस ने सकुशल बचाया


सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं के भारी संख्या में होने के चलते त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस एवं आपदा राहत दल को विशेष निगरानी के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 70 वर्षीय सुनील बिरारी पुत्र राजाराम बिरारी निवासी थाना देवपुर जिला धुलिया महाराष्ट्र और दो अन्य 24 साल के निशांत जैन पुत्र हरेंद्र जैन निवासी 74 महावीरनगर आगरा रोड जयपुर राजस्थान सहित 21 वर्षीय सूरज शर्मा पुत्र राजेन्द्र शाह शर्मा निवासी 75 महावीर नगर आगरा रोड जयपुर राजस्थान को गंगा की तेज धारा में डूबने से बचाया।

बचाव दल में नायक रवि बालिया, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, विपिन काला, जगमोहन सिंह, शुभाष तोमर, पंकज जखमोला शामिल रहे।

गंगा की तेज धारा में बहने लगा साधू, जल पुलिस ने निकाला

गंगा की तेज धारा में एक अधेड़ उम्र का साधु स्नान के दौरान फिसल गया। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। साधू के गंगा में बहने की सूचना पाकर जल पुलिसकर्मी गंगा में कूदे और बामुश्किल साधु को बाहर निकाला।

घटना आज शाम पांच बजे की है। जब एक साधु बाबा जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष है, त्रिवेणी घाट में स्नान कर रहा था। तभी गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर साधु का पैर फिसल गया। देखते ही देखते साधु गंगा में बहने लगा। यह देख जल पुलिस के जवान विनोद सेमवाल और ज्ञान सिंह ने तुरंत रेस्क्यू के लिए गंगा में छलांग लगा दी। काफी जद्दोजहद के बाद साधु बाबा को 50 मीटर बहने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।

पूछताछ में साधू ने अपना नाम हरदेव बताया। इसके अलावा साधु अपनी पूरी जानकारी देने में अक्षम रहा। इसके बाद जल पुलिस ने बाबा को चेतावनी देकर घाट पर सुरक्षित स्नान करने व चैन पकड़कर नहाने की सलाह दी।

कुंभ में बेहतरीन कार्य करने पर कांस्टेबल हरीश गुंसाई हुए सम्मानित

महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऋषिकेश में तैनात जल पुलिस के सिपाही हरीश गुंसाई को सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें हरिद्वार में नगद पुरस्कार देकर दिया गया।

बता दें कि जल पुलिस का यह सिपाही हरीश गुंसाई गंगा नदी में शाही स्नान के दौरान आठ लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकालकर लाया। कांस्टेबल हरीश गुसाईं के इस साहस भरे कार्य के लिए उन्हें डीजीपी अशोक कुमार ने नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया है। साथ ही आगे भविष्य में भी अपने कर्तव्यों का ऐसी प्रकार निर्वाहन करने की शुभकामनाएं दी है।

गंगा से बेहोशी की हालत में व्यक्ति को जल पुलिस ने सकुशल निकाला


जल पुलिस ने आज एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में गंगा नदी से बाहर निकाला। जिसे तुंरत सीपीआर देकर होश में लाया गया।

दरअसल, 47 वर्षीय मुरादाबाद यूपी निवासी गोविंद पुत्र ताराचंद नावघाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वह गंगा नदी में जा गिरे। मौके पर चीख पुकार मच गई। जल पुलिस के जवानों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद गोविंद को गंगा नदी से बाहर बेहोशी की हालत में निकाला गया। बाहर लाकर उसे तुरंत सीपीआर देकर होश में लाया गया। जल पुलिस की टीम में कांस्टेबल सतपाल पवार, कांस्टेबल मुकेश नेगी, कांस्टेबल हरीश गुसाईं, गोताखोर सुनील शामिल रहे।

गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने सकुशल बचाया

आज गंगा घाट पर स्नान के दौरान तेज धारा की चपेट में आकर एक युवक फिसल गए। यह देख मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों की सेवा में तत्पर जल पुलिस के जवानों ने बिना कुछ सोचे गंगा नदी में छलांग लगा दी और युवक को समय रहते गंगा नदी से बाहर निकाला।

घटना करीब सुब 08ः45 बजे की है, जब नाव घाट के समीप टिहरी गढ़वाल निवासी जनार्दन जोशी पुत्र लाखीराम जोशी गंगा नदी में नहा रहा था। गंगा की तेज धारा में वह बहने लगा। मौके पर समय रहते जल पुलिस के जवानों ने उसे बचा लिया। मौके पर लोगों ने जल पुलिस को देवदूत बताया। जल पुलिस के जवानों में कांस्टेबल हरीश गुंसाई, कांस्टेबल मुकेश नेगी, कांस्टेबल सत्यपाल और गोताखोर सुनील कुमार शामिल रहे।

स्नान के दौैरान गंगा में फिसले दो युवक, बामुश्किल जल पुलिस ने निकाला

वाकई यदि गंगा तट पर जल पुलिस की तैनाती न हो तो गंगा में बह जाने वालों की संख्या को गिना भी न जा सके। आज दो युवक जो दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे थे। गंगा घाट पर स्नान के दौरान तेज धारा की चपेट में आकर फिसल गए। यह देख मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों की सेवा में तत्पर जल पुलिस के जवानों ने बिना कुछ सोचे गंगा नदी में छलांग लगा दी और दोनों की युवकों को समय रहते गंगा से बाहर निकाला। यह दोनों घटना अलग-अलग समय घटित हुई।

पहली घटना आज दोपहर 12ः35 मिनट की है, जब नाव घाट के समीप 18 वर्षीय दिल्ली नजफगढ़ निवासी गौरव पुत्र पवन कुमार गंगा नदी में नहा रहा था। वहीं, दूसरी घटना शाम 04ः40 मिनट की है, जब 30 वर्षीय मंगोलपुरी दिल्ली निवासी रतन चैहान पुत्र रतीश चैहान नावघाट पर गंगा में नहाते दौरान डूब गया। दोनों की युवकों को समय रहते जल पुलिस के जवानों ने बचा लिया। मौके पर लोगों ने जल पुलिस को देवदूत बताया। जल पुलिस के जवानों में कांस्टेबल हरीश गुंसाई, कांस्टेबल मुकेश नेगी, कांस्टेबल सत्यपाल और गोताखोर सुनील कुमार शामिल रहे।

दोस्तों के साथ गंगा में स्नान के दौरान डूबा युवक, रेस्क्यू जारी मगर सफलता नहीं

बीते 14 मार्च को गंगा में स्नान के दौरान डूबे तमिलनाडु के युवक का जल पुलिस की टीम से रेस्क्यू अभियान चलाया। गंगा में काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जल पुलिस के जवानों को सफलता हाथ नहीं लग पाई।

दरअसल, रविवार को 28 वर्षीय शिवा एस पुत्र के. सुंदर मूर्ति निवासी प्लॉट नंबर 3, भगवती नगर सेकंड मैन रोड, मेडवक्कम जिला कांचीपुरम, चेन्नई तमिलनाडु अपने एक दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। तभी सर्वानंद घाट के पास दोपहर को खाने के बाद नहाने के लिए चले गए। अचानक शिवा एस नहाने के दौरान गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया। नतीजा यह रहा कि वह पानी के तेज बहाव में ओझल हो गया। डूबने की घटना के बाद उसके दोस्त ने परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। आज जलपुलिस ने युवक की तलाश को साईं मंदिर घाट से बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

जल पुलिस के जवानों को सफलता अर्जित नहीं हो सकी। अब बुधवार को जल पुलिस के जवान पुनः गंगा में रेस्क्यू चलाएंगे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.