मलबे से दुपहिया चालकों के चोटिल होने की संभावना बढ़ी

ऋषिकेश।
नगर की सड़कों का बुरा है। जहां भी देखों सड़कें उधड़ी पड़ी है। कहीं केबिल डालने, तो कहीं पाइपलाइन डालने के लिए शहर की सड़कों की कटिंग हो रखी है। लेकिन जिम्मेदार विभाग के कारनामे तो देखिए कि कार्य पूरा होने के बाद भी सड़कों का पेचवर्क नहीं किया जा रहा है। जिससे सड़कों पर दुपहिया वाहन चालकों का संतुलन गड़बड़ा रहा है।
नटराज चौक पर सड़क के बीचोंबीच कटिंग हो रखी है। कटिंग के बाद मजदूर मलबे से सड़क को ढककर चलते बने। जिसका खामियाजा अब राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। तेज गति से आ रहे चोपहिया और दुपहिया वाहनों का रोड कटिंग के चलते संतुलन बिगड़ रहा है। सड़क के मलबे से वाहनों के रपटने और चोटिल होने की संभावना बढ़ गयी है। सबसे व्यस्तम चौराहे में शुमार नटराज चौक में विभागीय लापरवाही से किसी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

जल संस्थान ने लाइन बिछाने के लिए अनुमति मांगी थी। चुनाव के बाद सड़क में लाइन बिछाने की अनुमति विभाग ने दी थी। जल संस्थान से संपर्क कर कार्य पूरा होने की जानकारी मांगी जाएगी, जिससे सड़क का पेचवर्क किया जा सकेगा।
अविनाश चन्द्र भारद्वाज, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ऋषिकेश।