महिला शक्ति का उदारहण है गंग सबला परियोजना

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, पूर्णानंद घाट में महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में महिलाओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गंगा के पावन तट पूर्णानंद घाट पर महिलाओं के समान अवसर, नेतृत्व,सुखद समन्वय एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई। महिलाओं का उत्साहवर्धन करने व उनमें छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विशेष गंगा आरती की गई।

सुशीला सेमवाल ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलायें पुरुषों से कम नहीं हैं। उन्होंने महिलायें को अपनी क्षमताओं को समझने, अपने सपनों को बुनने और जीवन में आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
गंगा भक्त सोनल पांड्या ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नारी शक्ति को नमन है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम भारत की प्रत्येक नारी को नमन कर उनके सम्मान, स्वाभिमान और अधिकार की रक्षा का संकल्प दोहराते है।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते, सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।।
के भाव को अपने अंदर समाहित कर हम भारतीय नारी को प्रणाम करते हैं और कहा कि नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में हर संभव योगदान देने का संकल्प लें और महिलाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित कर उनकी उपलब्धियों पर गर्व करें।

डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अस्तित्व, अस्मिता एवं उनके योगदान के लिए दायित्वबोध की चेतना का संदेश छुपा है, जिसमें महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को नियंत्रित करने का संकल्प लेना जरुरी है।
आचार्य अभिनव पोखरियाल ने शक्ति स्वरूपा नारीशक्ति को आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर इंद्र प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल प्रकोष्ठ, गोपाल अग्रवाल विधायक प्रतिनिधियों ने महिलाओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गाश्रम माधव अग्रवाल, सोनिया राज, कर्तव्य कला केन्द्र के अनुराध आनन्द, वैभव गर्ग, आचार्य अभिनव पोखरियाल डायरेक्टर नमामि गंगे स्पिरिचुअल, काली की ढाल से चंद्रकांता जोशी, राधा रमोला पार्षद शास्त्री नगर, मंजू देवी, उषा आदि उपस्थित रहीं।

डोईवाला में चला स्वच्छता अभियान


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा आज अध्यक्षा के नेतृत्व में भानियावाला तिराहा से व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका कार्मिको के साथ ही जा प्रतिनिधियों तथा सभी समूह की महिलाओं द्वारा व्यापक रूप से सहयोग किया किया गया।

नगर पालिका द्वारा सभी नगर वासियो से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का अनुरोध भी किया गया। स्वछता सर्वेक्षण के संबंध में व्यापक जानकारी देते हुए सिटीजन फीड बैक में अपना योगदान देने का अनुरोध भी किया गया। पालिका स्तर से सभी वार्डाे में स्वछता प्रहरी के तौर पर महिलाओं को जिम्मेदारी दी गयी। जिनके द्वारा समय पर अपने वार्डाे में/मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमे पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवम नगर के सभी प्रभुद जन भी सम्मलित होंगें।

समाजसेवी ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावियों को दी छात्रवृत्ति

समाजसेवी डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने मेघावी निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2021-2022 में सर्वाेच्च अंक प्राप्तकर्ता निर्धन किन्तु मेघावी विद्यार्थियों को ₹550 प्रति छात्र की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। जिनमें कक्षा 9 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले अजित साहनी व निखिल, कक्षा 10 में अरुण सिंह, अविनीश, रोहित शर्मा व सत्य प्रकाश दुबे तथा कक्षा 11 में शौर्य जयसवाल, कुमारी दिव्या गोला, अभिनव सोनी, कुमारी नेहा, निकिता प्रजापति तथा रिया पाठक को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आमन्त्रित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
भारतीय साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको परिश्रम और लगन से अध्ययन करते हुये एक आदर्श विद्‌यार्थी बनना है तथा सद्‌गुणों को अपनाकर स्वयं का ही नहीं अपितु अपने माता-पिता व विद्‌यालय का नाम रोशन करना है तथा अपने पीछे ऐसे उदाहरण छोड़े की आप अन्य विद्‌यार्थियों के लिए अनुकरणीय बन जाए।
आमन्त्रित अतिथि उषा भंडारी व गजेंद्र कंडियाल ने कहा कि एक आदर्श विद्‌यार्थी सदैव परिश्रम को ही पूरा महत्व देता है । वह परिश्रम को ही सफलता की कुंजी मानता है। प्रसिद्‌ध उक्ति है।
प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप जैसे समाजसेवियों ने आगे बढ़कर मुक्त हाथों से समाज सेवा व दान पूण्य कर समाज को मजबूती प्रदान की है।
इस अवसर पर यतींद्र कंडियाल, शिवप्रसाद बहुगुणा, महिपाल बिष्ट, नवीन मैंदोला, रेखा बिष्ट, विकास नेगी, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त ने किया।

दिल्ली के दो युवक चीला शक्तिनहर में डूबे, लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र की घटना


एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि दिल्ली के चार युवक बैराज-चीला मार्ग पर घूमने को आए थे। मौके पर 25 वर्षीय प्रमोद पुत्र विनोद कुमार निवासी नगली बिहार, नजफगढ़ नई दिल्ली पानी भरने के लिए चीला शक्तिनहर में उतरा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर के तेज बहाव में बह गया।
वहीं, उसे बचाने के लिए 25 वर्षीय ही पंकज पुत्र अनूप सिंह सेक्टर 16, बी द्वारिका ,बीएसएफ फ्लैट नंबर 162, नई दिल्ली बचाने के लिए नहर में कूदा। लेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में बहने लगा। सूचना पाकर लक्ष्मणझूला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों की तलाश में नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।

बताया कि चारों युवक यूपी के मेरठ में परीक्षा देने के लिए आए थे। इस परीक्षा देने के बाद सभी चीला- बैराज मार्ग घूमने पहुंचे।

ढालवाला के नागरिकों ने पेयजल निगम के विरूद्ध किया प्रदर्शन


ढालवाला के आनंद विहार स्थित पेयजल निगम कार्यालय में मुनिकीरेती नगर पालिका के सभासदों के साथ क्षेत्रवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभासद विरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ढालवाला में बीते तीन सालों से विश्व बैंक परियोजना के तहत पेजयल विभाग के कार्य चल रहे हैं। लेकिन इन कार्यों में देरी की जा रही है। विभाग ने क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं।

कहा कि आए दिन लोग सड़कों पर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन विभाग ने यहां अपने कार्य अधर में लटका रखे हैं। इससे यह सड़कें नहीं बन पा रही हैं। ढालवालावासी बीते तीन साल से पेयजल विभाग के कार्यों से परेशान हैं। कहा कि अगर जल्द ही कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

प्रदर्शन में सभासद विरेंद्र सिंह चौहान, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, दिनेश सकलानी, अजय रमोला, राजेंद्र सिंह थलवाल, सत्येश्वर उनियाल, राजेश बिष्ट, रोहित गोदियाल, मदन कुड़ियाल, देवेंद्र उनियाल, शैलेंद्र चमोली आदि शामिल रहे।

अनियमितता व बिना लाइसेंस संचालित हो रही मीट की छह दुकानें सील

तीर्थनगरी में बिना लाइसेंस मांस बेचने वाले छह दुकानदारों की दुकानें प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में सील की है, जबकि इन छह दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है। इन सभी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि आईडीपीएल से सटे क्षेत्रों में आज प्रशासन, पुलिस की मौजूदगी में वह पहुंचे। यहां बिना लाइसेंस और अनियमितता के मामले में छह मीट की दुकानों को उनकी ओर से नोटिस जारी किया गया है। बताया कि पूर्व में इन दुकानदारों पर फूड सेफ्टी अधिनियम में 25-25 हजार रूपए का जुर्माना किया जा चुका है। बताया कि मटन विक्रेता अनिल कुमार, दीपचंद कालामेटी की दो-दो दुकानें, जबकि इरशाद, एहजाद की एक-एक दुकानों को आज नोटिस दिया गया है।

वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पशु चिकित्सा अधिकारी अमित वर्मा सहित पुलिस कर्मियों ने छह दुकानों को सील किया है। प्रशासन की टीम को इन छह दुकानदारों की ओर से न ही लाइसेंस दिखाया गया और न ही इस संबंध में नियमित तरीकें से कार्य किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन के खिलाफ हरिपुरकलां के ग्रामीणों का धरना

मोतीचूर रेलवे फाटक पर क्षेत्रवासियों ने धरना प्रदर्शन किया। आप नेता राजे सिंह नेगी ने कहा कि बीती रात अचानक मोतीचूर फाटक क्षेत्रवासियों के लिए बंद कर दिया गया। कहा कि रेलवे कर्मचारियों से वार्ता करने पर उन्होंने रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर फाटक को बंद करने की बात कही है। मोतीचूर रेलवे फाटक को बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर देने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। मोतीचूर रेलवे फाटक बंद होने से सभी संपर्क मार्गों से कनेक्टीविटी पूरी तरह से कट गई है।

इससे स्थानीय लोगों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए वह इस मामले पर खामोश हैं, लेकिन जल्द ही रेलवे विभाग के उक्त निर्णय के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो वह आमरण अनशन से भी पीछे नहीं हटेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज जखमोला ने डीआरएम मुरादाबाद से दूरभाष पर बात की। जिस पर उन्होंने मौके पर अपने अधीनस्थ अधिकारी को भेजकर पूरे मामले कि जानकारी लेने का आदेश दिया है। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि जल्द से जल्द रेलवे फाटक खोला जाए।

परिजनों को बिन बताए लापता नाबालिग राजस्थान से हुए बरामद

कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीन मार्च को जगदीश जोशी पुत्र कांति राम जोशी निवासी नेहरूग्राम, ऋषिकेश ने बताया कि उनका पोता अनमोल जोशी अपने दोस्त स्वजल चौहान के साथ बिना बताए घर से लापता हो गया है। इनकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर किशोरों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई। पुलिस को लापता किशोरों की लोकेशन राजस्थान में मिली। पुलिस टीम परिजनों को लेकर राजस्थान पहुंची और दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे परीक्षा के डर से बिना बताए घर से होटल में काम करने के लिए राजस्थान चले गए थे। किशोरों की बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।

सत्यापन न कराने पर पुलिस ने मकान मालिकों के खिलाफ चलाया अभियान, 35 का काटा चालान

मुनिकीरेती पुलिस ने बाहरी और संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए शीशमझाड़ी क्षेत्र में किरायेदारी सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे 35 मकान मालिकों के सत्यापन न कराने पर चालान काटे और तीन लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना किया।

मुनिकीरेती थाना पुलिस रविवार तड़के छह बजे शीशमझाड़ी क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान गली नबंर 21, 22, 23, 24, 39, 40, 41 के घरों की चौखट पर दस्तक दी। सुबह सबेरे पुलिस को घर के दरवाजे पर देख लोग घबरा गए, लेकिन जब पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी जुटानी शुरू की तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस टीमों ने किरायेदारों के नाम, पते और काम की जानकारी हासिल की। इस बीच 35 ऐसे मकान मालिकों का चालान किया गया, जिन्होंने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया।

दो युवकों के सकुशल घर वापसी पर स्पीकर ने की मुलाकात

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड मूल के ऋषिकेश के नागरिकों की घर वापसी का सिलसिला जारी है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हाल में ही सकुशल घर वापस लौटे खदरी ग्राम सभा के यूक्रेन में होटल व्यवसाय में कार्यरत दो युवकों देवेंद्र रावत एवं नीरज केंतुरा से मुलाकात की। उनकी कुशलक्षेम पूछी।
विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही दोनों युवकों के परिजनों को शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत एवं राज्य सरकार के समन्वय से यूक्रेन में फंसे 287 में से 160 छात्र सकुशल उत्तराखंड लौट चुके हैं, उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक अभी यूक्रेन में फंसे हुए हैं उन्हें भी राज्य सरकार जल्द ही घर वापस लाने के लिए प्रयासरत है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों युवकों से यूक्रेन के हालातों की जानकारी ली एवं युवकों ने भी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष से साझा की। इधर दोनों युवकों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने युवकों के परिजनों एवं यूक्रेन में अभी तक फंसे छात्रों के परिजनों द्वारा धैर्य एवं संयम रखने व सरकार का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर देवेंद्र रावत की माता पवित्रा देवी, नीरज कैंतुरा की माता सुधा कैंतुरा, पार्षद शिव कुमार गौतम, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, रामरतन रतूड़ी, सुमित पंवार आदि उपस्थित थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.