‘‘कुम्भः आस्था विरासत और विज्ञान‘‘ काफी टेबलबुक का सीएम ने किया विमोचन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले के महत्व पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘‘कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘‘ का विमोचन किया। इस कॉफी टेबल बुक में कुंभ से सम्बंधित फोटोग्राफ्स, कुंभ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कुंभ का विज्ञान आदि विषयों का समावेश किया गया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि कुम्भ मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक है। कुम्भ मेला का महत्व सर्वकालिक है। उन्होंने कहा कि कुम्भ से संबंधित इस प्रकार की रचना के प्रकाशन से कुम्भ के सांस्कृतिक एवं पौराणिकता का भी प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने इसके लिये प्रकाशक मंडल के प्रयासो की भी सराहना की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह, सलाहकार डॉ. आरबीएस रावत, आईजी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल, यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ. राजेन्द्र डोभाल, कुम्भ मेला नोडल अधिकारी (मीडिया) मनोज श्रीवास्तव, पुस्तक के संपादक कुँवर राज अस्थाना आदि उपस्थित थे।

चौकी इंचार्ज पर महिला से दुव्र्यहार का मामला, डीजीपी ने किया सस्पेंड


ऋषिकेश में आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को अपनी पूर्व मकान मालकिन से दुव्र्यहार करने पर सस्पेंड किया गया है। मामले को लेकर पीड़ित महिला डीजीपी अशोक कुमार से मिली थी।

बीते 21 जून को पीड़ित महिला ने आईएसबीटी चौकी इंचार्ज विनय शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीजीपी अशोक कुमार के समक्ष अपनी बात रखी। बताया कि दारोगा विनय शर्मा ने शराब के नशे में चूर होकर उनके साथ दुव्र्यहार किया। मामले को गंभीर पाते हुए डीजीपी ने ऋषिकेश कोतवाल को आदेश जारी करते हुए दारोगा विनय शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया। साथ ही मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को सौंपी है।

श्री गंगा सभा घाटों की रिपेयरिंग में जुटी, मलबा से अटा आरती स्थल

बीते दिनों 18 जून को त्रिवेणी घाट का सम्पूर्ण परिसर एवं आरती स्थल को काफी नुकसान पहुंचा। यहां तक की बाढ़ के साथ आये मलबे ने आरती स्थल पर लगी रेलिंग बारोड को काफी नुकसान पहुंचाया है इसके चलते गंगा आरती में काफी दिक्कतें आ रही हैं, आरती स्थल को पुनः दुरुस्त करने मलवा हटाने की दिशा में श्री गंगा सभा जोर-शोर से जुट गई है।

महासभा के महामंत्री धीरेंद्र जोशी ने बताया कि नुकसान की मरम्मत के लिए कुशल कारीगरों की सहायता से रिपेयरिंग का कार्य आरंभ किया गया है ताकि कोरोना काल के बाद आरती स्थल में पुनः मां गंगा की सांध्य कालीन आरती आर्मी की जा सके। उन्होंने बताया कि बाढ़ के साथ आए मलबे ने चेंजिंग रूम को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा घाट परिसर पर लगे सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था को भी क्षतिग्रस्त किया है। कहा कि संपूर्ण घाट परिसर को दुरुस्त किया जा रहा है।

विधायक निधि से तीर्थनगरी में शुरू हुआ सेनिटाइजेशन अभियान

कोरोना संक्रमण का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है उन क्षेत्रों में सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज वीरभद्र के कृष्णा नगर कॉलोनी से सैनिटाइजेशन के कार्य का प्रारंभ किया। उन्होंने अपने विधायक निधि से ट्रैक्टर ट्राली टैंकर गढ़ सेवा संस्थान को भेंट कर सैनिटाइजर का कार्य प्रारंभ किया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वीर भद्र मंडल के कृष्णा नगर कॉलोनी से सेनीटाइजर के छिड़काव का कार्य प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है ऐसे में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को समाप्त करने के लिए सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने विधायक निधि से गढ सेवा संस्थान को ट्रैक्टर, टैंक एवं सेनीटाइजर मशीन उपलब्ध कराई है जिससे संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, रविंद्र राणा, मनोज ध्यानी, अरुण बडोनी, गोपाल सती, राजवीर रावत, भगवती प्रसाद रतूड़ी, दिनेश पायल, सुमित पवार, मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, रमेश चंद शर्मा, तिलकराज, ताजेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे।

मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायकी बर्खास्त करने की मांग

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका है। साथ ही मदन कौशिक के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने विधायकी से बर्खास्त करने की मांग की है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के विरुद्ध देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल द्वारा वर्ष 2010 में विधायक निधि द्वारा हरिद्वार में 12 पुस्तकालय बनवाने को लिये 1.5 करोड़ रुपये विधायक निधि से रिलीज किये गए थे, परंतु पुस्तकालयों का कार्य धरातल पर नहीं हुआ। जिस पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दिखता है पूर्व में भी भाजपा के केंद्र व राज्य स्तर के नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य मामलों के आरोप लगने के बावजूद भी पार्टी स्तर से कोई भी कार्यवाही उनके ऊपर नहीं हुई। इसलिए इनके नेता लगातार भ्रष्टाचार कर रहे है। हम माँग करते है कि मदन कौशिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर इनको विधायकी से बर्खास्त किया जाए।

पुतला फूंकने वाले पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सैनिक विभाग के प्रदेश महासचिव गजेन्द्र विक्रम शाही, पूर्व प्रधान सतीश रावत, दीपक नेगी, राकेश कंडियाल, सतेन्द्र पंवार, रवि राणा, हरभजन सिंह चैहान, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, देवेन्द्र दत्त बेलवाल, यश अरोड़ा, अलका क्षेत्री, सरोजनी थपलियाल, आशा सिंह चैहान, विक्रम भंडारी, विशाल सजवाण, देव पोखरियाल, प्रवीण गोनियाल, हरिओम यादव, मंटू यादव, आदित्य परमार, आर्यन गिरी आदि उपस्थित रहे।

डा. थपलियाल की विशेष सक्रियता से आवाज साहित्यिक संस्था पूरा किया एक वर्ष, सफलतम रहे 320 एपिसोड

जनकवि डा. अतुल शर्मा की कलम से….
डा. सुनील दत्त थपलियाल से मैं जब भी मिला तब तब उन्हें ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ पाया। ऋषिकेश में हुए एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मैने शिरकत की। तब वहां डा. थपलियाल से मिला। एक स्वाभिमानी चेहरा, गठीला शरीर, चेहरे पर हमेशा की तरह मुस्कान। जब कार्यक्रम शुरु हुआ तो उन्हें सबसे पहले बुलाया गया। उद्बोधन की अदभुत कला बाजी शब्द के अनुशासन और सलीके से बात करते हुए वे धाराप्रवाह बोलने लगे। स्वागत का कार्यक्रम चला और साथ ही डॉ थपलियाल द्वारा संस्कृत की सूक्तियां के साथ मंत्रपाठ भी अनवरत् जारी रहा। बहुत गरिमामय वातावरण पूरे कार्यक्रम में उनकी वजह से बना रहा। मैने तो वहां कहा कि आपकी जिव्हा पर सरस्वती विजमान है। इस पर वे विनम्रता से झुक कर प्रणाम करने लगे चेहरे पर मुस्कान दिल में सम्मान की सूक्ति, यही पहचान है उनकी, संपूर्ण ऋषिकेश के साथ ही सम्पूर्ण उत्तराखंड के मंच संचालन का दायित्व संभालने में दक्ष हर प्रकार के कार्यक्रम के प्रबंधन में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले डॉ सुनील दत्त अपने व्यवहार वाणी सेवा व सहयोग के लिए संपूर्ण क्षेत्र मै अच्छी प्रतिष्ठा रखते हैं।

वैश्विक संकट की घड़ी में
कोरोना महामारी से जब संपूर्ण जगह लॉकडाउन हो गया था। सब कुछ बंद हो गया। पर डॉ सुनील ने सामाजिक सेवा के साथ साहित्यिक सेवा को सोशलमीडिया के माध्यम से सक्रिय रखने का निर्णय अपने पूरी आवाज साहित्यिक संस्था की टीम के साथ लिया । 22 जून 2020 से आवाज साहित्यिक संस्था पेज पर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें साहित्य, संस्कृति, संवाद की तीन धाराओं को जोड़कर आवाज की आवाज को जन जन की आवाज के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो लाखों लोगों की बेहतरीन पसंद बनी हुई है।
इसी बीच मैंने डा. सुनील दत्त थपलियाल को मोबाइल पर देखा। वे आवाज साहित्य संस्था ऋषिकेश द्वारा एक कार्यक्रम चला रहे थे। इसमें साहित्य कला संस्कृति से जुड़े व्यक्तित्वो को आमंत्रित करके बड़ा काम कर रहे थे। अपने लाईव प्रसारण के एक वर्ष पूरे करने पर 22जून को डिजिटल आवाज कार्यक्रम की वर्ष गांठ थी तो मै उनके पेज से जुड़ा था।
आवाज के साहित्यकारों की कवि गोष्ठी में जुड़ा। लेकिन इस पेज पर भी जब डॉ सुनील मुखर होते है। तो एक अलग ही आनन्द आ जाता है। यही पहचान है। शब्दो का अपार भंडार है उनके पास। संपूर्ण देश के साहित्यकारों को ऋषिकेश से जोड़कर सात समंदर पार भी आवाज को प्रसिद्धि दी है ।

कुछ समय पहले जब ….
एक दिन वे घर पर आये। मैं अजबपुर में रहता था। बारिश से भीगते हुए। उनके साथ शिवप्रसाद बहुगुणा भी थे। मैने समझ लिया। खैर मैने बहुगुणा जी के काव्य संग्रह मै देवभूमि से बोल रहा हूं को वही पढा और भूमिका लिख कर उन्हे सौप दी। इस समय भी साहित्य की चोकड़ी जम गई काफी देर तक साहित्य पर चर्चा चलती रही।
पिछले दिनो इसी पेज पर कवि गोष्ठी मे भाई प्रबोध उनियाल, रामकृष्ण पोखरियाल, महेश चिटकारिया, सत्येन्द्र सोशल, अशोक क्रेजी, नरेंद्र रयाल आदि ने काव्य पाठ किया तो मैंने उसकी अध्यक्षता की। डॉ सुनील के अदभुत संचालन में चले कार्यक्रम मै आंनद आ गया।

सबसे बड़ी बात है उनकी विनम्रता, कर्मठता, अध्ययन और परमार्थ
समय व परिस्थिति के साथ बेहतरीन अनुकूलन करने वाले, आवाज साहित्यिक संस्था के लाईव प्रसारण के संयोजक सुनील आज प्रत्येक साहित्यकार, संस्कृति संवाहक, संवाद के विशेषज्ञों के साथ ही आम दर्शकों में अपनी बेहतरीन पहचान बनाए हुए हैं। वर्तमान में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में सेवा देते हुए हर कार्य को बखूबी से निभाते हैं।
मै ईश्वर और ऋषिकेश नारायण से कामना करता हूं कि वे दीर्घायु हो लगातार उन्नति के नये आयाम छुये।

मुख्यमंत्री ने समींक्षा बैठक के बाद दिये योजनाओं को क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद देहरादून की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मसूरी गणेश जोशी पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डोईवाला त्रिवेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक चकराता प्रीतम सिंह, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चैहान, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक देहरादून केन्ट हरबंस कपूर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने सभी विधानसभाओं में आन्तरिक सड़कों के सुधारीकार्य, पेयजल, नलकूप निर्माण सीवरेज व ड्रेनेज की व्यवस्था, बाढ़ सुरक्षा कार्य आदि से सम्बन्धित प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करते हुए इनके निर्माण में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में नालों को अण्डर ग्राउण्ड करने के लिये नीतिगत निर्णय लिये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि देहरादून के जिन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया है वहां सड़कों के निर्माण में तेजी लाया जाए। इसमें बिजली के पोल हटाने व ड्रेनेज आदि के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ ही पूरा किया जाए। उन्होंने चकराता विधानसभा के अन्तर्गत मीनस अटाल सड़क के सुधारीकरण के प्रस्ताव को सी आर एफ योजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही क्षेत्र की अन्य सड़कों एवं पेयजल योजनाओं के कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने डोईवाला में बस अड्डे के निर्माण से सम्बन्धित कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण करने तथा रानीपोखरी में विद्युत सब स्टैशन, सीपेट के नजदीक बाढ़ सुरक्षा कार्य तथा विभिन्न क्षेत्रों में की पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य में तेजी लाने को कहा।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधानसभा क्षेत्रों की गतिमान योजनाओं को अनुमोदन प्रदान करने के साथ ही इन पर शीघ्र कार्य आरंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिये फण्डिंग की व्यवस्था एडीवी से की जानी है, उनके प्रस्ताव भी शीघ्र तैयार किये जाए।

सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने विधानसभा क्षेत्र वार योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लिये मुख्यमंत्री द्वारा की गई 45 घोषणाओं में से 32 के शासनादेश जारी किये जा चुके है जबकि शेष की कार्यवाही गतिमान है।

इसी प्रकार देहरादून केन्ट के लिये 7 में से 5, विकासनगर की 25 में से 23, रायपुर की 22 में 19, राजपुर रोड़ की 14 में 11, चकराता की 41 में से 35, सहसपुर की 55 में से 34, धर्मपुर की 54 में से 19, डोईवाला की 211 में से 187 तथा ऋषिकेश की 25 में से 11 योजनाओं के शासनादेश जारी किये जा चुके है तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है।

बैठक में मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव एस.एन.पाण्डे, एस.ए. मुरूगेशन, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।

लोकसभा अध्यक्ष के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर देशभर से पीठासीन अधिकारियों की हुई वर्चुअल बैठक

देहरादून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर लोक सभा, दिल्ली द्वारा देश भर के पीठासीन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा अपने दो साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी गयी। वहीं सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारियों ने भी अपने -अपने कार्यकाल के अनुभव को भी साझा किया गया।

लोक सभा अध्यक्ष अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने भी प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने चार साल के कार्यकाल के कार्यों को डिजिटल पटल के माध्यम से बैठक में रखा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संसदीय लोकतंत्र की कार्यवाहियों को मजबूती प्रदान हुई है। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष को उनके दो वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर अपने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वर्चुअल बैठक के दौरान देश भर के सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष द्वारा सभी राज्यों में कोरोना की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई। वहीं लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सभी राज्यों के विधानसभा सत्र संचालन से संबंधित विषयों पर भी वार्ता की गई ।

कैंप कार्यालय में जरूरतमंदों को स्पीकर से मिली आर्थिक मदद

कैंप कार्यालय पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के 1 लाख रुपए के चेक विभिन्न जरूरतमंदों को भेंट किये। मौके पर स्पीकर ने कहा कि आर्थिक सहायता एक समय की जरूरत को पूरा करने के लिए हो सकती है परंतु आत्मनिर्भरता के साथ स्वयं को खड़े होने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि अभी कोरोना काल समाप्त नहीं हुआ है इसलिए मास्क, सैनिटाइजर एवं शारीरिक दूरी रखना अत्यंत आवश्यक है। विधानसभा के जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए गए आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंकज पाथंरी, सरस्वती गुप्ता, सुशील कुमार धीमान, अहिल्या देवी, लक्ष्मी जोशी, राजेश्वरी रावत आदि जरूरतमंदों को चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ अमृता शर्मा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल आदि उपस्थित थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.