भाजपा ने दिखाई एकजुटता, प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार अभियान की रणनीति बनाई

विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी क्षेत्रों में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भाजपा के पक्ष में मत डालने की अपील की।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं और विकास के बल पर भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से ऋषिकेश में चौथी बार विजय का परचम लहराएगी। अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा इन 5 सालों में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किए गए कार्यों पर आधारित पुस्तिका में कार्यों का लेखा-जोखा है, जो उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों को वितरित की।
इस दौरान संदीप गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में टोली बनाकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि ऋषिकेश की विजय के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को एकजुट होकर चुनाव मे जुट जाने की आवश्यकता है।
जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश सहित ऋषिकेश विधानसभा में भी प्रत्येक क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं जिसका लाभ स्थानीय जनमानस को मिल रहा है।
सरोज डिमरी ने कहा कि प्रदेश में पुष्कर धामी और देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और उनके बल पर ही ऋषिकेश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहरा रही है। भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज कराएगी।
संजय शास्त्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग हर जाति एवं हर समुदाय को लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं जिसका लाभ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, चरणजीत लाल ढींगरा, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, रविंद्र राणा, मनोज ध्यानी, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली उपस्थित रहे।