बेटे की शहादत पर बोले पिता, आरपार की लड़ाई हो

कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। मूल रूप से अल्मोड़ा के कनालीछीना के रहने वाले व हाल निवासी हल्द्वानी के ऊंचा पुल क्षेत्र के हिम्मतपुर मल्ला गांव के मेजर कमलेश पांडे जम्मू कश्मीर के शोफिया क्षेत्र में बुधवार देर रात आतंकियों से लड़ते शहीद हो गए। शहीद मेजर कमलेश पांडे का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है और देर रात तक हल्द्वानी उनके ऊंचा पुल स्थित उनके आवास में ससम्मान उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा और कल रानी बाग स्थित चित्रशीला घाट में सैन्य सम्मान के साथ शहीद मेजर कमलेश पांडे की अंत्येष्टि की जाएगी। कमलेश पांडे की शहादत का समाचार जैसे ही उनके परिवार के पास पहुंचा तो पूरा परिवार गमगीन हो गया। मेजर कमलेश पांडे 28 साल के थे और उनकी एक दो साल की बेटी भी है और उनकी पत्नी गाजियाबाद में नौकरी करती है जोकि देर शाम तक हल्द्वानी स्थित अपने आवास पहुंच जाएगी। शहीद मेजर कमलेश पांडे के पिता मोहन चंद्र पांडेय भी आर्मी से रिटायर हैं। मोहन चंद्र पांडे आर्मी में हवलदार थे, शहीद मेजर कमलेश पांडे का छोटा भाई भी आर्मी में तैनात है। शहीद के पिता मोहन चंद्र पांडे का कहना है कि उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। लेकिन वह देश के राजनेताओं से चाहते हैं कि एक बार पाकिस्तान से आर पार की लड़ाई हर हाल में होनी चाहिए तभी इस तरह की शहादत रुकेंगे। अपने बेटे को देश की रक्षा में खो चुके है लेकिन उनका मानना है कि जिस तरह घर में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध हुआ। उसी तरह इस बार भी होना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान को तभी सबक मिलेगा। उधर, शहीद कमलेश पांडे के घर पहुंचे आर्मी के अधिकारियों ने परिवार को दिलासा दिलाई और देर शाम तक शहीद मेजर कमलेश पांडे के पार्थिव शरीर को उनके आवास लाए जाने की सूचना दी।

एनआरआइ कोटे से पुराने नोट बदल रहे दो लोग गिरफ्तार

एनआरआइ कोटे से पुरानी करेंसी बदलने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 79 लाख 45 हजार रुपये की पुरानी करेंसी के नोट बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।
आज एएसपी आफिस पर बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते शाम पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक पंत पार्क में पुरानी करेंसी को नई करेंसी से बदलने के लिए किसी का इंतजार कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए लग गई।
सूचना पर पुलिस ने पंत पार्क से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से बैग में 79 लाख 45 हजार रुपये की पुरानी करेंसी के नोट बरामद हुए। बरामद हुई रकम में 55 लाख रुपये पांच सौ के नोट व 24 लाख 45 हजार रुपये एक हजार के नोट थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जसविंदर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र जोरा सिंह निवासी ग्राम गिरधई आइटीआइ व परमजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी मालवा फार्म जसपुर-खुर्द, आइटीआइ बताया। आरोपियों ने बताया कि नोटबंदी के समय उन्होंने कमीशन पर पुराने नोट बदले थे।

हाईकोर्ट के आदेश, सार्वजनिक स्थानों में नही ले जा सकेंगे हथियार

हर्ष फायरिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए राज्य में शादी समारोह, धार्मिक आयोजन, सार्वजनिक सभाओं व शैक्षिक संस्थानों में हथियार ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। इतना ही नहीं, अदालत ने शस्त्र लाइसेंस जारी करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए हैं। इनका अनुपालन कराने के लिए जिला पुलिस प्रमुखों को जवाबदेह बनाया गया है।
हर्ष फायरिंग में दो लोगों की मौत के मामले में निचली अदालत से हुई आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ दोषी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश दिए। बागेश्वर निवासी धर्म सिंह ने गांव के ही भगवान सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसके शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान चार लोगों को गोली लग गई थी। इनमें से दो की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
इस मामले में निचली अदालत ने 12 जुलाई, 2013 को भगवान सिंह को हत्या में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जबकि शस्त्र अधिनियम में बरी कर दिया था। भगवान सिंह ने सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा व न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ ने इस पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त की अपील को गुणदोष के आधार पर खारिज कर दिया, साथ ही हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए।
अदालत ने अपने आदेशों में कहा है कि 21 साल से कम आयु वालों को शस्त्र लाइसेंस जारी न किए जाएं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जिस व्यक्ति को हिंसा व अन्य मामलों में सजा हो चुकी हो, उसे पांच साल तक शस्त्र लाइसेंस देने पर विचार ही न किया जाए। अदालत ने शांति व्यवस्था के दौरान पुलिस की ओर से पाबंद किए गए व्यक्तियों को भी लाइसेंस जारी न करने को कहा है।

आग लगने से मकान राख, मवेशी की मौत

तहसील क्षेत्र के मगर डोर गांव में आग लगने से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड के समय घर में मौजूद पांच लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस हादसे में एक क मवेशी की जलकर मौत गई। बुधवार देर रात करीब 12.15 बजे मगर डोर गांव निवासी भवान सिंह के रसोई घर में आग लग गई। रसोई घर की आग ने दो मंजिले मकान को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। लकड़ी के बने इस मकान में तेजी से आग भड़क गई। घर में सो रहे पांच लोगों को जैसे ही तेज धुएं के कमरों में भर जाने का ऐहसास हुआ उन्होंने तत्परता से भागकर अपनी जान बचाई । घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक दीन दयाल वर्मा व ग्रामीणों की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसमें वे विफल रहे। इस घटना के बाद भवान सिंह का परिवार सड़क पर आ गया है। फिलहाल परिवार ने गांव में दूसरे व्यक्ति के मकान में शरण ली है।

जिले में नकदी की कमी होने से परेशानी बढ़ी

जिले के बैंकों को आरबीआई से धन नहीं मिल पा रहा है। जिससे जिले में नकदी संकट गंभीर हो गया है। जिले में एक दर्जन से अधिक एटीएम पैसे नहीं होने के कारण बंद पड़े हैं। इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को जिला मुख्यालय में सिमलगैर, जीजीआईसी रोड़, केएमओयू स्टेशन, टैक्सी स्टैंड और सिल्थाम व अन्य हिस्सों में भारतीय स्टेट बैंक, केनरा, सेंट्रल, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य बैंकों के 9एटीएम खाली रहे।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आए लोग एक बैंक से दूसरे बैंक के एटीएम का चक्कर लगाते रहे। इसके बाद भी उन्हें निराशा हाथ लगी। बेरीनाग, मुनस्यारी, डीडीहाट और अस्कोट में 11 से अधिक एटीएम नकदी संकट के चलते बंद रहे। कई एटीएम में नकदी ड़ालने के कुछ ही समय में भीड़ के कारण वे खाली हो गए। जिससे लोगों को इंतजारी के बाद मायूस लौटना पड़ा। मुनस्यारी में दो सप्ताह से बंद है तीनों एटीएम मुनस्यारी। तहसील मुख्यालय समेत नाचनी और तेजम में पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से बैंकों के एटीएम बंद चल रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एटीएम में पैसे नहीं होने से स्थानीय और पर्यटन व्यवसाय और पूरी तरह से ठप हो गया है। जिस कारण ग्रामीणों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है। बेरीनाग में लोगों को झेलनी पड़ रही है फजीहत बेरीनाग। क्षेत्र के एसबीआई और यूनियन बैंक के एटीएम नकदी नहीं आने के कारण पिछले एक सप्ताह से बंद चल रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्षेत्र के ये बैंक ग्राहकों को मांग के अनुरूप धन नहीं दे पा रहे हैं। जिससे लोगों में आक्रोश है। अस्कोट में 15 दिन से बंद चल रहा है एसबीआई का एकमात्र एटीएम अस्कोट। क्षेत्र में स्थित एसबीआई का एकमात्र एटीएम पिछले 15 दिनों से बंद चल रहा है। जिस कारण दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को बैंक में लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र एटीएम में पैसे नहीं डाले गए तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। गंगोलीहाट में एसबीआई ग्राहकों को नहीं दे पा रहा है पैसा गंगोलीहाट। गंगोलीहाट में नोटबंदी के बाद से ही एसबीआई बैंक ग्राहकों को मांग के सापेक्ष नकदी नहीं दे पा रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बैंक प्रबंधक से शीघ्र मांग के सापेक्ष नकदी देने की मांग की है।

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी कर रहे युवक ने मां से मारपीट की

रामनगर।
लखनपुर स्थित मॉल के समीप एक नाबालिग छात्रा अपनी मां के साथ खरीदारी करने गई। एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी। मा-बेटी ने युवक की इस हरकत का विरोध किया तो उसने दोनों को पीट दिया। जान से मारने की भी धमकी दी। मारपीट में छात्रा की मा के हाथ में चोट भी लग गई। मामले में कोतवाली में केस दर्ज किया गया।
मोहल्ला टेड़ा रोड निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की शाम वह लखनपुर स्थित मॉल के समीप घरेलू सामान की खरीदारी करने गई। इसी समय मोहल्ले के ही एक युवक ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाया। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले वर्ष से युवक उसकी बेटी के साथ इस प्रकार की हरकत करता आ रहा है। युवक पहले भी घर में घुसकर बेटी के साथ मारपीट कर चुका है। रास्ते में भी छेड़खानी करता है। बताया कि युवक की इस हरकत से आजिज उसकी बेटी ने पूर्व में आत्महत्या करने की कोशिश की थी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी कमलेश उर्फ कन्हैया के खिलाफ कई धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है। मारपीट में घायल महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया।

भाजपा सरकार को बताया हर र्मोचे पर विफल

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि आज भाजपा शासन में विकास कार्य ठप हो गए हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ऐसे में आम जनता परेशान है। मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व पूर्व सीएम ने पूरे बाजार में जनसंपर्क किया एवं पैतृक गांव मोहनरी में भी ग्रामीणों से मुखातिब हुए। इस दौरान लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं भी उठाई।
पूर्व सीएम ने कहा कि उनके शासन में जो विकास कार्य शुरू हुए थे, वे आज ठप हैं। गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य भी आगे नहीं बढ़ रहा है। दूर गांव के लोग कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार समाधान ढूंढने के प्रति कतई गंभीर नहीं है। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है। इस दौरान लोगों ने उन्हें जन समस्याएं बताई एवं कहा कि गांवों में आज भी पेयजल व सड़क जैसी समस्याएं यथावत बनी हैं। रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जन समस्याओं को उठाने के लिए आगे आने का आह्वान किया एवं गांवों में संगठन को भी प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

मुनस्यारी से मांउण्टेड टैल बाइकिंग प्रतियोगिता शुभारंभ

पिथौरागढ़।
राष्ट्रीय स्तरीय मांउण्टेड टैल बाइकिंग प्रतियोगिता, 2016 का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर जनपद पिथौरागढ़ के तहसील मुनस्यारी में आज गुरूवार को किया गया। 02 दिवसीय इस राष्ट्रीय स्तरीय मांउटेण्ड ट्रेल बाइकिंग प्रतियोगिता में 10 राज्यों समेत, एस0एस0बी0 एवं आर्मी के कुल 32 साईकिलिस्ट प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी द्वारा टैªकिंग एवं साहसिक खेलों, ऐडवेंचर एवं रोमांच से भरे इन खेलों की महत्वता पर प्रकाश डाला गया एवं सीमांत क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजनों की सराहना भी की तथा पर्यटन के विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन को महत्वपूर्ण भी बताया।
प्रथम दिवस पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं द्वितीय दिवस 25 नवम्बर, 2016 को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। उत्तराखण्ड वन विकास निगम की ओर से आयोजित उक्त 2 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय माउण्टेंड ट्रेल बाइकिंग 2016 के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 1 लाख, 50 हजार, द्वितीय विजेता को 1 लाख, तृतीय विजेता को 60 हजार, चर्तुथ विजेता को 40 हजार, 5वे विजेता को 30 हजार एवं छठे स्थान पर रहे विजेता को 20 हजार रू0 की धनराशि का नगद पुरस्कार दिया जायेगा इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 30 हजार, द्वितीय को 20 हजार, तृतीय को 10 हजार, चर्तुथ को 5 हजार रू0 का ईनाम भी दिया जायेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय फैडरेशन के महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में फैडरेशन की ओर से द्वितीय ईवेंट किया जा रहा है इससे पूर्व नैनीताल से मसूरी तक साईकिल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 103उन्होंने कहा कि मुनस्यारी साईकिल के आयोजन हेतु बेहतर स्थान है एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की साईकिल प्रतियोगिता के क्षेत्र में बेहतर स्थान बन रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भारतीय साईकिल फैंडरेशन की ओर से 24 व एस0एस0बी0 की ओर से 5 एवं स्थानीय स्तर पर मुनस्यारी के 9 साईकिलिस्ट भी प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव एम रामास्वामी, प्रबन्ध निदेशक वन विकास निगम एस0डी0एस0 लेपता, जिलाधिकारी रंजीत सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम जी0सी0पंत, भारतीय साईकिलिस्ट फैडरेशन के महासचिव ओमकार सिंह, डी0एल0एम0 ईको टी0एस0बोहरा, बीना कौशल धर्मशक्तू विशेष कार्याधिकारी पण्डित नैन सिंह पर्वतारोहण संस्थान मुनस्यारी, कमांडेंड एस0एस0बी डीडीहाट राजेश कुमार, ब्लाक प्रमुख मुनस्यारी नरेन्द्र रावत, तारा पांगती, उपाध्यक्ष आपा प्रबन्धन मनोहर टोलिया, हीरा चिराल आदि उपस्थित थे।

वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहे युवा

नैनीताल।
उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने शुक्रवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के तेरहवें दीक्षान्त समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों को ऐसा शैक्षणिक आधार विकसित करने की ओर उन्मुख होना होगा जो विद्यार्थियों में विश्वास जागृत करे और कौशल विकास से सुसज्जित करके उन्हें ‘स्टार्टअप्स’ तथा उद्यमशीलता के लिए मदद कर सके।
उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के इस युग में विश्वविद्यालयों को विशिष्ट कौशल से प्रेरित उत्कृष्ट ज्ञान से युवाओं को तैयार करना होगा। हमारे युवाओं को तेजी से बदलते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा, चाहे वे विश्व में कहीं पर भी हों। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक सत्र का समयानुसार पालन करने में सक्षम रहा जो एक बड़ी उपलब्धि है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं मान्यता परिषद से ‘ए’ श्रेणी का प्रमाणपत्र मिल चुका है जो बेहद गौरवपूर्ण है।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय को पेटेंट पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। विश्वविद्यालय के नैनोसांइस तथा नैनोटैक्नोलाजी सेंटर को अपनी गतिविधियों में भी तेजी लानी होगी। विषय विशेषज्ञों(स्कालर्स) और विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं में यथासंभव अधिक से अधिक समय देने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के कुमाऊँ क्षेत्र के सूदूरवर्ती एवं आंतरिक परिक्षेत्र में कुमाऊँ विश्वविद्यालय सराहनीय संस्थान है। यह प्रशंसनीय है कि विश्वविद्यालय ने अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ मिलकर अनुसंधान एवं तकनीकी विकास कार्यक्रमों की दिशा में संभावनाओं के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया है। 106
राज्यपाल ने कहा स्थापित विषयों के अलावा हमारे विश्वविद्यालयों को अब पर्यावरण अध्ययन, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, जैव सूचना विज्ञान तथा उद्यमशीलता विकास जैसे उभरते क्षेत्रों से सम्बन्धित विषयों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। यहाँ से पढ़ाई पूरी करके भविष्य की दुनिया में कदम रखने जा रहे युवा भारतीय नागरिकों को अपने अर्जित ज्ञान और अंतर्निहित योग्यताओं के आधार पर यह साबित करना होगा कि वे दुनिया के सुयोग्य नागरिक हैं। उन्होंने कहा-‘बदलते समय के दृष्टिगत शैक्षणिक संस्थाओं को विभिन्न कौशल विषयों के लिए विशेष पाठ्यक्रम चलाने पर भी विचार करना होगा। पाठ्यक्रम बनाने वालों को पाठ्यक्रम संरचना/डिजाइन के समय समसामयिक रोजगारोन्मुख के अलावा भविष्य के लिए भी आकर्षक पाठ्यक्रम को ध्यान में रखना चाहिए।’
विश्वविद्यालय के इस तेरहवें दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल ने आज विद्धानों व छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए गए मैडल्स हेतु बधाई और शुभकामनायें दी और उनका आह्वाहन करते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि-‘परफैक्ट अपौर्चुनिटी’ के इंतजार में कहीं सही अवसर भी उनके हाथ से न निकल जाये।’ उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति सहित सभी संकाय सदस्यों, सहयोगियों, अभिभावकों तथा इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कुमांऊ साहित्यिक महोत्सव का आगाज

रामनगर।
कुमांऊ साहित्यिक महोत्सव (केएलएफ) का दूसरा संस्करण आज से शुरू हो गया है। यह महोत्सव 13 अक्टूबर तक जिम जंगल रिट्रीट ग्राम ढेला रामनगर (जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान) में होगा। 14 व 15 अक्टूबर को धनाचुली में आरोहा में होगा।
यह देश का पहला वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय च्रिट्रीटज् और ट्रैवलिंगज् साहित्यिक महोत्सव है। पिछले वर्ष इस महोत्सव का प्रथम संस्करण धानाचूली से शुरू होकर नैनीताल में समाप्त हुआ था और इसे एक अभूतपूर्व सफलता के रूप में देखा गया था। यह महोत्सव एक व्यापक दूरदृष्टि का हिस्सा है जिसके तहत धनाचुली को एक आदर्श सांस्कृतिक ग्राम के रूप में विकसित करने का उद्देश्य है। महोत्सव का यह दूसरा संस्करण साहित्य, प्रकाशन, सिनेमा और राजनीति की दुनिया के प्रख्यात नामों की मेजबानी कर रहा है।
मंगलवार को अपराह्न 3 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस ऐके सिकरी जज सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, टी.एम.कृष्णा, कुमांऊ साहित्यिक महोत्सव के जन्मदाता सुमंत बत्रा व दलीप अकोई ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ऋषि सूरी ने सभी उपस्थित वक्ताओं का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की शुरुवात सेशन शिफ्टिंग नोशन ऑफ दा नेशन स्टेट से हुई। जिसमें डॉक्टर अभिषेक मनु सिंघवी, जीन एछेनोज़, पवन के वर्मा व तरुण विजय वक्ता थे। संचालक भूपेंद्र चौबे रहे. इसके पश्चात के सेशन में करमचंद पर चर्चा हुई जिसमें डॉक्टर मंजरी प्रभु, पियूष झा, रवि सुब्रमनियन व सुरेंदर मोहन पाठक वक्त रहे और संचालक विष धमीजा रहे। इसके बाद के सेशन में इन्तिज़ार हुसैन को श्रद्धांजलि दी गई और उनके कार्यों पर चर्चा हुई। जिसमें डॉक्टर रख्शंदा जलील, डॉक्टर सैफ मोहमूद व जेरी पिंटू ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में फिर अगला सेशन इन बिट्स-बाइट्स लिटरेचर इन दा फ़्लैश/फ़ास्ट ऐज रहा जिसमें अदिति माहेश्वरी गोयल, अनंत पद्मनाभन व रवि सिंह वक्ता रहे और संचालक किरण मंगल रही. उसके बाद सेशन रिलीज़ ऑफ़ ला लिट् रहा जिसमें जेम्स चौंपियन व रबी थापा ने अपने विचार रखे। दीप बेलवाल द्वारा आँखों देखि कानो सुनी भी अपने आप में रोचक रहा। दलित लिटरेचर पर चर्चा करते हुए सेशन वौइस् फ्रॉम दा वेल भी अपने आप में रोचक रहा जिसमें आशालता काम्बले, निरुपमा दत्त व उर्मिला पंवार वक्त रहे और संचालक जेरी पिंटू रहे। उसके बाद सरविविंग दा वाइल्ड रू योस्सी घिंसबर्ग सेशन चला. जेम्स चौंपियन और सुमंथा घोष की चर्चा भी रोचक रही। स्टार दन एंड नाउ सेशन भी सबने सराहा जिसमें असीम छाबरा, गौतम चिंतामणि, यासर उस्मान व स्तुति घोष वक्ता रहे और संचालक मयंक शेखर रहे. प्रथम दिवस की समाप्ति फ़ौज़िया दास्तानगो-फजल रशीद द्वारा दास्तानगोई से हुई।

101