जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रेरणा कोचिंग सेंटर में सीएम ने किया युवाओं से किया संवाद

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गोपेश्वर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित निशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में युवाओं से संवाद किया। प्रतिभाशाली और निर्धन बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर की शुरूआत करने पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें उपयुक्त अवसर दिए जाने की जरूरत है।

पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम का उद्धरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खुली आंखों से सपने देखने वाले ही जीवन में आगे बढ़ पाते हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जागो, उठो और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो, रूको नही। ऐसी सोच रखने पर ही सफलता मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज और देश की प्रगति तभी सम्भव है जब सभी लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए। कमजोर तबके पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। हमारी सरकार की सोच भी यही है। इसी सोच के साथ हम काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि हर साल इस कोचिंग सेंटर से विभिन्न परिक्षाओं में चयनित होने वाली बालिकाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कोई वनस्पति नहीं है जिसमें कोई औषधीय गुण न हो, इसी प्रकार ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसमें कोई गुण न हो। व्यक्तियों में छुपे गुणों को पहचानने की जरूरत है। बच्चों को उनकी योग्यता और रूचि के अनुसार प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में बताया गया कि दिसम्बर 2018 में जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया द्वारा गरीब और मेधावी बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराने के लिए प्रेरणा कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई थी। अभी तक यहां से कुल 29 बच्चे विभिन्न स्थानों पर चयनित किए जा चुके हैं। कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए मेरिट आधार पर बच्चों का चयन किया जाता है।

छात्रा कविता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले प्रतियोगी परिक्षाओं की स्तरीय तैयारी के लिए देहरादून आदि जगहों पर जाना पड़ता था। आर्थिक रूप से कमजोर युवा तैयारी नहीं कर पाते थे। अब गोपेश्वर में निशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर संचालित होने से क्षेत्र के युवाओं को बहुत सहूलियत हुई है। इसका परिणाम भी मिलने लगा है।

इस अवसर पर विधायक महेन्द्र भट्ट, मुन्नी देवी शाह, सुरेंद्र सिंह नेगी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त बने पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी


मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के नवनियुक्त आयुक्त अनिल कुमार रतूड़ी को कार्यभार ग्रहण करने की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव ने नवनियुक्त आयुक्त रतूड़ी को उनके नए कार्यभार के लिए बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की कामना की।

पहली बार दुर्मी घाटी पहुंचने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का हुआ सम्मान

सरकार जनता के द्वार’ के सिद्धांत को सार्थक करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज सीमांत जनपद चमोली की एक ऐसी घाटी में पहुंचे। जहां देश की आजादी के बाद से अब तक प्रदेश के किसी भी मुख्यमंत्री ने आना मुनासिब नहीं समझा। दुर्मी नाम की इस दुर्गम घाटी की जनता ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था।

बीते 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक दुर्मी ताल (तालाब) के पुनर्निर्माण की घोषणा किए जाने के एवज में जनता ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का सम्मान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दुर्मी-निजमुला घाटी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने समेत बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं से संबंधित लगभग एक दर्जन घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ की महिलाओं के सिर से घास का बोझ हटाने की योजना बना रही है, इस योजना को अमल में लाने के लिये आगामी बजट में धनराशि की घोषणा की जाएगी। इस योजना को अगले पांच वर्ष में पूरी तरह धरातल पर उतार दिया जाएगा।

दरअसल, दुर्मी घाटी में 14 ग्राम पंचायत शामिल हैं। घाटी की जनसंख्या लगभग 8000 है। विकास और बुनियादी सुविधाओं की दृष्टि से इस घाटी में अभी बहुत कुछ होना बाकी है। यहां की जनता पिछले कई वर्षों से सन 1970 की बाढ़ में टूट चुके दुर्मी ताल की मांग कर रही है। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहले ही कर चुके हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट, भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, दर्जाधारी राज्यमंत्री रिपुदमन सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक चमोली के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किया राज्य का प्रथम रेडियो स्टेशन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बल्लुपुर चैक, देहरादून में उत्तराखण्ड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘‘ओहो रेडियो उत्तराखण्ड’’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की राजधानी देहरादून से यह एक अच्छी शुरूआत हो रही है। एप्प के माध्यम से ओहो रेडियो उत्तराखण्ड को दुनियाभर में सुना जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह रेडियो स्टेशन अपने कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता लायेगा एवं लोगों को दुःख, दर्द एवं समस्याओं को उजागर भी करेगा। इससे सरकार को भी लोगों की समस्याओं के समाधान में और मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आज इंटरनेट के जमाने में जब हर कोई डिजिटल माध्यम से जुड़ रहा है, ऐसे में आर.जे. काव्य द्वारा रेडियो को डिजिटल माध्यम पर लाने की सराहनीय कोशिश की गई है। ‘‘ओहो रेडियो उत्तराखण्ड’’ के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति, परिवेश, बोलियों एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

आर.जे काव्य ने कहा कि सोच लोकल एप्रोच ग्लोबल का विजन लिए संगीत, साहित्य, स्पोर्ट्स, करियर, पलायन, समाज और उत्तराखण्ड की हर बात को ओहो रेडियो उत्तराखण्ड अपनी आवाज देगा।

राष्ट्रपति सांसद नरेश बंसल ने की शिष्टाचार भेंट, कुंभ में उत्तराखंड आने का दिया निमंत्रण

दिल्ली में सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की। करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद ने उन्हें कुंभ में हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया। मौके पर सांसद ने नवसंवत्सर व हिन्दू नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी गई। साथ ही उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर भी वार्ता हुई। बंसल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके संयुक्त संसदीय सत्र के अभिभाषण के लिए बधाई देते हुए उसे भारत की प्रगति का पाथेय बताया। साथ ही कहा कि विषम परिस्थितियों में भारत सरकार द्वारा पेश एतिहासिक बजट भारत की प्रगति मे मील का पत्थर साबित होगा। उससे सभी क्षेत्रों में सर्वागीण विकास होगा।

सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चल रहे विकास कार्यो की जानकारी राष्ट्रपति को दी। राष्ट्रपति कोविंद से राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया।दोनों के बीच उत्तराखंड व देश से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुईं।

सासंद ने राष्ट्रपति को मां भगवती की प्रशाद स्वरुप चुनरी व श्री वाल्मिकी रामायण भेंट की। सासंद बंसल ने कुंभ मेला पर भी एक पुस्तक राष्ट्रपति महोदय को भेंट की व उन्हे सपरिवार देवभूमि उत्तराखंड के पुण्य क्षेत्र हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

इस मौके पर राज्य सभा में निर्वाचन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही सांसद ने राष्ट्रपति का मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर आईटी प्रकोष्ठ युवा मोर्चा उत्तराखंड के सह संयोजक सिद्धार्थ बंसल भी उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी की 25वीं पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तहसील रोड पर किया गया। जिसमें सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया गया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. त्रेपन सिंह नेगी सम्पूर्ण समाज के लिए और विशेष कर राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणा स्रोत थे वह ईमानदारी व सरलता की प्रतीक थे। मौके पर शूरवीर सिंह सजवान, वेद प्रकाश शर्मा, स्वतंत्रा सेनानी के वारिसान मदन मोहन शर्मा, संदीप शास्त्री, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा ने अपने विचार रखे।

श्रद्धांजलि देने वालों में जयेंद्र रमोला, जयपाल जाटव, अरविंद जैन, पार्षद दल नेता मनीष शर्मा, शकुंतला शर्मा, जगत नेगी, देवेंद्र प्रजापति, भगवान पवार, अजीत सिंह, मधु मिश्रा, बृजपाल राणा, श्री प्यारेलाल जुगरान, राजकुमार तलवार, ललित मोहन मिश्रा, सरोजनी थपलियाल, सरोज देवरानी, बीना बहुगुणा, प्रदीप जैन, बैसाख पयाल, भगवती रतूड़ी, शेर सिंह रावत, संजय नेगी, हिम्मत सिंह मियां, विक्रम भंडारी, दिग्विजय कैंतूरा, धीरज डोभाल, राजेंद्र पंत, पंचम सिंह मियां, सुनील नवानी, नरेंद्र कंडारी, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, कलम सिंह कैंतूरा, नरेंद्र रागढ़, सोवन सिंह, कपिल शर्मा, अनूप लाठर, प्रमोद शर्मा, मोहन लाल जोशी, वीर विक्रम सिंह पुंडीर, अभिषेक शर्मा, रवि शास्त्री, मनीष मिश्रा, निर्मल बहुगुणा, टीकाराम रतूड़ी, राजेश साहनी, आनंद कैनतुरा, बुद्धि सिंह, सूरत राणा, करिश्मा पांडे, गोपाल बिष्ट, आशीष, रमेश चैहान, नीतू अग्रवाल, गौतम नौटियाल, प्रिंस सक्सेना, पंकज बिष्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन पार्षद व एडवोकेट राकेश सिंह मियां ने किया।

69 शिकायतें हुई दर्ज, जनता दरबार में स्पीकर ने अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

प्रदेश सरकार द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। शिविर में 21 विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए जिसमें कुल 69 शिकायतों प्राप्त हुई। अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही किया गया शेष शिकायतों का 15 दिन में निस्तारण किया जाएगा।

छिद्दरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित बहुदेशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओ के समाधान के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों से संबंधित जनता की अनेक समस्याएं है जिसका समाधान विभागीय अधिकारी ने मौके पर ही किया है एवं जिन समस्याओं के निस्तारण में विलंब है तो उसके समाधान के लिए भी अधिकारी मौके पर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उसका समाधान 15 दिन के अंदर करेंगे । अग्रवाल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि शिविर में जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं है उनका स्पष्टीकरण लिया जाए ।

स्पीकर ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन की सुविधाओं के लिए इस प्रकार के बहुदेशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिससे लाभार्थियों को सुविधा हो रही है।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्ग निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सौंदर्यकरण, के साथ ही नमामि गंगे के अंतर्गत तमाम कार्य संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हर कार्य गुणवत्ता एवं तय समय सीमा के अंतर्गत पूरे किए जा रहे हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पहुंचे लाभार्थियों की प्रत्येक समस्या का समाधान संबंधित विभागीय अधिकारी शिविर स्थल पर ही करे ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

खाद्यान्न विभाग द्वारा राशन कार्ड का ठीक से सत्यापन न होने के कारण 10 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा में विधिवत राशन कार्डो के सत्यापन के लिए शिविर लगाने को भी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश दिए।

बारिश के बीच में भी बहुउद्देशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल लाभार्थियों की समस्या सुनते रहे।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास , उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति, उद्यान विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान आदि सहित अनेक विभागों के स्टाल बहुदेशीय शिविर पर लगाए गए थे जिस पर लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज की एवं अधिकारियों ने समाधान किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, स्थानीय प्रधान कमल दीप कौर, प्रधान चमन पोखरियाल, प्रधान अनिल कुमार प्रधान सागर गिरी, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, भगवान सिंह महर, उत्तरा कलूडा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन कैंतुरा, सरदार बलविंदर सिंह, विमला नैथानी, अनीता राणा, हरीश कक्कड़, दीपक थापा, अनीता राणा, समा पवार, राजेश जुगलान आदि उपस्थित थे।

महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने को नगर निगम वचनबद्धः मेयर अनिता

शिवाजी नगर क्षेत्र की नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं नगर निगम कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने मेयर से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्र की महिलाओं का कहना था कि ग्राम सभा में शामिल रहा यह क्षेत्र वर्षों से से विकास कार्यों की राह देखता रहा है। निगम में शामिल होने के बाद क्षेत्र में विकास की उम्मीद जगी है, साथ ही उम्मीद है कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा।

महिलाओं की तमाम समस्याओं को गौर से सुनने के पश्चात मेयर अनिता ने आश्वस्त किया कि नगर निगम के समस्त क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निगम प्रशासन कटिबद्धता के साथ जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब स्वावलंबी हो जाएंगी तो उनको जीविका चलाने में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने ने कहा कि महिलाओं के सशक्त, सुशिक्षित हुए बिना एक सभ्य समाज की परिकल्पना संभव नहीं है। सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए भी निगम हर आवश्यक कदम उठाएगा। इस दौरान समूह से जुड़ी वसु देवी, मीणा रावत, अनीता रावत, बरखा सिंघल, भारती राणा, राजेश्वरी नेगी, अनीता रावत, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, पार्षद अनिता रैना, पंकज शर्मा, संतोष पांडेय, सुरेश नेगी आदि मौजूद रहे।

पीएपीवीसी व दिल में छेद की सफल सर्जरी कर दिया जीवनदान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग के चिकित्सकों ने राजस्थान निवासी एक व्यक्ति के जन्मजात दिल में छेद होने से साइनस विनोसस डिफैक्ट बीमारी की जटिल सर्जरी कर उसे जीवनदान दिया है। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने चिकित्सकीय टीम की सफलतापूर्वक जटिल सर्जरी को अंजाम देने के लिए प्रशंसा की है।

निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि हम अस्पताल में वर्ल्ड क्लास सुपरस्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान का प्रयास है कि यहां विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं​, जिससे उत्तराखंड व समीपवर्ती राज्यों के मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे महानगरों में परेशान नहीं होना पड़े।
गौरतलब है कि राजस्थान निवासी एक व्यक्ति जो कि पिछले दो महीने से सांस फूलने की बीमारी से पीड़ित थे। एम्स अस्पताल में जांच करने पर पता चला कि उनके दिल में जन्म से छेद है,जिसकी उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं थी। इसके चलते उनके स्वच्छ खून की नसें गलत खाने (भाग) में खुल रही हैं। इसे मेडिकल साइंस में साईनस विनोसस डिफैक्ट एवं पी.ए.पी वीसी के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने राजस्थान में कई चिकित्सकों से संपर्क कर इस बाबत परामर्श लिया। जहां मालूमात हुआ कि ऑपरेशन कराने के बाद मरीज को पेसमेकर की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके बाद उन्होंने इस बीमारी से निजात पाने के लिए एम्स ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग के चिकित्सकों से संपर्क साधा, विभाग के शल्य चिकित्सक डा. अनीष गुप्ता जो कि जन्मजात हृदय संबंधी बीमारियों के विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक हैं।

उन्होंने डा. अजेय मिश्रा व डा. यश श्रीवास्तव से परामर्श के बाद उनकी इस हाईरिस्क सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। जिसके बाद अब उक्त व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डा. अनीष ने बताया कि यदि वक्त रहते यह ऑपरेशन नहीं किया जता तो यह बीमारी लाइलाज हो सकती थी, जिससे मरीज का हार्ट फेल हो सकता था।
हार्ट सर्जरी कराने वाले मरीज ने इस ऑपरेशन के लिए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी का आभार व्यक्त किया है,जिनके अथक प्रयासों की बदौलत उत्तराखंड में ऐसी सुपरस्पेशलिटी सेवाएं एम्स ऋषिकेश में उपलब्ध हो पाई हैं एवं गरीब व बीमारी से दुखी मरीजों को दिल्ली अथवा चंडीगढ़ के अस्पतालों में इलाज के लिए धक्के नहीं खाने पड़ रहे हैं।

साथ ही मरीज ने ऑपरेशन को अंजाम देने वाली चिकित्सकीय टीम के सदस्य नर्सिंग ऑफिसर केशव, गौरव, सबरी नाथन, कलई मणी व तुहीन के साथ साथ वार्ड में भर्ती के दौरान उनका खयाल रखने वाले नर्सिंग ऑफिसर धन सिंह, प्रियंका आदि का भी आभार जताया है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.