सामूहिक रुप से धनराशि एकत्र कर कन्या को दान की

ग्राम सभा रायवाला के सैनिक कॉलोनी गली नंबर 5 में रजनी देवी की कन्या दीपा की शादी 28 नवंबर 2021 को होनी हैं, घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। रजनी देवी एक विधवा महिला है, जो बच्चों का भरण पोषण करती है।
विवाह की सूचना जब पहाडी भुली ग्राम संगठन की अध्यक्ष ईशा कलूड़ा चौहान व युवा समाजसेवी नवीन नेगी को जानकारी मिली तो उन्होंने घर की आर्थिक स्थिति को देखकर विवाह के लिए धन राशि एकत्र करने का काम शुरु किया। जिसकी अधिकतम रकम 51 रुपये और स्वेच्छा से दान करने का प्रार्थना की गई। जिससे किसी भी दानदाता के ऊपर बोझ उत्पन्न ना हो सके और कोई भी व्यक्ति उस राशि को खुशी-खुशी दान कर सके। जो धनराशि एकत्र की गई है वह व्हाट्सएप, सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त की गई।

धनराशि एकत्र को ’मांँ को भेंट’ का नाम दिया गया
मित्रों, परिजनों से एकत्रित धनराशि 10051 (दस हजार 51 रूपये) को शनिवार को कन्या के घर जाकर भेंट की। नवीन नेगी ने बताया धनराशि एकत्र करने में ईशा कलूड़ा चौहान, श्वेता राणा, विनय बलोधी, अंकिता नौटियाल का बहुत बड़ा सहयोग रहा। आगे भी वह समाज के लिए निरंतर ऐसे पुनित कार्य करते रहेंगे।
एकत्र धनराशि को देकर मां के आंख में आंसू छलक गई, कन्या की माता ने सभी दानदाताओं का ह्रदय से धन्यवाद किया और बहुत ढेर सारा प्यार और दुआएं दी गयी कि आप आगे भी हम जैसे लोगों की मदद करते रहे।
मौके पर उपस्थित ईशा कलूड़ा चौहान, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत कन्या की मां रजनी देवी, दीपा, मायावती, श्वेता राणा, विनय बलोधी, अंकिता नौटियाल, नंदनी चौहान आदि रहे।