नगर पालिका मुनिकीरेती को अब ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त प्लस निकाय का दर्जा मिला है। बता दें कि निकाय को पूर्व में भारत सरकार द्वारा ओडीएफ प्लस के दर्जे से नवाजा गया था।

वर्तमान में निकाय द्वारा अपने शौचालय को हाईटेक कर ओडीएफ डबल प्लस हेतु आवेदन किया था। जिसका सर्वेक्षण भारत सरकार की टीम के द्वारा 7 मार्च से 10 मार्च के बीच किया गया, जिसके दौरान निकाय क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालय एवं क्षेत्र का सर्वेक्षण कार्य किया गया एवं जनता की राय भी ली गई। जिसके माध्यम से भारत सरकार की टीम द्वारा नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को ओडीएफ डबल प्लस के दर्जे से नवाजा गया। निकाय द्वारा वर्तमान में थ्री स्टार शहर हेतु आवेदन किया गया है एवं स्वच्छ भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मैं भी इससे पालिका को बेहतर रैंक पाने में सहायता प्राप्त होगी।