प्रदेश में पहले और देश में 11वें स्थान पर रही मुनिकीरेती नगर पालिका

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने प्रदेश में लगातार चौथी बार अपनी बादशाहत को कायम रखा है। इसके तहत प्रदेश में पहला एवं देश में पालिका ने 11वां स्थान प्राप्त किया है, साथ ही गार्बेज फ्री रेटिंग में भी पालिका ने एक स्टार प्राप्त किया है। जिसके बाद पालिका में खुशी का माहौल बना हुआ है, पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ बीपी भट्ट ने इस उपलब्धि का श्रेय पालिका के कर्मियों और क्षेत्र की जनता को दिया है।
शनिवार को भारत सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के नतीजे घोषित किए गए। बीते वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने देशभर में 12वां स्थान प्राप्त किया था। इस बार पालिका ने अपनी रैंकिंग में और सुधार करते हुए देशभर में 11वां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेशभर में बीते चार वर्षों की तरह नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने अपने वर्चस्व को कायम रखा हुआ है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि निकाय के समस्त कर्मियों की मेहनत और क्षेत्र की जनता के सहयोग से ही पालिका ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्रदेश में चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ईओ बीपी भट्ट ने कहा कि आगे भी पालिका इससे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयासरत रहेगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के आधार पर इसमें रैंक का निर्धारण किया जाता है।